Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023- बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबि 2022-23 ऑनलाइन आवेदन शुरू

Table of Contents

Please Share on Social Media

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023- सहकारिता विभाग बिहार सरकार द्वारा फसल नुकसान पर किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए एक योजना चला रहा है। इस योजना का नाम बिहार राज्य फसल सहायता योजना है। इस योजना के तहत किसानों द्वारा लगाई गई फसल का मुफ्त में बीमा किया जाता है। इस योजना के तहत फसल खराब होने की स्थिति में किसानों को फसल पर सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत खरीफ और रबी दोनों फसलों पर सहायता दी जाती है। लेकिन इस वर्ष 2022-23 रबी फसल के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जा रहा है।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023– इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अपनी फसल के बीमा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यदि किसानों द्वारा लगायी गयी फसल वर्षा, ओलावृष्टि या सूखे के कारण खराब होती है तो इस योजना के अंतगर्त किसानों को सहायता प्रदान की जायेगी। अगर आप भी किसान हैं तो इस योजना के तहत अपनी फसल का बीमा अवश्य करा लें। इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी को नीचे विस्तार से बताया गया है। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Read Also-E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim Form Kaise Bhare- ई श्रम कार्ड 2 लाख के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे- E Shram Card PMSBY Claim

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023- बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबि 2022-23 ऑनलाइन आवेदन शुरू

Post NameBihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2022 | बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2022 ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे अप्लाई मिलेगा 10 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर
Post Date15-02-2023
Post Type Sarkari Yojana/ Government Scheme/ सरकारी योजना
Scheme NameBihar Rajya Fasal Sahayata Yojana (बिहार राज्य फसल सहायता योजना)
DepartmentsCo-operative Department – Government of Bihar
Benefitसरकार फसल सहायता योजना के तहत किसानों को प्रति हेक्टेयर 10,000 रुपये की राशि का भुगतान करती है
Apply ModeOnline
Fasal Nameगेंहू, रबी मकई , मसूर , अरहर, चना , ईख , राइ-सरसों ,आलू एवं प्याज रबी फसलों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया है
Years2022-23
Online Start From01 Jan 2023
Last Date31th March 2023
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in/cooperative/CitizenHome.html
Short Info..Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023- सहकारिता विभाग बिहार सरकार द्वारा फसल नुकसान पर किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए एक योजना चला रहा है। इस योजना का नाम बिहार राज्य फसल सहायता योजना है। इस योजना के तहत किसानों द्वारा लगाई गई फसल का मुफ्त में बीमा किया जाता है। इस योजना के तहत फसल खराब होने की स्थिति में किसानों को फसल पर सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत खरीफ और रबी दोनों फसलों पर सहायता दी जाती है। लेकिन इस वर्ष 2022-23 रबी फसल के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जा रहा है।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Kya Hai- बिहार राज्य फसल सहायता योजना क्या है?

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023– यह योजना सहकारिता विभाग बिहार सरकार द्वारा फसल नुकसान पर किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए चलाई जाती है. इस योजना के तहत किसानों द्वारा लगाई गई फसल का मुफ्त में बीमा किया जाता है। इस योजना के तहत फसल खराब होने की स्थिति में किसानों को फसल पर सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत खरीफ और रबी दोनों फसलों पर सहायता दी जाती है। लेकिन इस वर्ष 2022-23 रबी फसल के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जा रहा है

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023- इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अपनी फसल के बीमा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यदि किसानों द्वारा लगायी गयी फसल वर्षा, ओलावृष्टि या सूखे के कारण खराब होती है तो इस योजना के अंतगर्त किसानों को सहायता प्रदान की जायेगी। अगर आप भी किसान हैं तो इस योजना के तहत अपनी फसल का बीमा अवश्य करा लें.

Read Also-Ration Card New Scheme 2023- बड़ी खुशखबरी, अब एक जनवरी 2023 से सभी राशन कार्ड धारकों को मिलने जा रहा है ये लाभ, अपडेट हुआ जारी

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023- बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 मिलने वाले लाभ

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023- इस योजना के तहत दो अलग-अलग प्रकार के लाभ दिए जाएंगे। अगर किसी किसान को 20 फीसदी या इससे कम नुकसान हुआ है तो उसे अलग से लाभ दिया जाएगा. लेकिन अगर किसान को 20 फीसदी से ज्यादा नुकसान हुआ है तो उसे अलग से फायदा दिया जाएगा. जो निम्नलिखित है:-

क्रम संख्या नुकसान राशी
01फसल 20% तक क्षति होने पर Rs.7500/- रुपये प्रति हेक्टेयर
02फसल 20% से अधिक क्षति होने पर Rs.10000/- रूपये प्रति हेक्टेयर

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023- बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 रबी में आने वाले फसले

क्रम संख्याफसल
01गेंहू
02रबी
03मकई
04मसूर
05अरहर
06चना
07ईख
08राइ-सरसों
09आलू
10प्याज आदि

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023- बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 के लिए योग्यता

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • इस योजना के तहत रैयत और गैर रैयत तथा आंशिक रूप से रैयत और गैर रैयत श्रेणी में शामिल किसान को लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत नगर पंचायत/नगर परिषद क्षेत्र के किसान भी लाभ ले सकते हैं।
  • इस योजना के तहत किसान एक से अधिक फसल का चुनाव कर सकता है।
  • इस योजना के तहत प्रति किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर की सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा।

Read Also-Bihar Board Inter Scholarship 2022 Apply Online मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन- इंटर पास लड़कियों को मिलेगा 25 हजार

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023- बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 के महत्वपूर्ण दस्तावेज

रैयत किसानरैयत एवं गैर रैयत दोनों किसानगैर रैयत किसान
किसान पंजीकरण

आधार कार्ड

बैंक पासबुक

आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी

फोटो

भू स्वामित प्रमाण पत्र या लगान रशीद (31 मार्च 2022 के पश्चात् निर्गत)

स्वय घोषणा पत्र (डाउनलोड लिंक निचे है)
किसान पंजीकरण

आधार कार्ड

बैंक पासबुक

आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी

फोटो


भू स्वामित प्रमाण पत्र या लगान रशीद (31 मार्च 2022 के पश्चात् निर्गत)

स्वय घोषणा पत्र (डाउनलोड लिंक निचे है
किसान पंजीकरण

आधार कार्ड

बैंक पासबुक

आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी

फोटो

स्व घोषणा पत्र (वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित)

परिवार के एक ही व्यक्ति को लाभ मिलेगा

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023- बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले सहकारिता विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक निचे दिया गया है

दिए गए रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर ले

अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया है तो अपने यूजर नेम पासवर्ड से लॉगिन कर ले

अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिस फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को सही भरे

करें जैसे कि अपने भूमि की जानकारी कौन सा फसल के लिए आवेदन कर रहे हैं और भी जो भी जानकारी आप से मांगा जा रहा है

अब फोटो और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें ध्यान रहे किसी भी तरह हा मिस्टेक न करे

अब फॉर्एम को फाइनल सबमिट करे और प्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रख ले

ज्जायादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें या अधिसूचना को एक बार पढ़ ले टोल फ्री न0 :- 18001800110

Read Also-Pm Kisan Yojana New Guidelines 2023- पीएम किसान योजना न्यू नियम 2023- अब 6000 रूपए की लाभ के लिए किसानो को जमाबंदी के साथ साथ देना होगा Land Mutation Dates

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023- बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 ऑनलाइन अप्लाई तिथि

EventsDates
Official Notification Date31-12-2022
Online Start Date01-01-2023
Online Last Date31-03-2023

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023- बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 कब और कैसे मिलेगा पैसा

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023-फसल नुकसान होने की स्थिति में आपके प्रखंड के कृषि पदाधिकारी के द्वारा फसल की आकलन करके बताया जाएगा कि आपका जो फसल है वह कितना परसेंट नुकसान हुआ है.

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023-अगर आपका फसल 20 परसेंट तक नुकसान हुआ है तो ₹7500 मिलेंगे और 20% से अधिक नुकसान हुआ है तो आपको ₹10000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिए जाएंगे. पैसे डायरेक्ट आपके अकाउंट में सेंड किए जाएंगे जो भी अपने अकाउंट नंबर दिया है.

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023 Online Apply Links

Apply OnlineReg || Login
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Pm Kisan Yojana New Guidelines 2023Click Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023 Online Apply FQA

01. बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 ऑनलाइन अप्लाई तिथि

1 जनवरी से 31 जनवरी 2023

02. बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

सहकारिता विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक निचे दिया गया है

03. बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 के महत्वपूर्ण दस्तावेज

सभी दस्तावेज का सूचि ऊपर दिया गया है

04. बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत 7500/- रुपये प्रति हेक्टेयर (20% तक की क्षति के मामले में) और 10000/- प्रति हेक्टेयर (यदि नुकसान 20% से अधिक है) दिया जाएगा।


Please Share on Social Media
Scroll to Top