LPC क्या है? और LPC online apply bihar 2022 में कैसे करे | अब घर बैठे ऑनलाइन बनेगा एलपीसी स्टेप बाय स्टेप सभी जानकरी

Lpc online apply bihar 2021 in hindi | LPC online kaise banaye bihar | bihar lpc online apply 2021 | eazytonet.com

LPC online apply bihar 2022 | Lpc online apply bihar 2022 in hindi | LPC online kaise banaye bihar | Lpc Kya Hai In Hindi | Land Possession Certificate Online Apply Bihar :– जैसे कि आप सभी को पता ही है कि अगर आपके पास भी बहुत सारा जमीन है, तो सभी जमीन को एक एलपीसी बनवाने पड़ती है. क्योंकि एलपीसी जमीन पर लोन लेने या फिर किसी भी तरह का सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए हमेशा लगता रहता है. ऐसे में आज इस आर्टिकल में आपको हम बताने जा रहे हैं, कि अगर आप बिहार के निवासी है, और बिहार में एलपीसी बनवाना चाहते हैं तो किस तरह से घर बैठे ऑनलाइन आप अपने जमीन का एलपीसी बनवा सकते हैं. संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया जाएगा पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज इसे शेयर करें और आपके मन में कोई डाउट है तो नीचे हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं..

Post NameLPC online apply bihar 2022 | Lpc online apply bihar 2022 in hindi | LPC online kaise banaye bihar | Lpc Kya Hai In Hindi | Land Possession Certificate Online Apply Bihar :
Post Date10-02-2022
Post Update Date10-02-2022
Post TypeLPC Certificate Bihar
Official Websitehttp://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/
Departments राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ( Department of Revenue & Land Reforms,
Govt. of Bihar)
Apply ModeOnline
Certificate NameLand Possession Certificate
Short Info..As you all know that even if you have a lot of land, then all the land has to be made an LPC. Because LPC is always engaged to take loan on land or to take advantage of any kind of government scheme. In such a situation, today in this article we are going to tell you, that if you are a resident of Bihar, and want to make LPC in Bihar, then how can you get LPC of your land done online sitting at home. Complete information will be told to you through this post, if you like the post, please share it and if you have any doubt in your mind, then definitely tell us by commenting in the comment section below.

बिहार सरकार ने बिहार के लोगों को काफी सुविधाएं दी हैं. अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपनी जमीन का एलपीसी ऑनलाइन Lpc online apply bihar 2022 in hindi बनवा सकता है। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि LPC क्या है और इसे बिहार में bihar lpc online apply 2021 ऑनलाइन कैसे किया जाता है। पहले बिहार में ऑनलाइन एलपीसी LPC online kaise banaye bihar नहीं बनती थी, जिसके चलते हमें अंचल कार्यालय व कर्मचारियों का चक्कर लगाना पड़ता था.

LPC क्या है? what is LPC

LPC (Land Possession Certificate) राज्य सरकार द्वारा जमीन के मालिक को जारी किया गया एक दस्तावेज होता है. असल में LPC (Land Possession Certificate) भूमि के स्वामित्व का सबूत होता है . राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा जारी किया गया वैसा सर्टिफिकेट जो bihar lpc online apply 2021 यह बताता है की आपके नाम से कितनी जमीन रजिस्टरड है. LPC (Land Possession Certificate) की आवश्यकता अनेक मामलों जैसे बैंक से ऋण प्राप्त करने में, भू-अर्जन के मामलों में भूमि पर अपना दावा प्रस्तुत करने में, न्यायिक मामलों में भूमि धारण का प्रमाण स्वरूप प्रस्तुत करने में, अचल सम्पति को दर्शाने में, किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने इत्यादि में होती रहती है. यदि आपके पास भी बहुत सारी जमीन है एवं सभी जमीन के अलग-अलग रशीद है और आपको LPC online kaise banaye bihar उन सभी रशिदों को इधर-उधर ले जाने में परेशानी होती है तो आपको LPC Lpc online apply bihar 2021 in hindi जरुर बनवा लेना चाहिए.

