Bihar Bakri Farm Yojana | बकरी पालन योजना के तहत सरकार देगी 60% अनुदान! ऐसे ऑनलाइन खोले बकरी फॉर्म और महीने के लाखो रूपए कमाए | goat farming subsidy in bihar

Bihar Bakri Palan Yojana | oat farming subsidy in bihar | goat farming subsidy in bihar in hindi | goat farming loan apply online bihar | bakari form loan | बकरी फार्म इन बिहार | बकरी पालन प्रशिक्षण केंद्र बिहार 2021 | bakri farm kaise khola jata hai | bakari farm online | Eazytonet.com

Bihar Bakri Farm Yojana:- दोस्तों अगर आप भी बिहार के रहने वाले हैं और एक बेरोजगार है। और अगर आप अपने गांव में बकरी फार्म खोलकर कमाना चाहते हैं तो आप बिहार सरकार द्वारा दिए गए अनुदान का लाभ उठाकर अपने गांव में बकरी फार्म लगा कर अच्छी खासी कमाई कर सकते है। क्युकी आजकल बकरी पालन को लेकर बिहार सरकार लोगो को बढावा के साथ अच्छी खासी अनुदान भी दे रही है . इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरी जानकारी बता दी जाएगी जैसे बकरी फार्म क्या है? बकरी फार्म खोलने के लिए कौन पात्र हैं? बकरी फार्म खोलने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है? हम बकरी फार्म के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं? और बकरी पालन के लिए सब्सिडी कैसे प्राप्त करें? और कैसे हम बकरी फार्म खोलकर पैसे कमा सकते है। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो इस पोस्ट को शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते हैं।

Read Also:- Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 से जुडी बड़ी अपडेट! eKYC CSC से होना शुरू जल्द करे ऑनलाइन kyc

Post NameBihar Bakri Farm Yojana | बकरी पालन योजना के तहत सरकार देगी 70% अनुदान! ऐसे ऑनलाइन खोले बकरी फॉर्म और महीने के लाखो रूपए कमाए | goat farming subsidy in Bihar
Post Date19-02-2022
Post Update Date19-02-2022
Post TypeScheme (योजना)
Scheme Nameसमेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना बिहार ( Integrated Goat and Sheep Development Scheme Bihar)
Apply Modeऑनलाइन (Online)
Departmentपशुपालन निदेशालय बिहार पटना (Directorate of Animal Husbandry Bihar Patna)
Official Website https://animal2018.ahdbihar.in/
Benefitsबकरी फार्म खोलने पर 60% तक अनुदान
Short Info..Friends, if you are also a resident of Bihar and one is unemployed. And if you want to earn by opening a goat farm in your village, then by taking advantage of the grant given by the Bihar government, you can earn a lot by setting up a goat farm in your village. Because nowadays the Bihar government is giving a lot of grant along with promotion to the people regarding goat rearing. Through this post, you will be told complete information like what is a goat farm? Who are eligible to open Goat Farm? What documents are required to open a goat farm? How can we apply online for Goat Farm? And how to get subsidy for goat rearing? And how we can earn money by opening goat farm. If you like the post then share this post and if you have any question in your mind then you can tell us by commenting in the comment section below.

Bihar Bakari Farm Yojana क्या है? (Bakri Farm Yojana Kya hai)

समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बकरी पालन को बढ़ावा देना एवं उन्नत नस्ल की बकरी या फिर बकरा की उपलब्धता सुनिश्चित करना है. साथ ही बकरा/ बकरी उत्पादन से पशु प्रोटीन की उपलब्धता में वृद्धि एवं रोजगार के अतिरिक्त अवसर का सृजन करना तथा बकरी पालकों के आय में वृद्धि करने का उद्देश्य है। पात्र और बेरोजगार व्यक्ति अपने गाव में ही बकरी फॉर्म खोल बिहार सरकार के तरफ से इस योजना के अंतगर्त दिए गए अनुदान का लाभ उठा सकता है. बकरी फॉर्म खोलने वाले व्यक्ति उच्च नस्ल की बकरी को बकरी फार्म में रखकर उसका पालन पोषण करके बेच कर मुनाफा कमा सकते हैं. अगर आप भी बेरोजगार है और बकरी फार्म खोलना चाहते हैं इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े सभी जानकारी आपको आगे बताया जाएगा..

