ई-श्रम कार्ड क्या है? e-shram Card Benefit और e-Shram Card Online Apply कैसे करे | गलती से बना ई श्रम कार्ड रद्द करने का लिंक जारी ऐसे करे रद्द ऑनलाइन

इ-श्रम कार्ड क्या है? e-shram Card Benefit और e-Shram Card Online Apply कैसे करे | NDUW e shram card registration:- हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा e-shram portal का सुभारभ किया गया. ऐसे में बहुत सारे लोगो ये सोच रहे है जानना चाह रहे है की आखिर इ-श्रम कार्ड क्या है? अगर कोई वयकति e-Shram card registration के तहत अपने आप को रजिस्टर करता है तो उसको क्या लाभ होगा. e-Shram Card Online Apply कैसे किया जाता है. सम्पूर्ण जानकरी इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया है इसलिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़े चुकी आपको सभी सवालों का जबाब मिल सके. पोस्ट अच्छा लगे तो इसे शेयर करे और कोई संदेह है तो निचे कमेन्ट सेक्शन में कमेट करके जुरूर पूछ ले.

Post Nameइ-श्रम कार्ड क्या है? e-shram Card Benefit और e-Shram Card Online Apply कैसे करे | NDUW e shram card registration
Post Date26-08-2021 | 21: 57
Post Update Date
Short Info.Recently the e-shram portal was launched by the central government. In such a situation, many people are thinking that they want to know what is e-shram card? If a person registers himself under e-Shram card registration, then what will be the benefit to him. How to apply e-Shram Card Online. All the information has been told through this post.

ई-श्रम कार्ड क्या है? (What is E-shram card)

ई-श्रम कार्ड भारत सरकार के तरह से चलाया गया एक न्यू पोर्टल है जिसका उदेश्य ये है की E-shram Portal के जरिए देश के मजदूरों का राष्ट्रीय स्तर पर एक डेटाबेस तैयार किया जाये और श्रमिकों के आंकड़े और जानकारी जुटाई जाएगी. फिर उसी आधार पर सरकार श्रमिकों के लिए योजनाएं और नियम बनाएगी. सरकार सुनिश्चित करेगी कि योजनाओं का लाभ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों तक ही पहुंचे. सरकार की तरफ से देश के सभी श्रमिकों के लिए पहचान पत्र और आधार कार्ड की तर्ज पर उनके काम के आधार पर श्रेणियों में बांटा जाएगा. जिसका एक यूनिक कार्ड नंबर जारी होगा. इसी आधार पर सरकार श्रमिकों का रिकॉर्ड तैयार करेगी. सरकार की तैयारी ई-श्रम पोर्टल पर लगभग 38 करोड़ श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करना है.

ई-श्रम कार्ड के फायेदे (e-shram Card Benefit)

  • सरकार असगंठित क्षेत्र के लिए जो भी योजनाएं लेकर आएगी या अभी जो भी योजनाएं चल रही है उसका सीधा फायदा ई श्रम कार्ड धारकों को दिया जाएगा
  • कोई श्रमित एक राज्य से दूसरे राज्य में काम करने जा रहा है तो सरकार को यह पता रहेगा कि कौन व्यक्ति कहां जा रहा है और इससे हिसाब से ही सरकार की ओर से कल्याणकारी काम किये जायेगे और संभवत हर मदद की जाएगी
  • जब आप कार्ड बनवाएंगे कि तो आपसे पूछा जायेगा की आपने कहां से काम सीखा. अगर आपके पास कोई काम की ज्यादा जानकारी नही है, तो सरकार आपके लिए ट्रेनिंग भी फ्री में देगी जिससे आप आसानी से काम सीख सकेंगे और आपको रोजगार में मदद मिलेगी
  • आपके द्वारा दिए गए काम के अनुसार डाटा लेकर कंपनियों के साथ इस डेटा को शेयर करेगी, जिससे कंपनियों की जरूरत पर आपको आपके काम के अनुसार रोजगार मिलने में मदद मिलेगा
  • प्रधान मंत्री बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा , जिसके अंतर्गत मजदूरों को 2 लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा. इसमें एक साल का प्रीमियम सरकार की ओर से दिया जाएगा
  • असंगठित क्षेत्र के कामगारों को PM श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM), PM सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ मिलने में मदद मिलेगा
  • केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जारी करेगा. इस कदम से कल्याणकारी योजनाओं की पोर्टेबिलिटी तो होगी ही, मजदूरों को संकट के समय में कई लाभकारी योजनाओं का भी फायदा मिलेगा

e-shram Card Registration fee

वैसे तो भारत सरकार ऑनलाइन आवेदने करने के लिए कोई शुल्क नही रखा है. लेकिन आप यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) कार्ड में किसी भी तरफ का डाटा अपडेट करवाते है | तो आपको Rs. 20/- का भुगतान करना होगा अनिवार्य होगा

ई-श्रम कार्ड योग्यता ( e-shram Card eligibility)

  • भारत का निवासी होना जरुरी
  • आयकर डाटा नही होना चाहिए
  • असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों को लाभ मिलेगा
  • ईपीएफओ (EPFO) या ईएसआईसी (ESIC) का सदस्य नहीं होना चाहिए
  • उम्र 16 से 59 होना चाहिए

e-shram Card registration हेतु जरुरी कागजात

  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य )
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड/ पानी, बिजली, टेलीफोन बिल्स
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • काम का सर्टिफिकेट

e-shram Card Online Registration कैसे करे

  • e-shram Card Online Registration के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किये गए https://register.eshram.gov.in/ पोर्टल पर जाये
  • आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुलेगा जिसमे मांगे गए सभी जानकारी जैसे की Aadhaar number, Aadhaar linked active mobile Number, और Bank account details number डाले
  • अब दिए गए मोबाइल मोबाइल OTP जायेगा जिसे डालकर वेरीफाई करे ले
  • उसके बाद मांगे गए सभी जानकरी को भरे और फॉर्म को फाइनल सबमिट करे ले
  • ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को एक बार जरुर देखे

e-shram Card Online Download कैसे करे

  • e-shram Card Online Download करने के लिए सबसे पहले अपने आप को रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म को फाइनल सबमिट करे ले
  • जैसे ही फॉर्म को सबमिट करते है तो आपके सामने e-shram Card Download करने का आप्शन मिलेगा जिसपे क्लिक करके डाउनलोड कर ले
  • ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरूर एक बार देख ले

e-shram Card Important Link Section

ई श्रम कार्ड रद्द करे Click Here
Video Link Click Here
Join us Telegram Click Here
E shram Card Download & UPDATE Click Here
e-shram Card Registration Though CSC Click Here
e-shram Card Registration Self Click Here
Official Website Click Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

21 thoughts on “ई-श्रम कार्ड क्या है? e-shram Card Benefit और e-Shram Card Online Apply कैसे करे | गलती से बना ई श्रम कार्ड रद्द करने का लिंक जारी ऐसे करे रद्द ऑनलाइन”

  1. Sir. Shikshit vyakti hu, kurkura, namkin, gutkha pan masala, market feald wark team management retail and holsell.
    Hamne khud ka Kam dala Ghar se mombatti,agarbatti,machchhar loshan everyone products, business Development and buisnes management ,self employment (msme)lagu udyog me register hu 10 experience fir bhi berojgar hu .
    Jab Tak aap Kam nahi dete tab Tak aapse judkar, apke aagya ke Bina Kam suru Kar Diya hai , laver card, pan card, penshion, abhi Hal hi me suru Kiya hai
    500 laver card bana bhi chuke hai ( upssb.in) site se apni mehntana fees rakh liya tha. Hamne card banaye kanpur ,kalyanpur ,ke bhisi, jargauv, jagatpur,
    Sona, ram Pur khash ramsingh purwa,bhimsen , kanpur dehat , maitha ,bhilamau,pachera, kharagpur, akbarpur, tilaunchi.
    CSC TEC exam de chuka hu CSC TEC sartfikat number(TEC6413890379)CSC registration Karne me map point nahi set Kar pa raha hu. Ab hamne 1 karod logo e-shramik card par register Karne ki jimmedari Meri,Jab apka project compleat Kar lu, uske bad CSC -ID Meri jimammedari tumhari.
    Ab apka bada say asirvad chahiye, E-SHRAM CARD kal see banana suru karunga jeene ke liye thodi fees rakh lunga , kanpur nagar-bithoor rod, ghambheerpur kachhar me camp lagayenge,
    Ab mere bare me- Sanjay Kumar’s/o Ram dulare
    Meri family – mammi, 3 Bhai 2 bahen, ham Papa ke bade ladke hai .
    Meri khud ki family- my wife, my 2son and one daughter Adhar nu.279023265145, Mera contact number 8787029248 ye do email-id 0786ky.ar , mere Kai aim bhi hai apne desh ki khub madad karna chahta hu jdp turant badhani hai Jo other country ke log hamare desh me Kam karne aaye itni faculty ho ham sab Bharat vasi logo ko milkar ward me powerful countryo me India ko 1number banana hai targate 20 ke andar , Jay hind 🇮🇳

    Reply
  2. I am 27 year old man, maine life me abhi tak koi kaam nahi kiya hu, sirf pada likha hu, job bhi nahi laga abhi tak , kaafi tenson hai sir , 1 rupay bhi nahi kamya hu , berojgaar baitha hu tarah tarha ki baate aati rahati hai mind me sir aapse request hai ki koi bhi kaam hai to dijiye mai koi bhi kaam kar lunga.

    Reply
  3. जो व्यक्ति पहले ESIC का सदस्य था, लेकिन अब वह ESIC का सदस्य नहीं है तो क्या वह व्यक्ति यह फॉर्म भर सकता है?

    Reply
  4. IN 6 SEP 2021 I HAVE REGISTR 23 E SHRAM CARD ON YOUR SITE.BUT NEXT 2 DAYS I HAVE FACING TROUBLE.CAN U HELP ME. REGISTER KARNEKELIYE 200 CARD ABHI MERE PASS HAI.

    Reply

Leave a Comment