Bihar Property Card Download: राज्य के अलग-अलग जिलों में सर्वे का काम चल रहा है, ऐसे में कई जिलों में सर्वे का काम पूरा हो चुका है, लेकिन कई जिले ऐसे भी हैं जहां अभी भी सर्वे का काम चल रहा है, लेकिन जिन जिलों में सर्वे का काम पूरा हो चुका है, वहां जमीन मालिकों को सरकार की तरफ से प्रॉपर्टी कार्ड मिलना शुरू हो गया है, यह प्रॉपर्टी कार्ड क्या है, इस प्रॉपर्टी कार्ड के क्या फायदे हैं, आप इस प्रॉपर्टी कार्ड को कैसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी आपको निचे विस्तार से बताई गई है.
Bihar Property Card Download: तो अगर आप भी अपना प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड करना चाहते है,तो इस प्रॉपर्टी कार्ड को आप कैसे डाउनलोड कर सकते है,इसकी सभी जानकारी आपको निचे विस्तार से बताई गई है, तो इस प्रॉपर्टी कार्ड को आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से चेक & डाउनलोड कर सकते है,अपना प्रॉपर्टी कार्ड चेक & डाउनलोड करने और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गये लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते है.
Bihar Property Card Download: Overviews
Post Type | Bihar Government New Card |
Department Name | Directorate of Land Records & Survey |
Official Website | https://dlrs.bihar.gov.in/ |
Download Card | Online |
Card Name | Property Card |
Bihar Property Card Download: दोस्तों आपके लिए एक सूचना है अगर आप भी भारत के नागरिक है तो आपको हमारे Telegram Channel को जरूर ज्वाइन करना चाहिए क्योंकि भारत में जितने भी सरकारी जॉब या कोई और जॉब या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना किसी भी प्रकार की अपडेट सभी आपको टेलीग्राम के माध्यम से आसान भाषा में दी जाती है और वेबसाइट के भी माध्यम से दी जाती है तो आप चाहे तो Telegram Channel को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ज्वाइन कर सकते हैं.
Join Telegram
Bihar Property Card Download: क्या होता है प्रॉपर्टी कार्ड
Bihar Property Card Download: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बिहार सरकार राज्य के सभी जिलों में भूमि सर्वेक्षण का काम कर रही है, जिन जगहों पर सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है, वहां के भूमि मालिकों को उनकी जमीन का डिजिटल कार्ड दिया जा रहा है, इस कार्ड को संपत्ति कार्ड या नागरिक अधिकार अभिलेख कार्ड भी कहा जाता है, इस कार्ड में उनकी जमीन से जुड़ी सभी जानकारी होती है। ऐसे में आपके पास जितनी भी जमीन है, उसका कार्ड आपको दे दिया जाएगा, इससे आपको जमीन से जुड़े काम करने में मदद मिलेगी.
Bihar Property Card Download: प्रॉपर्टी कार्ड में मौजूद होगी यह सभी जानकारी
- खतियान का क्रम संख्या
- खाता संख्या
- रैयत का नाम (एक से अधिक रैयतों द्वारा हिस्से धारित करने के मामले में हिस्सा के अनुसार रैयतों का नाम), पिता/पति का नाम, जाती एवं निवास
- खेसरा नंबर
- रकबा एo डीo
- चौहद्दी
- भूमि का वर्गीकरण
- अभ्युक्ति (दखल/ दखल के प्रकार सहित)
- नजरी नक्शा
Bihar Property Card Download: प्रॉपर्टी कार्ड के फायदे
Bihar Property Card Download: प्रॉपर्टी कार्ड में जमीन और उसके मालिक के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि जमीन का असल मालिक कौन है और उसके कितने हिस्सेदार हैं। इस प्रॉपर्टी कार्ड के जरिए जमीन और उसके मालिक के बारे में सारी जानकारी सही-सही मिल सकेगी। इससे जमीन विवाद और धोखाधड़ी के मामलों में कमी आएगी। इसके साथ ही, जहां भी आपको अपनी जमीन पर मालिकाना हक साबित करना है, वहां आप इस प्रॉपर्टी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Bihar Property Card Download: ऐसे करे प्रॉपर्टी कार्ड चेक & डाउनलोड
इस प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा, वहां जाने के बाद आपको बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं का विकल्प मिलेगा.
जिस पर आपको क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
जहाँ आपको सबसे निचे नागरिक अधिकार अभिलेख कार्ड प्रिंट करे का विकल्प मिलेगा.
जिस पर आपको क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा,
जहाँ आपको District, Circle, Mauja, Shivir और New Khesra No. डालकर OK पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपके सामने प्रॉपर्टी कार्ड खुलकर आ जायेगा, जिसे आप चेक & डाउनलोड कर सकते है.
Bihar Property Card Download: फ़िलहाल इन जिलो में जारी किया गया है प्रॉपर्टी कार्ड
- बेगुसराय
- जहानाबाद
- पश्चिम चंपारण
- सुपौल
Note:- जल्द ही बिहार के अन्य जिलों में भी प्रॉपर्टी कार्ड जारी किए जाएंगे, जिसके बाद आप इस लेख में बताए गए तरीके से बिहार के किसी भी जिले के प्रॉपर्टी कार्ड की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
Bihar Property Card Download: Important Dates
Home Page | Click Here |
For Property Card | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Twiiter | Click Here |
Click Here |
इन्हें भी देखें:-
- Bihar Jamin Survey 2024: बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण शुरू ये सब डॉक्यूमेंट देना होगा जल्दी देखे
- Mera Ration 2.0 New App लॉन्च, अब राशन कार्ड में नाम जोड़ना, हटाना और सुधार करना हुआ आसान
- Bihar Ration Dealer Kaise Bane: राशन डीलर बनने का सुनहरा मौका जाने पूरी जानकारी
- RBI Quiz Competition 2024: RBI quiz 90, जितने पर पाए 6 से 10 लाख नगद इनाम, ऐसे करें Participate
- Bihar Board NSP Cut Off List 2024: बिहार बोर्ड NSP CSS Cutoff List 2024 जारी, यहां से करे डाउनलोड
- Bihar Udyami Yojana Selection List 2024: Bihar उद्यमी योजना Selection जारी ऐसे करे चेक तथा डाउनलोड
- Bihar Beej Distributor Online Apply 2024: बिहार बीज डिस्ट्रीब्यूटर बनने का सुनहरा मौका, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन