Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Kharif 2022 Documents Upload- बिहार फसल बीमा योजना खरीफ ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड शुरू ऐसे करे सत्यापन

Please Share on Social Media

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Kharif 2022 Documents Upload-सहकारिता विभाग बिहार सरकार द्वारा फसल नुकसान पर किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए एक योजना चला रहा है। इस योजना का नाम बिहार राज्य फसल सहायता योजना है। इस योजना के तहत किसानों द्वारा लगाई गई फसल का मुफ्त में बीमा किया जाता है। इस योजना के तहत खरीफ और रबी दोनों फसलों पर सहायता दी जाती है।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा खरीफ सीजन 2022 की फसलों के लिए ऑनलाइन आवेदन किये गए किसानो का पंचायत list जारी होने के बाद अब दस्तावेज सत्यापन के के लिए ऑनलाइन दस्तावेज पोर्टल पर उपलोड होना शुरू कर दिया गया है इसके तहत चयनित पंचायत के जिन किसानों ने इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन किया है, उन्हें इसका लाभ लेने के लिए अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसकी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। चयनित पंचायतों के नामों की सूची देखने व घोषणा पत्र डाउनलोड करने तथा इस बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Read Also-Pm Matru Vandana Yojana 2023- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना मिलेगा 5000/- का लाभ जल्द करें आवेदन

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Kharif 2022 Documents Upload- बिहार फसल बीमा योजना खरीफ ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड शुरू ऐसे करे सत्यापन

Post NameBihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Kharif 2022 Documents Upload- बिहार फसल बीमा योजना खरीफ ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड शुरू ऐसे करे सत्यापन
Post Date19-03-2023
Post TypeSarkari Yojana/ Government Scheme/ सरकारी योजना
Scheme Nameबिहार राज्य फसल सहायता योजना)
Departmentsसहकारिता विभाग, बिहार सरकार
Benefitसरकार फसल सहायता योजना के तहत किसानों को प्रति हेक्टेयर 10,000 रुपये की राशि का भुगतान करती है
Apply ModeOnline
कृषकों के सहायतार्थ सहकारिता विभाग का हेल्प लाईन नंबर 
(0612)-2200693.,1800-1800-110
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in/cooperative/CitizenHome.html
Short Info..Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Kharif 2022 Documents Upload-सहकारिता विभाग बिहार सरकार द्वारा फसल नुकसान पर किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए एक योजना चला रहा है। इस योजना का नाम बिहार राज्य फसल सहायता योजना है। इस योजना के तहत किसानों द्वारा लगाई गई फसल का मुफ्त में बीमा किया जाता है। इस योजना के तहत खरीफ और रबी दोनों फसलों पर सहायता दी जाती है।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Kharif 2022 Documents Upload

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा खरीफ सीजन 2022 की फसलों के लिए ऑनलाइन आवेदन किये गए किसानो का पंचायत list जारी होने के बाद अब दस्तावेज सत्यापन के के लिए ऑनलाइन दस्तावेज पोर्टल पर उपलोड होना शुरू कर दिया गया है इसके तहत चयनित पंचायत के जिन किसानों ने इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन किया है, उन्हें इसका लाभ लेने के लिए अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसकी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है इसके सभी जरूरी दस्तावेज आपको ऑनलाइन के जरिए अपलोड करने होंगे।

Read Also-Pm Janani Suraksha Yojana (JSY) 2023- जननी सुरक्षा योजना महिलाओ को मिलेगा 1400 रूपये का लाभ ऐसे करे आवेदन

बिहार राज्य फसल सहायता योजना मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत दो अलग-अलग प्रकार के लाभ दिए जाएंगे। अगर किसी किसान को 20 फीसदी या इससे कम नुकसान हुआ है तो उसे अलग से लाभ दिया जाएगा. लेकिन अगर किसान को 20 फीसदी से ज्यादा नुकसान हुआ है तो उसे अलग से फायदा दिया जाएगा. जो निम्नलिखित है:-

