Bihar Skill Development Mission Recruitment 2021 Various Post आवेदन शुरू जल्द ऐसे करे Apply

Bihar Vikas Mission Various Post Recruitment 2021:- बिहार कौशल विकास मिशन (Bihar Vikas Mission Recruitment 2021) श्रम संसाधन विभाग नियोजन भवन बेली रोड बिहार पटना के अंतर्गत निम्नलिखित पदों पर उसके सामने अंकित पदों की संख्या के लिए संविदा आधारित नियोजन हेतु आवेदन (Bihar Skill Development Mission Recruitment 2021) आमंत्रित किया जाता है. आवेदन दिनांक 31-08-2021 को अपराहन 3:00 बजे तक बिहार कौशल विकास मिशन के कार्यालय में निबंधित डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा. विलंब अथवा त्रुटिपूर्ण आवेदन के लिए बिहार कौशल विकास मिशन उत्तरदाई नहीं होगा.

Post NameBihar Vikas Mission Recruitment 2021 Various Post | bihar vikas mission vacancy 2021
Post Date14-08-2021 | 11:00 AM
Post Update Date
Short Info.Under Bihar Skill Development Mission, Labor Resources Department, Niyojan Bhawan Bailey Road, Bihar Patna, applications are invited for contract based employment for the number of posts mentioned in front of it on the following posts. The application will be received through registered post speed post in the office of Bihar Skill Development Mission on 31-08-2021 till 3:00 PM. Bihar Skill Development Mission will not be responsible for delay or wrong application.

Important Date & Application fee

Important Date Application fee

Application Start:- 13-08-2021

Application Last Date:- 31-08-2021 (3PM)
GEN/ OBC/ EWS:- Rs.00/-

SC/ ST/ PH/ FEMALE:- Rs.00/-

Bihar Skill Development Mission Vacancy 2021 Details

Post NameTotal PostAge Limit
प्रशासी पदाधिकारी 01 21 to 45 Years
मिशन प्रबंधक (I.T)01 21 to 45 Years
मिशन प्रबंधक (परियोजना)01 21 to 45 Years
कौशल विकास परामर्शी (नियोजन)01 21 to 45 Years
कौशल विकास परामर्शी (प्रशिक्षण एम समर्थन)01 21 to 45 Years
कौशल विकास परामर्शी (समन्वय)01 21 to 45 Years
कौशल विकास परामर्शी (योजना)01 21 to 45 Years
प्रोग्रामर 01 21 to 45 Years
लेखा प्रबंधक 01 21 to 45 Years

BSDM Vacancy 2021 Education Qualification & Salary

Post Name Education Qualification Salary
प्रशासी पदाधिकारी राज्य सेवा से प्रतिनियुक्त/ सबिन्दा (राज्य सेवा के सेवा निर्वृत सयुक्त सचिव/ऊपर जिला दंडाधिकारी स्तर या इससे ऊपर दे पदाधिकारी
37400 to 67000
मिशन प्रबंधक (I.T) किसी मान्यत प्राप्त विश्वविधालय से कंप्यूटर साइंस/ आईटी अभियंत्र में डिग्री60000
मिशन प्रबंधक (परियोजना) किसी मान्यत प्राप्त विश्वविधालय से बीटेक/ बी. ई. / मस. सी. ए. या समकक्ष60000
कौशल विकास परामर्शी (नियोजन) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से एम.बी.ए/पीजी (MBA/PG)40000
कौशल विकास परामर्शी (प्रशिक्षण एम समर्थन) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से एम.बी.ए/पीजी (MBA/PG)40000
कौशल विकास परामर्शी (समन्वय) किसी मान्यत प्राप्त विश्वविधालय से स्नातकोतर डिग्री व्यावसाविक डिग्री धारको को प्रथिकमता40000
कौशल विकास परामर्शी (योजना) किसी मान्यत प्राप्त विश्वविधालय से सांख्यकी अथवा अर्थशात्र में स्नातकोतर डिग्री40000
प्रोग्रामर किसी मान्यत प्राप्त विश्वविधालय से कंप्यूटर साइंस में बीटेक अथवा एम. सी. ए.20000
लेखा प्रबंधक किसी मान्यत प्राप्त विश्वविधालय से बीकॉम/ सी.ए. इंटर की डिग्री. Tally की जानकारी अनिवार्य ( कंप्यूटर में ms ऑफिस का ज्ञान अनिवार्य)30000
ज्यादा जानकरी के लिए विज्ञापन जरुर पढ़े

सविंदा पर नियोजन हेटी पात्रता और शर्ते

  • आवेदक भारत का नागरिक हूं
  • उम्र सीमा 1 जनवरी 2021 को न्यूनतम और 21 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष है. बिहार सरकार के द्वारा समय-समय पर अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति तथा पूर्व सैन्य कर्मियों को नियमानुसार उम्र सीमा छूट अनुमान होगी. दिव्यांगों के लिए उम्र सीमा में 10 वर्षों के लिए अतिरिक्त छूट दिया जाएगा. केवल बिहार राज्य के निवासी को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा
  • आरक्षण सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना द्वारा राज्य सरकार की सेवाओं में सीधी नियुक्ति के लिए समय-समय पर आधारित प्रणाली लागू होंगे
  • अभ्यार्थी किसी न्यायालय के द्वारा दंडित नहीं हो जिसका शपथ पत्र आवेदन के साथ संगलन करना अनिवार्य है
  • बिहार सरकार शॉर्टलिस्टिंग की प्रक्रिया में सिर्फ आवेदकों को आयोजनों को सम्मिलित किया जाएगा जो निर्धारित अहर्ता को पूरा करते हैं और जिन्होंने आवेदन के साथ आवश्यक प्रमाण पत्रों को संगलन किया है
  • विज्ञापन में निर्धारित योगिता न्यूनतम है जिसके आधार पर कोई भी व्यक्ति चरण का दावा नहीं करेंगे
  • चयनित अभ्यार्थियों से आवश्यकता अनुसार बिहार कौशल विकास मिशन सक्षम प्राधिकार द्वारा किसी भी प्रकार का कार्य संपादित कराए जा सकता है
  • संविदा के आधार पर नियोजित उपयुक्त सभी कर्मियों की कार्य अवधि प्रथम चरण में 1 वर्ष की होगी
  • विदा के आधार पर नियोजित व्यक्ति न तो सरकारी सेवक मानी जाएंगी और ना ही सरकारी सेवकों को अनुमानों की सुविधा के हकदार माने जाएंगे
  • समय सीमा के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएगा
  • बिहार कौशल विकास मिशन को बिना किसी कारण बताएं कभी भी चयन प्रक्रिया को बदलने संशोधित अथवा रद्द करने का अधिकार सुरक्षित है
  • चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थी द्वारा किसी भी तरह की पैरवी अनुसूचित दबाव दिए जाने के फल स्वरुप उनके आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा उनके ऊपर करवाई भी की जाएगी
  • वांछित योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र की छाया प्रति सहित आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 को अपराहन 3:00 बजे तक होगी
  • आवेदन रजिस्टर्ड डाक स्पीड पोस्ट से भेजना अनिवार्य होगा आवेदन पत्र के ऊपर नाम अंकित करना होगा आवेदन पत्र में और उसमें नाम पिता का नाम पति का नाम शैक्षिक एवं तकनीकी युग के साथ अनुभव कोई भी
  • हाल ही में के लिए फोटोग्राफ के साथ योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र की छाया प्रति संघनन करना होगा

BSDM Vacancy 2021 कैसे करे आवेदन

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले बिहार विकास मिशन के ऑफिशियल साइट पर जाएं
  • वहां पर दिए गए विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर ले
  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को सही से भरें अब नीचे दिए गए पते पर रजिस्टर्ड डाक या फिर स्पीड पोस्ट से 31 अगस्त 2021 से पहले भेज दे

मिशन निदेशक, बिहार कौशल विकास मिशन, श्रम संसाधन विभाग, नियोजन भवन, पाचवा तल्ला, ए.विंग आयकर गोलघर के पास बेली रोड बिहार पटना (800001 के पते पर एप्लीकेशन फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों का फोटो कॉपी संगलन करके स्पीड पोस्ट या फिर रजिस्टर पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा

Important links Section

Join Us Telegram Click Here
Video Link Click Here
Application Form Download Click Here
Notification Download Click Here
Official Website Click Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment