Mukhyamantri balak balika protsahan yojana 2021 सभी जानकारी एक ही पोस्ट में

mukhyamantri balak balika protsahan yojana 2021 ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे | ई कल्याण मुख्यमंत्री योजना 2020 10th pass | mukhyamantri protsahan yojana 2021 | 10th pass protsahan rashi 2021 | e kalyan bihar | eazytonet.com

www.eazytonet.com

mukhyamantri balak balika protsahan yojana 2021 मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2019 में मैट्रिक में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले बालक और बालिकाओ को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए की गयी है.

mukhyamantri balak balika protsahan yojana 2021 मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशी योजना के अंतगर्त हर साल मेट्रिक में फर्स्ट (1st) डिवीज़न से पास सभी छात्रो-छात्राओ बिहार सरकार 10000 रूपए की प्रोत्साहन राशी प्रदान करती है.

mukhyamantri balak balika protsahan yojana 2021 योजना के अंतर्गत 2nd डिवीज़न से पास होने वाले केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के  छात्र-छात्राओ को भी बिहार सरकार द्वारा 8000 रूपये की प्रोत्साहन राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है. इस साल यानि 2021 में भी मेट्रिक पास पात्र छात्रो-छात्राओ बिहार सरकार के तरफ से प्रोत्साहन राशी प्रदान की जाएगी. जिसके लिए आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना जरुरी जानकारी

mukhyamantri balak balika protsahan yojana 2021 योजना के तहत बिहार के बालक बालिकाओं को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है

mukhyamantri balak balika protsahan yojana 2021 अगर कोई विद्यार्थी दसवीं में 1st डिवीजन से पास हुआ है तो उसे सरकार की तरफ  से 10000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है

यदि कोई विद्यार्थी दसवीं कक्षा में 2nd डिवीजन से पास हुआ है तो उसे सरकार की तरफ  से 8000 रुपये की mukhyamantri balak balika protsahan yojana 2021 प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है

इस योजना के मुख्य लाभ है कि बालक-बालिकाओं के अंदर पढ़ाई को लेकर प्रोत्साहन बढ़ेगा mukhyamantri balak balika protsahan yojana 2021 के माध्यम से बालक-बालिका अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना की पात्रता

  • आवेदक बिहार राज्य के स्थायी निवासी होना अनिवार्य
  • आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 50 हजार रूपये या उससे कम होनी चाहिए
  • आवेदक वर्ष 2021 में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में 1st या 2nd डिवीज़न से पास होने चाहिए

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन हेतु जरुरी कागजात

  • आधार कार्ड
  • मेट्रिक पास कुल अंक (मार्कशीट)
  • मेट्रिक रजिस्ट्रेशन नंबर
  • आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति (आय प्रमाण पत्र पर आवेदक की परिवार की कुल आय 1 लाख 50 हजार से कम होना चाहिए)
  • जाती प्रमाण पत्र की छायाप्रति
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • ifsc code
  • बैंक नाम
  • मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे.

mukhyamantri balak balika protsahan yojana 2021 घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आप को इ-कन्याण के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक लीचे लिंक सेक्शन में दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है निचे दिए गए विडियो में बताया गया है.

प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन के बाद कब और कैसे मलेगा पैसा

mukhyamantri balak balika protsahan yojana 2021 ऑनलाइन आवेदन करते समय दिए गए अकाउंट नंबर में सरकार द्वारा पैसे भेजे जाते है जिसका कोई समय सीमा नहीं रखा जाता है. पैसे कभी भी आपके अकाउंट में आ सकते है.आप अपना एप्लीकेशन का स्थिति निचे गिये गए लिंक से चेक करते रहे ताकि आपको पता चलता रहे की आपका एप्लीकेशन का स्थिति क्या है.

Important Dates & Application fee

Important DatesApplication fee
mukhyamantri balak balika protsahan yojana 2021 ऑनलाइन आवेदन का कोई भी समय सीमा नही है. लेकिन आपको जल्द आवेदन कर लेना चाहिए क्युकी कभी भी इसका लिंक बंद किया जा सकता है.mukhyamantri balak balika protsahan yojana 2021 के लिए एप्लीकेशन फीस की कोई आवशयकता नही है. आवेदक फ्री में अप्लाई कर सकते है.

Important Links

Application StatusClick Here (Link Active Soon)
Apply onlineLink1 || Link2 || Link3 (Link Active Soon)
District Wise Total Summary ListClick Here (Link Active Soon)
District Wise Total Rejected ListClick Here (Link Active Soon)
Inter pass mukhyamantri kanya utthan yojana online apply 2021Click Here
Verify Name and Account DetailClick Here (Link Active Soon)
Catagory Wise Total Summary ListClick Here (Link Active Soon)
NotificationClick Here (Link Active Soon)
Official websiteClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

4 thoughts on “Mukhyamantri balak balika protsahan yojana 2021 सभी जानकारी एक ही पोस्ट में”

Leave a Comment