अब सभी राज्यों का All State Ration Card Online Apply 2022 एक ही जगह से बनाये ऑनलाइन जाने पूरी प्रक्रिया | Ration Card Online all States

Please Share on Social Media

all state ration card online apply near hajipur, bihar | nfsa.gov.in ration card | ration card bihar | ration card online check | bihar ration card online apply | ration card download | ration card jharkhand

All State Ration Card Online Apply 2022:- अभी अभी भारत सरकार के तरफ से एक न्यू पोर्टल जरी किया गया है. जिसका नाम है National Food Security Portal (Ration Cards/Beneficiars under NFSA). इस पोर्टल के माध्यम से भारत के कोई भी व्यक्ति जो राशन का अर्हरता को पूरा करते हो वो राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम सब जानेगे की राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमें कैसे फॉर्म भरना है और राशन कार्ड बनाने के लिए हमारे पास योग्यता, कागजात क्या होनी चाहिए. सभी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से स्टेप बाय बताया गया है. पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और आपके मन में कोई सवाल है तो हमसे कमेंट सेक्शन में कमेन्ट करके जरुर बताए…

Bihar Ration Card Online Apply 2022 | राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई 2022 | अब 30 दिन में बनेगा ऑनलाइन राशन कार्ड अपडेट जारी

All State Ration Card Online Apply 2022 Overviews

Post Nameअब सभी राज्यों का Ration Card Online all States एक ही जगह से बनाये ऑनलाइन जाने पूरी प्रक्रिया
Post Date14-05-2022
Post TypeRation card online All State Apply
Card NameRation card (राशन कार्ड)
Departments Department of Food & Public Distribution Government of India
Official Websitehttps://nfsa.gov.in/Default.aspx
Apply ModeOnline
कार्य दिवस30 दिन
Helpline Numberसं0-1800- 3456-194 एवं 1967 पर शिकायत करें
Short Info..Ration Card Online all States:- Just now a new portal has been issued by the Government of India. Whose name is National Food Security Portal (Ration Cards/Beneficiers under NFSA). Through this portal, any person of India who fulfills the eligibility of ration can apply for ration card online. Through this post of today, we will all know that how we have to fill the form to apply for ration card online and what are the qualifications, documents we should have to make ration card. All the information has been told step by step through this post. If you like this post then please share it with your friends and if you have any question then please tell us by commenting in comment section.
Pashu Shed Yojana Bihar पशुओ का शेड बनाने के लिए मिलेगा 1 लाख 60 हजार अनुदान ऐसे करे अप्लाई | पशु शेड योजना बिहार

Ration Card kya hai (राशन कार्ड क्या है?)

Ration Card Food & Consumer Departments के द्वारा जारी एक कार्ड होता है. इस कार्ड के माध्यम से सरकार आपको बहुत ही कम दरों पर राशन देती है. बेसिकली राशन कार्ड उन व्यक्तियों का जारी किया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और इस कार्ड से और भी कई सारे बेनिफिट आपको देखने को समय-समय पर मिल जाता है. राशन कार्ड Address Proof के रूप में भी काम करने के साथ साथ इंसान की Financial Condition को भी इंगित करता है. राशन कार्ड ऑनलाइन बनाने का प्रोसेस हम आपको नीचे बता रहे आर्टिकल शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें..

भारतीय नागरिकों के लिए यह बहुत ही उपयोगी Documents है. राशन कार्ड की मदद से लोग सब्सिडी दर पर अनिवार्य वस्‍तुएं खरीद कर पैसे की बचत कर सकते है. इसके साथ ही आजकल यह व्यक्ति की पहचान के लिए भी अनिवार्य साधन बन गया है. Ration card Use आप अन्‍य दस्‍तावेजों जैसे निवास स्‍थान का प्रमाणपत्र, अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने आदि के लिए आवेदन करते समय पहचान के प्रमाण के रूप में राशन कार्ड की फोटोकॉपी दर्शा सकते हैं..

Ration card में कई Ration Card Types होती हैं जो किसी इंसान की कमाई क्षमता के अनुसार जारी की जाती हैं. अलग-अलग States Ration Card में अलग-अलग योजनाएं हैं लेकिन यह एक व्यक्ति की सालाना कमाई पर आधारित है.

