PM Matritva Vandana Yojana Bihar इन महिलाओ को मिलेगा 5 हजार की सहायता राशी ऐसे करे रजिस्ट्रेशन | PMMVY Bihar 2022

PM Matritva Vandana Yojana Bihar:- प्रधानमंत्री के द्वारा एक ऐसे योजना चलाई जाती है जिसका नाम है Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana. इस योजना के अंतगर्त पहली बार माँ बनने वाली महिलाओ को 5000 की सहायता राशी अलग-अलग तिन किस्तों में दी जाती है. इस योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 1 जनवरी 2017 को किया था। इस योजना का दूसरा नाम प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना भी है. PMMVY का लाभ भारत के सभी राज्य के महिलाओ के लिए लागु होता है. आप Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana रजिस्ट्रेशन कर सकते है. हलाकि कुछ ऐसे स्टेट है जहा अभी ऑफलाइन ही आवेदन लिए जाते है. इस योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से बताई गई है. जैसे की Pradhan Mantri Matritva Vandana क्या है? PMMVY benefits क्या है और pradhan mantri matritva vandana yojana registration कैसे कर सकते है. पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करे और आपके मन में कोई सवाल है तो निचे कमेंट करे.

PM Matritva Vandana Yojana Bihar 2022 Overviews

Article NamePM Matritva Vandana Yojana Bihar इन महिलाओ को मिलेगा 5 हजार की सहायता राशी ऐसे करे रजिस्ट्रेशन | PMMVY Bihar 2022
Post Date24-10-2022
Post TypeSarkari Yojana
Scheme Nameप्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2022 || Pradhanmantri Matru Vandana Yojana 2022
Departmentsबिहार समाज कल्याण विभाग के समेकित बाल विकास सेवाएँ (ICDS) निदेशालय
Official Websitehttp://www.icdsbih.gov.in/
Who Can Apply?इस योजना के अंतगर्त पहली बार माँ बनने वाली महिलाओ आवेदन कर सकती है?
Benefitsइस योजना के अंतगर्त पहली बार माँ बनने वाली महिलाओ को 5000 की सहायता राशी अलग-अलग तिन किस्तों में दी जाती है
कैसे करे आवेदन इस योजना के तहत पहली किस्त का लाभ लेने के लिए आवेदक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नजदीकी आंगनबाडी केंद्र में संपर्क करे।
Short Info..PM Matritva Vandana Yojana Bihar:- A scheme is run by the Prime Minister whose name is Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana. Under this scheme, women who become mothers for the first time are given assistance of 5000 in three different installments. This scheme was launched by Prime Minister Shri Narendra Modi on 1 January 2017. Another name of this scheme is ‘Prime Minister’s Pregnancy Assistance Scheme’. The benefit of PMMVY is applicable to the women of all the states of India. You can register Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana. However, there are some states where applications are taken offline only. Complete information related to this scheme has been told through this article. Like what is Pradhan Mantri Matritva Vandana? What are PMMVY benefits and how can pradhan mantri matritva vandana yojana registration be done. Share if you like the post

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana Bihar क्या है?

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana :- प्रधानमंत्री मातृत्व बन्दना योजना भारत सरकार और प्रधानमंत्री के द्वारा चलाया गया योजना है. भारत के कोई भी महिला जब पहली बार माँ बनती है तो इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकती है.

इस योजना के अंतगर्त पहली बार माँ बन रही महिलाओ को 5000 की सहायता तिन किस्तों में प्रदान की जाती है. गर्भावस्था से लेकर माँ बनने तक इस योजना के दौरान सहायता राशी प्रदान की जाएगी. इसके लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है लेकिन कई सरे ऐसे भी राज्य है जहा पर अभी ऑफलाइन ही आवेदन लिए जाते है.

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana Bihar योग्यता

इस योजना के तहत तहत गर्भावती और स्तनपान करने वाली महिलाओ को बहुत से लाभ दिए जाते है

इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 19 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए

सरकारी कर्मचारी या किसी अन्य कानून के लाभ पर रही प्राइवेट या फिर पहले सभी किस्ते पा चुकी महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा

जबकि प्राइवेट संस्थान में काम करने काली महिला अगर किसी अन्य कानून के तहत मातृत लाभ की सुविधा प्राप्त कर रही है तो वह भी इस योजना का लाभ नही ले सकती है

आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता , आंगनबाड़ी सहायिका और आशा भी इस योजना का लाभ ले सकती है

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana Bihar (PMMVY) benefits

पहली बार माँ बनने वाली महिलाओ को 5000 रूपए की सहायता राशी दी जाती है जो निमंलिखित है:-

पहला क़िस्त:- LMP (अंतिम मासिक चक्र) के 150 दिनों के अन्दर गर्भावस्था पंजीकरण कराने के बाद 1000 रूपए का सहायता राशी दी जाती है.

दूसरा क़िस्त:- गर्भावस्था के 6 माह पूरा होने पर कम से कम एक बार Antenatal Check-Up (ANC) कराने के बाद 2000 की सहायता राशी दी जाती है.

तीसरा क़िस्त:- नवजात शिशु का जन्म पंजीकरण एम टीकाकरण कराने के बाद 2000 की सहायता राशी दी जाती है.

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana Bihar Document Required?

  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • माता का बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • एलएमपी (अंतिम मासिक धर्म) तिथि
  • एमसीपी (मां और बाल संरक्षण) तिथि

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana Bihar Apply ( आवेदन प्रकिया)

इस योजना के तहत पहली किस्त का लाभ लेने के लिए आवेदक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नजदीकी आंगनबाडी केंद्र में संपर्क करे।

दूसरी किस्त के लिए पात्र हितग्राही जिसे पहली किश्त की राशि प्राप्त हो चुकी है, वह आंगनबाडी केन्द्र या परियोजना कार्यालय में ए.एन.सी. की तिथि के प्रमाण के साथ एवं तीसरी किस्त के लिये बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र एवं टीकाकरण के प्रमाण के साथ सम्पर्क करें। पहला चक्र।

आवेदकों जिनके प्रथम बच्चे की उम्र 15 महीने से कम है और उन्होंने इस योजना का लाभ नही लिया है, वैसे महिलाये तीनों किश्तों के लिए एक साथ आवेदन कर सकती है । जिसके लिए आवश्यक दस्तावेजों (आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक और आंगनबाडी केंद्र या परियोजना कार्यालय में एम.सी.पी.) के साथ संपर्क करें

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana Bihar Apply Links

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लडकियों को मिलेगा 5000Click Here
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना Inter Pass 25000Click Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here
Scroll to Top