इन विधार्थियों को Free Coaching Scheme 2021 के साथ मिलेगा 3 हजार हर महीने ऐसे करे आवेदन

Free Coaching Scheme 2021:- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तरफ से प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र जयप्रकाश विश्वविधालय सारण के अंतर्गत अनुसूचित जाति के स्नातक उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के लिए बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंक, बिहार पुलिस सिपाही दरोगा एवं अन्य प्रितियोगिता परीक्षा में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निशुल्क परीक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है. इस योजना के अंतर्गत स्नातक पास अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं को कल्याण विभाग के तरफ से प्रितियोगिता परीक्षा में कोचिंग यानी कि प्रशिक्षण दिया जाएगा और साथ में 70 परसेंट उपस्तिथि रहने पर हर महीने अगर छात्र/छात्राओं उसी जिले के निवासी है तो ₹3000 या फिर अलग जिले के निवासी है तो 1500 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में हर महीने दिए जाएंगे. प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र क्या है? इसमें कैसे फॉर्म फिल अप करेंगे? और कैसे हमें फ्री में कोचिंग कराया जाएगा और कितने पैसे फ्री में हमें कैसे दिए जाएंगे संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया जाएगा

Post Nameइन विधार्थियों को Free Coaching Scheme 2021 के साथ मिलेगा 3 हजार हर महीने ऐसे करे आवेदन
Post Date18-09-2021
Post Update Date
Short Info..Welfare Department for selection in BPSC, SSC, Railway, Bank, Bihar Police Constable Inspector and other competitive examinations for Scheduled Caste graduate students under Pre-Examination Training Center, Jaiprakash University, Saran on behalf of Scheduled Castes and Scheduled Tribes. Before the exam, the application form is invited for free of cost. Under this scheme, the students belonging to the Scheduled Castes will be given coaching in the competitive examination by the Welfare Department, and if the student is a resident of the same district every month with 70% attendance, then ₹ 3000 or more. If you are a resident of a different district, then 1500 rupees will be given every month as incentive.

Important Dates & Application fee

Important Dates Application fee

Start Date:- 15-09-2021

Last Date:- 30-09-2021

Entrance Exam Date:-
NA

Free Coaching Scheme 2021 क्या है?

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तरफ से प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र जयप्रकाश विश्वविधालय सारण के अंतर्गत अनुसूचित जाति के स्नातक उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के लिए बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंक, बिहार पुलिस सिपाही दरोगा एवं अन्य प्रितियोगिता परीक्षा में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निशुल्क परीक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है. इस योजना के अंतर्गत स्नातक पास अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं को कल्याण विभाग के तरफ से प्रितियोगिता परीक्षा में कोचिंग यानी कि प्रशिक्षण दिया जाएगा और साथ में 70 परसेंट उपस्तिथि रहने पर हर महीने अगर छात्र/छात्राओं उसी जिले के निवासी है तो ₹3000 या फिर अलग जिले के निवासी है तो 1500 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में हर महीने दिए जाएंगे.

Free Coaching Scheme 2021 कौन करेगे आवेदन

  • बिहार राज्य के निवासी होना चाहिए
  • अनुसूचित जाति के सदस्य होना चाहिए
  • अभिभावक की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए का होना चाहिए (आय प्रमाण पत्र 6 महीना से ज्यादा पुराना न हो)
  • छात्र-छात्राएं स्नातक पास होना चाहिए

Free Coaching Scheme 2021 क्या होगा लाभ

इस योजना में चयनित हुए अनुसूचित जाति के स्नातक पास छात्र-छात्राओं को बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंक, बिहार पुलिस सिपाही दरोगा एवं अन्य प्रितियोगिता परीक्षा की तैयारी का प्रशिक्षण लगभग 2 बैचो में 6 महीना बिल्कुल फ्री में दिए जाएंगे.
साथ ही साथ कोचीन और प्रशिक्षण में 75% से ज्यादा उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं को अगर वह सारण जिले से हैं तो उनको प्रति महीने के ₹1500 और अन्य किसी जिले के हैं तो ₹3000 रूपए हर महीने दिए जाएंगे. सरकारी प्रावधान के अनुसार प्रशिक्षण के लिए संचालित कोर्सों में एक बार ही नामांकन ले सकते हैं एवं छात्रवृत्ति का लाभ भी केवल एक बार ही ले सकते हैं.

Free Coaching Scheme 2021 कैसे करे आवेदन

किसी भी साइबर कैफे में जाकर आप एक एप्लीकेशन फॉर्म का फॉर्मेट बनवा सकते हैं. जिसमें आवेदक का नाम, पिता या फिर पति का नाम, जन्मतिथि कोटि, जाति, शैक्षिक योग्यता, अस्थाई पत्ता पत्ता, परिवार की वार्षिक, किसी परीक्षा में सम्मिलित होने का विवरण यदि है, मोबाइल नंबर, होना चाहिए. उस फॉर्मेट को भरकर साथ में ये सभी कजतात लगाकर आपको निचे बताये गए पते पर स्वय जाकर या पोस्ट ऑफिस से आवेदेन कर सकते है.

आवेदन पत्र प्रारूप और निचे बताये गए प्रमाण पत्र के साथ स्वय पतायुक्त लिफाफा ₹40 के डाक टिकट एवं तीन फोटोग्राफ पासपोर्ट साइज संग्रहण कर निदेशक प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र और पुराना जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा डाक बंगला रोड पिन कोड 841301 को स्वय अथवा निबंधित डाक स्पीड पोस्ट द्वारा भेज सकते हैं विद्यार्थी स्वयं भी संबंधित केंद्र के कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं.

Free Coaching Scheme 2021 कागजात

  • मोबाइल नंबर
  • तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्नातक अंक प्रमाण पत्र की छाया प्रति
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र की छाया प्रति
  • जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति
  • आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति आय प्रमाण पत्र 6 महीना से ज्यादा पुराना न हो

Free Coaching Scheme 2021 कैसे होगा सिलेक्शन

छात्र-छात्राओं का चयन संबंधित विषय के बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा के माध्यम से मेघा सूची के आधार पर किया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान आवास की व्यवस्था नहीं है. आवेदन पत्र प्राक परीक्षा परिषद केंद्र सारण छपरा स्थान डाकबंगला रोड पुराना जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कार्यालय में जमा कर सकते हैं या फिर स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं.

नोट- आवेदन करने से पहले अब बार निचे दिए गए अधिसूचना को जरुर पढ़ ले

Important Links Section

Video LinkClick Here
Bihar Karyapalak Sahayak Vacancy 2021Click Here
Kushal Yuva Program BiharClick Here
Download Notification Link1 || Link2
Official WebsiteClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

1 thought on “इन विधार्थियों को Free Coaching Scheme 2021 के साथ मिलेगा 3 हजार हर महीने ऐसे करे आवेदन”

Leave a Comment