Krishi Input Anudan 2021 साढ़े दिन लाख लोगो का फाइल मुख्यालय में अटका ऐसे चेक करे स्थिति

Krishi Input Anudan 2021:- वर्ष 2021 में मई माह में अंतिम सप्ताह में आये बाढ़ और असामयिक अत्यधिक वर्षापात के कारण परतिवेदित 30 जिलो के 265 प्रखंडो के 3229 पंचायतो में क्षतिग्रस्त खरीफ फसलो के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 के लाभ देने के लिए दिशा निर्देश कृषि विभाग के द्वारा जारी कर दिया गया है. इस पोस्ट के माध्यम से आपको की सभी जमाकरी जैसे की ऑनलाइन आवेदन कब और कैसे होगा. कौन- कौन से जिले के लोग आवेदन कर सकते है और कितना पैसा मिलेगा सम्पूर्ण जानकारी दिया जायेगा. पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करे और आपके मन में कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट करके हमें जरुर बताए.

Post NameKrishi Input Anudan 2021 बाढ़ फसल क्षति अनुदान खरीफ 30 जिलो के 265 के 3229 पंचायतो में इस दिन से शुरू जल्द ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
Post Date04-11-2021
Post Update Date
Scheme Name Krishi Input Anudan 2021 बाढ़ फसल क्षति अनुदान खरीफ
Year2021-22
Official Websitehttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/
Short Info.In the year 2021, due to the floods and untimely excessive rainfall in the last week of May, guidelines have been issued by the Agriculture Department to give the benefits of Agriculture Input Grant Scheme 2021 for damaged Kharif crops in 3229 panchayats of 265 blocks of 30 districts. has given. Through this post, all your deposits like when and how will be the online application. In which districts people can apply and how much money will be received, complete information will be given.

Krishi Input Anudan 2021 Important Dates

Important DatesApplication Fee
Online Application Start:- 07-11-2021

Online Application Close Date:- 25-11-2021 Extended


Na

Krishi Input Anudan 2021 क्या है?

krishi input anudan 2021 योजना की शुरुआत बिहार कृषि विभाग के द्वारा किया गया है. bihar krishi input scheme का मेन उदेश्य है की आपदा से किसानो के फसलो को हुई नुकसान का भरपाई करना यानि की मदद करना. क्युकी हम सब जानते है की किसान कितनी मेहनत से फसल को उपजाते है ऐसे में आये दिन बाढ़, भारी वर्षा ,ओलावृष्टि और सुखाड़ के कारण फसल नुकसान हो जाता है. इसी को देखते हुए बिहार सरकार krishi input anudan bihar का शुरुआत किया चुकी किसानो का हुए फसल नुकसान पर उन्हें अनुदान दिया जा सके. जैसे की आप सभी को पता है कि कई सारे जिले में बाढ़ आया हुआ था या फिर भारी वर्षा हुआ था उसके कारण जो भी फसल नुकसान हुए हैं उसी को भरपाई करने के लिए कृषि इनपुट अनुदान का आवेदन लेने जाने की बात कही जा रही है. आवेदन लेने के बाद जो भी फसल नुकसान होता है उस के माध्यम से आपको जो है पैसे दिए जाते हैं ताकि आपका फसल का जो भी नुकसान हुआ है उसका भरपाई हो सके. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लगभग बिहार के 30 जिले के अंतर्गत 265 प्रखंड के 3229 पंचायत में ऑनलाइन आवेदन लिए जाने हैं.

Krishi Input Anudan 2021 में कौन कौन जिला है शामिल

3229 प्रतिवेदित पंचायतों वाले 265 प्रभावित प्रखंडों से संबंधित 30 जिलों की सूची

क्रम संख्या शामिल जिला
01पटना
02नालंदा
03भोजपुर
04बक्सर
05भभुआ
06गया
07जहानाबाद
08सारण
09सिवान
10गोपालगंज
11मुजफ्फरपुर
12पूर्वी चंपारण
13पश्चमी चंपारण
14सीतामढ़ी
15बैशाली
16दरभंगा
17मधुबानी
18सम्सतिपुर
19बेगुसराय
20मुंगेर
21शेखपुरा
22लखीसराय
23खगड़िया
24भागलपुर
25सहरसा
26सुपौल
27मधेपुरा
28पूर्णिया
29अररिया
30कटिहार

2131 प्रतिवेदित पंचायत वाले 149 प्रभावित प्रखंडों से सम्बंधित 17 जिला की सूची (परती खेती)

क्रम संख्या शामिल जिला
01नालंदा
02बक्सर
03सारण
04गोपालगंज
05मुजफ्फरपुर
06पूर्वी चंपारण
07 पश्चमी चंपारण
08सीतामढ़ी
09वैशाली
10दरभंगा
11मधुबनी
12 सम्सतिपुर
13 बेगुसराय
14खगड़िया
15सहरसा
16अररिया
17कटिहार

30 जिलो के 265 प्रखंडो के 3229 पंचायतो इसमें शामिल है जिसका लिस्ट abt agriculture वेबसाइट से देखा जा सकता है

Krishi Input Anudan 2021 कितना मिलेगा अनुदान (रूपए)

वर्षाश्रित (असिंचित) फसल क्षेत्रसिंचित फसल क्षेत्रशाश्वत फसल क्षेत्र (गन्ना रहित)परती खेत के लिए
Rs. 6800/- प्रति हेक्टेयरRs. 13500/- प्रति हेक्टेयरRs. 18000/- प्रति हेक्टेयर Rs. 6800/- प्रति हेक्टेयर
  • यह अनुदान राशी किसान को अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए ही दिया जायेगा
  • किसान को इस योजना के अंतगर्त फसल क्षेत्र के लिए न्यूतम 1000 रूपए अनुदान दिया जायेगा
  • कृषि इनपुट सभी पंजीकृत रैयत और गैर रैयत किसानो को दिया जायेगा

Krishi Input Anudan 2021 ऑनलाइन हेतु जरुरी कागजात

  • किसान पजीकरण
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन की जानकरी जैसे की रसीद/ भुमि स्वमित्र प्रमाण पत्र/ दस्वेज
  • स्वय घोषणा पत्र

Krishi Input Anudan 2021 Notification

Krishi Input Anudan 2021 Online Apply कैसे करे

  • krishi input anudan Aavedan 2021 Online करने के लिए सबसे पहले dbt krishi input anudan के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
  • कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021-22 दिए गए के लिंक पर क्लीक करे
  • अब आपके किसान पंजीकरण नंबर माँगा जायेगा जिसे डालकर सबमिट करे (अगर आपके पास किसान पंजीकरण नंबर नही है तो ये आर्टिकल पढ़े)
  • अब मांगे गए सभी जानकरी से सही से और स्टेप बाय स्टेप भरे
  • और मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को उपलोड करके फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दे
  • अब आपके कृषि पदिधिकारी द्वारा द्वारा आपके एरिया का वेरिफिकेशन करके आपके अकाउंट में पैसे भेज दिए जाते है
  • ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक सेक्शन वाला विडियो जरुर देखे
विडियो लिंक Click Here
किसान पंजीकरण Click Here
स्व-घोषणा प्रमाण पत्र डाउनलोड करें Click Here
Application Print Click Here
कृषि इनपुट सब्सिडी-खरीफ(बाढ़/परती भूमि)-2021-22-आवेदन की स्थिति Click Here
शामिल जिला, प्रखंड और पंचायत लिस्ट Click Here
Apply Online Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here
Scroll to Top