E Shram Card Cancellation Form | गलती से बना E Shram Card Delete Kaise Kare | ई श्रम कार्ड रद्द लिंक हुआ जारी जल्द ऑनलाइन ऐसे करे डिलीट | ई श्रम कार्ड डिलीट कैसे करे | ई श्रम कार्ड रद्द कैसे करे | ई श्रम कार्ड केंसल कैसे करे | E shram card cancel online | E shram card Remove Online Form | eazytonet.com
E Shram Card Cancellation Form:- दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा ही बड़ी मात्रा में श्रमिक कार्ड Shram Card बनाए गए हैं, ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस श्रमिक कार्ड के लायक नहीं हैं और फिर भी उन्होंने अपना श्रमिक कार्ड बनवा लिया है। अब ऐसे में उन सभी श्रम कार्ड धारियों को E shram Card Delete कैंसिल कर देना चाहिए, अन्यथा उन्हें भविष्य में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि यदि आपने भी गलती से ई श्रमिक कार्ड बनवा लिया है और आप ई श्रम कार्ड लायक नहीं है तो आप इस E Shram Card Cancel बैठे कैसे कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप बताई जाएगी, पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं…
E Shram Card Cancellation Form Overviews
Article Name | E Shram Card Cancellation Form | गलती से बना E Shram Card Delete ऐसे करे ऑनलाइन, वरना पछताना पड़ेगा | E shram card Delete Kaise kare |
Post Date | 29-12-2022 |
Post Type | E shram card Cencel Kaise kare | E shram card delete kaise kare | E shram card radd kaise kare |
Scheme Name | E shram card Yojana |
Departments | Ministry Of labor & Employment |
Official Website | https://eshram.gov.in/home |
E Shram Card Delete Links | https://register.eshram.gov.in/#/user/self |
E shram card Kaise Banaye | Click Here |
Helpline Number | 14434 |
Short Info.. | E Shram Card Cancellation Form:- Friends, as you all know that recently a large amount of Shram Cards have been made by the Central Government, so there are some people who are not eligible for this Shramik Card and then He has also got his labor card made. Now in such a situation, all those labor card holders should cancel E shram Card Delete, otherwise they may have to face a lot of problems in future, today we are going to tell you through this article that if you have also accidentally You have got E Shram Card made and you do not deserve E Shram Card then how can you do this E Shram Card Cancel sitting, you will be told step by step through this post, if you like the post then share it and if If you have any question in your mind then do tell by commenting below… |
E Shram Card क्या है?
ई-श्रम कार्ड भारत सरकार के तरह से चलाया गया एक न्यू पोर्टल है जिसका उदेश्य ये है की E-shram Portal के जरिए देश के मजदूरों का राष्ट्रीय स्तर पर एक डेटाबेस तैयार किया जाये और श्रमिकों के आंकड़े और जानकारी जुटाई जाएगी. फिर उसी आधार पर सरकार श्रमिकों के लिए योजनाएं और नियम बनाएगी. सरकार सुनिश्चित करेगी कि योजनाओं का लाभ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों तक ही पहुंचे. सरकार की तरफ से देश के सभी श्रमिकों के लिए पहचान पत्र और आधार कार्ड की तर्ज पर उनके काम के आधार पर श्रेणियों में बांटा जाएगा. जिसका एक यूनिक कार्ड नंबर जारी होगा. इसी आधार पर सरकार श्रमिकों का रिकॉर्ड तैयार करेगी. सरकार की तैयारी ई-श्रम पोर्टल पर लगभग 38 करोड़ श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करना है.
E Shram Card फायेदे
- सरकार असगंठित क्षेत्र के लिए जो भी योजनाएं लेकर आएगी या अभी जो भी योजनाएं चल रही है उसका सीधा फायदा ई श्रम कार्ड धारकों को दिया जाएगा
- कोई श्रमित एक राज्य से दूसरे राज्य में काम करने जा रहा है तो सरकार को यह पता रहेगा कि कौन व्यक्ति कहां जा रहा है और इससे हिसाब से ही सरकार की ओर से कल्याणकारी काम किये जायेगे और संभवत हर मदद की जाएगी
- जब आप कार्ड बनवाएंगे कि तो आपसे पूछा जायेगा की आपने कहां से काम सीखा. अगर आपके पास कोई काम की ज्यादा जानकारी नही है, तो सरकार आपके लिए ट्रेनिंग भी फ्री में देगी जिससे आप आसानी से काम सीख सकेंगे और आपको रोजगार में मदद मिलेगी
- आपके द्वारा दिए गए काम के अनुसार डाटा लेकर कंपनियों के साथ इस डेटा को शेयर करेगी, जिससे कंपनियों की जरूरत पर आपको आपके काम के अनुसार रोजगार मिलने में मदद मिलेगा
- प्रधान मंत्री बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा , जिसके अंतर्गत मजदूरों को 2 लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा. इसमें एक साल का प्रीमियम सरकार की ओर से दिया जाएगा
- असंगठित क्षेत्र के कामगारों को PM श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM), PM सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ मिलने में मदद मिलेगा
- केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जारी करेगा. इस कदम से कल्याणकारी योजनाओं की पोर्टेबिलिटी तो होगी ही, मजदूरों को संकट के समय में कई लाभकारी योजनाओं का भी फायदा मिलेगा
- राज्य सरकार भी इस योजना के तहत आपको मदद समय समय पर करती रहेगी. जैसे की उतर प्रदेश के ई श्रम कार्ड धारियों को 500 प्रति महिना चार महीने तक पैसे दी जा रही है.
E Shram Card योग्यता
- भारत का निवासी होना जरुरी
- आयकर डाटा नही होना चाहिए
- असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों को लाभ मिलेगा
- ईपीएफओ (EPFO) या ईएसआईसी (ESIC) का सदस्य नहीं होना चाहिए
- उम्र 16 से 59 होना चाहिए
E Shram Card Delete/ Cancel क्यों करे?
आप में से बहुत से लोग जानना चाहेंगे कि हमें आखिरी E Shram Card क्यों डिलीट चाहिए। आपको बता दें कि जिन लोगों का यह E Shram Card गलती से बन गया था। मेरे कहने का मतलब है कि आपको यह E Shram Card के लायक नहीं है, फिर भी आपने गलती से अपना E Shram Card बनवा लिया है। तो ऐसे में आपको यह E Shram Card Delete कर देना चाहिए। अगर आप डिलीट नहीं करते हैं तो आगे चलकर आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। E Shram Card के लिए क्या है पात्रता, ऊपर दिए गए महत्वपूर्ण बिंदुओं को एक बार जरूर देखें, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आखिर यह E Shram Card किसे बनाना है और किसे नहीं बनाना है..
E Shram Card Delete kaise kare | E Shram Card Cancellation Form kaise bhare
श्रम कार्ड डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको ही श्रम कार्ड की ऑफिशियल पोर्टल https://register.eshram.gov.in/#/user/self पर जाना होगा
अब दिए गए Already Registerd पर जाकर Update Profile के बटन पर क्लिक करके अपना ही श्रम कार्ड बनाते समय मोबाइल नंबर और आधार नंबर दिया था उसे डालकर ओटीपी के थ्रू या फिर बायोमेट्रिक के थ्रू Aadhar Authentication करके सबसे पहले अपने श्रम कार्ड में लॉगिन करना होगा
जैसे ही आप अपने ही श्रम कार्ड में लॉगिन हो जाते हैं तो आपके सामने Update E-kyc Information Button के ऊपर आपको दो बटन मिलेंगे
अगर आप अपने श्रम कार्ड को डिलीट करना चाहते हैं तो आपको Revoke Aadhar Consent Click Here To Read Consent Form के बटन पर टिक कर Update E-kyc Information के बटन पर क्लिक करना होगा
जैसे ही आप Update E-kyc Information के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका ही श्रम कार्ड पूरी तरह से कैंसिल कर दिया जाएगा.
अपनी श्रम कार्ड नहीं रखना चाहते हैं तो आप इस तरह से घर बैठे ऑनलाइन डिलीट कर सकते हैं. जिसका प्रक्रिया मैंने स्टेप बाय स्टेप आपको बता दिया
ज्यादा जानकारी के लिए ये विडियो देखे
E Shram Card Delete Links
ई श्रम कार्ड रद्द करे | Click Here |
Join us Telegram | Click Here |
E shram Card Download & UPDATE | Click Here |
e-shram Card Registration Though CSC | Click Here |
e-shram Card Registration Self | Click Here |
Official Website | Click Here |