Bihar rajya fasal sahayata yojna kharif 2021 धान मक्का और सोयाबीन हेतु ऑनलाइन शुरू जल्द करे आवेदन

Please Share on Social Media

Bihar rajya fasal sahayata yojna kharif 2021 धान मक्का और सोयाबीन हेतु ऑनलाइन शुरू जल्द करे आवेदन

Bihar rajya fasal sahayata yojna kharif 2021:- जैसे की हम सभी को पता है कि किसान बड़ी मेहनत से अपने खेत में धान,मक्का, गेहू, सरसों, सोयाबीन इत्यादी की फसले की खेती करता है. ऐसे में आए दिन आपदा के कारण फसल नुकसान हो जाता है. हुए फसल नुकसान की आकलन कर किसान को फसल सहयता राशी सरकार के द्वारा दी जाती है. बिहार सरकार बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2021 सहकारिता विभाग खरीफ फसले जैसे की धान, मक्का और सोयाबीन के फसलो के लिए ऑनलाइन आवेदन (bihar rajya fasal sahayata yojana kharif 2021 online) शुर कर दिया है.

इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि आखिर बिहार राज्य फसल योजना क्या है, इसके लिए कैसे ऑनलाइन घर बैठे आवेदन किया जाता है, कितना नुकसान पर कितना पैसे मिलते हैं. सारा जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दिया जाएगा अगर अच्छा लगे तो प्लीज इसको जरूर अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करे और आपके मन में कोई क्वेश्चन हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Post NameBihar rajya fasal sahayata yojna kharif 2021 धान मक्का और सोयाबीन हेतु ऑनलाइन शुरू जल्द करे आवेदन
Post Dates28/07/2021 | 11:50 AM
Short Info.Bihar rajay Fasal Sahayata Yojana Bihar Invite to online Application Form kharif 2021. eligible and interested candidate read full notification before apply Online

Important Date


Online Application Start:- May 2021

Last Date Online Application:- 31-07-2021

Last Date Extended:- 20-08-2021

बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2021 सहकारिता विभाग क्या है?

बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ २०१९ सहकारिता विभाग:- बिहार राज्य फसल सहायता योजना (Bihar rajya fasal sahayata yojna kharif 2021) बिहार सरकार के द्वारा चलाया गया एक योजना है, इस योजना के अंतगर्त किसान लगाये गए फसल हेतु फसलो का

बिमा कराते है. अगर किसी कारण आपके द्वारा लगाये गए फसलो का नुकसान हो जाती है और बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतगर्त अपने फसल का बिमा कराये हुए है तो, फसल नुकसान होने पर उसका आकलन करके मुआवजा के रुप में सहायता राशि प्रदान करती है. अगर आप भी किसान हैं और खेतीबाड़ी करते हैं फसल लगाते हैं तो आपको बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत अपने फसल का बीमा जरूर करा लेना चाहिए जो कि बिल्कुल फ्री है इसके लिए किसी भी तरह का पैसे आपको देने की आवश्यकता नहीं होती है.

बिहार राज्य फसल सहायता योजना कौन कर सकता सकता है आवेदन

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत बिहार के कोई भी किसान जो खेती बाड़ी करता है. ऑनलाइन आवेदन कर सकता है चाहे उसके पास खुद का खेत हो या फिर वह बटाईदार खेती कर फसल लगता है.

बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ और रबी में आने वाले फसले

खरीफ रबी
धान (चावल)सरसों
मक्काजौ
ज्वारचना
बाजरामसूर
मूँगमटर
मूँगफलीआलू
गन्ना
सोयाबीन
उडद
तुअर
कपास
मटर
नोट- अभी खरीफ फसल में धान,मक्का और सोयाबीन के लिए ही ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है

बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2021 ऑनलाइन हेतु कागजात

रैयत किसान (खुद का जमीन वाले किसान )गैर रैयत किसान ( बटाईदार किसान)
किसान पंजीकरण

आधार कार्ड

बैंक पासबुक

आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी

फोटो

भू स्वामित प्रमाण पत्र या लगान रशीद (31 मार्च 2021 के पच्चात निर्गित)

स्वय घोषणा पत्र (डाउनलोड लिंक निचे है)
किसान पंजीकरण

आधार कार्ड

बैंक पासबुक

आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी

फोटो

स्वय घोषणा पत्र (डाउनलोड लिंक निचे है)

परिवार के एक ही व्यक्ति को लाभ मिलेगा

बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2021 ऑनलाइन कैसे करे

  • सबसे पहले सहकारिता विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक निचे दिया गया है
  • दिए गए रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर ले
  • अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया है तो अपने यूजर नेम पासवर्ड से लॉगिन कर ले
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिस फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को सही भरे
  • करें जैसे कि अपने भूमि की जानकारी कौन सा फसल के लिए आवेदन कर रहे हैं और भी जो भी जानकारी आप से मांगा जा रहा है
  • अब फोटो और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें ध्यान रहे किसी भी तरह हा मिस्टेक न करे
  • अब फॉर्एम को फाइनल सबमिट करे और प्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रख ले
  • ज्जायादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें या अधिसूचना को एक बार पढ़ ले
बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2021 कितने और कैसे मिलेगे पैसे

फसल नुकसान होने की स्थिति में आपके प्रखंड के कृषि पदाधिकारी के द्वारा फसल की आकलन करके बताया जाएगा कि आपका जो फसल है वह कितना परसेंट नुकसान हुआ है.

अगर आपका फसल 20 परसेंट तक नुकसान हुआ है तो ₹7500 मिलेंगे और 20% से अधिक नुकसान हुआ है तो आपको ₹10000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिए जाएंगे. पैसे डायरेक्ट आपके अकाउंट में सेंड किए जाएंगे जो भी अपने अकाउंट नंबर दिया है.

Important Links Section

टेलीग्राम के साथ जुड़े Click Here
स्वय घोषणा पत्र (रैयत कृषक) Click Here
स्वय घोषणा पत्र (गैर रैयत कृषक)Click Here
किसान पंजीकरण Click Here
प्रखंड लिस्ट Click Here
Application StatusClick Here
Apply OnlineRegistration | Login
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Please Share on Social Media
Scroll to Top