Bihar Diesel Anudan 2023: बिहार डीजल अनुदान खरीफ 2023 किसानो को डीजल पर अनुदान, ऐसे करे

Bihar Diesel Anudan 2023: कृषि विभाग बिहार सरकार के द्वारा सभी किसानों को डीजल संचालित पंपसेट से खेत की सिंचाई करने पर लगी पैसों पर अनुदान देने के लिए बिहार डीजल अनुदान खरीफ 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए हैं. इस योजना के तहत बिहार राज्य के किसानों को की गई खेत की सिंचाई पर अनुदान दी जाती है. यह अनुदान राशि ₹75 प्रति लीटर के हिसाब से दी जाएगी. इस गाना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करनी होगी

बिहार डीजल अनुदान योजना 2023 के तहत लाभ के लिए आवेदन कब से लिए जाएंगे इसकी जानकारी सरकार की ओर से आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। बिहार डीजल अनुदान खरीफ 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज और मिलने वाली सहायता राशि की सभी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है. इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Bihar Diesel Anudan 2023: Overviews

Post TypeBihar Sarkari Yojana
Scheme Nameबिहार डीजल अनुदान खरीफ
Departmentsकृषि विभाग, बिहार सरकार
Benefitसिचाई पर डीजल अनुदान
अनुदान राशी अनुदान राशि ₹75 प्रति लीटर के हिसाब से दी जाएगी
Apply ModeOnline
Years2023-24
बिहार किसान कॉल सेंटर नंबर1800 -180-1551

Bihar Diesel Anudan Yojana क्या है?

यह योजना बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा किसानों के लाभ के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा खरीफ मौसम की फसलों में कम वर्षा के कारण सूखे जैसी स्थिति होने पर किसानों को डीजल चालित पंपसेट से सिंचाई करने के लिए डीजल अनुदान उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है. इस योजना के तहत बिहार राज्य के किसानों को अपने खेतों की सिंचाई पर सब्सिडी दी जाती है। खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए डीजल पंपसेट से खरीदे गए डीजल पर 75 रुपये प्रति लीटर, 750 रुपये प्रति एकड़ प्रति सिंचाई की दर से डीजल अनुदान दिया जाएगा।

इस योजना के तहत इस साल खरीफ सीजन में सिंचाई करने वाले किसानों को डीजल पर सब्सिडी दी जाएगी. इसको लेकर बिहार के कृषि विभाग की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है. अगर आप भी किसान हैं और इस योजना के तहत लाभ पाना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए आवेदन कैसे करें इसके बारे में भी नीचे विस्तार से बताया गया है।

Bihar Diesel Anudan Yojana इस योजना से मिलने वाले लाभ

  • खरीफ फसलो की सिंचाई डीजल पम्पसेट से करने के लिए क्रय किये गये डीजल पर 75 रूपये प्रति लीटर की दर से 750 रूपये प्रति एकड़ , प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जायेगा
  • धान का बिचड़ा एवं जुट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1500 रूपये प्रति एकड़ देय होगा
  • कड़ी फसल में धान, मक्का एवं अन्य खरीफ फसलो के अंतर्गत दलहनी , तेलहानी , मौसमी सब्जी , औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 रूपये प्रति एकड़ देय होगा
  • यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ सिंचाई के लिए देय होगा
  • यह अनुदान सभी प्रकार के किसानो को देय होगा
  • अनुदान की राशी पंचायत क्षेत्र के किसानो के अतिरिक्त नगर निकाय क्षेत्र के किसानो को भी देय होगा
  • इस योजना का लाभ कृषि विभाग के DBT portal में ऑनलाइन पंजीकृत किसानो को ही दिया जायेगा
  • परिवार के किसी एक सदस्य को ही डीजल अनुदान का लाभ देय होगा | पति -पत्नी एवं उनके पुत्र/पुत्री जो एक साथ रहते हो , को एक परिवार मानकर उनके द्वारा के ही आवेदन स्वीकार किया जायेगा . परिवार विभाजन एवं पृथक परिवार की स्थिति में अलग-अलग आवेदन स्वीकार किया जा सकता है , वशर्ते एक ही भूमि के लिए आवेदन नहीं दिया गया है
  • बिहार राज्य के अन्दर निबधित पेट्रोल पंप से सिंचाई हेतु क्रय किये गे डीजल पर ही अनुदान देय होगा

Bihar Diesel Anudan Yojana इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल बिहार के अस्थाई किसानों को दी जाएगी
  • के तहत ऑनलाइन आवेदन वैसे किसान करेंगे जिन्होंने ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपने खेत की सिंचाई किया हुआ है
  • इस योजना के लाभ लेने के लिए किसान के पास किसान पंजीकरण संख्या होना अनिवार्य है
  • इसके तहत बटाईदार और किसान भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
  • इस योजना के तहत सिर्फ उन किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिलेगा जिनके पंचायत और जिला इसमें शामिल होगी
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान का खाता डीबीटी से लिंक होना भी जरूरी है

