Krishi Input Anudan Aavedan 2021 | 16 जिलो के 102 प्रखंडो में यास तूफान से नुकसान हुए फसल का कृषि इनपुट अनुदान योजना आवेदन स्थिति लिंक जारी

krishi input anudan Aavedan 2021:- वर्ष 2021 में मई माह में अंतिम सप्ताह में आये यास तूफान से असामयिक अत्यधिक वर्षापात के कारण परतिवेदित 16 जिलो के 102 प्रखंडो के 1369 पंचायतो में क्षतिग्रस्त फसलो के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना के लाभ देने के लिए दिशा निर्देश कृषि विभाग के द्वारा जारी कर दिया गया है. इस पोस्ट के माध्यम से आपको की सभी जमाकरी जैसे की ऑनलाइन आवेदन कब और कैसे होगा. कौन- कौन से जिले के लोग आवेदन कर सकते है और कितना पैसा मिलेगा सम्पूर्ण जानकारी दिया जायेगा. पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करे और आपके मन में कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट करके हमें जरुर बताए.

Post Namekrishi input anudan Aavedan 2021 | 16 जिलो के 102 प्रखंडो में इस दिन से ऑनलाइन आवेदन शुरू
Post Date26-08-2021
Post Update Date
Short Info वर्ष 2021 में मई माह में अंतिम सप्ताह में आये यास तूफान से असामयिक अत्यधिक वर्षापात के कारण परतिवेदित 16 जिलो के 102 प्रखंडो के 1369 पंचायतो में क्षतिग्रस्त फसलो के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना के लाभ देने के लिए दिशा निर्देश कृषि विभाग के द्वारा जारी कर दिया गया है

Important Date & Application fee

Important Date Application fee

Online Start Date :- 27-08-2021

Online Close Date :- 12-09-2021
NA

krishi input anudan Aavedan 2021 क्या है?

krishi input anudan 2021 योजना की शुरुआत बिहार कृषि विभाग के द्वारा किया गया है. bihar krishi input scheme का मेन उदेश्य है की आपदा से किसानो के फसलो को हुई नुकसान का भरपाई करना यानि की मदद करना. क्युकी हम सब जानते है की किसान कितनी मेहनत से फसल को उपजाते है ऐसे में आये दिन बाढ़, भारी वर्षा ,ओलावृष्टि और सुखाड़ के कारण फसल नुकसान हो जाता है. इसी को देखते हुए बिहार सरकार krishi input anudan bihar का शुरुआत किया चुकी किसानो का हुए फसल नुकसान पर उन्हें अनुदान दिया जा सके.

krishi input anudan Aavedan 2021 कौन कौन जिले है शामिल

क्रम संख्या जिले का नाम
01पटना
02सीतामढ़ी
03भागलपुर
04समस्तीपुर
05लखीसराय
06पूर्णिया
07मुजफ्फरपुर
08बेगुसराय
09मुंगेर
10सहरसा
11भोजपुर
12कटिहार
13खगड़िया
14वैशाली
15सारण
16दरभंगा

16 जिलो के 102 प्रखंडो के 1369 पंचायतो इसमें शामिल है जिसका लिस्ट abt agriculture वेबसाइट से देखा जा सकता है

krishi input anudan Aavedan 2021 किसको कितना मिलेगा अनुदान

वर्षाश्रित (असिंचित) फसल क्षेत्रसिंचित फसल क्षेत्रशाश्वत फसल क्षेत्र (गन्ना रहित)
Rs. 6800/- प्रति हेक्टेयर Rs. 13500/- प्रति हेक्टेयर Rs. 18000/- प्रति हेक्टेयर
  • यह अनुदान राशी किसान को अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए ही दिया जायेगा
  • किसान को इस योजना के अंतगर्त फसल क्षेत्र के लिए न्यूतम 1000 रूपए अनुदान दिया जायेगा
  • कृषि इनपुट सभी पंजीकृत रैयत और गैर रैयत किसानो को दिया जायेगा

krishi input anudan Aavedan 2021 Online हेतु जरुरी कागजात

  • किसान पजीकरण
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन की जानकरी जैसे की रसीद/ भुमि स्वमित्र प्रमाण पत्र/ दस्वेज
  • स्वय घोषणा पत्र

Official Notification

krishi input anudan Online Apply 2021-22

  • krishi input anudan Aavedan 2021 Online करने के लिए सबसे पहले dbt krishi input anudan के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
  • कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021-22 दिए गए के लिंक पर क्लीक करे
  • अब आपके किसान पंजीकरण नंबर माँगा जायेगा जिसे डालकर सबमिट करे (अगर आपके पास किसान पंजीकरण नंबर नही है तो ये आर्टिकल पढ़े)
  • अब मांगे गए सभी जानकरी से सही से और स्टेप बाय स्टेप भरे
  • और मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को उपलोड करके फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दे
  • अब आपके कृषि पदिधिकारी द्वारा द्वारा आपके एरिया का वेरिफिकेशन करके आपके अकाउंट में पैसे भेज दिए जाते है
  • ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक सेक्शन वाला विडियो जरुर देखे

krishi input anudan 2021 Important Links

Application Status of Krishi Input Subsidy Yass Cyclone (2021-22) Click Here
विडियो देखे Click Here
किसान पंजीकरण Click Here
Application PrintClick Here
पंचायत लिस्ट Click Here
Apply OnlineClick Here
Download Notification Click Here
Official WebsiteClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

1 thought on “Krishi Input Anudan Aavedan 2021 | 16 जिलो के 102 प्रखंडो में यास तूफान से नुकसान हुए फसल का कृषि इनपुट अनुदान योजना आवेदन स्थिति लिंक जारी”

Leave a Comment