Free Coaching Scheme Registration | इन सभी स्टूडेंट को मिलेगा 4000 हर महीने Coaching.dosje.gov.in पर ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Free Coaching Scheme For SC and OBC

Type of Ration card Bihar

Antyodaya Anna Yojana (AAY) (अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई)
Antyodaya Anna Yojana (AAY) राशन कार्ड राज्य सरकारों द्वारा चिन्हित गरीब परिवारों को दिया जाता है. जिन व्यक्तियों की स्थिर आय नहीं होती है उन्हें यह कार्ड जारी किया जाता है. बेरोजगार लोग, महिलाएं और वृद्ध लोग इस श्रेणी में आते हैं. ये कार्डधारक प्रति परिवार प्रति माह 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त करने के पात्र हैं. उन्हें चावल के लिए 3 रुपये, गेहूं के लिए 2 रुपये और मोटे अनाज के लिए 1 रुपये की रियायती कीमत पर खाद्यान्न प्राप्त होता है.

Priority Household (PHH) (प्राथमिकता घरेलू (पीएचएच)
Antyodaya Anna Yojana (AAY) के अंतर्गत नहीं आने वाले परिवार Priority Household (PHH) के अंतर्गत आते हैं. राज्य सरकारें अपने विशिष्ट, समावेशी दिशानिर्देशों के अनुसार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) के तहत प्राथमिकता वाले घरेलू परिवारों की पहचान करती हैं. PHH कार्डधारकों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त होता है. इन कार्डधारकों के लिए अनाज चावल के लिए 3 रुपये, गेहूं के लिए 2 रुपये और मोटे अनाज के लिए 1 रुपये की रियायती कीमत पर है.

Ration Card Eligibility Criteria (राशन कार्ड योग्यता)

आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए

आवेदक पहले से ही राशन कार्ड धारी ना हो

आवेदक गरीबी रेखा से निचे होना चाहिए

आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए

परिवार के किसी भी सदस्य का माशिक आय 10 हजार से आधिक नही होनी चाहिए

आवेदक के पास तिन पहिया, चार पहिया वाहन, वाशिंग मशीन और फ्रिज नहीं होनी चाहिए

आवेदक के पास तिन कमरे से अधिक का पक्का माकन नही होना चाहिए

Dak Mitra Registration 2022 | सीएससी डाक सेवा शुरू अब होगी 10 से ₹15000 महीना कमाई ऐसे करे Free में CSC Dak Mitra Registration

Ration Card Online Documents Required ( राशन कार्ड ऑनलाइन दास्तवेज)

आधार कार्ड की छायाप्रति ( Self Attested आवेदक और सभी मेम्बेर्स का भी)

निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति ( Self Attested आवेदक)

आय प्रमाण पत्र छायाप्रति ( Self Attested आवेदक)

जाती प्रमाण पत्र छायाप्रति ( Self Attested अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग से आने वालो आवेदकों को)

बैंक अकाउंट पासबुक की छायाप्रति ( Self Attested आवेदक)

राशन कार्ड में जितने भी सदस्य का नाम जोड़ना है उन सभी का आधार कार्ड का नंबर और छायाप्रति Self Attested के साथ)

सभी परिवार का एक साथ में फॅमिली फोटो छायाप्रति

आवेदक का सिग्नेचर (अगर आवेदक पढ़ा लिखा नही है तो निशान)

अगर आवेदक विकलांक है तो विकलांकता प्रमाणपत्र की छायाप्रति

ईमेल आईडी

मोबाइल नंबर

Bihar Labour Card Online Apply 2022 | बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई और रिन्यूअल हुआ शुरू | Bihar Labour Card Registration Online 2022

All State Ration Card Online Apply 2022 कैसे करे

All State Ration Card Online Apply करने के लिए सबसे पहले बिहार सरकार द्वारा जरी ऑफिसियल वेबसाइट https://nfsa.gov.in/Default.aspx पर जाना होगा.

Free Silai Machine Yojana 2022 | इन सभी महिलाओ को मिलेगा सिलाई मशीन | जाने किन्हें और कैसे मिलेगा सभी जानकारी

होम पेज पर दिए गए Sing In/ Register के बटन पर क्लीक के बाद Public Login के बटन पर क्लिक करे और अब दिए गए New User Sign Up के बटन पर क्लीक करे मांगे गए सभी भरकर रजिस्ट्रेशन करे

Sucessful रजिस्ट्रेशन होने के बाद बनाये गए यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा (Login)

अब अपने राज्यों को सेलेक्ट करे निचे दिए गए 4 स्टेप में फॉर्म को भरना होगा

अब आवेदक का सम्पूर्ण जानकरी भरनी होगी (Add Applicant Details)

उसके बाद घर से सभी सदस्य की जानकारी भरनी होगी (Add Member Details)

उसके बाद संबधित सारी डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा (Upload Documents)

अब फाइनल सबमिट करना होगा. (Final Submit)

जिसके बाद आपका फॉर्म फाइनल सबमिट हो जायेगा जिसके बाद एक रिफरेन्स नंबर दिया जायेगा जिससे आप अपने राशन कार्ड आवदेन का स्थिति लॉग इन करके चेक कर सकते सकते है.

