Bihar Shiksha Vibhag Clerk Vacancy 2023: बिहार स्टेट एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BSEIDC) द्वारा भर्ती को लेकर ऑफिसियल अधिसूचना जारी की गई है । यह अधिसूचना बिहार शिक्षा भवन में कई अलग-अलग तरह के पदों पर भर्ती को लेकर निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिए जाएंगे। यह भर्ती अकाउंट क्लर्क और अन्य विभिन्न प्रकार के कई पदों के लिए निकाली गई है। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को जरूर पढ़ें।
इन पदों के लिए आवेदन कब तक और कब तक लिए जाएंगे,इससे जुड़ी सभी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। इसके लिए कैसे आवेदन करना है इसकी जानकारी भी आपको नीचे देखने को मिल जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक सूचना को ध्यान से पढ़ लें। ताकि आवेदन करते समय किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो। इन पदों पर आवेदन करने के लिए और इस बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Bihar Shiksha Vibhag Clerk Vacancy 2023: बिहार शिक्षा भवन क्लर्क भर्ती, जल्द करे ऑनलाइन आवेदन
Post Date
21-05-2023
Post Type
Job Vacancy/ Lates Jobs
Vacant Post Name
Clerk and Various Post
Total Post
30 Posts
Department Name
बिहार स्टेट एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BSEIDC)
Official Website
https://www.bseidc.in/index.php
Online Start From
29-05-2023
Last Date of Application
19-06-2023
Apply Mode
Online
Bihar Shiksha Vibhag Clerk Vacancy 2023: Important Dates
राज्य सरकार या केंद्र सरकार या इनके अधीन किसी निगम में कार्यरत मुख्य अभियंता (असैनिक) स्तर के पदाधिकारी या इस स्तर की अहर्त्ता रखने वाले सेवानिर्वृत कर्मियों में से सेवा हेतु राज्य सरकार के निहित शर्तो के अधीन लिया जायेगा
अधीक्षक अभियंता-सह-मुख्य परामर्शी (मु.)
राज्य सरकार या केंद्र सरकार या इनके अधीन किसी निगम में कार्यरत मुख्य अभियंता (असैनिक) स्तर के पदाधिकारी या इस स्तर की अहर्त्ता रखने वाले सेवानिर्वृत कर्मियों में से सेवा हेतु राज्य सरकार के निहित शर्तो के अधीन लिया जायेगा
अधीक्षक अभियंता (उत्तर एवं दक्षिण असैनिक)
राज्य सरकार या केंद्र सरकार या इनके अधीन किसी निगम में कार्यरत मुख्य अभियंता (असैनिक) स्तर के पदाधिकारी या इस स्तर की अहर्त्ता रखने वाले सेवानिर्वृत कर्मियों में से सेवा हेतु राज्य सरकार के निहित शर्तो के अधीन लिया जायेगा
कार्यपालक अभियंता (असैनिक)
बी.टेक./बी.ई. (असैनिक) कम से कम 12 वर्ष का अनुभव/ राज्य सरकार द्वारा कार्यरत कार्यपालक अभियंता (असैनिक) या कार्यपालक अभियंता बनने की कालवधि प्राप्त कर चुके सहायक अभियंता (असैनिक) को भी प्रतिनियुक्ति के आधार पर लिया जायेगा या अर्हता रखने वाले सेवानिवृत की सेवा लेने के राज्य सरकार के निहित शर्तो के अधीन लिया जायेगा
परामर्शी (संरचना)
एम.टेक. स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में भवन निरूपण में 05 वर्ष के अनुभव तथा विशेषज्ञता सहित
विधि पदाधिकारी
एल.एल.बी. कम से कम 02 वर्ष का अनुभव सहित
लेखा अधिकारी
एम.बी.ए. (वित्त) /एम.कॉम. 05 वर्ष का अनुभव सहित
गुण नियंत्रण पदाधिकारी
बी.एस.सी. (भौतिकी , रसायन विज्ञान , गणित) गुण नियंत्रण में 10 वर्ष के अनुभव /सेवा निवृत सहायक निदेशक , गुण नियंत्रण /राज्य सरकार द्वारा कार्यरत सहायक निदेशक , गुण नियंत्रण को भी प्रतिनियुक्ति पर लिया जा सकता है
सहायक अभियंता (विद्युत)
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में बी.ई./बी.टेक. न्यूनतम 05 वर्ष की योग्यता
सहायक गुण नियंत्रण पदाधिकारी
बी.एस.सी. (भौतिकी , रसायन विज्ञान, गणित) गुण नियंत्रण में 07 वर्ष का अनुभव /सेवा निवृत सहायक शोध पदाधिकारी /राज्य सरकार में कार्यरत सहायक शोध पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्ति पर लिया जा सकेगा | लेखा लिपिक :- बी.कॉम./इंटर सी.ए. कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा के साथ Tally का ज्ञान आवश्यक है
लेखा लिपिक
B.com/ Inter CA, कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा के साथ Tally का ज्ञान आवश्यक है
Bihar Shiksha Vibhag Clerk Vacancy 2023: Age Limits
पद का नाम
Age Limits
मुख्य अभियंता (असैनिक)
सेवानिवृत व्यक्ति के लिए (64 वर्ष)
अधीक्षक अभियंता-सह-मुख्य परामर्शी (मु.)
सेवानिवृत व्यक्ति के लिए (64 वर्ष)
अधीक्षक अभियंता (उत्तर एवं दक्षिण असैनिक)
सेवानिवृत व्यक्ति के लिए (64 वर्ष)
कार्यपालक अभियंता (असैनिक)
सेवानिवृत व्यक्ति के लिए (64 वर्ष)
परामर्शी (संरचना)
50 वर्ष
विधि पदाधिकारी
50 वर्ष
लेखा अधिकारी
50 वर्ष
गुण नियंत्रण पदाधिकारी
50 वर्ष
सहायक अभियंता (विद्युत)
50 वर्ष
सहायक गुण नियंत्रण पदाधिकारी
50 वर्ष
लेखा लिपिक
50 वर्ष
Bihar Shiksha Vibhag Clerk Vacancy 2023: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। उम्मीदवार को इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म 29मई से 19 जून 2023 के बिच करना होगा । उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इन पदों पर सीधे आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की बारे में अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक से इसकी ऑफिसियल नोटिस डाउनलोड करके जरुर पढ़े
इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिए जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके बाद आवेदन की फोटोकॉपी एवं मूल डिमांड ड्राफ्ट स्पीड पोस्ट/रजिस्टर पोस्ट के माध्यम से प्रबंध निदेशक , बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम ली.,पटना – 80004 को 24/06/2023 को सायं 05:00 बजे तक स्वीकार किया जायेगा. . मूल डिमांड ड्राफ्ट के पीछे आवेदक का नाम, पद, जन्मतिथि अवश्य लिखें
Bihar Shiksha Vibhag Clerk Vacancy 2023: Important Links
उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।