Bihar Startup Policy 2022 New Portal लांच | बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी 2022 युवा उद्यमियों को 10 साल बिना ब्याज के 10 लाख ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Bihar Startup Policy 2022 New Portal:- बिहार के युवा उद्यमियों को 10 साल तक बिना ब्याज के 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. यह राशि Bihar Startup Policy 2022 के तहत सीड फंड के रूप में दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और विपणन सहायता भी प्रदान की जाएगी। ये बातें उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कही। मंत्री ने शुक्रवार को बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी 2022 का शुभारंभ किया। इसके साथ ही स्टार्टअप के तहत प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ लेने के लिए https://startup.indbih.com/ भी शुरू किया गया। मंत्री ने कहा कि बिहार में MSME क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है। प्रदेश को स्टार्टअप कैपिटल बनाने का लक्ष्य प्राथमिकता सूची में है। इसके साथ ही हथकरघा, हस्तशिल्प, खादी, ग्रामोद्योग जैसे पारंपरिक उद्योगों को मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है. कोशिश की जा रही है कि बिहार के स्टार्टअप भी देश के बड़े स्टार्टअप की कतार में खड़े हो सकें। बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी के तहत आवेदक घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जायेगा. पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर जरुर करे.

Matsya Vibhag Bihar Anudan Yojana 2022 | समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना 2022 योजनागर्त 50 से 70% अनुदान ऐसे भरे ऑनलाइन आवेदन

Bihar Startup Policy 2022 Overviews

Post NameBihar Startup Policy 2022 New Portal लांच | बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी 2022 युवा उद्यमियों को 10 साल बिना ब्याज के 10 लाख ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Post Date30-07-2022
Post TypeBihar Sarkari Yojana
Scheme NameBihar Startup Policy 2022 (बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी 2022)
DepartmentsDepartment Of Industries – Government of Bihar
Benefitबिहार के युवा उद्यमियों को 10 साल तक बिना ब्याज के 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. यह राशि Bihar Startup Policy 2022 के तहत सीड फंड के रूप में दी जाएगी
Apply ModeOnline
Years2022
Online Start From01th Dec 2022
Last Date 31th Dec 2022
Official Websitehttps://startup.indbih.com/
Short Info..Bihar Startup Policy 2022 New Portal: – 10 lakh rupees will be given to the young entrepreneurs of Bihar without interest for 10 years. This amount will be given as seed fund under Bihar Startup Policy 2022. Guidance, training and marketing support will also be provided, if required. Industries Minister Syed Shahnawaz Hussain said these things. The minister launched the Bihar Startup Policy 2022 on Friday. Along with this https://startup.indbih.com/ was also started to take advantage of incentive schemes under startups. The Minister said that the MSME sector is developing rapidly in Bihar. The target of making the state a startup capital is on the priority list. Along with this, a target has been set to strengthen traditional industries like handloom, handicrafts, khadi, village industries. Efforts are being made that the startups of Bihar can also stand in the line of big startups of the country. Applications under Bihar Start-up Policy can be applied online sitting at home. Whose complete information will be told to you step by step. If you like the post then do share it.

Vikas Mitra Vacancy in Bihar 2022 | बिहार विकास मित्र न्यू भर्ती 2022 मैट्रिक पास करे जल्द अप्लाई | Bihar Vikas Mitra Bahali 2022

Bihar Startup Policy 2022 Kya Hai | बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी 2022 क्या है?

Bihar Startup Policy 2022 Kya Hai :- बिहार में स्टार्ट-अप नीति 2022 उद्योग विभाग द्वारा शुरू की गई है। इसके साथ ही स्टार्ट-अप पोर्टल भी लॉन्च किया गया। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस नीति के तहत चुने गए प्रत्येक स्टार्ट-अप को 10 लाख रुपये का सीड फंड दिया जाएगा. इस फंड पर 10 साल तक कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। इस नीति के तहत यह सारी सुविधा केवल बिहार में रहने वाले स्टार्ट-अप निवेशकों को ही दी जाएगी। अगर कोई स्टार्टअप कंपनी किसी एक्सीलरेशन प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहती है तो 3 लाख तक के अनुदान का प्रावधान है. एंजेल निवेशकों से निवेश प्राप्त होने पर निवेश का 2% सफलता शुल्क दिया जाएगा। एक एंजेल निवेशक को फंड जुटाने के बाद अतिरिक्त फंड मिल सकता है

Har Ghar Tiranga Certificate Registration 2022 | हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करे पाए Moy Gov से सर्टिफिकेट

Bihar Startup Policy 2022 Eligibility Criteria

आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होनी चाहिए

इस योजना के अंतगर्युत केवल युवा उद्यमियों को दिया जायेगा

युवा उद्यमियों के पास अच्छा बिजनेस आईडिया होना चाहिए

आवेदक की स्टार्टअप बिजनेस संस्था Partnership, LLP और Private Limited Company में रजिस्टर होना चाहिए

संस्था का पंजीकरण 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

आवेदक का संस्था बिहार में पंजीकृत होनी चाहिए

इकाई का कारोबार 100 करोड़ से अधिक नही होनी चाहिए

Bihar Awasiya Online form Apply 2022 | बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र अब ऐसे बनेगा ऑनलाइन जाने पूरी प्रक्रिया | Residence Certificate Bihar

Bihar Startup Policy 2022 Document Required

ऑन-लाइन आवेदन भरना शुरू करने से पहले, निम्नलिखित विवरण/दस्तावेज/सूचना अपने साथ तैयार रखें

वैध ईमेल आईडी (ईमेल कम से कम 1 वर्ष के लिए वैध होना चाहिए)।

मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होना चाहिए

पासपोर्ट साइज फोटो

आधार कार्ड और पैन कार्ड की स्कैन की गई छवि।

जाति प्रमाण पत्र की स्कैन की गई छवि (सामान्य वर्ग के लिए आवश्यक नहीं)

शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र की स्कैन की गई छवि।

इकाई के प्रमाण की स्कैन की गई छवि (यदि इकाई पंजीकृत है)।

बैलेंस शीट की स्कैन की गई छवि।

विवरण और हस्ताक्षर से भरे दिए गए प्रारूप की स्कैन की गई छवि आदि

Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Form 2022 न्यू पोर्टल लांच की तयारी शुरू | इन लडकियों को मिलेगा 50 हजार स्कालरशिप होगा ऑनलाइन अप्लाई

Bihar Startup Policy 2022 Benefits

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस नीति के तहत चुने गए प्रत्येक स्टार्ट-अप को 10 लाख रुपये का सीड फंड दिया जाएगा. इस फंड पर 10 साल तक कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। इस नीति के तहत यह सारी सुविधा केवल बिहार में रहने वाले स्टार्ट-अप निवेशकों को ही दी जाएगी। अगर कोई स्टार्टअप कंपनी किसी एक्सीलरेशन प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहती है तो 3 लाख तक के अनुदान का प्रावधान है. एंजेल निवेशकों से निवेश प्राप्त होने पर निवेश का 2% सफलता शुल्क दिया जाएगा। एक एंजेल निवेशक को फंड जुटाने के बाद अतिरिक्त फंड मिल सकता है

Bihar Startup Policy 2022 Online Form कैसे भरे

Bihar Startup Policy 2022 Apply Online के अगर आप सभी योग्यता को फुल फिल करते है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी 2022 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए के https://startup.indbih.com/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और दिए गए Startup Registration के बटन पर क्लिक करे.

अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म खुलेगा जिसक मांगे गए सभी जानकरी ध्यानपूर्वक भर कर रजिस्ट्रेशन को पूरा कर ले.

रजिस्ट्रेशन पूरा करते ही आपके यूजर नाम और पासवर्ड मिलेगा जिससे Log in करे

लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकरी के साथ मांगे गए सभी कागजात को उपलोड कर फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दे.

ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट करने के बाद कही भी जामा करने की आवश्यकता नही है इसे अपने पास सुरक्षित रखे

अब आपके द्वारा दि जानकरी को विभाग द्वारा एक महीने के अन्दर वेरीफाई किया जायेगा. जिसके सिलेक्शन होने के बाद आपको बिना ब्याज 10 सालो के लिए 10 लाख रूपए की सीड फंड दिया जायेगा.

Shramik Card Paisa Kaise Chek Kare | श्रम कार्ड से आया पैसा कैसे चेक करे ऑनलाइन | 500 हर महीने

Bihar Startup Policy 2022 Online Form जरुरी बाते

स्टार्टअप को एक्सीलरेशन प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए तीन लाख तक का अनुदान मिलेगा.

स्टार्टअप कंपनी को एंजेल निवेशकों से वित्तीय मदद मिलती है, तो उन्हें दो फीसदी सफलता शुल्क मिलेगा.

इन्वेस्टर से आर्थिक मदद पाने वाले स्टार्टअप को स्टार्टअप फंड ट्रस्ट से मैचिंग लोन मिलेगा

इंक्यूवेशन सेंटर्स की तरफ से स्टार्टअप विशेष प्रोत्साहन (हैंड होल्डिंग) और मदद (नर्सरिंग) के लिए प्रति स्टार्टअप दो लाख

रुपये दिये जायेंगे.

कोई स्टार्टअप इंक्यूबेटर्स की मदद से एंजेल फंड हासिल करता है तो उस इंक्यूबेटर को दो फीसदी शुल्क का प्रावधान.

महिला स्टार्टअप को सीड फंड 10 लाख की जगह 10.50 लाख मिलेगा

दिव्यांग, एससी और एसटी स्टार्टअप को दस लाख का सीड फंड 15% अधिक 11.50 लाख रुपये मिलेंगे.

 स्टार्टअप आइडिया के आवेदन के लिए हर तीन माह बाद एक-एक माह का समय दिया जायेगा

आवेदन प्रक्रिया के 60 दिनों के अंदर मंजूर किये गये स्टार्टअप निवेशक को जरूरी सीड राशि प्रावधान के अनुरूप दी जायेगी

 पॉलिसी के तहत चुने गये हर स्टार्टअप को 10 लाख का सीड फंड मिलेगा. यह फंड 10 साल तक पूरी तरह ब्याज मुक्त रहेगा

WDC Thana Counsellor Vacancy 2022 | बिहार के थानों में आई नई बहाली मिलेगा 25 हजार ऐसे करे आवेदन

Bihar Startup Policy 2022 Online Form links

Apply OnlineReg || Login
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramFollow us
TwitterFollow us
Official WebsiteClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment