Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 | एसआईएस गार्ड और सुपरवाइजर पदों के लिए मेट्रिक, इंटर पास जल्द करे अप्लाई मिलेगा 13 से 17 हजार सैलरी

Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022: Security Skills council India LTD (SSCI) विश्वस्तरीय सुरक्षा कंपनी के द्वारा निजी SIS Guard & Supervisor पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती बिहार के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय ली जाती है. लेकिन अभी केवल बिहार के भागलपुर जिले में भर्ती निकाली गई है. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक और इंटर पास रखी गई है. अगर आप एसआईएस गार्ड और सुपरवाइजर पदों पर काम करना चाहते हैं और सीतामढ़ी जिले से है तो आप आवेदन कर सकते हैं।

Bihar SIS Security Guard New Bharti 2022:- इस पद के लिए सुरक्षा गार्ड के लिए 13 से 16 हजार रुपये और गार्ड सुपरवाइजर के लिए 17 हजार रुपये दिए जाएंगे। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अस्थायी नौकरी और पेंशन के अलावा कई अन्य लाभ भी दिए जाएंगे। इन पदों के प्रशिक्षण के लिए चयनित होने के बाद 350 पंजीकरण शुल्क भी देना होता है। इन पदों पर आवेदन करने और इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Bihar Medical College & Hospital Vacancy 2022 | बिहार में स्वास्थ्य विभाग में होने जा रही 7987 पदों बंपर बहाली | Bihar Health Department Recruitment 2022

Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 Overviews

Article NameBihar SIS Security Guard Vacancy 2022 | एसआईएस गार्ड और सुपरवाइजर पदों के लिए मेट्रिक पास जल्द करे अप्लाई मिलेगा 13 से 17 हजार सैलरी
Post Date07-10-2022
Post TypeBihar SIS Security Guard Bharti 2022
Post NameSIS Guard & Supervisor
Official Websitehttps://ssciindia.com/
DepartmentsSecurity Skills council India LTD (SSCI) विश्वस्तरीय सुरक्षा कंपनी
Total Post560
Apply ModeOffline
Notification Click Here
Who Can EligibleMatric Inter Pass
Vacancy District Bhagalpur
Application feeचयनित होने के बाद 350 पंजीकरण शुल्क देना होता है
Short INfo.Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022: Security Skills council India LTD (SSCI), a world class security company has invited applications for the post of Private SIS Guard & Supervisor. This recruitment is taken at different times in different districts of Bihar. But right now recruitment has been taken out only in Bhagalpur district of Bihar. The educational qualification for these posts is Matriculation and Inter pass. If you want to work on SIS Guard and Supervisor posts and are from Sitamarhi district then you can apply. Rs.17 thousand will be given for this. Apart from temporary job and pension, many other benefits will also be given to the selected candidates on these posts. After getting selected for the training of these posts, 350 registration fee also has to be paid. Click on the link below to apply and know more about these posts

Bihar SIS Security Guard क्या होते है?

SSCI (Security Skill Council India Ltd.) SIS समूह की एक कंपनी है। SIS Group देश की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी है जो भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और सिंगापुर में व्यापक रूप से सुरक्षा सेवा, सुविधा प्रबंधन, कैश लॉजिस्टिक्स और बिजनेस सपोर्ट सेवाएं देती है। SIS Group भारत की सबसे बड़ी कैश लॉजिस्टिक कंपनी में से एक है और हाल ही में Dusters के अधिग्रहण के बाद भारत में सुविधा प्रबंधन के क्षेत्र में भी मार्केट लीडर बन गया है। आज SIS समूह भारत के सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ कई देशो मैं कार्य कर रही है।

SSCI (Security Skill Council India Ltd.) एक कंपनी है जो सुरक्षा उद्योग में योग्यता विकास और प्रशिक्षण के क्षेत्र में अग्रणी बनने की दृष्टि से काम कर रही है। SSCI टीम में भारत और दुनिया भर के अनुभवी लोग शामिल हैं, जिनके पास 4 दशकों से अधिक का व्यावसायिक प्रशिक्षण व सुरक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञता और अनुभव हासिल है। भारत सरकार ने SSCI को सुरक्षा सेवाओं के क्षेत्र में कौशल विकास और रोजगार सृजन के लिए एक प्रमुख निकाय के रूप में भी मान्यता दी है।

SSCI विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर भी प्रशिक्षण प्रदान करने और पूरे भारत में शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए काम कर रही है। SSCI ने भारत सरकार के साथ मिलकर गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं (बीपीएल) के लिए सुरक्षा में प्रशिक्षण देने का काम किया है व राज्य सरकारों जैसे उड़ीसा सरकार, झारखंड सरकार, मध्य प्रदेश सरकार, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति निगम के साथ कई सफल साझेदारियां की हैं और इस तरह प्रत्येक वर्ष 30,000 से भी अधिक युवाओं को प्रशिक्षत कर पदस्थापित करते आ रही है।

Bihar Vidhalay Sahayak or Parichari Vacancy 2022 | बिहार विद्यालय सहायक एवं परिचारी के 19263 पदों भर्ती | सुचना जारी जाने कैसे होगा भर्ती | Bihar Parichari Sahayak Vacancy 2022

Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 Post Details

Post NameTotal Post
SIS Security Guard (सुरक्षा जवान)480
SIS Guard Supervisor (सुरक्षा सुपरवाईजर)80
Total Post: 560

Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 Education Qualification & Age

Post NameEducation QualificationAge Limit
SIS Security Guard (सुरक्षा जवान)10वी पास21 to 36 Years
SIS Guard Supervisor (सुरक्षा सुपरवाईजर)12वी पास21 to 36 Years

Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 Physical Fitness

Post NameHeightWho Apply
SIS Security Guard (सुरक्षा जवान)5′.7″ Male
SIS Guard Supervisor (सुरक्षा सुपरवाईजर)5′.6″ Male

Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 Salary

SIS Security Guard (सुरक्षा जवान):- रूपये 13,000/- से 16,000/- तक एवं अन्य भत्ता अतिरिक्त

SIS Guard Supervisor (सुरक्षा सुपरवाईजर) :- रूपये 17,000 अन्य भत्ता अतिरिक्त

पोस्टिंग के आधार पर राज्य/केंद्र द्वारा पारित न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार

Bihar Rajaswa Bhumi Sudhar Vibhag Recruitment 2022 | राजस्व भूमि सुधार विभाग बिहार बहाली 2022 | अमिन, क्लर्क और बंदोबस्त पदाधिकारी के पदों पर बम्पर भर्ती

Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 आवेदन प्रकिया

Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022:- इन पदों पर आवेदन करने और इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से इसकी आधिकारिक सूचना देख सकते हैं। इसके लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे। भर्ती की तिथि और स्थान के बारे में विवरण नीचे दिया गया है। प्रखंड के आधार पर अलग-अलग तिथि शिविर लगाए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार को इस कैंप में जाकर आवेदन करना होगा।

Bihar Asha Worker Vacancy 2022 | बिहार में होगी 6537 आशा कार्यकर्ताओ की भर्ती मेट्रिक पास कर सकेंगे आवेदन | ASHA vacancy in Bihar 2022 | बिहार आशा बहाली 2022

Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 भागलपुर जिला

S.Nप्रखंड का नामImportant Dates
1गोड़ाडीह22/09/2022
2अवर प्रादेशिक नियोजनालय,भागलपुर कार्यालय22/09/2022
3नाथनगर23/09/2022
4सबौर3/09/2022
5साहकुण्ड24/09/2022
6सुल्तानगंज24/09/2022
7कहलगाँव27/09/2022
8पीरपैंती27/09/2022
9सन्हौला11/10/2022
10बिहपुर11/10/2022
11गोपालपुर12/10/2022
12इस्माइलपुर12/10/2022
13खरीक13/10/2022
14नारायणपुर13/10/2022
15नवगछिया14/10/2022
16रंगराचौक14/10/2022

Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 350/- रूपये देना होगा. ये शुल्क केवल चयनित अभ्यर्थियों के लिए ही देय होगा.

Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 चयन प्रक्रिया

Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 चयन प्रक्रिया: -प्रखंड बार आवेदन देने वाले आवेदकों का सभी योग्यता प्रमाण पत्र के साथ फिजिकल फिटनेस की जांच की जाएगी और सेलेक्ट होने वाले आवेदक से ₹350 रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराया जायेगा. सेलेक्ट होने वाले आवेदकों को एसआईएस मुजफ्फरपुर झपहा में 1 महीने का ट्रेनिंग देने के बाद सिक्योरिटी गार्ड और गार्ड सुपरवाइजर के पद पर प्लेसमेंट किया जाएगा

SIS Security Guard vacancy in Bihar 2022 मिलाने वाली सुविधाए

स्थायी नौकरी :- प्रशिक्षण उपरांत प्रार्थी को 65 वर्ष की उम्र तक स्थायी नौकरी देने का प्रावधान होता है

वेतन वृद्धि :- वार्षिक अथवा समय-समय पर वेतन में बढ़ोतरी

प्रमोशन :- सालाना या परफॉरमेंस के आधार पर प्रमोशन का अवसर

बोनस :- कर्मचारियों को वार्षिक अथवा अर्धवार्षिक बोनस का अवसर

पेंशन योजना :- लगातार 10 वर्षो की सेवा होने पर सरकारी पेंशन तथा आकस्मिक दुर्घटना पर विधवा पेंशन माता-पिता पत्नी एवं बच्चो को देय होगा है

ग्रेच्युटी :- कर्मी को रिटायमेंट अथवा कम से कम 5 साल तक नियमित नौकरी करने के पश्चात् ग्रेच्युटी अधिनियम के अनुसार एक मुश्त रकम भुगतान

प्रोविडेट फंड :- कर्मी के वेतन से 12 प्रतिशत एवं उनकी ही राशी कंपनी के तरफ से कर्मी के अकाउंट में प्रतिमाह जमा होता है | जो रिटार्यमेंट के समय लाखो में देय होगा है. मेडिकल सुविधा, सेवा प्रावधान, लोन की सुविधा, बच्चो की पढाई 

FCI Various Post Recruitment 2022 Online Form | अलग अलग पदों के लिए 4710 भर्ती आठवी से स्नातक पास करे जल्द अप्लाई

Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 Apply Links

More InfoClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

3 thoughts on “Bihar SIS Security Guard Vacancy 2022 | एसआईएस गार्ड और सुपरवाइजर पदों के लिए मेट्रिक, इंटर पास जल्द करे अप्लाई मिलेगा 13 से 17 हजार सैलरी”

  1. अगर यह पूरी जानकारी आपने लिखी है तो कृपया मुझे call करे

    Reply

Leave a Comment