Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana बच्चियों को मिलेगा 5 हजार रुपये जल्दी करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | ICDS Bihar Online MKUY For Child

Mukhyamantri kanya utthan yojana: एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) महिला विकास निगम बिहार icds online bihar के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhyamantri kanya utthan yojana) चलाई जाती है. जिसमें बच्ची के जन्म से लेकर उसके साथी तक अलग-अलग किस्तों में पैसे दिए जाते हैं. ऐसे में अगर आपके घर में कोई बच्ची है जिसका उम्र 1 से लेकर 2 साल के बीच में है. उस बच्ची के लिए आप ऑनलाइन घर बैठे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना apply online 2022 के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिसमें आपको ₹5000 की सहायता राशि मिलेगी. आज की इस आर्टिकल में माध्यम से हम बात करेंगे की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना apply online 2022 के लिए ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं. क्या-क्या डॉक्यूमेंट देना होता हैऔर किस तरह से आपको पैसे मिलते हैं. अच्छा लगे तो अपने दोस्तों को शेयर कीजिए और आपके मन में सवाल है तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते है.

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Overviews

Post NameMukhyamantri Kanya Utthan Yojana बच्चियों को मिलेगा 5 हजार रुपये जल्दी करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | ICDS Bihar Online MKUY For Child
Post Date21-08-2022
Post TypeBihar Sarkari Yojana
Scheme NameMukhyamantri Kanya Utthan Yojana || ICDS Bihar Online MKUY For Child
DepartmentsCDS Patna | Indira Bhawan, Child Development Bihar
Benefitअगर आपके घर में कोई बच्ची है जिसका उम्र 1 से लेकर 2 साल के बीच में है तो उसको ₹5000 की सहायता राशि मिलेगी
Amount Rs.5000/-
Apply ModeOffline/ Online
Years2022
Official Websitehttps://icdsonline.bih.nic.in/
Payment Modeby DBT in Applicant Account
Short Info..Mukhyamantri kanya utthan yojana: Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana (Mukhyamantri kanya utthan yojana) is run by Integrated Child Development Service (ICDS) Women Development Corporation Bihar icds online bihar. In which money is given in different installments from the birth of the girl child to her partner. In such a situation, if there is a child in your house whose age is between 1 to 2 years. For that girl, you can register online under the Chief Minister Kanya Utthan Yojana apply online 2020-21 sitting at home. In which you will get the assistance amount of ₹ 5000. In today’s article, through the medium, we will talk about how to apply online for Chief Minister Kanya Utthan Yojana 2020-21. What documents have to be given and how do you get money. If you like it then share it with your friends and if you have any question then you can ask by commenting in the comment section below.

Important Date & Application fee

Important Date Application fee

Online Start Date:- अप्रैल 2018

Online Close Date:- इसका कोई अंतिम तिथि नही है
NA

Mukhyamantri kanya utthan yojana क्या है?

Mukhyamantri kanya utthan yojana महिला विकास निगम IDCS ONLINE के द्वारा और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा चलाया गया एक स्कीम है. जिसका मेन उद्देश्य यह है कि बिहार सरकार ने बाल कन्या विवाह को रोकने के लिए तथा बालिकाओं को उच्‍च शिक्षा पाने के लिये प्रोत्‍साहित करने के लिये प्रमुख पहल के रूप में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत की है.

इस योजना के अंतर्गत, राज्य सरकार एक बालिका के जन्म पर 5,000 रुपये, इंटर पास करने वाले अविवाहित लडकियों को 10,000 जो की अभी बढाकर 25000 कर दिया गया है. स्नातक परीक्षा (अविवाहित) उत्तीर्ण होने के बाद लडकियों को र 25,000 जो अभी बढ़ाकर 50000 कर दिए गया है प्रदान करती है। इस महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजना से प्रति वर्ष लगभग 1.6 करोड़ लड़कियों को लाभ दिया जा चुका है.

Mukhyamantri kanya utthan yojana योग्यता

  • बिहार का निवासी होना चाहिए
  • इस योजना के अंतगर्त केवल लडकियों को लाभ मिलता है
  • यह योजना एक परिवार की 2 लड़कियों तक लागू होती है
  • कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए लड़की गरीब घर की होनी चाहिए

Mukhyamantri kanya utthan yojana कब कितना मिलता है लाभ

लड़की के जन्म होने पर 5000 रूपए की राशी दी जाती है जिसके लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है

राज्य में सभी लड़कियों को उनके जन्म के यह राशि निम्नानुसार दी दी जाती है :-

  • लड़की के जन्म के समय:- दो हजार रूपए
  • लड़की की उम्र 1 वर्ष होने पर आधार रजिस्ट्रेशन के समय:- एक हजार रूपए
  • लड़की की उम्र दो वर्ष पूर्ण होने पर पहल टिका परने पर:- दो हजार
पोशाक की राशी 9100 रूपए दी जाती है जो डायरेक्ट स्कूल के द्वारा दिया जाता है

राज्य में सभी लड़कियों को उनके पोशाक की राशि निम्नानुसार दी जाती है :-

  • क्लास 1 से 2 तक प्रतिवर्ष :- 600 रूपए
  • क्लास 3 से 5 तक प्रतिवर्ष :- 700 रूपए
  • क्लास 6 से 8 तक प्रतिवर्ष :- 1000 रूपए
  • क्लास 9 से 12 तक प्रतिवर्ष :- 1500 रूपए
इंटरमीडिएट परीक्षाएं उत्तीर्ण करने पर ( 25000 रुपये) जिसका आवेदन इंटर पास होने के बाद ऑनलाइन ekayan वेबसाइट के माध्यम से किया जाता है

कोई बालिका इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करती है, तो उसे प्रोत्साहन के रूप में समाज कल्‍याण विभाग बिहार सरकार, पटना द्वारा 10,000 रुपये पहले दी जाती थी जिसे 2021 में बढाकर 25000 किया गया है बालिका के बैंक खाता में डीबीटी के माध्‍यम से भेज देती है. परन्तु इस राशि का लाभ उठाने के लिए एक शर्त है कि लड़की अविवाहित होनी चाहिए. विवाहित लड़कियों को इस योजना का कोई लाभ नहीं सकेगा. यह कदम बाल विवाह को रोकने में मदद करेगा और परिवार के बालिकाओं को पढने आगे बढने का अवसर मिल पायेगा

ज्यादा जानकरी के लिए ये आर्टिकल पढ़े

स्‍नातक डिग्री उत्तीर्ण करने पर ( 50000 रूपए रुपये) जिसका आवेदन स्नातक पास होने के बाद ekyan वेबसाइट से ऑनलाइन लिया लिया जाता है

स्नातक की डिग्री प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने पर इस प्रोत्साहन का लाभ उठाने के लिए, हर छात्रा को किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पाठ्यक्रम पारित करना होता है. इसके अलावा, ये प्रोत्साहन राशि विवाह के लिए किसी पूर्व शर्त के अधीन नहीं हैं. सभी लड़कियों, शादीशुदा या अविवाहित दोनों इस योजना के लाभ उठा सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि, स्नातक उत्तीर्ण होने के समय, लगभग हर लड़की बालिग हो जाती है.

यह योजना केवल स्नातक उत्तीर्ण के समय मिलती है. इस वित्त वर्ष 2019 में स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण करने वाली प्रत्येक लड़की बिहार में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 25,000 रुपये की सहायता दिया गया था लेकिन इस साल यानि 2021 से इसे बढाकर 50000 रूपए कर दिया गया है । इस राशि को 25 अप्रैल 2018 को या उसके बाद राज्य के कॉलेजों से स्नातक की हर लड़की को एक बार भुगतान के रूप में दिया जाएगा। पास डिवीजन, वैवाहिक स्थिति, जाति, समुदाय या धर्म के बावजूद प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा.

इस तरह अलग अलग किस्तों में लड़की के जन्म से लेकर स्नातक पास तक 89100 रूपए की सहायता राशी दी जाती है.

ज्यादा जानकारी के लिए ये आर्टिकल पढ़े

Mukhyamantri kanya utthan yojana जन्म के वक्त 5000 रुपये हेतु कागजात
  • माता- पिता का आधार कार्ड
  • माता- पिता का बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • लड़की का जन्म प्रमाण पत्र
  • लड़की का आधार कार्ड
  • माता के साथ लड़की का फोटो
  • आगन वाड़ी केंद्र का नाम

Mukhyamantri kanya utthan yojana online कैसे करे

  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत उम्र 1 से लेकर 2 साल के बच्ची के लिए जिसमें आपको ₹5000 की सहायता राशि मिलेगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको आईडीसीएस IDCS Online की ऑफिशल साइट पर जाना होगा
  • वहां पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन करके आएंगे सर जानकारी फिल करना होगा . जैसे कि बैंक डिटेल्स, माता पिता का आधार कार्ड नंबर, लड़की का आधार नंबर,
  • उसके बाद लड़की में माता से साथ तस्वीर और लड़की का जन्म प्रमाण पत्र का छायाप्रति अपलोड करे
  • और फॉर्म फॉर फाइनल सबमिट करे दे

नोटलड़की का उम्र 0 से लेकर 2 वर्ष के बिच में होना चाहिए. अगर लड़की का उम्र 2 वर्ष से जायदा है तो आगन बड़ी केंद्र के द्वारा आवेदन भरा जायेगा.

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को देखे

https://www.youtube.com/watch?v=St3C_AEY9gY&t=313s&ab_channel=UmeshTalks

Important Links Section

स्नातक प्रथम क्षेणी से पास 50000 हेतु ऑनलाइन का विडियो Click Here
इंटर पास 25000 हेतु ऑनलाइन का विडियो Click Here
लड़की के जन्म के समय मिलने वाली राशी 5000 हेतु ऑनलाइन का विडियो Click Here
स्नातक प्रथम क्षेणी से पास 50000 हेतु ऑनलाइन Click Here
इंटर पास 25000 हेतु ऑनलाइन Click Here
लड़की के जन्म के समय मिलने वाली राशी 5000 हेतु ऑनलाइन Registration | Login
Official WebsiteClick Here
बिहार में इस योजना से लड़कियों को होने वाले लाभ निम्नलिखित हैं। जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं
  • कन्या उत्थान योजना के शुरू होने से लड़कियों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा।
  • राज्य में इस योजना से लड़का – लड़की के लिंग भेद को कम करना हैं।
  • इस योजना से राज्य में बालिका शिशु दर को कम करना हैं।
  • प्रदेश के कोई भी माता पिता अपनी बेटी को अब बोझ नहीं समझेगा।
  • इस योजना के लागु होने से राज्य की अब प्रत्येक लड़की को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • राज्य की अब हर लड़की अपनी आगे की पढाई पूरी कर सकेगी

6 thoughts on “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana बच्चियों को मिलेगा 5 हजार रुपये जल्दी करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | ICDS Bihar Online MKUY For Child”

Leave a Comment