Jeevan Praman Patra Online शुरू जल्द ऐसे बनाये Life Certificate Online घर बैठे | पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन

Jeevan Praman Patra Online :- हम सब जानते हैं कि हमें अगर किसी भी तरह का पेंशन मिलता है जैसे कि मान लीजिए अगर आप कहीं सरकारी नौकरी किए हुए हैं या फिर प्राइवेट नौकरी किए हुए हैं और आप उस नौकरी से रिटायर्ड हो चुके हैं तो आपको गवर्नमेंट/ संस्था की तरफ से किसी भी तरह का पेंशन मिलता है तो उसका जो है हर साल आपको जो है जीवन प्रमाण पत्र यानि लाइफ सर्टिफिकेट बनाना होता है. आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं किस तरह खुद से भी या फिर आप एक साइबर कैफे वाले हैं इंटरनेट का दुकान किए हुए हैं तो आप लोगों का लाइफ सर्टिफिकेट यानि की जीवन प्रमाण पत्र बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज इसे शेयर करें और आपके मन में कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं

Post NameJeevan Praman Patra Online शुरू जल्द ऐसे बनाये Life Certificate Online घर बैठे | पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन
Post Date08-11-2021
Post Update Date
Scheme NameJeevan Praman Patra
Official Websitehttps://jeevanpramaan.gov.in/
Month of Jeevan Praman RegistrationNovember to December
Short Info.eevan Praman Patra Online :- We all know that if we get any kind of pension like suppose if you have done a government job or a private job and you have retired from that job then you If you get any kind of pension from the government / institution, then every year you have to make a life certificate i.e. life certificate. Today, through this post, we are going to tell you how you can earn a lot by making a life certificate of people, that is, a life certificate, if you are a cyber cafe or have an internet shop. . If you like the post then please share it and if you have any question then definitely tell us by commenting

Jeevan Praman Patra क्या है? ( What is Life Certificate)

जीवन प्रमाण पत्र का मतलब यही होता है कि जैसे कि मैंने आपको बताया कि जो भी लोगों को पेंशन मिलता है हर साल सभी रिटायर्ड हो चुके कर्मचारीयो के जीवित होने को प्रमाणित करता है, अगर जीवन प्रमाण पत्र नहीं बनवाते हैं तो गवर्नमेंट ये समझती है कि व्यक्ति मर चूका हैं. अब पैसे देने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर आप साल के नवंबर महीने में अपने जीवन प्रमाण पत्र को यानी कि अपने बायोमेट्रिक को देखकर प्रूफ कर देते हैं कि मैं अभी जिंदा हूं, तो सरकार/ संस्था के द्वारा आपके अकाउंट में पैसे भेजा जाता है.

Jeevan Praman Patra हेतु जरुरी कागजात (Documents Required for Jeevan Praman Patra)

  • आवेदक का PPO नंबर
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण (जिस खाते में पेंशन आता हो)
  • आवेदक का पेंशन वितरण एजेंसी का नाम और पता,
  • आवेदक का सक्रिय मोबाइल नंबर (OTP के लिए)
  • आवेदेज जा ईमेल आईडी (Optional)

Jeevan Praman Patra Online मोबाइल से कैसे बनाये

  • मोबाइल से ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र बनने का प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –
  • सबसे पहले आवेदकों को अपने जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए https://jeevanpramaan.gov.in/#home लिंक पर क्लिक करना होगा,
    ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका होम – पेज खुलेगा
  • अब यहां पर आपको Get A Certificate का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा,
  • अब आपको यहां पर Android के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा
  • इसके बाद आपको यहां पर अपना Email ID and Enter Captcha Code को दर्ज करना होगा और I Agree to Download के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके डिवाइस मे मोबाइल एप्प डाउनलोड हो जायेगा,
  • अब हमारे सभी आवेदकों के सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा और
  • अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद आप आसानी से अपने डिवाइस में, अपना Jeevan Pramaan Patra को डाउनलोड कर सकते है आदि।
  • उपरोक्त सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आवेदक, आसानी से अपने जीवन प्रमाण पत्र को प्राप्त कर सकते है।

Jeevan Praman Patra Online Laptop/ Destop से कैसे बनाये

  • Laptop/ Destop से ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र बनने का प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –
  • सबसे पहले आवेदकों को अपने जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए https://jeevanpramaan.gov.in/#home लिंक पर क्लिक करना होगा,
    ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका होम – पेज खुलेगा
  • अब यहां पर आपको Get A Certificate का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा,
  • अब आपको यहां पर Window के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा
  • इसके बाद आपको यहां पर अपना Email ID and Enter Captcha Code को दर्ज करना होगा और I Agree to Download के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके डिवाइस मे Softwere डाउनलोड हो जायेगा,
  • अब हमारे सभी आवेदकों के सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा और
  • अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद आप आसानी से अपने डिवाइस में, अपना Jeevan Pramaan Patra को डाउनलोड कर सकते है आदि।
  • उपरोक्त सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आवेदक, आसानी से अपने जीवन प्रमाण पत्र को प्राप्त कर सकते है।

Jeevan Praman Patra Online जरुरी बाते

  • Jeevan Pramaan Patra 2021 हमारे सभी रिटायर्ड हो चुके कर्मचारीयो के जीवित होने को प्रमाणित करता है,
  • हमारे सभी आवेदक, इसकी मदद से आसानी से पेंशन प्राप्त कर सकते है,
  • आवेदक इस जीवन प्रमाण पत्र की मदद से अन्य सरकारी योजनाओँ का सीधा लाभ प्राप्त कर सकते है,
  • अब हमारे सभी नागरिक आसानी से घऱ बैठे- बैठे ऑनलान अपने Jeevan Pramaan Patra 2021 के लिए आवेदन करके अपना जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है जिससे आवेदक के समय और धन दोनो की ही बचत होगी और
  • अन्त में इस प्रमाण पत्र की मदद से सभी आवेदकों का सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा आदि।

Jeevan Praman Patra Online Important Links

Join us Twiiter Click Here
Join us Telegram Click Here
Video Links Click Here
Downlaod Softwere PC Click Here
Download Mobile APP Click Here
Official Website Click Here
Scroll to Top