Read Also:- Bihar free Laptop Yojana 2022 | बिहार फ्री लैपटॉप योजना मैट्रिक इंटर पास 30 लाख छात्रों को मिलेगा फ्री लैपटॉप, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

Bihar Bakari Farm Yojana महत्पूर्ण बिंदु

राज्य में उन्नत नस्ल की बकरी और बकरा की उपलब्धता बढ़ाने के लिए तथा राज्य में बकरी बकरा उत्पादन से मानव उपयोग के निमित्त पर सूजन या प्रोटीन की उपलब्धता में वृद्धि हेतु अनुदान योजना अंतर्गत निजी क्षेत्रों में बकरी फॉर्म (जैसे कि 20 बकरी एक बकरा क्षमता, 40 बकरी तथा दो बकरा क्षमता, तथा 100 बकरी 5 बकरा की छमता) की स्थापना लागत पर सामान्य जाति के लाभुकों को 50% एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति लाभुकों को 60% की अनुदान दी जाएगी
बिहार सरकार Goat फॉर्म (20 बकरी एक बकरा क्षमता, 40 बकरी तथा दो बकरा क्षमता, तथा 100 बकरी 5 बकरा की छमता) की स्थापना बिहार पशु पशु नीति 2021 में अनुशंसित नस्ला ब्लैंक बंगाल बकरी/बकरा द्वारा की जाएगी
चयनित लाभुकों को बकरी फार्म कम से कम 5 वर्षों तक संचालित करना अनिवार्य होगा
वित्तीय वर्ष में योजना अंतर्गत विभिन्न क्षमताओं के बकरी फार्म की इकाई लक्ष्य तथा उसके स्थापना पर अनुमानित स्थापना एवं अनुदान दिया जाता है.
लक्ष्य से अधिक योग्य आवेदकों की प्रतीक्षारत कोटवार वरीयता सूची निर्धारित मापदंड के आधार पर तैयार रखी जाएगी. इन योग्य आवेदकों को आगामी समरूप योजना की सशक्त चयन किया जा सकेगा.

वित्तीय वर्ष 2019-20 में योजना अंतर्गत विभिन्न क्षमताओं के बकरी फार्म की इकाई लक्ष्य तथा उसके स्थापना पर अनुमानित स्थापना एवं अनुदान का विवरण नीचे दिया गया है जिसे आप देख सकते हैं:-

Bihar Bakari Farm Yojana के अंतगर्त बकरी फार्म खोलने की योग्यता

लाभुक बिहार राज्य का स्थाई निवास होना चाहिए

लागत पर सामान्य जाति के लाभुकों को 50% एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति लाभुकों को 60% की अनुदान दी जाएगी

इस योजना के तहत लाभार्थी का चयन करने हेतु समाचार पत्रों का माध्यम से विज्ञापन का प्रकाशन किया जाएगा. जो की सहायक निदेशक पशुपालक सूचना एवं प्रसार ,बिहार पटना के माध्यम से करवाया जायेगा

एक आवेदक एक ही बार आवेदन कर सकता है

अगर आवेदक सरकारी कर्मचारी है तो वो बकरी पालन योजना 2022 के तहत आवेदन नही कर सकता है

अगर पहले इस योजना के तहत आपने अनुदान लिया है तो आप दुबारा अनुदान नहीं ले सकते है

इस योजना के तहत लाभार्थी के चयन की प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी

इस योजना का आवेदन आवेदको को ऑनलाइन तरीके के माध्यम से करना है

इस योजना का आवेदन करने वाले आवेदक के पास 1800 से 3600 वर्गफीट की जमीन होनी चाहिए

आवेदक के पास बकरियों को रखने की जगह,बकरी के खाने की व्यवस्थाऔर पानी की व्यवस्था का होना जरूरी है

Read Also:- Lost Stolen Passport New kaise Banaye | पासपोर्ट गुम या चोरी हो गया फिर से न्यू ऑनलाइन कैसे बनाये | Passport Reissue Online

Bihar Bakari Farm Yojana हेतु कागजात (Bakri farm Documents Required)

आधार कार्ड

जाती प्रमाण पत्र ( अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए अनिवार्य )

निवास प्रमाण पत्र

बैंक पासबुक

आवेदक का फोटो

आवेदन के समय आवेदक के पास वांछित राशी की छायाप्रति

निजी/लीज/पैत्रिक भूमि का व्योरा की छाया प्रति (बकरी फार्म के लिए भूमि की जानकारी)

प्रशिक्षण संबंधी साक्ष्य (बकरी फार्म ट्रेनिंग सर्टिफिकेट)

मोबाइल नंबर

Read Also:- Mukhymanrti Gramin Solar Yojana Bihar 2022 | 15 अप्रैल से गावो में लगेगा सोलर लाइट | अपने गाव का सोलर सर्वे लिस्ट ऑनलाइन देखे

Bihar Bakari Farm Yojana के तहत अनुदान हेतु ऑनलाइन कैसे करे (Goat farming subsidy in bihar Online Apply)

बकरी फार्म खोलने के बाद, उस पर अनुदान लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार सरकार हर साल ऑनलाइन आवेदन करने के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना जारी करके बताती है. जिसके माध्यम से आपको ऑफिशल पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होता है. लेकिन अभी 2022 साल के लिए एप्लीकेशन फॉर्म शुरू नहीं हुआ है. हालांकि 2018-19 और 2019-20 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म पिछली बार फिल अप किया गया था जिसकी कुछ जानकारी आपको हम नीचे दे रहे हैं..

अब जैसे ही 2022 साल के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाता है तो इसी पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकरी दे देंगे. वैसे ऑनलाइन कैसे आवदेन किया जाता है उसका जानकरी बता देते है.

तो जैसे ही 2022 साल के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म चालू हो जाता है तो आपको सबसे पहले नीचे दिए गए पोर्टल पर जाना होगा

इस पोर्टल पर जाने के बाद सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करते समय मान गए सभी जानकारी को आपको फील करना होगा. उसके बाद आपको एक यूजरनेम पासवर्ड दिया जाएगा.

अब दिए गए यूजर नाम और पासवर्सड से लॉग इन करके मांगे गए सभी जानकारी आपको फील करना है, जैसे कि आवेदक का फोटो, आवेदक की आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आवेदन के समय आवेदक के पास वांछित राशियों की जो छाया प्रति, ,और निजी/पैतृक भूमि का ब्यौरा का छायाप्रति, आपने बकरी फार्म में किसी भी तरह का ट्रेनिंग किया है तो उसका सर्टिफिकेट भी आपको देना पड़ेगा. ये सभी डॉक्यूमेंट के साथ साथ में मांगे गए सभी जानकारी को भर के फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होता है. उसके बाद आपका सिलेक्शन होने के बाद ही आपको सरकार अनुदान देती है.

Read Also:- Bihar labour card registration 2021 बिहार लेबर कार्ड अब सिंगल विडो से मिलेगा लाभ

ज्यादा जानकारी के लिए ये विडियो देखे:—

Bihar Bakari Farm Yojana के तहत अनुदान हेतु कैसे होता है चयन

नोटज्यादा जानकरी के लिए निचे दिए गए अधिसूचना को पढ़े!

Bihar Bakari Farm Yojana कैसे मिलेगा अनुदान

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अगर आपका चयन हो जाता है. आपके द्वारा दिए गए अकाउंट में अनुदान की राशी भेज दी जाती है. ध्यान रहे बकरी फार्म खोलने के लागत के अनुसार अनुसूचित जाती/ अनुसूचित जनजाति होने के स्थिति में 60% वही सामान्य वर्ग से आने को 50% अनुदान दी जाती है. ज्यादा जानकरी के लिए निचे दिए गए अधिसूचना को जरुर पढ़े..

Read Also:- Bihar labour card registration 2021 बिहार लेबर कार्ड अब सिंगल विडो से मिलेगा लाभ

उम्मीद है ये पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा. आपके मन में कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन के कमेंट करके बता सकते है. रिप्लाई करने की कोशिश की जायेगा. पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज शेयर जरुर करे..

Bihar Bakari Farm Yojana Important Links

Join us Twitter Click Here
Join us TelegramClick Here
Application Status Coming Soon
Apply Online Coming Soon
Downloads Notification 2018-20Click Here
Official WebsiteClick Here

11 thoughts on “Bihar Bakri Farm Yojana | बकरी पालन योजना के तहत सरकार देगी 60% अनुदान! ऐसे ऑनलाइन खोले बकरी फॉर्म और महीने के लाखो रूपए कमाए | goat farming subsidy in bihar”

  1. 20,40, और100 बकरी पालन करने के लिए बिहार सरकार कितना लोन देती है

    Reply

Leave a Comment