Sahaj Jan Seva Registraion:- वैसे आप सीएससी यानि की कॉमन सर्विस सेंटर के बारे में जानते ही होंगे सेम उसी तरह से सहज जन सेवा केंद्र (Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole) भी एक पोर्टल है जिसके माध्यम से जुड़कर बहुत सारे ऐसे सर्विस का लाभ आप अपने कस्टमर को दे सकते हैं और एक अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं .आपके जानकारी के लिए हम बता दें कि अगर आप सीएससी सेंटर लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको TEC का एग्जाम देना होता है लेकिन अगर आप सहज जन सेवा केंद्र लेते हैं तो बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट है. इसके लिए किसी भी तरह का TEC का एग्जाम देने की जरूरत नहीं है और इसकी प्रक्रिया पूरी ऑनलाइन है. अब घर बैठे Sahaj Mitr Registration रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आप भी सहज जन सेवा केंद्र Sahaj Jan Seva Kendra Online Apply खोलना चाहते हैं. Sahaj Mitr Id & Password आईडी और पासवर्ड लेना चाहते हैं इस पोस्ट को शुरू से लेकर जरूर पढ़ें और आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताएं..
Post Name | Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole | Sahaj Jan Seva Registraion |
Post Date | 10-12-2021 |
Post Update Date | |
Official Website | https://retail.sahaj.co.in/registration |
Type | Sahaj Mitr Registration Online Portal |
Short Info.. | By the way, you must have known about CSC i.e. Common Service Center, in the same way, Sahaj Jan Seva Kendra is also a portal through which you can give the benefit of many such services to your customer and generate a good income. For your information, let us tell you that if you want to take CSC center then you have to give TEC exam but if you take Sahaj Public Service Center then it is absolutely free of cost. There is no need to give any kind of TEC exam for this and its process is completely online. Now you can register it sitting at home. You also want to open Sahaj Jan Seva Kendra. Want to take ID and password, definitely read this post from the beginning and if you have any question in your mind, then definitely tell us by commenting below. |
Sahaj Mitr (Sahaj Jan Seva Kendra Kya Hai ) Portal Registration क्या है?
सहज जन सेवा केंद्र सीएससी के ही तरह चलाया गया एक पोर्टल है जिसके माध्यम से आप अपने दुकान पर अपने कस्टमर को कई सारे सर्विस इसका लाभ दे सकते हैं और एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. सहज जन सेवा केंद्र खोलना बड़ी ही आसान है इसके लिए आप ऑनलाइन घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दिए गए पोस्ट के माध्यम से बताया गया है.
सहज रिटेल लिमिटेड ने भारत सरकार के एनईजीपी के फ्लैगशिप के तहत शहरी और ग्रामीण भारत के बीच डिजिटल डिवाइड को पाटने का काम किया है।
सहज रिटेल का उद्देश्य विभिन्न ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना है, भारतीय गांवों में वित्तीय और डिजिटल समावेशन लाना, जहां ग्रामीण भारत में ऑनलाइन सेवा का दायरा इतना आवश्यक कभी नहीं रहा। लेकिन अब वैश्वीकरण और इंटरनेट की पहुंच के साथ, अब तक वंचितों तक पहुंचने की आवश्यकता एक सभ्य समाज की जिम्मेदारी बन गई है।
इस प्रकार, सहज रिटेल लिमिटेड एक समग्र आर्थिक और सामाजिक समावेश मॉडल के माध्यम से चलता है जो आर्थिक सशक्तिकरण, जीवन गुणवत्ता और आजीविका संवर्धन की उपलब्धि सुनिश्चित करता है। इसके अतिरिक्त, कंपनी का ध्यान विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से मानव, डिजिटल और भौतिक नेटवर्क को ग्रामीण भारत तक कुशल पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में है।
सहज जी2सी, वित्तीय समावेशन, वित्तीय सेवाएं, उपयोगिता बिल संग्रह सेवाएं, मोबाइल/डीटीएच टॉप-अप, ई-लर्निंग, फास्टैग आदि जैसी सेवाएं प्रदान करता है।
हमारी रणनीति फ्रैंचाइज़ी सक्रियण का उपयोग करने और उत्पादों को खींचने के लिए बाजार की गहराई और चौड़ाई बढ़ाने के लिए है जो हम सेवा करते हैं। अब तक, सहज ने देश भर में 1,50,000 सहज केंद्र शुरू किए हैं। जहां तक विकसित ग्रामीण भारत के निर्माण की हमारी दृष्टि है, हम वित्तीय समावेशन में उच्च संभावनाएं देखते हैं। बीसी मॉडल ने ग्रामीण जनता के लिए फायदे की स्थिति में कदम रखा है। हम नए लॉन्च किए गए AePS- 100 से अधिक बैंकों के साथ कभी भी कहीं भी बैंकिंग सेवा के प्रति आशान्वित हैं.
Sahaj Jan Seva Kendra में मिलाने वाली Services
- सहज, भारत के छोटे गांवों और कस्बों जैसे पैन कार्ड और कई अन्य सेवाओं में नागरिक सेवाओं को सरकार प्रदान करने वाला एक निष्पादन और कार्यान्वयन भागीदार। सहज की मदद से अब इन्हें एक्सेस करना आसान है।
- सहज ने ग्रामीण उपभोक्ता परिदृश्य में सुधार लाने और सरकार को जी2सी सेवाओं की त्वरित डिलीवरी द्वारा नागरिकों को बेहतर सेवा प्रदान करने में सक्षम बनाने का वचन दिया है।
- जमीनी स्तर पर निष्पादन में विशेषज्ञता के साथ, हम नागरिक और सरकार से नागरिक सेवाओं के लिए एक बैक-एंड बनाने में सक्षम हैं।
- Government to Consumer
- Financial Inclusion
- Financial Services
- E-Learning
- Utility Payments
- FASTag
- Skill Development
- Entertainment
Sahaj Jan Seva Kendra खोलने हेतु योग्यता
आप अपने क्षेत्र में Sahaj Jan Seva Kendra खोलना चाहते हैं और अपने क्षेत्र के नागरिकों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी डिजिटल सुविधाओं का लाभ प्रदान करना चाहते हैं तो आप सहज जनसेवा केंद्र खोलने के लिए निम्नलिखित योग्यता को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है:-
निवास स्थान –
Sahaj Jan Seva Kendra खोलने के लिए सबसे महत्वपूर्ण निवास स्थान है. यदि आप शहरी क्षेत्र से 5 किलोमीटर दूर निवास करते हैं. तो आप उस क्षेत्र में Sahaj Jan Seva Kendra खोल सकते हैं. आप जिस क्षेत्र के लिए सहज जनसेवा केंद्र खोलना चाहते हैं उस क्षेत्र का स्थानीय निवासी होना चाहिए. साथ ही आपके गांव में अन्य किसी व्यक्ति के पास सहज जनसेवा केंद्र नहीं होना चाहिए..
आयु सीमा –
Sahaj Jan Seva Kendra के लिए आवेदन करने वाले आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है.
शैक्षणिक योग्यता –
Sahaj Jan Seva Kendra खोलने के लिए आप को कम से कम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. यदि आप 12वीं कक्षा पास नहीं है तो आप सहज जनसेवा केंद्र के लिए आवेदन नहीं कर सकते नहीं है.
सहज जनसेवा केंद्र के लिए आवश्यक उपकरण –
ऊपर बताई गई योगिता को पूरा करने के साथ-साथ यदि आप सहज जनसेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक सामग्री भी आपके पास होनी आवश्यक है. जिसके पश्चात ही आप Sahaj Jan Seva Kendra को आसानी से चला सकते हैं
- आवेदक को हिंदी तथा इंग्लिश दोनों भाषाओं की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
- सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप और उसके साथ इंटरनेट कनेक्शन के साथ प्रिंटर, वेब कैमरा और स्कैनर होना आवश्यक है।
- जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदक के पास कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी आवश्यक है।
- सहज जन सेवा केंद्र (Sahaj Jan Seva Kendra) खोलने के लिए आपके पास एक दुकान होनी आवश्यक है।
ये भी देखे:- SBI e-Mudra/Pm SVANidhi Loan Online Apply | 5 मिनट में ऑनलाइन मिलेगा 50 हजार का लोन जल्द ऐसे करे अप्लाई
Sahaj Jan Seva Kendra हेतु आवश्यक कागजात
आधार कार्ड
पैन कार्ड
आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक पासबुक और कैंसिल चेक
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
आपके एड्रेस का Longitude Latitude
Sahaj Jan Seva Kendra Online Registration कैसे करे?
यदि आप ऊपर बताए गए सभी अर्हता को पूरा करते हैं और अपने दुकान या फिर गांव में सहज जन सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आप ऑनलाइन घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसका संपूर्ण जानकारी नीचे बताया गया है..
सहज सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले सहज मित्रा पोर्टल Sahaj Mitr Registration के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे लिंक सेक्शन में दिया गया है..
सहज की ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद राइट साइड कॉर्नर पर आपको Registration का बटन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है..
अब आपके सामने सहज मित्र रजिस्ट्रेशन Sahaj Mitr Registration का फॉर्म खुलेगा जिसमें मान गए सभी जानकारी, जैसे की नाम, पता बैंक अकाउंट डिटेल etc को स्टेप बाय स्टेप भरना है..
अब मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो और शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र को अपलोड करना है और फॉर्म को फाइनल सबमिट करना है.
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं समझ सकते हैं कि रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है..
Sahaj Jan Seva Kendra कैसे मिलता है अप्रूवल
सहज सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर 3 दिन के बाद सहज के तरफ से एक कॉल आता है और वेरिफिकेशन किया जाता है. उसके बाद आप का आईडी एक्टिवेट करके दे दिया जाता है जिसके बाद आप सहज सेवा केंद्र से जुड़कर बहुत सारे सर्विस उसका लाभ अपने कस्टमर को दे सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. अगर 3 दिन में आपके पास कॉल नहीं आता है तो नीचे दिए गए कस्टमर केयर के नंबर पर आप खुद कॉल करके बात कर सकते हैं और सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं..
Sahaj Jan Seva Kendra Application Status कैसे चेक करे
सहज मित्र रजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अपने स्टेटस को चेक कर सकते हैं और देख सकते हैं कि आपने जो भी एप्लीकेशन फॉर्म भरा है उसका स्टेटस क्या है..
Sahaj Jan Seva Kendra Important Links
Join us Telegram | Click Here |
Video link | Click Here |
CSC Center Kaise Khole | Click Here |
Longitude Latitude Finder | Click Here |
Contact Number | Click Here |
Application Status | Click Here |
Sahaj Jan Seva Kendra Registraion Online | Registration || Login |
Official Website | Click Here |
बिशनपुर घाट
abhinav61074@gmail.com
abhinav61074@gmail.com bishnu pur ghat bitul darbhanga
Please bhai mujhe csa center
सहज जन सेवा केन्द्र के आइडी के लिऐ 5000 हजार रुपये मांगता है आइडी मिल गई है लेकिन पैसा देगें तो सर्वीस चालू करेगा
Bhai mujhse to call karke paise mang rha tha Sahaj Center ke liye, bol rha tha ye iska charge h, doge tbhi id milegi.
paisa mat dijiye
Sir maine sahaj Mitra ke liye apply Kiya tha do din baad phone aaya aur 5000 rupya online pement karne ko bol raha he tabhi I’d chalu hoga to paisa de ki nahi sir
aap dekh lijiye mai kuchh nhi kah sakta.. waise security ammount dena padta hai
CALL ANE KE BAD KYA PAISA VI MANGA JATA HAI
I have registered yesterday only, will you ask for money after the call?