Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode 2022 | Mobile Number Link with Aadhar card | aadhar card mobile number registration online link | aadhar card | mobile number check | आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक चेक | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर | आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर | आधार लिंक मोबाइल नंबर ऑनलाइन | आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर near me | आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर कितने दिन में | Eazytonet.com
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode 2022:- अगर आपके पास भी आधार कार्ड है और आपने अभी तक उस आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं किया है तो आपके लिंक करना अनिवार्य है। क्योंकि अगर आप अपने Aadhar Card Mobile Number Link नहीं करते हैं तो ऐसे में आप घर बैठे कई योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप चाहें तो घर बैठे मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड में लिंक करवा सकते हैं।
और साथ ही हम कुछ और तरीका बताएंगे जिससे आप अपने आधार में मोबाइल नंबर को लिंक करवा सकते हैं। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode 2022 Overviews
Article Name | |
Post Date | Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode 2022 | अब घर बैठे भी जोड़ सकेंगे आधार में मोबाइल नंबर जाने क्या है? न्यू नियम | Mobile Number Link with Aadhar card |
Post Type | 20-03-2022 |
Service Name | Aadhar card mobile Number link |
Departments | UIDAI (Unique Identification Authority Of India) |
Official Website | https://uidai.gov.in/ |
Service fee | Rs.50 |
Toll free Number | Unique Identification Authority Of India Government of India Bangla Sahib Rd, Behind Kali Mandir, Gole Market, New Delhi – 110001 Reception: 011 – 23478653 For any information regarding enrolments, please call on our toll free number: phoneToll free :1947 emailhelp@uidai.gov.in |
Short Info.. | If you also have Aadhar card and you have not linked the mobile number in that Aadhar card yet, then it is mandatory to link whatever you have. Because if you do not link the mobile number in your Aadhar card, in the same situation now you cannot take advantage of many schemes sitting at home. Today, through which article, we are going to tell you an easy way through which if you want, you can get the mobile number linked in your Aadhar card sitting at home. And at the same time, we will tell some other way through which you can get the mobile number linked in your Aadhaar. If you like the post then share it and if you have any question in your mind then definitely tell by commenting below. |
Aadhar Card Kya hai (आधार कार्ड क्या है?)
Aadhar Card भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों के लिए जारी किया जाने वाला पहचान पत्र (Identity Proof) है. इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI )जारी करता है. यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा. भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं.आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है.
जून 2017 में गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि आधार नेपाल और भूटान यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए वैध पहचान दस्तावेज नहीं है. तुलना के बावजूद, भारत की आधार परियोजना संयुक्त राज्य अमेरिका के सोशल सिक्योरिटी नंबर की तरह कुछ नहीं है क्योंकि इसमें अधिक उपयोग और कम सुरक्षा है..
Aadhar Card Me Mobile Number Karne ke Fayede (आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक के फायेदे)
अपने मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के कई फायदे हैं। हम और आप इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि अगर मोबाइल नंबर आधार में लिंक नहीं है, तो हम कई योजनाओं का लाभ लेने में पिछड़ जाते हैं. क्योंकि आप सभी जानते हैं कि मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होने के स्थिति में कई ऐसी योजनाएं हैं जिसका लाभ हम आधार में लिंक मोबाइल ओटीपी के जरिए सत्यापन कर लाभ उठा लेते हैं. साथ ही साथ किसी भी प्रकार के आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट करना चाहते हैं जैसे, जन्म तिथि, नाम, एड्रेस, आधार कार्ड डाउनलोड, आदि भी आप ऑनलाइन मोबाइल otp के माध्यम से कर सकते है. यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, आपको जनसेवा केंद्र जाकर योजना का लाभ लेना पड़ता है.
Aadhar Card Me Mobile Number kaise kare 2022 | आधार कार्ड में मोबाइल लिंक कैसे करे
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के तीन आसान तरीके है। जिसके जरिए आप इस तरीके को अपनाकर मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
1. UIDAI Book Appointment:- अगर आप मेट्रो सिटी से आते हैं तो आप घर बैठे यूआईडीएआई पोर्टल पर जाकर आधार में अपडेट के लिए अपॉइंटमेंट बुक Aadhar Appointment Book Online कर सकते हैं और उस अपॉइंटमेंट में दी गई तारीख और समय पर जाकर आधार केंद्र में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपसे किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं मांगा जाता है,
केवल आप फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट करेंगे, फिर आधार केंद्र आपके बायोमेट्रिक के साथ आपके आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करेगा, यह सुविधा केवल मेट्रो सिटी के लिए उपलब्ध है , यदि आप ग्रामीण क्षेत्रों से हैं तो आपको कोई अन्य विकल्प अपनाना होगा जो नीचे दिया गया है।
2. Post Office द्वारा घर बैठे:- दूसरे तरीके से अगर आप अपने आधार कार्ड में घर बैठे मोबाइल नंबर को लिंक करना चाहते हैं तो 155 299 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप अपने पोस्ट ऑफिस से किसी पोस्टमैन को अपॉइंटमेंट बुक करके बुला सकते हैं. अगर आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपका क्षेत्र में यदि इसमें मोबाइल लिंक करने का सुविधा उपलब्ध होगा तो अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद आपके घर एक डाकिया आएगा और आपके आधार कार्ड में अपडेट करने के अनुरोध के अनुसार यह आपके आधार कार्ड में अपडेट कर चला जाएगा। यह सुविधा अभी सभी जगह उपलब्ध नहीं है, पोस्ट ऑफिस के 155 299 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं..
3. Aadhar Center से:- Aadhar Center से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने का सबसे प्रभावी और सही प्रक्रिया माना जाता है क्योंकि यह प्रक्रिया सभी जगह अवेलेबल है और आप आसानी से अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को लिंक करवा सकते हैं. इसके लिए आपको आधार सेंटर जाना होगा. जहां पर आधार कार्ड के काम कीये जाते हैं. आप चाहें तो जहां पर डेमोग्राफी आधार सेंटर बनाए गए हैं वहां पर भी जाकर आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर आसानी से लिंक करवा सकते हैं. इसके लिए बेसिकली आपको आधार सेंटर जाना होता है. और वहां पर एक फॉर्म दिया जाता है. उस फॉर्म को फिल करके आपको आधार सेंटर पर जमा करना होता है. उसके बाद आधार ऑपरेटर आपका बाय मेट्रिक लेकर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर या फिर जो भी अपडेट करने के लिए दिए हुए हैं वह अपडेट कर देते हैं. इसमें आपको ₹50 का पेमेंट करना होता है. जिसके बाद आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को आसानी से लिंक किया जा सकता है. यह सबसे सही और सबसे सही तरीका है. जिसके माध्यम से आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को लिंक करवा सकते हैं.
नोट- इसके अलावा अभी किसी भी तरह का ऑनलाइन फैसिलिटी आपको नहीं दिया गया है. जिसके माध्यम से आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को लिंक करवा सके. इसलिए आपको इधर उधर भटकने से बढ़िया है कि ऊपर बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को लिंक करवा ले. ऑनलाइन के चक्कर में ना रहे. क्योंकि ऑनलाइन अभी कोई सेवा नहीं है और मुझे लगता है कि भविष्य में भी आपको ऑनलाइन का सुविधा नहीं दिया जाएगा. क्योंकि अगर ऐसा होगा तो कई सारे लोग ऐसे हैं जो दूसरे के आधार कार्ड में अपने मोबाइल नंबर कॉलिंग करके फ्रॉड करने का काम शुरू कर देंगे..
Aadhar Card Me Mobile Number लिंक का status Check | आधार कार्ड में मोबाइल लिंक स्थिति
जैसे ही आप अपडेट करवाएंगे तो आधार ऑपरेटर के द्वारा आपको एक पावती दिया जाएगा. जिसमें आधार इनरोलमेंट नंबर रहेगा. जिससे समय-समय पर आप अपने आधार में अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं. जिसके लिए आपको यूआईडीआई के https://uidai.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा.
Check Enrollment & Update Status पर क्लिक करके इनरोलमेंट आईडी को डाल कर आप अपने आधार का स्टेटस चेक कर सकते हैं .अगर आपका आधार जनरेट हो गया है तो इसका मतलब यह है कि आपका जो मोबाइल नंबर है आपके आधार कार्ड में लिंक कर दिया गया है..
Aadhar Card Me Mobile Number लिंक है की नही ऑनलाइन ऐसे जाने
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हुआ है या फिर पहले से है कि नहीं उसको चेक करने के लिए सबसे पहले यूआईडीआई के ऑफिशल https://uidai.gov.in/ पोर्टल पर जाना है.
अब दिए गए MY Aadhar Services के बटन पर कर्सर ले जाना है और Verify Aadhar के बटन पर क्लिक करना है
अब अपना आधार नंबर को डाल कर जैसे अब सम्मिट पर क्लिक करेंगे तो आप के आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है उसका लास्ट का फोर डिजिट आपको बता दिया जाएगा जिसके माध्यम से आपको पता चल जाएगा कि आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है कि नहीं है. नहीं होने की स्थिति में ऊपर बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को आसानी से अपडेट करवा सकते हैं..
Maadhar New Website | Click Here |
Aadhar Banking Linking Status (NPCI) | Click Here |
Aadhar Verify | Click Here |
PVC Card Print Status | Click Here |
PVC Card Print | Click Here |
Aadhar Card Downloads | Click Here |
Aadhar Card Application Status | Click Here |
Online Correction in Aadhar Card | Click Here |
Offline Correction Form | Click Here |
New Enrollments forms | Click Here |
Official Website | Click Here |
Naam Kunal Kumar