Mukhyamantri Protsahan Rashi Yojana 2021| मैट्रिक पास इन विद्यार्थियों को 10 हजार रुपया का प्रोत्साहन राशि Payment list जारी

Mukhyamantri Protsahan Rashi Yojana 2021 :- जैसे की हमलोगों को पता है Mukhyamantri Protsahan Rashi Yojana 2021 के तहत मैट्रिक पास विद्यार्थियों को mukhyamantri protsahan rashi 2021 के द्वारा 10 हजार रुपया प्रोत्शाहन राशि के तहत दी जाती है I इस योजना के मुख्य लाभ है कि बालक-बालिकाओं के अंदर पढ़ाई को लेकर प्रोत्साहन बढ़ेगा और इसके माध्यम से विद्यार्थियों अपने भविष्य को उज्जवल बना सके I जिसके लिए बिहार सरकार द्वारा हर साल मेट्रिक में फर्स्ट और सेकंड से पास सभी विद्यार्थियों को प्रोत्शाहन राशि प्रदान दी जाती है, यह प्रोत्साहन राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान दी जाती है, आइये हम जानते है की इस राशि के प्राप्त करने के लिए क्या करना पड़ेगा, इसके लिए कौन-कौन योग्य है, ये सब जानने के लिए निचे लिखा हुआ आर्टिकल को ध्यान से पड़े और इसका लाभ उठाये I अगर पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करे और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें कमेंट कर के जरुर बताये I

Post Name Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana 2021 मैट्रिक पास इन विद्यार्थियों को मिलेगा 10 हजार ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Post Date10-12-2021
Post Update 16-01-2022
Scheme Name Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana
Official Websitehttps://medhasoft.bih.nic.in/Matric2021/Default.aspx
Session Year2021-22
Short Info.As we know, under Mukhyamantri Protsahan Rashi Yojana 2021, matriculation pass students are given 10 thousand rupees through Mukhyamantri Protsahan rashi 2021 under the incentive amount. will increase and through this, students can make their future bright. Let us know that what will have to be done to get this amount, who is eligible for this, to know all this, read the article written below carefully and take advantage of it. If you like the post then share and If you have any question in your mind, then definitely tell us by commenting.

Mukhyamantri Protsahan Rashi Yojana 2021 क्या है?

Mukhyamantri Protsahan Rashi Yojana:- मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2019 में मैट्रिक में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि देने के लिए लायी गई थी I इस योजना के तहत सरकार द्वारा मेट्रिक में फर्स्ट डिवीज़न से पास विद्यार्थियों को 10 हजार रुपया और सेकंड डिवीज़न से पास विद्यार्थियों को 8 हजार रुपया की आर्थिक सहायत के रूप में दी जाती है, ताकि वे अपनी आगे की पढ़ाई कर सके I अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो घर बैठे आवेदन कर सकते है I आवेदन करने ले लिए निचे सम्पूर्ण जानकारी और जरुरी लिंक दी गई है, जिसके मदत से आप आवेदन कर सकते है I

Mukhyamantri Protsahan Rashi Yojana 2021 की योग्यता

Mukhyamantri Protsahan Rashi Yojana:- मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना के लिए योग्यता

  1. इस योजना का लाभ उठाने के लिए विद्याथियो को बिहार बोर्ड से साल 2020 या 2021 में मेट्रिक में फर्स्ट या सेकंड डिवीज़न से पास होना चाहिए
  2. आवेदक बिहार राज्य के स्थाई निवासी हो
  3. आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 50 हजार रुपया या उससे कम होना चाहिए
  4. आवेदक सेकंड डिवीज़न से पास होने वाले केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति हो

Mukhyamantri Protsahan Rashi Yojana:- इस योजना का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियो को बिहार बोर्ड से साल 2020 या 2021 में मेट्रिक में फर्स्ट या सेकंड डिवीज़न से पास होना चाहिए I बिहार सरकार द्वारा फर्स्ट 1st डिवीज़न से पास सभी छात्रो-छात्राओ बिहार सरकार द्वारा 10 हजार रुपया और सेकंड 2nd डिवीज़न से पास होने वाले केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओ को 8 हजार रुपया दी जाएगी I

Mukhyamantri Protsahan Rashi Yojana 2021 किसको कितना पैसा जाने

क्रम स.योजना का नामलाभुक छात्र/छात्रा की कोटिअहर्ताप्रोत्साहन राशी
01मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजनासमान्य एवं पिछड़ा (बी0सी0-2) वर्ग की बालिकाप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता Rs. 10,000
02मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनाउच्च जाति (अल्पसंख्यक सहित) बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वर्षी पारिवारिक आय रु.1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक होRs. 10,000
03मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजनाअल्पसंख्यक सामुदाय(मुस्लिम ,ईसाईं, सिख , बौद्ध , जैन ,पारसी) /भाषाई अल्पसंख्यक (बंगला) के छात्र/छात्राओं के लिएप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
04मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजनापिछड़ा वर्ग कोटि बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय रु. 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक होRs. 10,000
05मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजनाअत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के बालिका/बालक प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
06मुख्यमंत्री अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति मेधावृति योजनाअनु0 जाति एवं अनु0 जनजति कोटि के बालिका/ बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता

द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता
Rs. 10,000

Rs. 8,000
07मुख्यमंत्री अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति मेधावृति योजनाअनु0 जाति एवं अनु0 जनजति कोटि के बालिकाप्रथम श्रेणी से इंटर उत्तीर्णता

