Bihar Board D.EL.ED Admission Online Form 2022-24:- बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड बिहार डी.ई.एल.एड प्रवेश ऑनलाइन फॉर्म 2022-24 के लिए हर साल इच्छुक आवेदकों से डी.एल.एड Bihar Deled Course पाठ्यक्रम के लिए अधिसूचना जारी करके ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। जिसके माध्यम से इच्छुक उम्मीदवार बिहार डीएलएड ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं और इंटर और मैट्रिक में प्राप्त अंकों के आधार पर उनकी मेरिट सूची तैयार की जाती है। लेकिन अब बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, पटना Bihar School Examination Board Patna की ओर से एक अपडेट सामने आया है कि बिहार Bihar D.el.ed Course करने के लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा.
इसलिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पटना की ओर से बिहार Bihar D.el.ed Course के नए नियम में क्या अपडेट आया है. अब बिहार डीएलएड के लिए आपका चयन कैसे होगा और बिहार डीएलएड फॉर्म कब भरा जाएगा। सारी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप बताई जाएगी। अगर आपको पोस्ट थोड़ी अच्छी लगी हो तो कृपया पोस्ट को शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं..
Bihar Board D.EL.ED Admission Online Form 2022-24 Overviews
Article Name | Bihar Board D.EL.ED Admission Online Form 2022-24 | जाने कब और कैसे होगा बिहार डी.एल.एड फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई और कैसे होगा चयन, नया नियम लागु |
Post Date | 24-04-2022 |
Post Type | D.el.ed Admission 2022-2024 Courses |
Course Name | Diploma in Elementary Education (D.El.Ed) |
Session | 2022-24 |
Course Duration | 2 Years |
Departments | Education Department Of Bihar |
Apply Mode | Online |
Online Start From | Update Soon |
Official Website | http://biharboardonline.bihar.gov.in/ |
Update Notification | Click Here |
Full Notification | Click Here |
Short Info… | Bihar Board D.EL.ED Admission Online Form 2022-24:- Bihar School Examination Board for Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2022-24 every year from interested applicants for D.El.Ed Bihar Deled Course course. invites online applications by issuing notification for Through which aspirants fill Bihar DElEd online form and their merit list is prepared on the basis of marks obtained in Inter and Matric. But now an update has come out from Bihar School Examination Board, Patna Bihar School Examination Board Patna that you will have to give an entrance exam to do Bihar D.el.ed Course. Therefore, today through this article, we will give you step by step information that what has been updated by Bihar School Examination Board Patna in the new rules of Bihar D.el.ed Course. Now how will be your selection for Bihar D.El.Ed and when will the Bihar D.L.Ed form be filled. All the information will be told to you step by step through this post. If you liked the post a bit, then please share the post and if you have any question in your mind then definitely tell us in the comment section below. |
Bihar Board D.EL.ED Courses क्या है?
डी.ई.एल.डी का पूर्ण रूप प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा है। यह शिक्षण में दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम है, जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं। डी.एल.एड. यह कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा करियर विकल्प है जो शिक्षक बनना चाहते हैं या शिक्षण में पेशेवर करियर बनाना चाहते हैं। यह एक बहुत ही लोकप्रिय शिक्षक क्षेत्र का डिप्लोमा कोर्स है। कई छात्र D.El.Ed कोर्स को प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि इसमें करियर बहुत उज्ज्वल दिखता है। DElEd कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट स्कूलों, सरकारी स्कूलों में टीचर के तौर पर न सिर्फ जॉब कर सकते हैं बल्कि विभिन्न ऑनलाइन टीचिंग इंस्टिट्यूट्स, कोचिंग में भी जॉब कर सकते हैं। आप अलग-अलग स्कूलों में काउंसलर के तौर पर भी जॉब कर सकते हैं। आजकल कई संस्थानों में ऑनलाइन क्लासेस भी चलाई जाती हैं, इसलिए आप इन संस्थानों और शैक्षिक वेबसाइटों के लिए कंटेंट राइटर के रूप में भी काम कर सकते हैं।
इस तरह से D.El.Ed कोर्स का स्कोप अच्छा है, लेकिन जॉब तभी मिलेगी जब आप अपने सब्जेक्ट में एक्सपर्ट होंगे। आपने देखा होगा कि इस कोर्स को करने के बाद भी बहुत से लोग बेरोजगार हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें कुछ भी पता नहीं है, इसलिए वे टीईटी परीक्षा और सीटीईटी परीक्षा पास करने में सक्षम हैं। जो लोग मेहनत से पढ़ते हैं, वे भी इन परीक्षाओं को पास करके सरकारी शिक्षक बन जाते हैं।
Bihar Board D.EL.ED Admission Online Form 2022-24 Date & Fee
Important Dates | Application fee |
Online Application Start:- Update Soon Online Application Close Date:- Update Soon | General / OBC / EWS: Update Soon SC / ST : Update Soon All Category Female : Update Soon Pay the prescribed fee through the website operated for enrollment. Fee payment will be accepted only online through SBI Collect or Billdesk |
Bihar Board D.EL.ED Course Details
Course Name | Eligibility | Age Limit |
D.el.ed (Diploma In Elementary Education) | सामान्य व अन्य पिछड़े वर्ग के हमारे सभी परीक्षार्थी कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ 12वी कक्षा पास होने चाहिए व अनुसूचित जाति / जनजाति श्रेणी के हमारे सभी परीक्षार्थी कम के कम 45 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं कक्षा पास होने चाहिए आदि | न्यूनतम उम्र 17 वर्ष है तथाअधिकतम उम्र निर्धारित नहीं है |
Bihar Board D.EL.ED Course New Update 2022
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के तरफ से अपडेट जारी करके बताया गया है बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सहमति के आधार पर शिक्षा विभाग के द्वारा निर्णय लिया गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डीएलएड में नामांकन हेतु संयुक्त परीक्षा आयोजित की जाएगी एवं मेघा सूची तथा इसके आधार पर नामांकन हेतु प्रशिक्षण संस्थान आवंटित किया जाएगा. इस क्रम में विभाग के द्वारा अधिसूचना भी निर्गित की गई है। जैसे कि आप सभी जानते हैं कि कोरोना के कारण प्रवेश परीक्षा विगत वर्षों में नहीं हो पाई.
सरकारी परिसर संस्थानों में ऑनलाइन के माध्यम से दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के प्राप्तांक के आधार पर मेघा सूची बना कर नियमानुसार नामांकन लिया गया है. परंतु प्राइवेट संस्था जिनकी संख्या लगभग 300 है में नामांकन को कोई पारदर्शिता व्यवस्था नहीं हो पाई। वर्ष 2022-24 की प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बेल्ट्रान को मार्च 2021 से ही अनेक पत्र लिखे गए हैं। प्रधान सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को भी पत्र के द्वारा एजेंसी चयन हेतु अनुरोध किया गया है। निर्धारित सत्र अनुसार डीएलएड अध्यापन की कक्षा एक जुलाई 2022 से बिहार सरकार से आरंभ होनी है. जून 2022 के प्रथम सप्ताह में अभ्यर्थियों को संस्थान आवंटन का कार्य पूर्ण करना होगा ताकि नामांकन लेकर 1 जुलाई से कक्षा आरंभ की जा सके..
Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2021-23 : Documents
परीक्षार्थी का आधार कार्ड
परीक्षार्थी का जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र
परीक्षार्थी का मैट्रिक मार्कसीट
परीक्षार्थी का इंटर मार्कसीट
परीक्षार्थी का फ़ोटो
परीक्षार्थी का हस्ताक्षर
परीक्षार्थी का मोबाइल नंबर
परीक्षार्थी का ईमेल आईडी
बैंक खाता पासबुक
New Pattern Of Entrance Test 2022-24 (अगर लागु होगा तो)
Subject | No. Of Questions | Marks |
General Hindi/Urdu | 30 | 90 |
Mathematics | 30 | 90 |
Science | 20 | 60 |
Social Science | 20 | 60 |
General English | 25 | 75 |
Logical & Analytical Reasoning | 25 | 75 |
Grand Total | 150 | 450 |
Bihar Board D.EL.ED 2022-24 Online Apply कब और कैसे होगा
बिहार D.EL.ED आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको http://dledsecondary.biharboardonline.com/Index ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा
जिस पर आपको क्लिक करना होगा
क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration Form खुलेगा
जिसे आपको ध्यान पूर्वक भरना होगा और अंत में सबमिट करना होगा
तब आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा
रजिस्ट्रेशन नंबर से आपको पोर्टल पर लॉग इन करना होगा
login करने के बाद आपके सामने Deled का फॉर्म खुलेगा
जिसमें कुछ बेसिक जानकारी भरना होगा आपको आवेदन करना होगा
अब आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा मांगे जाने वाले दस्तावेजों को अपलोड करना होगा
अब आप सभी उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा और अंत में फाइनल करना होगा
इस प्रकार आप बिहार डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
नोट-ज्यादा जानकारी के लिए अधिसुचन जरुर पढ़े
Bihar Board D.EL.ED 2022-24 Online Apply Links
Apply Online | Update Soon |
Update New Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Telegram | Click Here |
DEED के लिए
डेल्ड के लिए