Bihar Labour Tool Purchase Scheme: बिहार लेबर औजार क्रय योजना, बिहार सरकार दे रही 15000 रूपए , ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Bihar Labour Tool Purchase Scheme: भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (BOWC) बिहार सरकार द्वारा बिहार के श्रमिकों के लिए एक योजना चलाई जाती है। इस योजना का नाम बिहार लेबर औजार क्रय योजना है। इस योजना के तहत बिहार के लेबर कार्ड धारकों को औजार खरीदने के लिए 15000 रूपए आनुदान दी जाती है। इस योजना का लाभ केवल बिहार के श्रमिक कार्ड धारक को दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लेबर कार्ड धारकों ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा

Bihar Labour Tool Purchase Scheme: अगर आप बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा रजिस्टर्ड श्रमिक कार्ड धारक हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें। इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Bihar Labour Tool Purchase Scheme: बिहार लेबर औजार क्रय योजना, बिहार सरकार दे रही 15000 रूपए , ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Article NameBihar Labour Tool Purchase Scheme: बिहार लेबर औजार क्रय योजना, बिहार सरकार दे रही 15000 रूपए , ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Post TypeSarkari Yojana/ Government Scheme/ सरकारी योजना
Departmentश्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार
Scheme Nameबिहार मजदूर मुफ्त साइकिल योजना
Official Websitehttps://bocw.bihar.gov.in/
Apply ModeOnline
Who is EligibleBihar Building Contraction Workers
Benefitsऔजार खरीदने के लिए 15000 रूपए आनुदान
Short Info..Bihar Labour Tool Purchase Scheme: भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (BOWC) बिहार सरकार द्वारा बिहार के श्रमिकों के लिए एक योजना चलाई जाती है। इस योजना का नाम बिहार लेबर औजार क्रय योजना है। इस योजना के तहत बिहार के लेबर कार्ड धारकों को औजार खरीदने के लिए 15000 रूपए आनुदान दी जाती है। इस योजना का लाभ केवल बिहार के श्रमिक कार्ड धारक को दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लेबर कार्ड धारकों ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा

Bihar Labour Tool Purchase Scheme: बिहार लेबर औजार क्रय योजना क्या है ?

यह योजना श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित है। इसके तहत भवन निर्माण से संबंधित श्रमिकों को उपकरण (औजार) खरीदने के लिए सीधे ₹15000 की सहायता राशि दी जाती है। अगर आप भी बिहार के श्रमिक कार्ड धारक हैं और आपके पास लेबर कार्ड है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसका फायदा उठाने के लिए आप इसे घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। जिसके बाद आपको इस योजना की राशि प्रदान कर दी जाएगी।

इस योजना का लाभ लेने के लिए लेबर कार्ड धारकों ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा । इस योजना का लाभ केवल बिहार के श्रमिक कार्ड धारक को दिया जाता है।

Bihar Labour Tool Purchase Scheme: इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत श्रमिक कार्ड धारकों को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ₹15000 की सहायता राशि सीधे खाते में उपकरण खरीदने के लिए दी जाती है। इसका लाभ लेने के लिए श्रम संसाधन विभाग द्वारा श्रमिक कार्ड धारकों को बिहार में श्रम कार्ड विभाग के अंतर्गत पंजीकृत होना आवश्यक है। अगर आप भी बिहार के श्रमिक कार्ड धारक हैं और आपके पास श्रमिक कार्ड है तो इस योजना की विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी है जिसे एक बार अवश्य पढ़ें।

Read Also–Bihar Labour Card Online Kaise Banaye- बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे- अब घर बैठे ऑनलाइन बनाए BOCW Bihar Labour Card

Bihar Labour Tool Purchase Scheme: बिहार के लेबर कार्ड धारियों की मिलने वाले अन्य लाभ

प्रसूति लाभ :- इसके अनुसार सदस्यता का एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार द्वारा अकुशल श्रमिकों के लिए निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के वेतन के बराबर की राशि पंजीकृत महिला निर्माण श्रमिक को प्रथम दो माह के लिए देय होती है। जन्म तिथि। यह अनुदान स्वास्थ्य कल्याण एवं अन्य विभागों के अतिरिक्त है

शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर पंजीकृत निर्माण श्रमिक के पुत्र या पुत्री राजकीय आई0टी0आई0 प्राप्त कर सकते हैं। आईटीआई / आईआईएम के लिए एक बार 5000 / – रुपये। या उसके बराबर। Utcrist आदि जैसे सरकारी संस्थानों में ट्यूशन फीस।

विवाह हेतु आर्थिक सहायता :- पंजीकृत पुरूष/महिला कार्यकर्ता को तीन वर्ष तक अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर, उसकी दो बालिग पुत्रियों को अथवा महिला सदस्य को, किन्तु द्वितीय विवाह पर इस योजना की पात्र नहीं होने पर रु./- 50000/-। यह अंतर्राष्ट्रीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त है

साईकिल क्रय योजना :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण करने पर साईकिल क्रय करने पर अधिकतम रु.

उपकरण क्रय योजना:-पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को उनके प्रशिक्षण व्यापार से संबंधित कौशल उन्नयन एवं उपकरण हेतु दिये जाने वाले प्रशिक्षण हेतु अधिकतम रु./- 15000।

भवन मरम्मत अनुदान योजना :- तीन वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर अधिकतम 20000/- केवल एक बार। लेकिन यह लाभ उन्हें नहीं मिलेगा जिन्हें भवन/साइकिल या औजारों की राशि पहले ही मिल चुकी है।

पेंशन:- न्यूनतम पांच वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर एवं 60 वर्ष की आयु के उपरान्त रू0 1000 प्रतिमाह पेंशन देय होगी। बशर्ते कि सामाजिक सुखा योजना के तहत पेंशन का लाभ प्राप्त नहीं हुआ हो।

विकलांगता पेंशन :- स्थाई रूप से विकलांग व्यक्ति को 1000/- रु.

दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता :- पंजीकृत कर्मकार के आश्रित को 5000 रु.

मृत्यु लाभ :- प्राकृतिक मृत्यु के मामले में रु. दो लाख / रु। दुर्घटना में मृत्यु पर चार लाख, यदि आपदा के समय मृत्यु होती है तो अनुदान दिया जाता है तो मात्र रु. एक लाख बोर्ड द्वारा देय होगा।

पारिवारिक पेंशन :- पेंशनर की मृत्यु के बाद पेंशनभोगी को प्राप्त राशि का 50% या 100% जो भी अधिक हो

पितृत्व लाभ :- कम से कम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर जिस पुरुष कर्मी की पत्नी बोर्ड में पंजीकृत नहीं है, उसे उसकी पत्नी के प्रथम दो जन्मों पर 6000 रुपये प्रति प्रसव की दर से भुगतान किया जायेगा।

नकद पुरस्कार :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता उपरान्त पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अधिकतम दो बच्चों को बिहार राज्य के अन्तर्गत संचालित किसी भी बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने पर 25 हजार 70 प्रतिशत से 79.99 प्रतिशत तक की धनराशि दी जायेगी। 60% तक अंक प्राप्त करने के लिए 15000 रुपये और 60 से 69.99% अंक प्राप्त करने के लिए 10000 रुपये।

हितग्राही को चिकित्सा सहायता :- जिन श्रमिकों को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशि प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें असाध्य रोगों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समतुल्य राशि दी जायेगी।

वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना:- इसका लाभ सभी पंजीकृत पात्र निर्माण श्रमिकों को प्राप्त होगा, जिसके तहत लाभार्थी के खाते में रू 3000 प्रति वर्ष की एक मुश्त राशि अंतरित की जायेगी।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना:– 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को इस योजनान्तर्गत निर्धारित अंशदान की राशि का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा।

वार्षिक वस्त्र सहायता योजना :- इसका लाभ सभी पंजीकृत पात्र निर्माण श्रमिकों को प्राप्त होगा। जिसके तहत रु. लाभार्थी के खाते में 2,000/- की एकमुश्त राशि हस्तांतरित की जाएगी।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आयोग योजना:- इस योजना के तहत, निर्माण श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों के चिकित्सा उपचार पर होने वाले वास्तविक खर्च को बोर्ड वहन करेगा जो सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना, 2011 के अंतर्गत नहीं आते हैं।

Read Also–Bihar Shramik House Repairing Yojana 2023-बिहार श्रमिक आवास मरम्मत योजना 2023, मिलेंगे 20 हजार रुपये, ऐसे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Bihar Labour Tool Purchase Scheme: महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का लेबर कार्ड
  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि

Bihar Labour Tool Purchase Scheme: औजार क्रय योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए लेबर कार्ड धारियों को सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://bocw.bihar.gov.in/ पर जाना होगा

अब दिए गए Scheme Application लिंक पर क्लिक कर के Apply For Scheme के बटन पर क्लीक करे और अपनी Labour Registration डालकर कर Show के बटन पर क्लिक करे

अब आपके सामने लेबर का सभी जानकारी दिखाई देगा. निचे आपको योजना का चयन करे का आप्शन दिखाई दे रहा होगा.

लेबर कार्ड धारियों को दी जाने वाले सभी योजना का लिस्ट आएगा जिसमे आपको Grant For Purchase of Tools का चयन करे

इसके बाद मांगे गए कुछ जरुरी दस्तावेजो को अपलोड करना कर ऑनलाइन अप्लाई करने हेतु Submit के बटन पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते है.

Read Also–Bihar Labour Free Cycle Yojana: सभी लेबरो को साइकिल खरीदने के लिए बिहार सरकार दे रही 3500 रूपए , ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Bihar Labour Tool Purchase Scheme: Importnat Links

Apply OnlineClick Here
Labour Apply OnlineClick Here
Bihar Labour Free Cycle YojanaClick Here
Official WebsiteClick Here
Labour Card DownloadClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment