mukhymanrti gramin solar yojana bihar:- बिहार सरकार के द्वारा बिहार के सभी पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के अंतर्गत बिहार के सभी पंचायत में के अंतर्गत जो भी गांव आते हैं उन सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे.इस योजना के अंतगर्त हर गाव के मुखिया द्वारा सर्वे कर उचित गजहो पर सोलर स्ट्रीट का इनस्टॉल किया जाना है. ऐसे में कई गाव पंचायत ऐसे है जहा पर सर्वे हो गया और कई गाव और पंचायत ऐसे है जहा पर सर्वे किया या फिर किया जाना है. अब ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते है कि आखिर सर्वे में हमारे गांव में कहां-कहां सर्वे हुआ है. कितना पोलो के अंतगर्त लाइट का चुनाव हुआ. हम कैसे पता करेंगे तो आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको हम बताने जा रहे हैं की आप घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते है की आपके गाव का सर्वे हुआ है की नहीं और लिस्ट भी निकल सकते है. पोस्ट शुरू से अंत तक पढ़े और आपके मन में कोई भी सवाल है तो नीचे हमें कमेंट करके जरूर बातए.
Post Name | Mukhymanrti Gramin Solar Yojana Bihar 2022 | 15 अप्रैल से गावो में लगेगा सोलर लाइट | अपने गाव का सोलर सर्वे लिस्ट ऑनलाइन देखे |
Post Date | 04-09-2021 |
Post Update Date | 11-02-2022 |
Post Type | Scheme (योजना) |
Scheme Name | Bihar Solar Light Yojana 2022 |
Official Website | http://solar.bgsys.co.in/Index.aspx |
Department | Panchayati Raj Department Government of BIhar |
Short Info.. | The Chief Minister Rural Solar Scheme has been started by the Bihar government to install solar street lights in all the panchayats of Bihar. Under this scheme, solar street lights will be installed in all the villages which come under in all the panchayats of Bihar. In such a situation, there are many village panchayats where survey has been done and there are many villages and panchayats where survey has to be done or done. |
mukhymanrti gramin solar yojana bihar क्या है?
जैसे कि आप सब जानते ही हैं कि बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में लाइट कब आता है और कट कट जाता है. इसका कोई गारंटी नहीं रहता है. ऐसे में बिहार सरकार हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. जिससे हर गांव में रोशनी बना रहे और गाव रात में चारो तरफ रोशनी ही रोशनी से जगमाता रहे. इसका सर्वे भी शुरू कर दिया गया है और हाल ही में मुख्यमंत्री ने भी निर्देश दिया है कि सर्वे में कोई भी गांव नहीं छूटना चाहिए. जहां स्ट्री लाइट लगाना है वहां का सर्वे ठीक से होना चाहिए . चुकी एक भी गाव स्ट्रीट लाइट से बंचित न रह जाये
mukhymanrti gramin solar yojana bihar एक पंचायत में कितने लगेंगे सोलर लाइट
जैसे की हम सब जानते हैं कि एक पंचायत में कई सारे वार्ड होते हैं और पंचायत में जितने भी वार्ड होंगे. उस सभी वार्ड का सर्वे किया जाएगा और देखा जाएगा किस वार्ड में कितना सोलर स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार सरकार के तरफ से कहा गया है कि 30 मीटर की दूरी पर एक स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी. अब वह गांव के ऊपर डिपेंड करता है कि गांव कितना लंबा है या वार्ड कितना लंबा है. उसके हिसाब से सर्वे किया जाएगा और सर्वे के आधार पर ही स्थित लाइट लगाए जाएंगे. एक वार्ड में ज्यादर 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाये जायेगे..
mukhymanrti gramin solar yojana bihar मुख्यमंत्री ने क्या कहा
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए स्थलों के चयन को लेकर ग्राम पंचायत जन्प्रनिधि सर्वे ठीक से कर लें. सभी स्थलों का चयन एक ही साथ कर लें. सोलर स्ट्रीट लाइट को लगाए जाने के क्रम में स्थल चयन इस प्रकार हो कि कोई इस योजना से वंचित न रहे.
- बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में पंचायती राज विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना’ से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया.
- पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने प्रस्तुतीकरण के द्वारा ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना’ से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इसके लक्ष्य, अधिष्ठापन हेतु स्थलों का चयन, रखरखाव, वित्तीय प्रबंधन आदि के संबंध में जानकारी दी. अपर मुख्य सचिव ने 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के कार्यान्वयन के संबंध में भी जानकारी दी
mukhymanrti gramin solar yojana bihar सर्वे लिस्ट कैसे देखे
- मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर योजना के अंतर्गत सर्वे का लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह के इंटरफ़ेस मिलेगा जहां पर सबसे पहले अपने जिला के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना प्रखंड और पंचायत को सेलेक्ट करके अपने वार्ड में देख सकते हैं कि आपके वार्ड में सर्वे हुआ है कि नहीं हुआ है. सर्वे हुआ है तो कितने सीट लाइट का चुनाव किया गया है वो भी आप देखे सकते है.
- वैसे आप चाहे तो जो शहरी स्ट्रीट लाइट का जानकरी देख सकते है और पता लगा सकते हैं कि आपके शहर में सर्वे हुआ है तो कितना स्ट्रीट लाइट लगा हुआ है और कितना बाकी है
Important Links Section
Video Link | Click Here |
Join Us Telegram | Click Here |
Soler Street Light List | Click Here |
Official Website | Click Here |
Mere ghar ke pass v solar lite lagana hai
Kya kare mere gaun log pata hi lagne deta hai.