Bihar Diesel Anudan Yojana महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक के पास किसान रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • डीजल विक्रेता की रसीद (कैशमेमो)
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खता
  • घोषणा पत्र (गैर रैयित होने के सबंध में)

Bihar Diesel Anudan Yojana 2023 Apply Online– ऐसे करे आवेदन

बिहार डीजल अनुदान योजना खरीफ मौसम 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार के कृषि विभाग की ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा

पोर्टल की होम पर जाने के बाद आवेदन करें कि ऑप्शन पर क्लिक करके बिहार डीजल अनुदान ऑनलाइन आवेदन 2023 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें किसान रजिस्ट्रेशन नंबर आपको डालकर सोच के ऑप्शन पर क्लिक करनी होगी

जैसे ही सर्च का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो किसान की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी

अब आपके द्वारा की गई सिंचाई की जानकारी मांगी जाएगी. जिसमें अपने कौन से फसल में कितनी सिंचाई किया हुआ है उसका खाता खेसरा नंबर और रकबा क्या है यह जानकारी आपको बतानी होगी

उसके बाद आपको डीजल अनुदान प्राप्त करने के लिए लाए डीजल की कैश मेमो आपको अपलोड करनी होगी

उसके बाद आवेदन को फाइनल सबमिट करना होगा जिसके बाद वेरीफाई करके आपको पैसे दिए जाएंगे

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी किसानों को यह सलाह दी जाती है कि कृषि विभाग के पोर्टल पर समय-समय पर दी गई जानकारी की पालन करें और उसके अकॉर्डिंग ही फॉर्म अप्लाई करने की कोशिश करें

Bihar Diesel Anudan Yojana 2023: किसान इन बातो का रखे ध्यान

खरीफ फसलों के डीजल पंपसेट से सिंचाई के लिए खरीदे गए डीजल पर 75 रुपये प्रति लीटर की दर से 750 रुपये प्रति एकड़ डीजल सब्सिडी दी जाएगी।

धान की बिचड़ा व जूट की फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1500 रुपये प्रति एकड़।

खरीफ फसलों में धान, मक्का अन्य खरीफ फसलों के तहत दलहन, तिलहन, मौसमी सब्जियां, औषधीय और सुगंधित पौधों की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 प्रति एकड़।

प्रति किसान अधिकतम 08 एकड़ के लिए डीजल सब्सिडी देय होगी।

जो किसान दूसरे की जमीन (गैर रैयत) पर खेती करते हैं, उनकी पहचान संबंधित वार्ड सदस्य और कृषि समन्वयक द्वारा उन्हें प्रमाणित/सत्यापित करने के लिए की जाएगी।

सत्यापन करते समय यह ध्यान में रखा जाएगा कि वास्तविक खेती करने वाले जोतदार को ही अनुदान का लाभ मिले।

इस योजना के तहत केवल वही किसान आवेदन करें, जो वास्तव में डीजल से सिंचाई कर रहे हैं।

डीजल वास्तव में खरीद कर सिंचाई के लिए उपयोग किया गया है, इसकी जांच संबंधित कृषि समन्वयक द्वारा की जाएगी।

अधिकृत पेट्रोल पंप से डीजल खरीदने के बाद डिजिटल पावती रसीद (डिजिटल वाउचर) जिसमें किसान की 13 अंकों की पंजीकरण संख्या के अंतिम दस अंक अंकित हैं, मान्य होगा।

इस योजना का लाभ केवल ऑनलाइन पंजीकृत किसानों को ही दिया जाएगा।

किसान आवेदन में आधार से जुड़े बैंक विवरणी ही डालें अन्यथा डीजल अनुदान की राशि अंतरित नहीं की जाएगी।

आवेदन में कृषक को तीन प्रकार (स्वयं, बटाईदार, स्वयं+बटाईदार) से बांटा गया है। किसान किसी एक प्रकार के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।

“स्वयं” की स्थिति में किसान थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम प्रविष्टि करेंगे तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।

“बटाईदार” की स्थिति में किसान खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम और उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।

“स्वयं+बटाईदार” की स्थिति में किसान “स्वयं” के लिए थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम और बटाईदार के लिए खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम और साथ ही साथ उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।

किसान द्वारा दिये गए कुल पटवन का रकवा के अनुसार ही कुल अनुमानित अनुदान राशि का निर्धारण होगा जिसे आवेदन के समय ही डिस्प्ले किया जाएगा।

Bihar Diesel Anudan Yojana 2023: Important Links

Apply OnlineClick Here
Check Official NoticeClick Here
Kisan RegistrationClick Here
TwitterFollow us
Official WebsiteClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment