Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2021 क्या है? और ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे आवेदकों का सिलेक्शन लिस्ट जारी जल्द आपना नाम चेक करे

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana

Bihar Udyami Yojana 2021 का मुख्य उद्देश्य

बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana की शुरुआत 2018 में किया था चुकी बिहार राज्य में बेरोजगार युवको को सूक्ष्म और लघु उद्योग लगाने को बढ़ावा मिले और ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन हो सके. सबसे पहले अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों के लिए मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-जनजाति उद्यमी योजना शुरू की गई थी. वर्ष 2020 में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों को भी शामिल किया गया

हाल ही में राज्य सरकार ने महिलाओं और सामान्य व पिछड़े वर्ग के लोगों को भी Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana का हिस्सा बना दिया है. मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना और युवा उद्यमी योजना को राज्य की मंजूरी के बाद आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की गई है. उद्योग विभाग ने इसके लिए एक ऐसा Portal तैयार किया है, जिसमें चारों SC-ST, EBC, महिला और युवा उद्यमी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है.

Bihar Udyami Yojana 2021 लोन और अनुदान

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के तहत मैक्सिमम 10 लाख रुपए तक लोन सरकार देती है, जिसमें पांच लाख यानि की परियोजन की लगत की 50% अनुदान है. बाकी पांच लाख युवतियो के लिए बिना ब्याज और युवाओ के लिए 1% ब्याज के हिसाब से 84 किस्तों में लौटाना होगा.

Bihar Udyami Yojana 2021हेतु योग्यता

  • आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होना जरुरी
  • इस योजना का लाभ केवल बिहार के स्थायी निवासी को दिया जायेगा
  • आवेदक इंटरमीडिएट, आईटीआई (ITI), पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष पास होना चाहिए
  • आवेदक SC, ST, EBC युवा और महिला उद्यमी किसी भी वर्गे का होना जरुरी
  • आवेदक को संस्थान Proprietorship , Partnership , लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप या PVT कंपनी के तहत Register होना चाहिए ( Proprietorship फर्म रजिस्ट्रेशन आवेदक अपने निजी Pan card पर कर सकते है वही Proprietorship और PVT कंपनी हेतु कंपनी नाम से पैन कार्ड होना चाहिए)
  •  प्रस्तावित Firm के नाम से किसी बैंक में CURRENT ACCOUNT होना जरुरी

Bihar Udyami Yojana 2021हेतु जरुरी कागजात

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र (महिला के मामले में पिता के नाम से)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • स्कैन पासपोर्ट साइज़ फोटो ( JPG 120 KB )
  • स्कैन हस्ताक्षर ( Signature JPG 120 KB )
  • केंसल चेक (इकाई के नाम से)
  • बैंक स्टेटमेंट (जिसमे अकाउंट खुलने की तिथि दिया हो)
  • करंट अकाउंट ( इकाई के नाम से )
  • मेट्रिक प्रमाण पत्र ( उम्र प्रमाण हेतु )
  • शैक्षिक योग्यता सर्टिफिकेट (जैसे की इंटरमीडिएट, आईटीआई (ITI), Polytechnic, Diploma या समकक्ष सर्टिफिकेट)

Bihar Udyami Yojana 2021 जरुरी जानकरी

राज्य सरकार ने Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana में 102 करोड रुपए का बजट तय किया है

इस साल इस Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के तहत 8 हजार लोगो को लाभ मिलेगा

100 से ज्यादा उत्पादन प्रोजेक्ट पे लगा सकते है उद्योग. प्रोजेक्ट की सूचि निचे दी गई है

पास आवेदनों की समिति के द्वारा 15 दिन में जाच करती है. फिर उसे संबंधित जिला उद्योग केंद्र के Manger को भौतिक सत्यापन के लिए भेजा जाता है

जांच कार्य पूरा होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को तय संस्थानों में दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा. फिर उनके Project की DPR के हिसाब से समिति उन्हें पहली किस्त की राशि पास कर देती है

लाभुको को पास परियोजना राशी 3 आसान किस्तों में दी जाएगी

चयन के उपरांत आवेदकों के प्रशिक्षण के लिए प्रति इकाई रूपया 25000 दी जाती है

इस योजना के अंतर्गत केवल नये उद्योंगों के स्थापना के लिए लाभ देय होगा. इकाइयों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन निति 2016 का लाभ भी दिया जाता है
स्वीकृत राशि का 50% अधिकतम 500000 (पांच लाख) विशेष प्रोत्साहन योजनान्तर्गत अनुदान/सब्सिडी देय होगा
सम्बंधित प्रक्षेत्र के युवा युवतियों को कुल परियोजना लागत (प्रति इकाई) का 50 प्रतिशत अधिकतम रूपया 5,00,000 (पाँच लाख) ब्याज मुक्त ऋण जिसे 7 वर्षों (84 समान क़िस्तों) में अदा करना है

Bihar Udyami Yojana 2021 Online Apply

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Online आवेदने कैसे करना है निचे दिए विडियो लिंक के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप जानकरी दिया गया है.

Important Dates & Application Fee

Dates Application fee
Application Online Start:- 18 June 2021
नोट-उधमी योजना 18 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होकर 3 माहिने तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगी
रजिस्ट्रेशन 4.30 pm बजे से शुरू हो जाएगी

Last Date :- 3 माहिने तक आवेदन स्वीकार करेगी
Na

Important Links

जिनका फॉर्म स्वीकृत हुआ है (42477)
Total randomised selected candidates YUVA Download
Total randomised selected candidates MAHILA Download
Total randomised selected candidates EBCDownload
Total randomised selected candidates SC/STDownload
जिनका चयन हुआ है 10 लाख लोन के लिए (16000)
Final list according to target YUVA Download
Final list according to target MAHILADownload
Final list according to target EBCDownload
Final list according to target SC/ST Download
Online Apply HereRegistration || Login
Online Apply Video Click Here
Project ListClick Here
User ManualClick Here
NotificationClick Here
New Official WebsiteClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

2 thoughts on “Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2021 क्या है? और ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे आवेदकों का सिलेक्शन लिस्ट जारी जल्द आपना नाम चेक करे”

Leave a Comment