PM Kisan Punah Vichar Online Apply 2022:- अगर आप भी बिहार के किसान हैं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अप्लाई किए हुए थे. और आपका प्लीकेशन किसी ना किसी कारण रिजेक्ट कर दिया गया था. जिसके लिए आप फिर से पुनः विचार के लिए आवेदन किए थे तो फिर दोबारा आपका आवेदन रिजेक्ट हो गया है, तो उस कंडीशन में आपको जो है दोबारा अप्लाई करने का ऑप्शन नहीं दिया जाता था. लेकिन अभी जो है डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल पर एक न्यू लिंक जारी किया गया है. जिसके माध्यम से पुनः विचार किए हुए हैं और उनका फॉर्म रिजेक्ट हो गया है. अब फिर से पुनः विचार के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसकी संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा. पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज शेयर करें और आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं.
Article Name | PM Kisan Punah Vichar Online Apply 2022 | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना | पुनः विचार फॉर्म दोबारा भरने का मौका ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई |
Post Date | 19-04-2022 |
Post Type | योजना (Scheme) Pradhan Mantri KIsan SAmman Nidhi Yojna(PM-KISAN)- Online Application Form |
Departments | कृषि विभाग, बिहार सरकार |
Official Website | https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ |
Benefits | Pm kisan 6000 Every Years For Register Farmers |
Apply Mode | Online |
Pm kisan Ekyc | Click Here |
Pm Kisan Online | Click Here |
Short Info.. | If you are also a farmer of Bihar and had applied for Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana. And your application was rejected due to some reason or the other. For which you applied for re-consideration, then your application has been rejected, in which case you were not given the option to apply again. But now a new link has been released on the DBT Agriculture Portal. Through which they are reconsidered and their form is rejected. Now you can apply for reconsideration. Whose complete information will be told to you step by step through this post. If you liked the post then do share it and if you have any question then definitely let us know by commenting in the comment section below. |
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 क्या है?
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) भारत सरकार की एक पहल है जिसमें सभी किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में हर साल ₹6,000 की सहायता राशी मिलेगा। 1 फरवरी 2019 को भारत के अंतरिम केंद्रीय बजट के दौरान पीयूष गोयल द्वारा इस योजना की पहल की घोषणा की गई थी।
(Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की लागत ₹75,000 करोड़ प्रति वर्ष है और यह दिसंबर 2018 से प्रभावी है. प्रत्येक पात्र किसान को प्रति वर्ष ₹6000 का भुगतान तीन किश्तों में किया जाएगा और सीधे उनके बैंक खातों में जमा किया जाएगा. यह भारत में पहली बार हुआ और लाखों किसानों को इसका लाभ मिला
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 हेतु योग्यता
आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
कम से कम 10 डेसीमल खेती योग्य जमीन किसान के पास होना चाहिए
आवेदक का मासिक आय 15 हजार से कम होना चाहिए
आवेदक आयकर दाता नही होना चाहिए
जमीन का जमाबंदी आवेदक के नाम पर होना चाहिए
परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए
यह सुनिश्चित करें के आपके ही नाम से आपका जमाबंदी कायम है. जमाबंदी आवेदक के नाम से नहीं पाये जाने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा
आवेदन से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि आपके आलवा आपके परिवार से कोई अन्य सदस्य इस योजना का लाभ नहीं ले रहें हैं
आवेदन से पूर्व योजना के दिशा निर्देश एवं पात्रता संबन्धित विवरणी जरूर पढ़ लें. दिशा निर्देश एवं पात्रता से संबन्धित दस्तावेज़ पोर्टल पर “उपयोग पुस्तिका” मेनू में उपलब्ध है
मै प्रमाणित करता/करती हूँ कि मेरे परिवार (पति, पत्नी और अवयस्क सदस्य) में :
1. परिवार के पास खेती योग्य भूमि एवं आवेदक के नाम से जमाबंदी भूमि एवं राजस्व विभाग के डाटाबेस में कायम है|
2. परिवार से मेरे अलावा पति/पत्नी/अवयस्क द्वारा आवेदन नहीं किया गया है |
3. मैं/परिवार संस्थागत भूमिधारक नहीं हूँ/है|
4. मैं/ परिवार का कोई सदस्य कभी भी निम्नलिखित पदों पर कार्यरत नहीं था/हूँ/है |
4.1 संवैधानिक पद
4.2 केंद्र/ राज्य में पूर्ववत / कार्यरत – मंत्री, लोक सभा/ राज्य सभा/ विधान सभा/ विधान परिषद्, महापौर नगर निगम/ नगर पालिका, सभापति जिला पंचायत|
4.3 केंद्र/राज्य अधिकारी/कर्मचारी, सरकार द्वारा स्थापित स्वयातशासी संस्था के कर्मचारी, स्थानीय निकाय के नियमित कर्मचारी (वर्ग 4/ ग्रुप D/ बहु-उद्देशीय कर्मचारी को छोड़ कर )
4.4 सेवानिवृत/ मासिक पेंशन धारक जिनकी पेंशन 10000/- रूपये से ज्यादा हो (वर्ग 4/ ग्रुप D/ बहु-उद्देशीय कर्मचारी को छोड़ कर)
4.5 पिछले साल में करदाता नहीं हैं|
4.6 डॉक्टर, इंजिनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, पंजीकृत वास्तुकार(Registered Architect) इत्यादि का पेशेवर संस्था का सदस्य नहीं हूँ/है
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 डॉक्यूमेंट
किसान रजिस्ट्रेशन (अगर आपके पास किसान रजिस्ट्रेशन नही है तो रजिस्ट्रेशन करने का लिंक निचे दिया गया है)
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
बैंक पासबुक (बैंक खाता NPCI सर्वर से लिंक होना चाहिए) Joint Bank Account) संयुक्त बैंक खाता संख्या की प्रविष्टि नहीं करें
जमीन जमाबंदी पंजी की छायाप्रति
नोट-खेती योग्य जमीन कम से कम 10 डेसीमल का होना चाहिए
ध्यान दे अगर जमीन का जमाबंदी आवेदक के नाम पर नही होने के स्तिथि में या 10 डेसीमल से कम जमीन होने के स्तिथि में आवेदन स्वीकृत नही किया जायेगा
पुनः विचार के लिए ऑनलाइन आवेदन करे करे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अप्लाई किए हुए थे. और आपका प्लीकेशन किसी ना किसी कारण रिजेक्ट कर दिया गया था. जिसके लिए आप फिर से पुनः विचार के लिए आवेदन किए थे तो फिर दोबारा आपका आवेदन रिजेक्ट हो गया है, तो उस कंडीशन में आपको जो है दोबारा अप्लाई करने का ऑप्शन नहीं दिया जाता था. लेकिन अभी जो है डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल पर एक न्यू लिंक जारी किया गया है. जिसके माध्यम से पुनः विचार किए हुए हैं और उनका फॉर्म रिजेक्ट हो गया है. अब फिर से पुनः विचार के लिए आवेदन कर सकते हैं
आवेदन करने के लिए सबसे पहले DBT Agriculture Bihar के ऑफिसियल पोर्टल पर जाए और दिए गए ऑनलाइन आवेदन के आप्शन पर जाकर पुनर्विचार में रद्द किये गए आवेदनों पर पुनः विचार हेतु आवेदन पर क्लीक करे
अब पुनः विचार किये गए आवेदन का किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और मांगे गए सभी जानकरी भर के मांगे गए जमीन का दस्वेज अपलोड करे
अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर otp गया होगा उसे डालकर वेरीफाई कर फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दे
दिए गए प्रिंट आउट को अपने पंचायत के कृषि सलाहकार के पास जमा कर दे
फिर से आपके द्वरा दिए गए आवेदन पर कृषि विभाग पुनः विचार करेगी और सभी जानकारी सही पाए जाने के स्तिथि में आपका आवेदन स्वीकृत हो जायेगा
PM Kisan Punah Vichar Online Apply 2022 Links
किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करे | Click Here |
पुनः विचार ऑनलाइन | Click Here |
Aadhar e-Kyc Self (OTP) | Click Here |
Ration Card New Online | Click Here |
Telegram | Follow us |
Follow us | |
Official Website | Click Here |