NSP Pre And Post Matric Scholarship Online Form 2021 शुरू पात्र विद्यार्थी ऐसे करे आवेदन

NSP Pre And Post Matric Scholarship Online Form 2021:- भारत सरकार Ministry of Minority Affairs के द्वारा NSP Portal Scholarship के माध्यम से NSP Pre Matric Scholarship 2021 और NSP Post Matric Scholarship 2021 हेतु मुस्लिम समुदाय या क्रिश्चियन सीख समुदाय के विद्यार्थीयो से National Scholarship Portal 2021 हेतु ऑनलाइन आवेदन आमत्रित किया गया है.

पात्र और इच्छुक विद्यार्थी NSP Portal Scholarship 2021 के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है, जिसकी सम्पूर्ण जानकरी इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया है. पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर और आपके मन में कोई सवाल हो तो निचे कमेट करके जरुर पूछे.

Post NameNSP Pre And Post Matric Scholarship Online Form 2021 शुरू पात्र विद्यार्थी ऐसे करे आवेदन
Post Date19-08-2021 || 12.00 PM
Post Update Date
Short InfoGovernment of India Ministry of Minority Affairs has invited online applications for National Scholarship Portal 2021 from Muslim community or Christian Sikh community students for NSP Pre Matric Scholarship 2021 and NSP Post Matric Scholarship 2021 through NSP Portal Scholarship. Eligible and interested students can fill online application form through NSP Portal Scholarship 2021

Important Dates & Application fee

Important Dates Application fee
Online Registration Start:- 18-08-2021

Online Registration Last Date:- 15-11-2021

Last Date of Institute Verification:- 15-12-2021

Last Date of Distt/Stare or Board Veri:- 15-12-2021
कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

NSP Scholarship क्या है?

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) केंद्र के द्वारा चलाए जाने वाली स्कॉलरशिप योजना है. नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के तहत सभी विद्यार्थियों को केंद्र सरकार की ओर से किसी ना किसी परीक्षा के लिए स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाता है. इस स्कॉलरशिप से कक्षा 1 से लेकर आगे तक पढाई करने वालो छात्रों स्कालरशिप का लाभ दिया जाता है.

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए किया है. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अपने बच्चे को सही से शिक्षा पैसे के अभाव के कारण नहीं दे पाते हैं जिस वजह से सरकार ने नेशनल स्कॉलरशिप योजना (NSP Scholarship ) की शुरुआत की गई है. इसके अंतर्गत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को जिनकी आय ₹100000 प्रति वर्ष से कम है उन्हें स्कॉलरशिप का लाभ सरकार देती है.

NSP Pre And Post Matric Scholarship Scheme

Scholarship NameEligibility & Class
NSP Pre Matric Scholarship 2021 यह छात्रवृत्ति उन छात्रों को दी जाएगी जिन्होंने पिछली कक्षा में 50% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और उनके माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय ₹100000 से अधिक नहीं होनी चाहिए

इसके लिए पहली से 10वीं कक्षा तक पढ़ने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी
NSP Post Matric Scholarship 2021 यह छात्रवृत्ति राशि उन छात्रों को दी जाएगी जो पिछली कक्षा में 50% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं और उनके माता-पिता या अभिभावक के साथ, कुल स्रोत से वार्षिक आय ₹ 200000 से अधिक नहीं होनी चाहिए

इसके लिए 11वीं, 12वीं और पॉलिटेक्निक आईटीआई और अन्य कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम कर रहे हैं, उन सभी को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

Pre Matric Rate of Scholarship (मिलने वाला लाभ)

प्रवेश/ट्यूशन शुल्क और रखरखाव के लिए वास्तविक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. मद के सामने दर्शाई गई अधिकतम सीमा के अधीन भत्ता नीचे दिया गया है. 2017-18 से 2019-20 के लिए योजना के हस्तक्षेप का विवरण निम्नानुसार है

Post Matric Rate of Scholarship (मिलने वाला लाभ)

प्रवेश और पाठ्यक्रम/ट्यूशन शुल्क के लिए वास्तविक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी और नीचे दिए गए अनुसार अनुरक्षण भत्ता, जिसके विरुद्ध इंगित की गई अधिकतम सीमा के अधीन है: 2017-20 के लिए संबंधित मद। 2017-18 के लिए योजना के हस्तक्षेप का विवरण 2019-20 इस प्रकार हैं

NSP Pre And Post Matric Scholarship Online Form 2021 Document Required
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कॉलेज रशीद रोल नंबर के साथ
  • फ़ीस रसीद (Current Course Year) का
  • Bonafide student certificate School/ Institute से
  • और भी कुछ मांगे गए कागजात देना पड़ सकता है

NSP Pre And Post Matric Scholarship Online Form 2021 कैसे भरे

  • सबसे पहले पर जाये दिए गए रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लीक कर
  • मांगे गए सभी जानकारी डाल कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर ले
  • अब दिए गए यूजर नेम और पासवर्ड से login करे और मांगे गए सभी जानकारी को सही से भरे
  • अब मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को उपलोड करे और फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले सभी जानकरी की जाच कर ले उसके बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दे

ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए अधिसूचना को जरुर पढ़े और दिए विडियो को भी देखे

Important Link Section

Join us Telegram Click Here
Video LinkAvailable Soon
Apply OnlineRegistration || Login || Renewal
Download Notification Pre Matric || Post matric || MoMa MCM
Official WebsiteClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

4 thoughts on “NSP Pre And Post Matric Scholarship Online Form 2021 शुरू पात्र विद्यार्थी ऐसे करे आवेदन”

  1. Sir main deled karna chahta hun per paisa issue aa raha hai main sc caste se belong karta hoon sir please mujhe aap bataiye ki kya karna hoga

    Reply
  2. ek request hai , NSP ka form fill karne ka ek video banaeye please aapse request hai har form jiska aap update dete rahte hai us form ka fill karne ka video jarur banaya kijiye jaise aapne pichhle kuch update ke form fill karne ka video banae hai usi tarah har ek form ka video banaeye please aapke samjhane ka tarika achchha lagta hai so please meri request pe dhyan dhyan dene ka kast kare…………….

    Reply

Leave a Comment