e kalyan graduation scholarship 2021 bihar:- बिहार सरकार लडकियों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (mukhyamantri kanya utthan yojana) चलाती है जिसके तहत जन्म से लेकर स्नातक की पढाई तक लगभग 89 हजार 100 रूपए की सहायता राशी अलग- अलग किस्तों में दिया है. जिसकी सम्पूर्ण जानकरी के लिए यहाँ पर क्लीक करे.
आज के पोस्ट के माध्यम से हम सब जानेगे की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (mukhyamantri kanya utthan yojana) के अंतगर्त स्नातक पास लडकियों को e kalyan graduation scholarship 2021 bihar मिलने वाली राशी के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है, क्या-क्या कागजात लगते है और कैसे 50 हजार रूपए के सहायता राशी मिलती है इसकी सम्पूर्ण जानकरी इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे है. पोस्ट अच्छा लगे तो इसे दोस्तों साथ शेयर जरुर करे और आपके मैन में किसी भी तरह का सवाल है तो निचे कमेंट करके जरुर बताये.
Post Name | e kalyan graduation scholarship 2021 bihar | मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक पास सहायता राशी 50 हजार |
Post Date | 19-08-2021 | 10:50 am |
Post Update Date | 09-10-2021 |
Short Info. | Bihar government runs Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana to help the girl child, under which assistance amounting to about Rs 89 thousand 100 has been given in various installments from birth to graduation. Through this post of today, we all will know that how to apply online for the amount of e kalyan graduation scholarship 2021 bihar to the graduate passed girls under the Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana, what documents are required and how to get the assistance amount of 50 thousand rupees. All the information is going to be told through this post. |
Important Dates & Application fee
Important Dates | Application fee |
Application Start 2021:- Na Application Start 2019-20 :- Yes Application Started Last Date:- There’re not Last Date | आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है |
Mukhyamantri kanya utthan yojana क्या है?
Mukhyamantri kanya utthan yojana बिहार के माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा चलाया गया एक स्कीम है. जिसका मेन उद्देश्य यह है कि बिहार सरकार ने बाल कन्या विवाह को रोकने के लिए तथा बालिकाओं को उच्च शिक्षा पाने के लिये प्रोत्साहित करने के लिये प्रमुख पहल के रूप में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत की है.
इस योजना के अंतर्गत, राज्य सरकार एक बालिका के जन्म पर 5,000 रुपये, इंटर पास करने वाले अविवाहित लडकियों को 10,000 जो की अभी बढाकर 25000 कर दिया गया है. स्नातक परीक्षा (अविवाहित) उत्तीर्ण होने के बाद लडकियों को र 25,000 जो अभी बढ़ाकर 50000 कर दिए गया है प्रदान करती है। इस महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजना से प्रति वर्ष लगभग 1.6 करोड़ लड़कियों को लाभ दिया जा चुका है.
e kalyan graduation scholarship 2021 bihar योग्यता
- इस योजना का लाभ केवल महिलाये और लडकियों को दिया जायेगा
- लड़की/महिला बिहार की निवासी होनी चाहिए
- लड़की/महिला स्नातक पास होनी चाहिए
- सभी वर्ग के लड़की/महिला को लाभ दिया जाएगा
- एक विद्यार्थी के द्वारा केवल एक आवेदन ही भरा जाएगा
e kalyan graduation scholarship 2021 bihar online के लिए कागजात
- Photo of Student (फोटो का आकार 50 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 200 x 230 px)
- Signature of Student (हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 140 x 60 px)
- Aadhaar Card of Student (केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए)
- Permanent Residential Certificate of Bihar (केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए )
- First Page of Bank PassBook (केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए)
- Graduation Certificate/Passing Marksheet (केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए)
e kalyan graduation scholarship 2021 bihar online आवेदन कैसे करे
- Kanya Utthan Yojana Graduation Online Apply करने के लिए सबसे पहले e kalyan bihar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
- दिए गए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 2019-20 के लिए आवेदन करें. के बटन पर क्लीक करे
- अब पंजीकरण करने के लिए यहां क्लिक करें के बटन पर क्लीक करके मांगे गए सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर ले
- लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें| [ लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें
- अब मांगे गए सभी जानकारी को भरकर मांगे डॉक्यूमेंट को उपलोड करे
- आवेदन भरने के दौरान ड्राफ्ट में भी Save किया जा सकता है
- आवेदन के प्रारूप में भी प्रिंट किया जा सकता है।
- अंतिम रूप से Submit करने से पहले अपनी प्रविष्टियां पुनः जाँच कर लें, अंतिम Submit के बाद आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा
अंतिम रूप से Submitted आवेदन की एक प्रति का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते है
केवल अंतिम रूप से Submitted आवेदन पर विचार किया जाएगा
e kalyan graduation scholarship 2021 bihar online करने के बाद कैसे और कितना मिलेगा पैसा
जैसे की मैंने आपको ऊपर है बताया है की स्नातक पास लड़की अगर इस योजना के अंतगर्त आवेदन करती है तो पहले 25 हजार रूपए की सहायता राशी दी जाती थी जिसे बढाकर 2021 में 50 हजार कर दिया गया है. यानी अब 2021 में स्नातक पास लडकियो को 50 हजार की सहायता राशी दी जायेगा
ऑनलाइन आवेदन भरते समय आवेदक द्वरा दिए गए बैंक अकाउंट में विभाग द्वारा डायरेक्ट पैसे भेज दिए जाते है
आप अपने एप्लीकेशन का स्थिति समय समय पर निचे दिए गए लिंक से चेक भी करे सकते है.
ये भी देखे:- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना इंटर पास 25000 ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
ये भी देखे:- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना इन लडकियो को मिलेगा 5000 रुपये ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
ज्यादा जानकरी के लिए निचे दिए गए अधिसूचना को एक बार जरुर पढ़े
Important Links Section
Forget User Id and Password 2019-20 | Click Here |
Application Count 2019-20 | Click Here |
List of Candidates who have to Apply Online 2019-20 | Click Here |
Payment Done Status 2019-20 | Click Here |
Application Status 2019-20 | Click Here |
Apply Online 2021 | Link Not Actice |
Apply Online 2019-20 | Registration (closed) || Login |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |