Bihar Ration Dealer Kaise Bane:- अगर आप भी बिहार के निवासी है और बिहार में राशन डीलर के पद पर काम करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही बढ़िया खुशखबरी निकल कर आई हुई है अगर आपने 10वीं पास कर ली है तो आपके लिए Bihar Ration Dealer बनने का एक सुनहरा मौका है, यह आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे कि आप राशन डीलर के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं और आपके इसके लिए कौन-कौन सी योगिता ही चाहिए, आप इसके लिए ऑनलाइन ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं पूरी जानकारी जानने के लिए निचे दिए गए आर्टिकल को पूरा पढ़े.
Bihar Ration Dealer Kaise Bane:- तो अगर आप भी Bihar Ration Dealer Kaise Bane के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन के आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन ऑफलाइन के आवेदन कैसे और कब से कब तक कर सकते हैं. और इसके साथ-साथ Bihar Ration Dealer Kaise Bane से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताई गई है.
Bihar Ration Dealer Kaise Bane Overviews
Post Type | Sarkari Yojana ,Job Vacancy |
Post Name | Bihar Ration Dealer |
Apply Mode | Online/Offline |
Qualification | 10वीं पास |
Official Website | state.bihar.gov.in |
Bihar Ration Dealer Kaise Bane क्या होते है?
सरकार की ओर से आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को सस्ते दामों पर अनाज, चावल और दालें उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने हर गांव और शहरों में अपनी दुकानें खोली हैं, जिसका मकसद गरीब और पिछड़े लोगों को सस्ते में राशन उपलब्ध कराना है। देश में 70% से अधिक आबादी गांवों में रहती है, जो आर्थिक रूप से गरीब और कमजोर हैं, यह देखते हुए कि वे खाद्यान्न और चावल नहीं खरीद सकते हैं, सरकार सस्ते दामों पर अनाज और चावल उपलब्ध कराती है। सरकार द्वारा राशन डीलर को लाइसेंस जारी किया जाता है। जिसके माध्यम से राशन डीलर राशन लाकर राशन कार्ड धारकों के बीच वितरित करते हैं। जिसके लिए राशन डीलर को सरकार की ओर से काफी कमीशन भी दिया जाता है जो आपको आगे बताया गया है.
Bihar Ration Dealer Kaise Bane राशन डीलर बनने में इन लोगों को मिलेगी प्राथमिकता
- Self Help Groups
- women’s cooperative societies
- ex servicemen’s cooperative societies
- Educated unemployed
- Priority will be given to residents of the concerned Panchayat or Ward (city area).
स्वंय सहायता समूहों या महिलाओं/पूर्व सैनिको की सहयोग समितियों की कार्यकारिणी के सदस्यों की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक सदस्य जिस वर्ग (अनु.जाति, अनु. जनजाति , अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्गों की महिलाओ तथा सामान्य) के रहेगें तो ऐसे स्वय सहायता समूहों या महिलाओ/ पूर्व सैनिको की सहयोग समितियों की गणना उनकी आरक्षण स्थिति के अवधारण के प्रयोजनार्थ उसी वर्ग में की जाएगी |
Bihar Ration Dealer Kaise Bane अपात्र व्यक्ति बनेंगे राशन डीलर
- एक संयुक्त परिवार में एक से अधिक सदस्य को उचित मूल्य की दुकान आवंटित नहीं की जाएगी | पिता, माता, भाई, भाई की पत्नी (भाभी) , पति, पत्नी , पुत्रवधू और सौतेला भाई परिवार की परिभाषा में आयेगें |
- मुखिया , सरपंच , पांच वार्ड सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य , जिला परिषद के सदस्य , विधायक , विधान पार्षद ,
- सांसद तथा नगर निकायों के निर्वाचित सदस्य इस रूप में अपने कार्यकाल तक उची मूल्य के दुकान की अनुज्ञप्ति प्राप्त करने हेतु निरर्हित (Disqualified) रहेगे |
- आटा चक्की के मालिक एवं उनके निकट संबंधियों को उचित मूल्य की दूकान आवंटित नहीं की जाएगी |
- अवयस्क या पागल या दिवालिया को उचित मूल्य की दुकान आवंटित नहीं की जाएगी |
- आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 (1955 का केन्द्रीय अधिनियम 10) के अधीन अथवा अन्य किसी आपराधिक मामले में अंतिम रूप से न्यायालय द्वारा सिद्ध दोष व्यक्ति को उचित ममूल्य के दुकान की अनुज्ञप्ति आवंटित नहीं की जाएगी |
- सरकारी के लाभ का पद धारण करने वाले को उचित मूल्य की दूकान आवंटित नहीं की जाएगी |
Bihar Ration Dealer Kaise Bane Important Documents
- Aadhaar card of the applicant00.
- Address proof
- Caste certificate
- Character Certificate
- Educational Qualification Certificate
- Character Certificate issued by the Superintendent of Police
- Character certificate issued by the District Magistrate
Bihar Ration Dealer Kaise Bane Qualification
- आयु 18 वर्ष होनी चाहिए..
- आवेदक की शैक्षणिक योग्यता मैट्रिकुलेशन पास होनी चाहिए.
- प्रयोगशाला कम्प्यूटर ज्ञान रखने वाले आवेदक को दी जाएगी.
- कम्प्यूटर ज्ञान की अनुकूलता पर उच्च योग्यता को वरीयता दी जाएगी.
- योग्यता होने पर उच्च अंक को वरीयता दी जाएगी.
- योग्यता और अंक समान होने पर उच्च आयु को वरीयता दी जाएगी.
Selection Process
चयन प्रक्रिया के बाद आवेदक द्वारा दिया गया आवेदन पत्र। उसके सभी दस्तावेजों की जांच आपूर्ति निरीक्षक/विपणन अधिकारी द्वारा की जाएगी। उसके बाद जिला स्तर पर उप-विभागीय अधिकारी द्वारा भी आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी। उसके बाद अगर सब कुछ सही रहा तो आपका चयन हो जाएगा। और आप अपनी दुकान खोल सकते हैं।
How To Apply for Bihar Ration Dealer Kaise Bane?
सबसे पहले आपको अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय जाना होगा वहां से आपको बिहार के राशन डीलर से अपील करने के लिए आवेदन पत्र मिलेगा
फॉर्म मिल जाने के बाद आपको अच्छे से भरना है उसके साथ ही आपको दस्तावेज़ संलग्न कर देना है
और आवेदन देने का समय आपको 1000 का Application Fee देना होगा
Bihar Ration Dealer Kaise Bane Important Links
Home Page | Click Here |
Check Official Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here |
Read Also:-
- MGNREGA Pashu Shed Yojana 2024: पशु शेड बनाने के लिए मिलेंगे 1 लाख 60 हजार रुपये, आवेदन शुरू
- Bihar Jamin Survey 2024: बिहार भूमि सर्वेक्षण एक साथ 45,000 गाँवो में होगा शुरू नोटिस जारी
- Bihar Udyami Yojana Selection List 2024: Bihar उद्यमी योजना Selection लिस्ट, ऐसे करें चेक तथा डाउनलोड
- Bihar Udyami Yojana 2024: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 ऑनलाइन आवेदन (Apply Closed)
- Bihar Desi Gaupalan Protosahan Yojana 2024-25: बिहार देसी गौपालन प्रोत्साहन योजना मिलेगा 75% अनुदान, ऐसे करें आवेदन
- Bihar Dairy Farm Yojana 2024 Apply Online: बिहार डेयरी फार्म योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन, मिलेगा 75% अनुदान
- Bihar Dairy Farm Yojana 2024: Bihar Dairy Farm Loan Online Apply 2024, गाँव में मिलेगा डेयरी फार्म खोलने के लिए अनुदान
- RRC NR Apprentice Recruitment 2024: Apply Online For 4096 Post
- Haryana JBT Teacher Recruitment 2024: How to Apply Online, For 1456 Post
- RRB Paramedical Recruitment 2024: RRB पैरामेडिकल 1376 पदों के लिए ऑनलाइन शुरू
- SSC MTS Recruitment 2024: SSC MTS Havaladar Form Correction & Exam Date
- BSSC Inter Level Exam 2024 Exam Notice: बिहार SSC इंटर भर्ती परीक्षा को लेकर नोटिस जारी
- Bihar Post Office Agent Vacancy 2024: डाक विभाग में 10वीं पास के लिए एजेंट की सीधी भर्ती, ऐसे करें आवेदन
- Indian Army SSC Tech Recruitment 2024: Notification Out For 381 Posts, Course Date, Fees, Apply Online