Inter Pass Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Apply 2021 | 25 हजार नही अब 10 हजार ही मिलेगा | Payment list जारी

Inter pass mukhyamantri kanya utthan yojana online apply 2021 | ekalyan inter pass online apply | mukyamanatri kanya uthan yojana scholarship online apply 2021 | ekalyan inter pass 10000 online apply | www.eazytonet.com

Inter pass mukhyamantri kanya utthan yojana online apply 2021:- जैस ही हम सब जानते है की बिहार सरकार हर साल बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड से इंटर पास सभी आविवाहित छात्रओ को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 10000 देती आ रही है. इंटर पास 2021 जिसके लिए ऑनलाइन शुरू हो गया है. तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम सब जानेगे की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करे

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का उद्देश्य

Inter pass mukhyamantri kanya utthan yojana online apply 2021:- इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की कन्याओं को उच्च शिक्षा लेने के लिए प्रोत्साहित करने का है. इस योजना के माध्यम से बिहार की कन्याओं को जन्म से लेकर स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक अलग-अलग किस्तों में धनराशि प्रदान की जाती है. जिसमे में इंटर पास होने पर 10000 राशी प्रदान की जाती है. जिससे कि वे शिक्षा की तरफ प्रोत्साहित होती रहे .इस योजना के माध्यम से सभी कन्या सशक्त बनेंगी तथा संपूर्ण राज्य का शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा. Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के माध्यम से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं का भविष्य उज्जवल बनेगा तथा वे आत्मनिर्भर बनेंगी. इस योजना के माध्यम से उन सभी माता-पिता को आर्थिक सहायता भी प्राप्त होगी जो अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए धनराशि नहीं जुटा पाते है.

Inter pass mukhyamantri kanya utthan yojana योग्यता

  • इस योजना का लाभ लडकियों को मितली है
  • बिहार के किसी कॉलेज से इंटर पास होना जरुरी
  • लड़की अविवाहित होनी चाहिए
  • इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बेटियों को ही उठा सकती है आवेदक बिहार राज्ये की स्थायी निवासी होनी चाहिए

Inter pass mukhyamantri kanya utthan yojana हेतु कागजात

  • आधार कार्ड
  • बैंक खता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • इंटर का टोटल मार्क (मार्कशीट) इंटर रजिस्ट्रेशन नंबर ( एडमिट कार्ड पर रहता है)

Inter pass mukhyamantri kanya utthan yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप को इ-कन्याण के ऑफिसियल वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/INTER2021/Default.aspx पर जाना होगा जिसका लिंक लीचे लिंक सेक्शन में भी दिया गया है I

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप को इ-कन्याण के ऑफिसियल वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/INTER2021/Default.aspx पर जाना होगा I

जैसे ही ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जायेंगे तो Students Click Here to Apply के बटन पर क्लीक करना होगा I

अब मांगे गए सभी जानकारी जैसे की मेट्रिक रजिस्ट्रेशन नंबर, मेट्रिक में प्राप्त कुल अंक और जन्मतिथि डाल कर लॉग इन पर क्लीक करना होगा I

उसके बाद मोबाइल नंबर डालकर ओ टी पी पे क्लीक कर के अपना नंबर सत्यापन कर ले I

फिर मांगे गए सभी जानकारी जैसे की आधार कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर, IFSC Code etc भर के UPDATE DATA के बटन पे क्लीक करे I

अब आपको द्वारा दिए गए जानकारी को डिपार्टमेंट के तरफ से वेरीफाई करके आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन करते समय दिए गए मोबाइल नंबर पर यूजर नाम आर पासवर्ड भेजा जायेगा. अगर यूजर नाम और पासवर्ड आने में देरी होती है है निचे गिये गए Get ID & Password लिंक पर क्लीक करके यूजर नाम और पासवर्ड प्राप्त कर सकते है.

अब दिए गए यूजर नाम और पासवर्ड से लॉग इन करके फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दे I

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडिओ लिंक पर क्लिक कर के देख ले I

रजिस्ट्रेशन में हुई गलती को ऐसे करे सुधार ऑनलाइन

रजिस्ट्रेशन करते समय किसी भी तरह का गलती हो गया है और बोर्ड के तरफ से वेरीफाई करते समय बताया गया है कि गलती है, तो उसको सुधार करने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर दिए गए ईमेल आईडी के माध्यम से आप को मेल करना है. और आपका जो भी मिस्टेक हुआ है वह बताना है. ईमेल के माध्यम से जो भी त्रुटि है उसमें आपका सुधार कर दिया जाएगा. ईमेल आईडी पोर्टल पर या फिर नीचे आपको मिल जाएगा. जिसके माध्यम से के सुधार करवा सकते हैं या फिर आप चाहे Grivinace का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन ज्यादा बेहतर रहेगा. मेल का ही इस्तेमाल कीजिएगा जिससे आपका जो भी गलती होगा उसमें सुधार कर दिया जाएगा. उसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन वेरीफाई हो जाएगा. और आपको यूजर नाम और पासवर्ड मिल जाएगा. जिससे आप लॉग इन करके करके एप्लीकेशन फॉर्म को finalized कर सकते हैं..

mail id:— mkuyhelp@gmail.com

Important Date & Application form

Important DateApplication form
अभी ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हुआ है जैसे ही ऑनलाइन आवेदन चालू होगा जानकारी दिया जायेगा इस फॉर्म को भरने के लीये बिहार सरकार ने किसी भी तरह है ऑनलाइन एप्लीकेशन fee नही लेती है
Inter pass mukhyamantri kanya utthan yojana कब और कैसे मलेगा पैसा

ऑनलाइन आवेदन करते समय दिए गए अकाउंट नंबर में सरकार द्वारा पैसे भेजे जाते है जिसका कोई समय सीमा नहीं रखा जाता है. पैसे कभी भी आपके अकाउंट में आ सकते है.आप अपना एप्लीकेशन का स्थिति निचे गिये गए लिंक से चेक करते रहे ताकि आपको पता चलता रहे की आपका एप्लीकेशन का स्थिति क्या है

Bihar Inter 2021 Protsahan Yojana Notice महत्वपूर्ण जरुरी बाते
Q1 :- इस योजना के तहत सभी छात्राओं को अब कितन रूपये दिए जायेगे ?
A :- इंटर पास सभी छात्राओं को अब 10,000/- हजार रूपये दिए जायेगे
Q2 :- क्या इस योजना के तहत 2021 में इंटर पास छात्राओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशी कितनी होगी ?
A :-इस योजना के तहत 2021 में इंटर पास सभी छात्राओं को भी 10,000 हजार रूपये ही दिए जायेगे
Q3 :-इस योजना के तहत मिलने वाली राशी छात्राओं को की माध्यम से दिए जायेगे ?
A :- ये पैसे छात्राओं को DBT के माध्यम से दिए जायेगे

Payment listClick Here
Mismatch List Click Here
Application Status Click Here
Get ID & Password Click Here
Apply online Click Here
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे Click Here
Verify Name and Account Detail Click Here
District Wise Total Summary List Click Here
Important Guidelines Click Here
Download Notification 2021 Click Here
Official Website Click Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

13 thoughts on “Inter Pass Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Apply 2021 | 25 हजार नही अब 10 हजार ही मिलेगा | Payment list जारी”

  1. Get id & password पे क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर डाला तो एक sms भेजा गया जिसमे user id और passward आया और login करने पर incorrect बताया ja rha hai। Sir इसके बारे में कुछ बताइए

    Reply

Leave a Comment