E Shram Card Paisa 2022 | e shram card paisa 1000 kab aayega | shram card paisa 1000 kab milega | इ श्रम कार्ड पैसा कब आएगा | ई श्रम कार्ड 1000 कैसे चेक करे | श्रम कार्ड 1000 चेक कैसे करे | eazytonet.com
नमस्ते जैसे कि आप सभी जानते हैं कि केंद्र सरकार के तरफ से हाल ही में ई श्रम कार्ड (E Shram Card) बनाने के लिए e shram Card portal लॉन्च किया गया है. ई श्रम कार्ड पोर्टल के माध्यम से जो भी लोग असंगठित क्षेत्र के मजदूर और काम करते है. वह अपनी श्रम कार्ड e shram card online registration कर बनवा सकते हैं. ऐसे में आप सभी को पता ही है कि जो भी उत्तर प्रदेश से आते हैं और अपना वही श्रम कार्ड बनवाए हुए हैं उनको जो ₹1000 की राशि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से भेज दी गई है.
अब ₹1000 और दिए जाने की बात कही गई है, तो पैसे कब और कैसे मिलेंगे. आये पैसे का स्थिति आप कैसे चेक कर सकते है है. इसकी सम्पूर्ण जानकारी दिया जाएगा. पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज लाइक करें और आपके मन में कोई भी सवाल है तो नीचे हमें कमेंट कमेंट करके बताएं..
E Shram Card Paisa 1000 Overviews
Article Name | E Shram Card Paisa 1000 इन सभी लोगो के खाते में इस दिने से मिलना दोबारा होगा शुरू | जाने किन्हें कैसे मिलेगा पैसा |
Post Date | 10-03-2022 |
Departments | Ministry of labour & Employments |
कार्ड का नाम | ई-श्रम कार्ड (E Shram Card) |
कार्ड जारी किसने किया | भारत सरकार |
ई-श्रम कार्ड के तहत कितने रुपयो का बीमा मिलेगा | दुर्घटना मे, मृत्यु होने पर 2 लाख रुपयो का बीमा औरदुर्घटना मे,आंशिक तौर पर घायल होने पर 1 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता |
E Shram Card आवेदन माध्यम | जन सेवा केंद्र की मदद से आवेदन करें ऑनलाइन जाकर आवेदन करें |
ई-श्रम कार्ड हेतु कौन आवेदन कर सकता है | 15 से लेकर 59 वर्षीय देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक आवेदन कर सकते है |
( ई-श्रम कार्ड धारक ध्यान दें ( Rs.1000 ) इस दिन खाते में 2022) E Shramik Card New Update | लेटेस्ट अपडेट के अनुसार असगंठित क्षेत्र के सभी श्रमिक भाई – बहनो को मार्च तक प्रतिमाह 500 – 500 रुपयो का भरण – पोषण भत्ता प्रदान किया जायेगा. ये अपडेट मिला है कि, सभी ई – श्रम कार्ड धारक प्रत्येक श्रमिक को 1000 – 1000 रुपयो की कुल 2 किस्ते अर्थात् कुल 2000 रुपय प्रदान किये जायेगे आदि. जिसमे से एक हजार दे दिए गए है. |
क्या 31 दिसम्बर, 2021 के बाद ई – श्रम कार्ड बनवाने वालो को मिलेगा 500 रुपयो का भरण – पोषण भत्ता | नहीं लेकिन उन्हें भारत सरकार की आगामी योजनाओं का लाभ मिलेगा। |
क्या पी.एम किसान सम्मान योजना के लाभार्थियो को मिलेगा 500 रुपयो का भरण – पोषण भत्ता | पी.एम किसान सम्मान योजना के लाभार्थियो क नही मिलेगा 500 रुपयो का भरण – पोषण भत्ता |
Official Website | Click Here |
Short Info.. | Hello as you all know that recently e shram card portal has been launched by the central government to make e shram card. Through the e-shram card portal, all the people who work and work in the unorganized sector. He can get his labor card e shram card made by online registration. In such a situation, you all know that those who come from Uttar Pradesh and have got their same labor card made, the amount of ₹ 1000 has been sent by the Uttar Pradesh government. Now it has been said that ₹ 1000 more will be given, so when and how will I get the money. How can you check the status of money received? Full information will be given about it. If you like the post then please like and if you have any question in your mind then tell us by commenting below. |
E Shram Card क्या है?
ई-श्रम कार्ड भारत सरकार के तरह से चलाया गया एक न्यू पोर्टल है जिसका उदेश्य ये है की E-shram Portal के जरिए देश के मजदूरों का राष्ट्रीय स्तर पर एक डेटाबेस तैयार किया जाये और श्रमिकों के आंकड़े और जानकारी जुटाई जाएगी. फिर उसी आधार पर सरकार श्रमिकों के लिए योजनाएं और नियम बनाएगी. सरकार सुनिश्चित करेगी कि योजनाओं का लाभ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों तक ही पहुंचे. सरकार की तरफ से देश के सभी श्रमिकों के लिए पहचान पत्र और आधार कार्ड की तर्ज पर उनके काम के आधार पर श्रेणियों में बांटा जाएगा. जिसका एक यूनिक कार्ड नंबर जारी होगा. इसी आधार पर सरकार श्रमिकों का रिकॉर्ड तैयार करेगी. सरकार की तैयारी ई-श्रम पोर्टल पर लगभग 38 करोड़ श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करना है
E Shram Card फायेदे
- सरकार असगंठित क्षेत्र के लिए जो भी योजनाएं लेकर आएगी या अभी जो भी योजनाएं चल रही है उसका सीधा फायदा ई श्रम कार्ड धारकों को दिया जाएगा
- कोई श्रमित एक राज्य से दूसरे राज्य में काम करने जा रहा है तो सरकार को यह पता रहेगा कि कौन व्यक्ति कहां जा रहा है और इससे हिसाब से ही सरकार की ओर से कल्याणकारी काम किये जायेगे और संभवत हर मदद की जाएगी
- जब आप कार्ड बनवाएंगे कि तो आपसे पूछा जायेगा की आपने कहां से काम सीखा. अगर आपके पास कोई काम की ज्यादा जानकारी नही है, तो सरकार आपके लिए ट्रेनिंग भी फ्री में देगी जिससे आप आसानी से काम सीख सकेंगे और आपको रोजगार में मदद मिलेगी
- आपके द्वारा दिए गए काम के अनुसार डाटा लेकर कंपनियों के साथ इस डेटा को शेयर करेगी, जिससे कंपनियों की जरूरत पर आपको आपके काम के अनुसार रोजगार मिलने में मदद मिलेगा
- प्रधान मंत्री बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा , जिसके अंतर्गत मजदूरों को 2 लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा. इसमें एक साल का प्रीमियम सरकार की ओर से दिया जाएगा
- असंगठित क्षेत्र के कामगारों को PM श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM), PM सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ मिलने में मदद मिलेगा
- केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जारी करेगा. इस कदम से कल्याणकारी योजनाओं की पोर्टेबिलिटी तो होगी ही, मजदूरों को संकट के समय में कई लाभकारी योजनाओं का भी फायदा मिलेगा
E Shram Card किनको और कब मिलेगे पैसे
हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर 2021 से पहले जो भी E Shram Card बनवाये हुए हैं. उनको सरकार के तरफ से ₹2000 4 महीने के लिए दिए जाने की बात कही गई थी. जिसमें से ₹1000 दिसंबर और जनवरी का पैसा E Shram Card के खाते में भेज दिया गया है. अब E Shram Card धारियों को फरवरी और मार्च का पैसा 1000 मार्च के लास्ट तक मिलने वाला है. E Shram Card 1000 पैसा केवल उत्तर प्रदेश के श्रम कार्ड धारियों को मिलेंगे. जिसे आप उमंग अप्बाप से चेक कर सकते है. और किसी भी स्टेट से अभी इस तरह का अपडेट निकालकर नहीं आया हुआ है..
E Shram Card बनवाने हेतु पात्रता
- भारत का निवासी होना जरुरी
- आयकर डाटा नही होना चाहिए
- असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों को लाभ मिलेगा
- ईपीएफओ (EPFO) या ईएसआईसी (ESIC) का सदस्य नहीं होना चाहिए
- उम्र 16 से 59 होना चाहिए
E Shram Card बनवाने हेतु कागजात
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य )
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड/ पानी, बिजली, टेलीफोन बिल्स
- जाती प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- काम का सर्टिफिकेट
E Shram Card कैसे बनाये
- e-shram Card Online Registration के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किये गए https://register.eshram.gov.in/ पोर्टल पर जाये
- आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुलेगा जिसमे मांगे गए सभी जानकारी जैसे की Aadhaar number, Aadhaar linked active mobile Number, और Bank account details number डाले
- अब दिए गए मोबाइल मोबाइल OTP जायेगा जिसे डालकर वेरीफाई करे ले
- उसके बाद मांगे गए सभी जानकरी को भरे और फॉर्म को फाइनल सबमिट करे ले
- ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को एक बार जरुर देखे
E Shram Card Links
Video Link | Click Here |
Join us Telegram | Click Here |
E shram Card Download & UPDATE | Click Here |
e-shram Card Registration Though CSC | Click Here |
e-shram Card Registration Self | Click Here |
Official Website | Click Here |