ऑनलाइन आवेदन कर देने के बाद आपका एप्लीकेशन SDO ऑफिस भेज दिया जायेगा जिसके बाद वेरिफिकेशन कर सभी डाक्यूमेंट्स सही पाए जाने के बाद राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा.

All State Ration Card Online Apply 2022 करने के बाद कैसे और कितने दिन में बनेगा राशन कार्ड

जैसे ही आप बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन Application Form फील कर लेते हैं. उसके बाद आपका राशन कार्ड का Verification किया जाता है. वेरिफिकेशन का कार्य दिवस 30 दिन का होता है . राशन कार्ड ऑनलाइन करने के बाद आपका एप्लीकेशन अनुमंडल कार्यालय SDO Office में जाता है. अनुमंडल कार्यालय Sub Divisional Office से 7 दिनों के अंदर डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करके स्वीकृत कर आपके ब्लॉक Block Office में भेजा जाता है.

अब ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को एप्लीकेशन को फिजिकल/ Secc Data 2011 के तहत वेरिफिकेशन कर 15 दिन के अंदर फिर से अनुमंडल sdo office को वापस करना होता है. उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी (Block development Officer) के स्टेटमेंट से आपका राशन कार्ड अनुमंडल कार्यालय से स्वीकृत Ration card accept आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है. जिससे आप राशन और राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ उठा सकते हैं.

Bihar Gram Panchayat Sachiv Kaise Bane | पंचायतो में 3000 पचायत सचिवो को भर्ती जाने पूरी प्रोसेस

All State Ration Card Online Apply 2022 के फायेदे

राशन कार्ड उपयोग पता प्रूफ और पहचान प्रूफ के रूप में कर सकते है

राशन कार्ड के ज़रिये बिहार सरकार सस्ती दरों पर खाद्य प्रदार्थ जैसे गेहू, चावल ,केरोसिन आदि की लाभ देती है

राशन कार्ड धारियों को सरकार समय समय पर और भी बहुत सारी योजोनाओ का लाभ देती रही है

Ration Card Rate & Benefits in KG

परिवारों / लाभुकों की श्रेणीगेहूँचावलकुल
अन्त्योदय श्रेणी (AAY)/ प्रति परिवार14Kg.16Kg.35Kg
पूर्विकताप्राप्त श्रेणी (PHH) / प्रति लाभार्थी2Kg3Kg5Kg
दर प्रति Kg.रू02/-रू03/-

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित सभी लाभुकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न (PMGKAY) योजनान्तर्गत माह सितम्बर, 2021 में प्रति माह प्रति लाभुक 5 किलो खाद्यान्न (2 किलोग्राम गेहूँ एवं 3 किलोग्राम चावल) मुफ्त वितरित किया जा रहा है

पोर्टेबिलिटी के तहत लाभुकों को यह स्वतंत्रता है कि वे अपनी सुविधा से किसी भी जन वितरण प्रणाली की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं.
यदि किसी उचित मूल्य विक्रेता द्वारा उक्त निर्णय के अनुसार मुफ्त खाद्यान्न नहीं दिया जाता है, तो निकटवर्ती अनुमंडल पदाधिकारी से या विभागीय टॉल फ्री सं0-1800- 3456-194 एवं 1967 पर शिकायत करें]

Bihar Anganwadi Vacancy 2022 | बिहार आंगनवाडी सेविका और सहायिका पद हेतु इस जिले आवेदन शुरू 8वीं या 10वीं पास जल्द करे अप्लाई | Bihar Anganwadi Bharti 2022

All State Ration Card Online Apply 2022 Links

Ration Card Apply OnlineLogin || Registration
Ration Card DownloadClick Here
Ration Card ListClick Here
Official WebsiteClick Here

Please Share on Social Media
Scroll to Top