द्वितीय श्रेणी से इंटर उत्तीर्णता
Rs. 15,000

Rs. 10,000

Mukhyamantri Protsahan Rashi Yojana 2021 के लिए जरुरी कागजात

Mukhyamantri Protsahan Rashi Yojana:- मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना आवेदन करने के लिए कुछ निम्नलिखित कागजात की जरूत होती है जो इस प्रकार है

  1. आधार कार्ड (Adhaar Card )
  2. मेट्रिक अंक प्रमाण पत्र ( Marksheet )
  3. मेट्रिक रजिस्ट्रेशन नंबर ( Registration No. )
  4. जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate )
  5. आय प्रमाण पत्र ( Annual Income Certifiacate )
  6. बैंक अकाउंट नंबर ( Bank Passbook )
  7. बैंक IFSC कोड
  8. मोबाइल नंबर

Mukhyamantri Protsahan Rashi Yojana 2021 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Mukhyamantri Protsahan Rashi Yojana:- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप को इ-कन्याण के ऑफिसियल वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/Matric2021/Default.aspx पर जाना होगा जिसका लिंक लीचे लिंक सेक्शन में भी दिया गया है I

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप को इ-कन्याण के ऑफिसियल वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/Matric2021/Default.aspx पर जाना होगा I

जैसे ही ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जायेंगे तो Students Click Here to Apply के बटन पर क्लीक करना होगा I

अब मांगे गए सभी जानकारी जैसे की मेट्रिक रजिस्ट्रेशन नंबर, मेट्रिक में प्राप्त कुल अंक और जन्मतिथि डाल कर लॉग इन पर क्लीक करना होगा I

उसके बाद मोबाइल नंबर डालकर ओ टी पी पे क्लीक कर के अपना नंबर सत्यापन कर ले I

फिर मांगे गए सभी जानकारी जैसे की आधार कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर, IFSC Code etc भर के UPDATE DATA के बटन पे क्लीक करे I

अब आपको द्वारा दिए गए जानकारी को डिपार्टमेंट के तरफ से वेरीफाई करके आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन करते समय दिए गए मोबाइल नंबर पर यूजर नाम आर पासवर्ड भेजा जायेगा. अगर यूजर नाम और पासवर्ड आने में देरी होती है है निचे गिये गए Get ID & Password लिंक पर क्लीक करके यूजर नाम और पासवर्ड प्राप्त कर सकते है.

अब दिए गए यूजर नाम और पासवर्ड से लॉग इन करके मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करे और फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दे I

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडिओ लिंक पर क्लिक कर के देख ले I

रजिस्ट्रेशन में हुई गलती को ऐसे करे सुधार ऑनलाइन

रजिस्ट्रेशन करते समय किसी भी तरह का गलती हो गया है और बोर्ड के तरफ से वेरीफाई करते समय बताया गया है कि गलती है, तो उसको सुधार करने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर दिए गए ईमेल आईडी के माध्यम से आप को मेल करना है. और आपका जो भी मिस्टेक हुआ है वह बताना है. ईमेल के माध्यम से जो भी त्रुटि है उसमें आपका सुधार कर दिया जाएगा. ईमेल आईडी पोर्टल पर या फिर नीचे आपको मिल जाएगा. जिसके माध्यम से के सुधार करवा सकते हैं या फिर आप चाहे Grivinace का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन ज्यादा बेहतर रहेगा. मेल का ही इस्तेमाल कीजिएगा जिससे आपका जो भी गलती होगा उसमें सुधार कर दिया जाएगा. उसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन वेरीफाई हो जाएगा. और आपको यूजर नाम और पासवर्ड मिल जाएगा. जिससे आप लॉग इन करके करके एप्लीकेशन फॉर्म को finalized कर सकते हैं..

mail id:— mkuyhelp@gmail.com

Mukhyamantri Protsahan Rashi Yojana 2021 आवेदन करने के बाद कैसे होगा राशि प्राप्त

Mukhyamantri Protsahan Rashi Yojana:- मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि आवेदन करने के बाद बिहार सरकार द्वारा आवेदक के खाता में सीधे राशि भेजा जाता है जिसके लिए आपके द्वारा फार्म भरते समय जो खाता संख्या दिए होंगे उस खाता संख्या में आधार संख्या और NPCI ( National Payments Corporation of India ) लिंक होना अनिवार्य है अगर आपका खाता संख्या NPCI ( National Payments Corporation of India ) से लिंक नहीं होगा तो मुख्यमंत्री प्रोत्साहन की राशि प्राप्त करने से हो जायंगे बंचित इसलिए सबसे पहले आवेदक अपना खाता संख्या को अपने बैंक में जा कर बैंक आधिकारी से पता कर ले की उनका खाता संख्या में आधार संख्या और NPCI ( National Payments Corporation of India ) लिंक है की नहीं I

Payment listClick Here
Video LinksClick Here
Document Upload MismatchClick Here
Mismatch Rejected List Click Here
Rejected List Check HereClick Here
Application StatusClick Here
Get ID & PasswordClick Here
Apply onlineRegistration || Login
District Wise Total Summary ListClick Here
District Wise Total Rejected ListClick Here
Inter pass mukhyamantri kanya utthan yojana online apply 2021Click Here
Verify Name and Account Detail
Click Here
Important GuidelinesClick Here
Catagory Wise Total Summary ListClick Here
NotificationClick Here
Official websiteClick Here
Application StatusClick Here
Apply onlineRegistration || Login
District Wise Total Summary ListClick Here
District Wise Total Rejected ListClick Here
Inter pass mukhyamantri kanya utthan yojana online apply 2021Click Here
Verify Name and Account Detail
Click Here
Catagory Wise Total Summary ListClick Here
NotificationClick Here
Official websiteClick Here
Scroll to Top