Khad Beej Licence Online Apply Bihar | खाद-बीज लाइसेंस बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | खाद बीज लाइसेंस के लिए योग्यता Bihar

Bihar Khad Beej Licence Online Apply:- दोस्तों अगर आप भी बिहार में खाद एवं बीज का दुकान करना चाहते हैं या फिर आपके पास पहले से कोई छोटा-मोटा दुकान है. जिस दुकान पर आप खाद बीज का लाइसेंस लेना चाहते हैं. पहले बिहार में खाद बीज का लाइसेंस लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कृषि अधिकारी ऑफिस के द्वारा से किया जाता था. लेकिन अभी बिहार में खाद और बीज लाइसेंस लेने का पूरी प्रक्रिया चेंज कर दी गई है.

अब आप घर बैठे ऑनलाइन खाद एवं बीज के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिसकी संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया जाएगा. जैसे कि खाद एवं बीज का लाइसेंस कौन व्यक्ति ले सकता है? खाद एवं बीज का लाइसेंस लेने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? खाद और बीज का लाइसेंस हेतु किस तरह से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं? हमें कैसे खाद एवं बीज का लाइसेंस मिलता है, सभी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया जाएगा. पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करें और आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं..

Khad Beej Licence Online Apply Bihar Overviews

Post Date01-09-2022
Post TypeKhad Beej License Registration
DepartmentBihar Agriculture Department (बिहार कृषि विभाग)
Registration Fee Challan (Wholesaler Rs.- 2250/Retailer Rs.1250 challan- Online Payment) For Renewal Late Fee Charge : 150.00
License Easy way to become an input dealer in Bihar!
Online Licence solution for New/Renewal/Endorsement Seed, Fertilizer, Insecticides & Vermi-Compost
Official WebsiteLink1:- https://dbtagriculture.bihar.gov.in/

Link2:- https://dbtagriculture.bihar.gov.in/Licence/homenew.aspx
License Application StatusClick Here
Contact Details Click Here

Khad Beej Licence Online Apply Bihar क्या है?

खाद एवं बीज लाइसेंस लेना सभी खाद बिज विक्रेताओ को लेना जरुरी है, क्युकी बिना खाद बिज लाइसेंस के आप बिहार में खाद और बीज नही बेच सकते है. आपके पास लाइसेंस नहीं है और आप खाद और बिज बेचते है तो ऐसे में आपके दुकान को सीज कर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. इसलिए आपके पास खाद एवं बीज का लाइसेंस होना चाहिए. तभी आप अपने दुकान पर खाद एवं बीज बेच सकते हैं. आपके पास छोटा-मोटा दुकान है या फिर दुकान करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको खाद एवं बीज का लाइसेंस जरूर लेना चाहिए नहीं तो आगे चलकर आपको काम करने में बहुत सारा प्रॉब्लम का सामना करना पड़ेगा.

Khad Beej Licence Online Apply Bihar लेने हेतु योग्यता

  • आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए 
  • आवेदक खाद और का दुकान करने में सक्षम होना चाहिए
  • आवेदन करने वाले के पास अपनी कंपनी का जीएसटी नंबर होना जरूरी है
  • आपको अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है
  • आवेदक खाद का लाइसेंस लेने के लिए कमेस्ट्री में स्नातक पास होना चाहिए
  • आवेदक के पास खाद और बीज दुकान हेतु खुद का जमीन या लीज पर लिए जमीन का पेपर होना चाहिए
  • ज्यादा जानकरी के लिए जिला कृषि कर्यालय में संपर्क करे

Khad Beej Licence Online Apply Bihar हेतु डाक्यूमेंट्स

जिला स्तरीय उर्वरक (खाद) विपणन लाइसेंस हेतु दस्तावेज – नया/नवीनीकरण लाइसेंस

  • Passport Size Photo (JPEG/jpg Format Only and Size 50KB)
  • Pan AND AADHAAR Card Copy (PDF Only and Size 200KB)
  • Self attested Lease/rent agreement of office and godown/If ownership then proof certificate (Bihar Government 1000 rupees stamp mandatory) (PDF and 200KB)
  • Scaned Copy of Challan (Wholeseller Rs.- 2250/Retailer Rs.1250 challan- Online Payment) For Renewal Late Fee Charge : 150.00 (200KB)
  • Self Attested copy of QR/Digital Payment
  • Source/Form ‘O’ in Orignal
  • Self attested copy of Marketing licence of Manufacturer/Supplier Who is issuing form- ‘O’
  • Self attested copy of Applicant’s qualification certificate (B. Sc. Chemistry)
  •  Notarized affidavit in which Details of
        a. In last three year company has not been punished/confiscated under FCO 1985 or Essential community act.
        b. Earlier Registration Certificate has not been suspended.
        c. The licence of company/Firm should not have been cancelled in any state in last one year prior to applying for the new licence.
  • Self attested copy of Sale Report of One Year.– For Renewal
  • Applicant Character certificate issue by sp office.- (Effected from 01-March-2021)

जिला स्तरीय बीज लाइसेंस हेतु दस्तावेज-नया/नवीकरण

  • Passport Size Photo (JPEG/jpg Format Only and Size 50KB)
  • Pan AND AADHAAR Card Copy (PDF Only and Size 200KB)
  • Self attested Lease/rent agreement of office and godown/If ownership then proof certificate (Bihar Government stamp mandatory) (PDF and 200KB)
  • Scaned Copy of Challan (Rs 1000 challan Issue by Treasury) (200KB)
  • Self Attested copy of QR/Digital Payment
  • Source/Form ‘O’ in Orignal
  • Self attested copy of Marketing licence of Manufacturer/Supplier Who is issuing form- ‘O’
  • Copy of Weights and Measures certificate
  • Affidavit (Min. Rs. 100.00 Stamp)
  • Self attested copy of Sale Report of One Year. –For Renewal Application
  • Charecter Certificate (Issue by SP Office).-Effected on 01-March-2021

Bihar Khad Beej Licence Online Apply कैसे करे

बिहार में खाद एवं बीज लाइसेंस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले डीबीटीएग्रीकल्चर की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको नीचे लिंक सेक्शन में मिल जाएगा

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद दिए गए आवेदक रजिस्ट्रेशन (Applicant Registration) के बटन पर क्लिक करे. अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म आयगा. जिसमे मांगे गए सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप भरे. आधार कार्ड नंबर के साथ जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से या फिर आप के आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो बिओमटिक लगाकर अथेंटिक कर एक पासवर्ड सेट कर रजिस्ट्रेशन कर ले.

जिस्ट्रेशन करने की बाद आपको एक यूजरनेम दिया जाएगा और अपने जो भी पासवर्ड डाला है उस पासवर्ड को डाल लॉगइन करे और में मांगे गए सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप भरे और साथ ही साथ जो भी डॉक्यूमेंट आपसे मांगा जा रहा है उस डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे. डाक्यूमेंट्स का लिस्ट आप ऊपर दिए दिए गए सेक्शन में देख सकते हैं.

अब एप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरह से भरने के बाद उसको फाइनल सबमिट करना है और दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट आउट ले लेना है

ज्यादा जानकरी के लिए निचे दिए गए विडियो देखे

Bihar Khad Beej Licence Online Apply करने के बाद क्या करे?

जैसे ही आप खाद एवं बीज के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करके फॉर्म को फिल कर लेते हैं. उसके बाद दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को 7 दिनों के अंदर जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय में जमा करना होता है. ध्यान दे एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट के साथ आपने जो भी डॉक्यूमेंट लगाया हुआ है उस सारे डाक्यूमेंट्स का छायाप्रति पर सेल्फ अटेस्टेड करके ले आकर जमा करना होगा. उसके बाद वेरिफिकेशन के बाद ही आपका लाइसेंस जारी किया जाएगा. ज्जायादा नकारी के लिए जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं..

Bihar Khad Beej Licence Online Apply जरुरी बाते

एक बार लाइसेंस मिल जाने के बाद आप अपने दुकान पर खाद एवं बीज का वितरण कर सकते हैं. जिसमें आपको पोस मशीन दिया जाता है. उसी पोस मशीन के हिसाब से जो भी किसान आपके पास आते हैं उनकाअंगूठा लगाकर खाद एवं बीज का वितरण करते हैं. सरकारी रेट निर्धारित होता है उसी रेट से आपको बेचना होता है. जिसमें आपको सरकार अच्छी खासी कमीशन भी देती है. जिसकी रिकॉर्डिंग आपको कृषि अधिकारी के द्वारा टाइम टाइम पर जानकारी या फिर निर्देश दिया जाएगा..

Bihar Khad Beej Licence Online Apply Important Links

Payments Status Click Here
Application Status Click Here
Apply Online Click Here
User Manual Click Here
Official Website Click Here
Join us TelegramClick Here
Join us TwitterClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

1 thought on “Khad Beej Licence Online Apply Bihar | खाद-बीज लाइसेंस बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | खाद बीज लाइसेंस के लिए योग्यता Bihar”

Leave a Comment