Bihar Ration Card Radd List 2022 न्यू जारी | फिर से 7 लाख 45 हजार न्यू राशन कार्ड रद्द | जल्द ऐसे चेक करे

Bihar Ration Card Radd List 2022 :- बिहार में फिर से 7 लाख 45 हजार न्यू राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करने वाले राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड रद्द किए जा रहे हैं। इसके तहत बिहार के सभी 38 जिलों में बड़े पैमाने पर राशन कार्डों की जांच व निरस्तीकरण किया जा रहा है. वर्तमान में राज्य में 1 करोड़ 81 लाख राशन कार्ड धारक हैं। इसलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम जानने की कौन से जिला में कितना राशन कार्ड रद्द किये है. आप अपना राशन कार्ड कैसे चेक कर सकते है की आपका राशन कार्ड रद्द हुआ या नही. पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करे और आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरुर बताए.

Vikas Mitra Vacancy in Bihar 2022 | बिहार विकास मित्र न्यू भर्ती 2022 मैट्रिक पास करे जल्द अप्लाई | Bihar Vikas Mitra Bahali 2022

Bihar Ration Card Radd List 2022 Overviews

Post NameBihar Ration Card Radd List 2022 न्यू जारी | फिर से 7 लाख 45 हजार न्यू राशन कार्ड रद्द | जल्द ऐसे चेक करे
Post Date06-07-2022
Post TypeBihar Ration Card Radd List 2022
Card NameRation card (राशन कार्ड)
DepartmentsFood & Consumer Protection Departments Of Bihar
Official Websitehttp://epds.bihar.gov.in/
Apply ModeOnline
Total Ration Card Blockedफिर से 7 लाख 45 हजार न्यू राशन कार्ड रद्द
Helpline Numberसं0-1800- 3456-194 एवं 1967 पर शिकायत करें
Short Info..Bihar Ration Card Radd List 2022 :- Again 7 lakh 45 thousand new ration cards have been canceled in Bihar. Ration cards of ration card holders who do not meet the standards prescribed under the National Food Security Act are being cancelled. Under this, ration cards are being checked and canceled on a large scale in all 38 districts of Bihar. At present there are 1 crore 81 lakh ration card holders in the state. Therefore, through this post of today, we will know in which district how many ration cards have been canceled. How can you check your ration card whether your ration card has been canceled or not. If you like the post then share it and if you have any question in your mind then definitely tell us by commenting in the comment section.

Ration Card New Guidelines 2022

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत अपात्र पाए जाने पर राशन कार्ड धारकों को इसे वापस करना होगा, जो इस प्रकार हैं –

परिवार के किसी भी सदस्य का माशिक आय 10 हजार से आधिक नही होनी चाहिए,

आवेदक के पास तिन पहिया, चार पहिया वाहन, वाशिंग मशीन और फ्रिज नहीं होनी चाहिए

यदि आपके पास 5 वाट से अधिक का एसी या जनरेटर है,

आवेदक के पास तिन कमरे से अधिक का पक्का माकन नही होना चाहिए

परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता है,

परिवार के सभी सदस्यों के पास कॉरपोरेट एरिया में 80 वर्ग मीटर आदि से अधिक जमीन है

परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नही होना चाहिए

अगर आप भी उपरोक्त श्रेणी में आते हैं तो आप जल्द से जल्द अपना राशन कार्ड वापस कर दें अन्यथा आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

PM Kisan 6000 Big Update अब इन किसानो को नही मिलेगा पैसा सूचना हुआ जारी जल्दी जान ले | PM Kisan Yojana 2000

Bihar Ration Card Radd List 2022 Updates

सरकार द्वारा जारी नए निर्देश के अनुसार सभी पात्र लाभार्थी का राशन कार्ड रद्द किया जा रहा है. इसे देखते हुए बिहार में अब तक 7 लाख 45 हजार राशन कार्ड रद्द किए जा चुके हैं. बिहार के भोजपुर जिले में अब तक 11 लाख 97 हजार राशन कार्ड बन चुके हैं.

Bihar Ration Card Radd List 2022 Jila Wise

S.NDistrict NameTotal Radd Ration Card
01अररिया22,724
02अरवल2,638
03औरंगाबाद29,602
04बांका12,222
05बेगुसराय26,486
06भागलपुर77,946
07बक्सर5,354
08दरभंगा16,618
09गया17,728
10गोपालगंज17,107
11जमुई3,494
12जहांनाबाद12,739
13कैमुर8,240
14कटिहार4,854
15खगडिया11,392
16किशनगंज31,322
17लखीसराय578
18मधेपुरा26,071
19मधुबनी13,019
20मुंगेर43,280
21मुज्जफरपुर5,663
22नालंदा5,330
23नवादा10,694
24पश्चिमी चम्पारण22,036
25पटना51,011
26पूर्वी चम्पारण43,496
27पूर्णिया14,082
28रोहतास31,576
29सहरसा4,638
30समस्तीपुर8,124
31सारण2,929
32शेखपुरा1,419
33सीतामढ़ी12,634
34सीवान10,375
35सुपौल8,748
36वैशाली9,165
Total745000

10 वी पास स्टूडेंट्स इंटर 2022 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म ऐसे भरे | जाने पूरी प्रक्रिया | Bihar Board 11th Admission 2022 Last Date Extended

Bihar Ration Card Radd List 2022 रद्द हुआ है की नहीं कैसे चेक करे

राशन कार्ड रद्द हुआ है की नहीं चेक करने के लिए सबसे  epds bihar ऑफिसियल पोर्टल पर जाये

अब दिए गए RC Details के बटन पर क्लिक करके अपना जिला सेलेक्ट कर राशन कार्ड नंबर डालकर सर्च के बटन पर क्लीक करे

अगर आपका राशन कार्ड रद्द हो गया होगा तो Ration Card Found Disable लिख आएगा. इसका मतलब आपका राशन कार्ड रद्द हो गया है.

साथ साथ ही आप अपने नजदीकी डीलर के पास जाकर पोस मशीने में राशन कार्ड नंबर डालकर चेक करवा सकते है.

Bihar Ration Card लिस्ट में नाम कैसे चेक करे ऑनलाइन

Bihar Ration card List Online check करने के लिए सबसे पहले के epds bihar ऑफिसियल पोर्टल पर जाये

अब दिए गए RCMS Report के बटन पर क्लीक करे और आपना जिला , प्रखंड पंचायत से सेलेक्ट करे

आपने आपके सामने राशन कार्ड का लिस्ट आएगा जहा से आप चाहे तो अपने राशन कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है

बड़ी खुशखबरी Bhu Abhilekh Bihar Portal हुआ लाँच अब बिहार में Jamin Ka Nakal, Maps, Jamabandi Panji, khatiyan आदि Online आर्डर/ डाउनलोड करे

Ration Card New Guidelines 2022 के तहत आने वाले राशन कार्ड अपने कार्ड का सरेंडर कैसे करे?

हम आपको बता दें कि राशन कार्ड डिलीट/ सरेंडर करने के लिए आपको “राशन कार्ड पपत्र ख” भरने की आवश्यकता पड़ती है. जो की पूरी तरह से ऑफलाइन प्रक्रिया है. राशन कार्ड पपत्र ख फॉर्म के अभी फ़िलहाल ऑनलाइन प्रकिया चालू नहीं हुआ है. ऐसे में राशन कार्ड पपत्र ख फॉर्म को आपको ऑफलाइन ही भरना होगा. कैसे भरना है आपको हम बताएंगे. लेकिन अगर आप नए सिरे से राशन कार्ड में आवेदन करना चाहते हैं, तो उसके लिए राशन कार्ड पपत्र ख फॉर्भ भरने की आवश्यकता होती है. जो की पूरी तरह से ऑनलाइन हो गया है. ऐसे में ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई कैसे किया जाता है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप पढ़कर समझ सकते हैं कि बिहार में ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं..https://www.youtube.com/embed/xxF3V7hthMc?feature=oembed

सबसे पहले निचे लिंक सेक्शन में दिए गए लिंक से “राशन कार्ड पपत्र ख” फॉर्म को डाउनलोड कर फॉर्म को प्रिंट कर ले

अब फॉर्म में मांगे गए सभी जानकरी पुराने राशन कार्ड अनुसार भरे और ऊपर बताए गए सभी कागजात का फोटो कॉपी Self Attested करके लगा कर अपने ब्लाक के RTPS काउंटर पर जमा करा दे.

राशन कार्ड पपत्र ख” फॉर्म भरते समय ध्यान दें जिन आवेदक का राशन कार्ड डिलीट/ सरेंडर करना चाहते हैं, तो उनका भी आप जानकारी वहां पर भर सकते हैं. या फिर अप राशन कार्ड में किसी भी तरह का करेक्शन भी करना चाहते है जैसे की नाम, पता, उम्र etc. (सुधार) करना चाहते हैं जो भी जानकारी आप राशन कार्ड पपत्र खफॉर्म में भर सकते हैं..

Dindyal Antoday Yojana के तहत Bihar Self Employment Loan 2022 | बिहार स्वरोजगार कार्यक्रम ऋण योजना मिलेगा 2 से 10 लाख तक लोन ऐसे करे आवेदन

Bihar Ration Card Radd List 2022 Links

Ration Card Radd Rc Details Click Here
राशन कार्ड पपत्र खDownload Now
Application StatusCheck Here
Ration Card list & DownloadClick Here
Ration Card New OnlineClick Here
TelegramFollow us
TwitterFollow us
Official WebsiteClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

1 thought on “Bihar Ration Card Radd List 2022 न्यू जारी | फिर से 7 लाख 45 हजार न्यू राशन कार्ड रद्द | जल्द ऐसे चेक करे”

Leave a Comment