Bihar Vikas Mitra New Vacancy 2023- बिहार विकास मित्र न्यू बहाली 2023- सिर्फ मेट्रिक पास सीधी भर्ती

Please Share on Social Media

Bihar Vikas Mitra New Vacancy 2023- बिहार के समस्तीपुर जिले के लिए विकास मित्र के पदों पर भर्ती निकली है. यह भर्ती सिर्फ महादलित उम्मीदवारों के लिए रखी गई है और इन पदों पर भर्ती ऑफलाइन माध्यम से की जाएगी. इन पदों पर मेट्रिक पास से आवेदन मांगे गए हैं. ये भर्ती अलग-अलग प्रखंड के लिए निकाली गयी है. अगर आप भी महादलित समुदाय से आते हैं और विकास मित्र के पद पर काम करना चाहते हैं

Bihar Vikas Mitra New Vacancy 2023 –तो इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ें। इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से नीचे दी गई है। इन पदों पर आवेदन कैसे करें, कब तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, इससे जुड़ी सारी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें और अगर आपका कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

Read Also-India Post Recruitment 2022-98,083 Posts | इंडिया पोस्ट बहाली 2022 इंटर मेट्रिक पास को मिलेगा मौका

Bihar Vikas Mitra New Vacancy 2023

Bihar Vikas Mitra New Vacancy 2023- बिहार विकास मित्र न्यू बहाली 2023- सिर्फ मेट्रिक पास सीधी भर्ती

Article NameBihar Vikas Mitra New Vacancy 2023- बिहार विकास मित्र न्यू बहाली 2023- सिर्फ मेट्रिक पास सीधी भर्ती
Post Date15-12-2022
Post TypeBihar Vikash Mitra Bharti 2022 | बिहार विकास मित्र न्यू भर्ती
Post NameBihar Vikash Mitra
Official WebsiteClick Here
Apply ModeOffline
Application Date17-12-2022

31-12-2022
Notification Click Here
Job Locationयह भर्ती समस्तीपु  जिले के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों एवं क्षेत्रों में निकाली गई है
Who Can Eligible10th Pass Mahadalit Candidate
Short INfo.Bihar Vikas Mitra New Vacancy 2023- बिहार के समस्तीपुर जिले के लिए विकास मित्र के पदों पर भर्ती निकली है. यह भर्ती सिर्फ महादलित उम्मीदवारों के लिए रखी गई है और इन पदों पर भर्ती ऑफलाइन माध्यम से की जाएगी. इन पदों पर मेट्रिक पास से आवेदन मांगे गए हैं. ये भर्ती अलग-अलग प्रखंड के लिए निकाली गयी है. अगर आप भी महादलित समुदाय से आते हैं और विकास मित्र के पद पर काम करना चाहते हैं

Bihar Vikas Mitra क्या है?

Bihar Vikash Mitra kya hai :- बिहार महादलित विकास मिशन ने प्रदेश की सभी पंचायतों/वार्ड क्लस्टर में विकास मित्रों का चयन किया है. वे अपने स्वयं के पंचायत/वार्ड क्लस्टर के बहुसंख्यक महादलित समुदाय से हैं। विकास मित्रों के चयन में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। विकास मित्र सरकार की विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्य कर रहे हैं। विकास मित्र सरकार और महादलित परिवारों के बीच सेतु का काम करते हैं। वे एक ‘एजेंट ओ’ के रूप में भी कार्य करते हैं।

Read Also-Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Vacancy 2022- बिहार कस्तूरबा गाँधी बालिका विधालय बहाली हर प्रखंड में 3976 भर्ती, ऑनलाइन करे अप्लाई KGBV Recruitment 2022

Bihar Vikas Mitra New Vacancy 2023- बिहार विकास मित्र न्यू बहाली 2023- महतवपूर्ण तिथि

EventsDates
अनुमंडल स्तर पर विकास मित्र चयन समिति का गठन14-12-2022
संबधित प्रखंड में आवेदन पत्र करना17-12-2022 से 31-12-2022
प्रखंड सत्र पर मेधा सूची का प्रकाशन02-01-2023
अनुमंडल सत्र पर मेधा सूची का प्रकाशन एवं आपत्ति प्राप्त करना 04-01-2023 से 05-01-2023
आपत्ति निराकरण06-01-2022 से 07-01-2023
चयन सूची का प्रकाशन08-01-2023
नियोजन-पत्र वितरण/शपथ ग्रहण एवं उन्मुखीकरण :09-01-2023

Bihar Vikas Mitra New Vacancy 2023- Post Details

प्रखंड का नामपंचायत का नामपदों की संख्या
समस्तीपुरविशनपुर01
खानपुरबछौली01
ताजपुरफ़तेहपुरवाला01
Total Post: 03

Bihar Vikas Mitra New Vacancy 2023- Education Qualification

बिहार विकास मित्र योग्यता:- इन पदों पर आवेदन करने लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या इसके समकक्ष होगी। गैर-मैट्रिक पास उम्मीदवारों के मामले में गैर-मैट्रिक, नौवीं पास, आठवीं पास, सातवीं पास, छठी पास और पांचवीं पास नियोजित किया जा सकता है।
महिलाओं के लिए शैक्षणिक योग्यता न होने पर साक्षर होने पर भी उनका चयन किया जा सकता है। बशर्ते कि वे अक्षर आँचल योजना और स्वयं सहायता समूहों से जुड़े हों और सामाजिक कार्यों में उत्तरोत्तर सक्रिय हों।

Read Also-Bihar BSFC Recruitment 2022 Online Form- बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग LDC, QC, Accounted etc पदों पर भर्ती ऑनलाइन शुरू

Bihar Vikas Mitra New Vacancy 2023- Age Limit

  • Minimum :- 18 years.
  • Maximum :- 60 years.

Bihar Vikas Mitra New Vacancy 2023- Documents

  • मेट्रिक अंक प्रमाणपत्र
  • नॉन मेट्रिक होने के स्तिथि में आठवा से पाचवा पास का विधालय परित्याग प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • फोटो आदि
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

Read Also-Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Vacancy 2022- बिहार कस्तूरबा गाँधी बालिका विधालय बहाली हर प्रखंड में 3976 भर्ती, ऑनलाइन करे अप्लाई KGBV Recruitment 2022

Bihar Vikas Mitra New Vacancy 2023-आवेदन प्रकिया

बिहार विकास मित्र वैकेंसी 2022 आवेदन प्रक्रिया:- आवेदन निर्धारित प्रपत्र में होना चाहिए। निर्धारित प्रपत्र संबंधित प्रखंड कार्यालय/नगर परिषद/नगर पंचायत कार्यालय, संबंधित नगर निगम एवं अनुमंडल कल्याण कार्यालय से प्राप्त और जमा किया जा सकता है. आप इसका आवेदन पत्र mahadalitmission.org लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी इसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो की छायाप्रति के साथ अंतिम तिथि से पहले संबधित प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय के कार्यावधि (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) पूर्वाहन 10: 30 से उपराहन 2 : 30 तक जमा करना होगा

Bihar Vikas Mitra New Vacancy 2023-चयन प्रकिया

मैट्रिक में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का चयन मेधा सूची के अनुसार किया जायेगा तथा अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को समान योग्यता अंक होने की स्थिति में वरीयता दी जायेगी। मैट्रिक या समकक्ष से अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को चयन में कोई अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में जब एक ही शैक्षणिक योग्यता के दो या दो से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो उस स्थिति में जिस आवेदक की आयु सबसे कम हो उसका चयन किया जाएगा।

Read Also-Bihar Vikas Mitra New Vacancy 2022- बिहार विकास मित्र बहाली 2022 मेट्रिक पास करे आवेदन

Bihar Vikas Mitra New Vacancy 2023-Links

Form DownloadClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Sauchalay Form Online 2022Click Here
TelegramClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here


Please Share on Social Media
Scroll to Top