क्रम संख्यानुकसानराशी
01फसल 20% तक क्षति होने परRs.7500/- रुपये प्रति हेक्टेयर
02फसल 20% से अधिक क्षति होने परRs.10000/- रूपये प्रति हेक्टेयर

बिहार राज्य फसल सहायता योजना पात्रता

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • इस योजना के तहत रैयत और गैर रैयत तथा आंशिक रूप से रैयत और गैर रैयत श्रेणी में शामिल किसान को लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत नगर पंचायत/नगर परिषद क्षेत्र के किसान भी लाभ ले सकते हैं।
  • इस योजना के तहत किसान एक से अधिक फसल का चुनाव कर सकता है।
  • इस योजना के तहत प्रति किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर की सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा।

Read Also-Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Kharif 2022 Panchayat List- बिहार फसल सहायता योजना पंचायत लिस्ट जारी

बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2022 पंचायत लिस्ट कैसे देखे?

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana –बिहार फसल सहायता योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से जारी पंचायत लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले सहकारिता विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा

सहकारिता विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Latest News सेक्शन में धान और मक्का की पंचायत की सूचि डाउनलोड का लिंक मिलेगा.जिस पर आपको क्लिक करना होगा

इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगी। जहां आपको सभी जिलों के अंतर्गत आने वाले ब्लॉकों की पंचायत सूची देखने को मिल जाएगी।

जिसमें आप अपने जिले के अनुसार इस जानकारी को चेक कर सकते हैं कि आपकी पंचायत का नाम इस लिस्ट में है या नहीं।

चयनित पंचायत के जिन किसानों ने इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन किया है, उन्हें इसका लाभ लेने के लिए अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसकी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है इसके सभी जरूरी दस्तावेज आपको ऑनलाइन के जरिए अपलोड करने होंगे।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2022 ये दस्तावेज करने होंगे उपलोड

रैयत किसान के लिए आवश्यक दस्तावेजगैर रैयत किसान के लिए आवश्यक दस्तावेजरैयत और गैर-रैयत दोनों किसानों के लिए आवश्यक दस्तावेज
अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र/राजस्व रसीद (31 मार्च 2022 के बाद जारी)
स्व घोषणा
स्व-घोषणा (वार्ड सदस्य या किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित)अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र/राजस्व रसीद (31 मार्च 2022 के बाद जारी)
स्व-घोषणा (वार्ड सदस्य या किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित)

Read Also-PM Kisan Land Seeding No Problem- पीएम किसान लैंड सीडिंग No समस्या क्या कारण है? और इसे कैसे ठीक करें, सूचना जारी जल्दी देखे

बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2022 ऑनलाइन दस्तावेज कैसे उपलोड करे?

  • योजनान्तर्गत चयनित पंचायतों के आवेदक कृषकों को उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर दस्तावेज अपलोड करने हेतु लिंक भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
  • जिला सहकारिता अधिकारी/प्रखंड सहकारिता विस्तार पदाधिकारी, कार्यपालक सहायक एवं आईवीआरएस (सक्सेस कॉल सेंटर- 18001800110) की सहायता से चयनित ग्राम पंचायत की सूची देखी जा सकती है.
  • जो कृषक लिंक के माध्यम से अपने दस्तावेज योजना के पोर्टल पर अपलोड नहीं कर सकते हैं, वे संबंधित प्रखंड सहकारिता विस्तार अधिकारी से संपर्क कर पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे.
  • आवेदक कृषक फील्ड वेरिफिकेशन में सत्यापनकर्ता द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से भी दस्तावेज अपलोड कर सकता है

Important Links

Documents Upload LinksClick Here
Panchayat List Paddy (धान)Click Here
स्वय घोषण पत्र डाउनलोड (खरीफ फसल 2022)Click Here
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Pm Kisan Yojana New Guidelines 2023Click Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

Please Share on Social Media
Scroll to Top