Bihar LPC Online बनाने हेतु पात्रता

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक के के पास खुद का जमीन होना चाहिए
  • आवेदक का सभी जमीन का रशीद अपडेट होना चाहिए अर्थात हाल की भूमि रशीद की प्राप्ति
  • आवेदक के पास एड्रेस प्रूफ और पहचान प्रूफ होना चाहिए

Bihar LPC Online जरुरी कागजात

  • आवेदक का जमीन का डिटेल्स
  • जमीन का रसीद (हाल ही में जमा लगान रसीद )
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • सपथ पत्र (Download Here)

Bihar LPC की जरुरत क्यों है?

  • आपके पास कुल जमीन दिखाने के लिए.
  • आपकी पुश्तैनी जमीन में आपका कितना हिस्सा है.
  • कोर्ट में जमानत हेतु.
  • फसल बीमा योजना के लिए.
  • बैंक से कर्ज हेतु.
  • किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए.
  • कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए.
  • सरकार को अचल संपत्ति दिखाने के लिए.

Bihar LPC Online कैसे अप्लाई करे

सबसे बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये ( जिसका लिंक निचे लिंक सेक्शन में दिया गया है

अब दिए गए ऑनलाइन एलपीसी आवेदन के बटन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन पर बटन पर क्लिक करें और मांगे गए सभी जानकारी को फील करके अपने आप को रजिस्टर करे..

रजिस्ट्रेशन करने की बाद दिए गए यूजरनेम पासवर्ड से लॉगिन करें, लोगिन करने के बाद Apply For LPC के बटन पर क्लिक करें. और मांगे सभी जानकारी को फील करके डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके फॉर्म को final Submit कर दे. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे गए वीडियो को जरूर देखें..

Video Available soon

अब आपके द्वारा दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं

आपके द्वारा दिए गए जानकरी को अंचल कार्यलय द्वारा वेरिफिकेशन किया जायेगा सभी जानकारी सही पाए जाने पर आपने नाम का एलपीसी जरी करा दिया जायेगा. जिसे आप खुद से डाउनलोड करे सकते है.

Bihar LPC Online करने के बाद क्या करे

जैसे ही आप एलपीसी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फील कर देते हैं, तो आपके द्वारा दी गई जानकारी को अंचल कार्यालय द्वारा वेरिफिकेशन किया जाता है. आपके आवेदन पूरी तरह सही पाए जाने के बाद आपका एलपीसी जारी कर दिया जाता है. जिसके बाद अब अपने यूजर आईडी पासवर्ड से लॉगिन करके एलपीसी को डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर अंचल कार्यालय से जाकर प्राप्त कर सकते हैं. कभी-कभी आपको एप्लीकेशन फॉर्म फिल करने के बाद एप्लीकेशन का हार्ड कॉपी अंचल कार्यालय में जमा भी करना पड़ सकता है..

Bihar LPC Online Download कैसे करे

आपका एलपीसी अपूर्व हो जाने के बाद आप चाहे तो अपने यूजर नेम पासवर्ड से लॉगिन करके खुद से एलपीसी को डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर अपने अंचल कार्यालय में जाकर वहां से भी प्राप्त कर सकते हैं…

उम्मीद है कि आपको पोस्ट अच्छा लगा होगा तो प्लीज पोस्ट को शेयर करिएगा. आपके मन में इस पोस्ट के तहत किसी भी तरह का सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पढ़ सकते हैं. और इसी तरह के जानकारी पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट में जो Allowका बटन दिया गया है उसको अलाउ करके नोटिफिकेशन on कर लेंगे क्योंकि जब भी हम कोई नया पोस्ट पब्लिश करेंगे तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा..धन्यवाद

Download LPC OnlineClick Here
Application StatusClick Here
LPC Apply OnlineRegistration | Login
LPC AffidavitClick Here
Official WebsiteClick Here
Join TelegramClick Here
Join TwitterClick Here
Scroll to Top