Wahan Pradushan Janch Kendra Yojana Bihar:- बिहार सरकार के तरफ से एक बहुत ही बढ़िया योजना निकाली गई है. जिसका नाम है बिहार वाहन प्रदूषण जांच केंद्र प्रोत्साहन राशी योजना. इस योजना के अंतर्गत अगर आप बिहार के निवासी है और पढ़े-लिखे बेरोजगार हैं और रोजगार के तलाश में है आपके लिए अच्छी खबर है. इस योजना के तहत आपको वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए सरकार ₹300000 की प्रोत्साहन राशि देने जा रही है. इस योजना के लिए प्रखंड वार आम लोग 15 जनवरी से पहले आवेदन कर सकते है. इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इसके रिकॉर्डिंग संपूर्ण जानकारी आपको हम बताने जा रहे हैं कि जैसे की वाहन प्रदूषण जांच केंद्र क्या है? वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए आपके पास क्या योग्यता होना चाहिए? वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए कैसे आवेदन होगा और 3 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि कैसे मिलेगा. संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर कर सकते हैं और आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं..
इन्हें भी पढ़े:- Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 से जुडी बड़ी अपडेट अब इन सभी को करना होगा Ekyc लिंक जारी जल्दी करे
Post Name | Wahan Pradushan Janch Kendra Yojana Bihar | बिहार के सभी प्रखंडो में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र कैसे खोले Bihar मिलेगा 3 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशी ऐसे करे आवेदन |
Post Date | 30-12-2021 |
Post Update Date | |
Type | Scheme (Yojana) |
Scheme Name | बिहार वाहन प्रदूषण जांच केंद्र प्रोत्साहन राशी योजना. |
Department | Transport Department Bihar |
Official Website | https://state.bihar.gov.in/transport/CitizenHome.html |
Benefits | वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए ₹300000 की प्रोत्साहन राशि |
Last Date | 15 जनवरी 2022 |
Short Info. In English | A very good scheme has been taken out by the Bihar government. Whose name is Bihar Vehicle Pollution Check Center Incentive Fund Scheme. Under this scheme, if you are a resident of Bihar and are educated and unemployed, then the government is going to give you an incentive of ₹ 300000 to open a vehicle pollution testing center. Block wise common people can apply for this scheme before January 15. Through this article, we are going to tell you the complete information about its recording, such as what is a vehicle pollution check center? What qualification do you need to open a Vehicle Pollution Testing Center? How to apply for opening Vehicle Pollution Testing Center and how to get an incentive amount of Rs 3 lakh. Complete information will be told to you step by step through this post, if you like the post, you can share it and if you have any kind of question in your mind then you can ask by commenting below. |
Wahan Pradushan Janch Kendra Yojana Bihar क्या है?
हम सब अपने यात्रा को और आसान बनाने के लिए गाड़ियों और मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आप जो भी गाड़ी और मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हैं वह कहीं ना कहीं पोलूशन फैलाता है. जिससे आये दिन हवा में पोलूशन की मात्र बढ़ता जा रहा है और दिन पर दिन लोगो को सास लेने में दिक्कत और लोग बीमार भी होते जा रहे है. गाड़ी कितनी पोलूशन फैला रही है उसी को चेक करने के लिए वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोले जाते है. जहां पर बाइक, कार या फिर वाहन का पोलूशन की मात्रा चेक किया जाता है . गाड़ी की पोलूशन की मात्रा चेक करने के बाद एक सर्टिफिकेट दिया जाता है. पोलूशन सर्टिफिकेट पुलिस को दिखाने के लिए और अपनी गाड़ी का फिटनेस चेक करने का सर्जोटिफिकेट होता है. ऐसे में मोटरसाइकिल या फिर कार चालक अपनी गाड़ी का पॉल्यूशन चेक करवाने के लिए वाहन प्रदूषण जांच केंद्र पर ही जाते हैं. ऐसे में आप वहां पर एक निर्धारित शुल्क होता है जिसके माध्यम से आप गाड़ियों का पॉल्यूशन चेक करेंगे और उनसे चार्ज भी करके पैसे लेंगे. उस हिसाब से एक अच्छे खासे बिजनेस आपके पास होगा जिससे आपको अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं. अगर आपके पास पैसे नहीं है तो सरकार जो है इसमें आपको ₹300000 की प्रोत्साहन राशि दे रही है जिसकी मदद से आप एक वाहन प्रदूषण केंद्र खोल सकते हैं और एक अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं..
इन्हें भी पढ़े:- Jeevan Praman Patra Online शुरू जल्द ऐसे बनाये Life Certificate Online घर बैठे | पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन
Wahan Pradushan Janch Kendra Yojana Bihar योयता
आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए.
आवेदक उसी प्रखंड का निवासी होना चाहिए जहा वो प्रदूषण जांच केंद्र खोलना चाहते है.
कोई भी पढा लिखा आम आदमी भी वाहन प्रदुषण केंद्र खोल सकते है.
आवेदक व उसका स्टाफ अनिवार्य तौर पर Mechanical, Electrical or Automobile Engineering में Degree, Diploma or Certificate प्राप्त होना चाहिए
अथवा
आवेदक द्धारा 12वींं कक्षा ( विज्ञान विषय के साथ ) उत्तीर्ण किया गया हो
अथवा
आवेदक मोटर वाहन से संबंधित किसी भी Trade में ITI पास होना चाहिए आदि।
इस योजना का लाभ वैसे प्रखंडों में मिलेगी जहां पेट्रोल पंप एवं वाहन सर्विस सेंटर के अतिरिक्त एक भी वाहन प्रदूषण जांच केंद्र नहीं है
उपरोक्त सभी योग्यताओँ की पूर्ति करके उम्मीदवार इस योजना मे, आवेदन कर सकते है।व
इन्हें भी पढ़े:- UDID Card Registration Online विकलांगता प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये | Viklang Praman Patra Online कैसे बनाये
Wahan Pradushan Janch Kendra Yojana Bihar हेतु कागजात
आवेदक का आधार कार्ड की छायाप्रति ( स्व – अभिप्रमाणित के साथ)
आवेदक का आवासीय प्रमाणपत्र की छायाप्रति ( स्व – अभिप्रमाणित के साथ)
आवेदक का बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ स्वअभिप्रमानित प्रति की छायाप्रति ( स्व – अभिप्रमाणित के साथ)
आवेदक का स्वयं या स्टाफ की शैक्षेनिक व तकनीकी योग्यता के प्रमाणपत्र
पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
जहा पर वहां प्रदुषण केंद्र खोलना है. वहा का लैंड एग्रीमेंट अथवा जमीन प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
इन्हें भी पढ़े:- NPCI क्या है? और अपने आधार/अकाउंट से लिंक कैसे करे | NPCI Linking Status Online कैसे चेक करे
प्रखंड में कहा खोल सकते है वाहन प्रदुषण जाँच केंद्र
इस योजना का लाभ वैसे प्रखंडों में मिलेगी जहां पेट्रोल पंप एवं वाहन सर्विस सेंटर के अतिरिक्त एक भी वाहन प्रदूषण जांच केंद्र नहीं है. 35 जिलों में 134 प्रखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. अगर आपके भी प्रखंड के पेट्रोल पंप एवं वाहन सर्विस सेंटर के अतिरिक्त और कही भी वाहन प्रदुषण जाँच केंद्र नही है तो आप प्रदुषण केंद्र खोल सकते है.
Wahan Pradushan Janch Kendra Yojana Bihar आवेदन कैसे करे
अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत सभी योग्यता रखते हैं और आपके पास सभी तरह के प्रमाण पत्र हैं, तो आप अपने जिले के परिवहन कार्यालय (DTO ऑफिस) में संपर्क कर आवेदन फॉर्म प्राप्त करके आवेदन को भर के जो भी डॉक्यूमेंट को बताया गया है वह सभी डाक्यूमेंट्स को लगाकर उस पर SELF ATTESTED करके अपने परिवहन कार्यालय में 15 जनवरी 2022 से पहले जमा कर सकते हैं. उसके बाद प्रखंड वार आपका सिलेक्शन किया जाएगा सिलेक्शन कैसे होगा किस तरह से लाभ मिलेगा आगे आपको बताया गया है..
Wahan Pradushan Janch Kendra Yojana Bihar मिलाने वाली प्रोत्साहन राशि
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रखंडों में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए वाहन प्रदूषण जांच केंद्र प्रोत्साहन राशि योजना लागू की गई है. इसके तहत प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले उपकरण जैसे कि स्मोक, मीटर, गैस एनालाइजर, डेस्टोप इंटरनेट के साथ प्रिटर और यूपीएस के क्रय मूल्य का 50% राशि या अधिकतम ₹300000 प्रोत्साहन राशि अनुदान चयनित उमीदवार को स्वरूप दिया जाएगा..व
इन्हें भी पढ़े:- Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana | इंटर पास को हर महीने 1000 ऐसे करे बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Wahan Pradushan Janch Kendra Yojana कैसे और कब होगा चयन
इस योजना के अंतर्गत प्रखंड में एक ही वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोला जाएगा। एक से अधिक आवेदन आने पर शैक्षिक योग्यता को प्राथमिकता किसी प्रखंड के लिए एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में उच्च शिक्षित योग्यता को प्राथमिकता दी जाएगी. दो आवेदन की शैक्षिक योग्यता समान होने पर उच्चतम योग्यता के अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा. योग्य व्यक्तियों के चयन हेतु आवेदक की उत्तर शैक्षिक योग्यता मान्य होगी. प्रखंडों में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए इच्छुक आवेदक 15 जनवरी 2022 तक विहित पपत्र में आवेदन संबंधित जिला परिवहन कार्यालय में दे सकते हैं. योग्य अभ्यर्थियों का चयन 17 जनवरी 2022 तक किया जाएगा. जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा चयनित लाभार्थियों कि प्रखंड वार सूची का प्रकाशन 24 जनवरी 2022 तक संबंधित प्रखंडों में किया जाएगा. इसके बाद 25 जनवरी 2022 को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
इन्हें भी पढ़े:- ई-श्रम कार्ड क्या है? e-shram Card Benefit और e-Shram Card Online Apply कैसे करे | NDUW e shram card registration Download जल्द ऐसे बनाये
Wahan Pradushan Janch Kendra Yojana Paper Cuting
Wahan Pradushan Janch Kendra Yojana Important Links
Video Link | Click Here |
Join us Telegram | Click Here |
Join us Twitter | Click Here |
Bihar krishi Vibhag Vacancy 2021-22 | Click Here |
Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृधि योजना | Click Here |
Mukhyamantri Protsahan Rashi Yojana 2021 | Click Here |
Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole | Click Here |
Official Website | Click Here |
sir hum kholna chahte hai kaise khole
Eske liye kya karna padega
Sir parivan Kendra open Karna chahte hai
Sir ineter science se kiya h kya hum apply kr sakte h pls reply me sir
Kya Sr Prakhand Ka Suchi List Mil Sakta Hai
Sir hum aawedn diye the DTO office me pata kaise chalega sir mera hua ki nahi please sir koi region bataye sir