Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022: Security Skills council India LTD (SSCI) विश्वस्तरीय सुरक्षा कंपनी के द्वारा निजी SIS Guard & Supervisor पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती बिहार के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय ली जाती है. लेकिन अभी केवल बिहार के भागलपुर जिले में भर्ती निकाली गई है. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक और इंटर पास रखी गई है. अगर आप एसआईएस गार्ड और सुपरवाइजर पदों पर काम करना चाहते हैं और सीतामढ़ी जिले से है तो आप आवेदन कर सकते हैं।
Bihar SIS Security Guard New Bharti 2022:- इस पद के लिए सुरक्षा गार्ड के लिए 13 से 16 हजार रुपये और गार्ड सुपरवाइजर के लिए 17 हजार रुपये दिए जाएंगे। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अस्थायी नौकरी और पेंशन के अलावा कई अन्य लाभ भी दिए जाएंगे। इन पदों के प्रशिक्षण के लिए चयनित होने के बाद 350 पंजीकरण शुल्क भी देना होता है। इन पदों पर आवेदन करने और इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 Overviews
Bihar SIS Security Guard क्या होते है?
SSCI (Security Skill Council India Ltd.) SIS समूह की एक कंपनी है। SIS Group देश की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी है जो भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और सिंगापुर में व्यापक रूप से सुरक्षा सेवा, सुविधा प्रबंधन, कैश लॉजिस्टिक्स और बिजनेस सपोर्ट सेवाएं देती है। SIS Group भारत की सबसे बड़ी कैश लॉजिस्टिक कंपनी में से एक है और हाल ही में Dusters के अधिग्रहण के बाद भारत में सुविधा प्रबंधन के क्षेत्र में भी मार्केट लीडर बन गया है। आज SIS समूह भारत के सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ कई देशो मैं कार्य कर रही है।
SSCI (Security Skill Council India Ltd.) एक कंपनी है जो सुरक्षा उद्योग में योग्यता विकास और प्रशिक्षण के क्षेत्र में अग्रणी बनने की दृष्टि से काम कर रही है। SSCI टीम में भारत और दुनिया भर के अनुभवी लोग शामिल हैं, जिनके पास 4 दशकों से अधिक का व्यावसायिक प्रशिक्षण व सुरक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञता और अनुभव हासिल है। भारत सरकार ने SSCI को सुरक्षा सेवाओं के क्षेत्र में कौशल विकास और रोजगार सृजन के लिए एक प्रमुख निकाय के रूप में भी मान्यता दी है।
SSCI विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर भी प्रशिक्षण प्रदान करने और पूरे भारत में शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए काम कर रही है। SSCI ने भारत सरकार के साथ मिलकर गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं (बीपीएल) के लिए सुरक्षा में प्रशिक्षण देने का काम किया है व राज्य सरकारों जैसे उड़ीसा सरकार, झारखंड सरकार, मध्य प्रदेश सरकार, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति निगम के साथ कई सफल साझेदारियां की हैं और इस तरह प्रत्येक वर्ष 30,000 से भी अधिक युवाओं को प्रशिक्षत कर पदस्थापित करते आ रही है।
Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 Post Details
Post Name | Total Post |
SIS Security Guard (सुरक्षा जवान) | 480 |
SIS Guard Supervisor (सुरक्षा सुपरवाईजर) | 80 |
Total Post: 560 |
Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 Education Qualification & Age
Post Name | Education Qualification | Age Limit |
SIS Security Guard (सुरक्षा जवान) | 10वी पास | 21 to 36 Years |
SIS Guard Supervisor (सुरक्षा सुपरवाईजर) | 12वी पास | 21 to 36 Years |
Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 Physical Fitness
Post Name | Height | Who Apply |
SIS Security Guard (सुरक्षा जवान) | 5′.7″ | Male |
SIS Guard Supervisor (सुरक्षा सुपरवाईजर) | 5′.6″ | Male |
Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 Salary
SIS Security Guard (सुरक्षा जवान):- रूपये 13,000/- से 16,000/- तक एवं अन्य भत्ता अतिरिक्त
SIS Guard Supervisor (सुरक्षा सुपरवाईजर) :- रूपये 17,000 अन्य भत्ता अतिरिक्त
पोस्टिंग के आधार पर राज्य/केंद्र द्वारा पारित न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार
Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 आवेदन प्रकिया
Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022:- इन पदों पर आवेदन करने और इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से इसकी आधिकारिक सूचना देख सकते हैं। इसके लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे। भर्ती की तिथि और स्थान के बारे में विवरण नीचे दिया गया है। प्रखंड के आधार पर अलग-अलग तिथि शिविर लगाए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार को इस कैंप में जाकर आवेदन करना होगा।
Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 भागलपुर जिला
Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 350/- रूपये देना होगा. ये शुल्क केवल चयनित अभ्यर्थियों के लिए ही देय होगा.
Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 चयन प्रक्रिया
Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 चयन प्रक्रिया: -प्रखंड बार आवेदन देने वाले आवेदकों का सभी योग्यता प्रमाण पत्र के साथ फिजिकल फिटनेस की जांच की जाएगी और सेलेक्ट होने वाले आवेदक से ₹350 रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराया जायेगा. सेलेक्ट होने वाले आवेदकों को एसआईएस मुजफ्फरपुर झपहा में 1 महीने का ट्रेनिंग देने के बाद सिक्योरिटी गार्ड और गार्ड सुपरवाइजर के पद पर प्लेसमेंट किया जाएगा
SIS Security Guard vacancy in Bihar 2022 मिलाने वाली सुविधाए
स्थायी नौकरी :- प्रशिक्षण उपरांत प्रार्थी को 65 वर्ष की उम्र तक स्थायी नौकरी देने का प्रावधान होता है
वेतन वृद्धि :- वार्षिक अथवा समय-समय पर वेतन में बढ़ोतरी
प्रमोशन :- सालाना या परफॉरमेंस के आधार पर प्रमोशन का अवसर
बोनस :- कर्मचारियों को वार्षिक अथवा अर्धवार्षिक बोनस का अवसर
पेंशन योजना :- लगातार 10 वर्षो की सेवा होने पर सरकारी पेंशन तथा आकस्मिक दुर्घटना पर विधवा पेंशन माता-पिता पत्नी एवं बच्चो को देय होगा है
ग्रेच्युटी :- कर्मी को रिटायमेंट अथवा कम से कम 5 साल तक नियमित नौकरी करने के पश्चात् ग्रेच्युटी अधिनियम के अनुसार एक मुश्त रकम भुगतान
प्रोविडेट फंड :- कर्मी के वेतन से 12 प्रतिशत एवं उनकी ही राशी कंपनी के तरफ से कर्मी के अकाउंट में प्रतिमाह जमा होता है | जो रिटार्यमेंट के समय लाखो में देय होगा है. मेडिकल सुविधा, सेवा प्रावधान, लोन की सुविधा, बच्चो की पढाई
Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 Apply Links
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here |
I like to join as a security guard i am experienced
I’m from Madhepura district.
Can I fill the application form?
अगर यह पूरी जानकारी आपने लिखी है तो कृपया मुझे call करे