PM Street Vendor AtmaNirbhar Nidhi Yojana | इनलोगों को मिलेगा 10 हजार रूपए लोन जल्द करे ऑनलाइन आवेदन | PM Svanidhi Loan Apply Online

PM Street Vendor AtmaNirbhar Nidhi Yojana:- प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना भारत सरकार के तरफ से चलाया गया योजना है. इस योजना के अंतर्गत नगर निकायों में शहरी फुटपाथ विक्रेताओं को कोविड-19 से उत्पन्न महामारी में जीविकोपार्जन को बढ़ावा देने के लिए इस योजना के तहत देश का कोई भी स्ट्रीट वेंडर ( ऐसे व्यक्ति को फुटपाथ पर अपना सामान बेचते है) 10,000/- हजार से लेकर 50,000/- हजार रूपये तक का ऋण बिना किसी सिक्योरिटी के प्रदान की जाती है. अगर आप भी इस योजना के अंतगर्त लोन लेना चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े क्युकी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे है की आखिर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना क्या है? प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के लिए योग्यता क्या है? प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना हेतु कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और कैसे 10 हजार रूपए की लोन मिलेगा. संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया जाएगा पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और आपके मन में कोई कमेंट है कि नीचे हमें कमेंट कमेंट करके जरूर बताएं..

इन्हें भी पढ़े:- Bihar Rajaswa Bhumi Sudhar Vibhag Various Post Recruitment 2022 | सर्वे अमीन, लिपिक और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 2247 पदों भर्ती इसी साल से होगा ऑनलाइन आवेदन (upcoming)

Post NamePM Street Vendor AtmaNirbhar Nidhi Scheme Apply Online शुरू | इनलोगों को मिलेगा 10 हजार रूपए लोन जल्द करे ऑनलाइन आवेदन
Post Date12-01-2022
Post Update Date
Post TypeScheme (pm street vendor registration)
Benefits0,000 loan for street vendors apply online
Official Websitehttps://pmsvanidhi.mohua.gov.in/
Apply ModeOffline/Online
DepartmentsMinistry of Housing and Urban Affairs, Goverment of India
Short Info..Prime Minister Street Vendor Self-Reliant Fund Scheme is a scheme run by the Government of India. Under this scheme, to encourage urban pavement vendors in municipal bodies to earn a living in the epidemic arising out of Kovid-19, under this scheme, any street vendor of the country (sells his goods on the pavement to such a person) from 10,000 / – thousand. Loan up to Rs.50,000/- thousand is provided without any security. If you also want to take a loan under this scheme, then definitely read this post because through this post we are going to tell you what is the Prime Minister Street Vendor Self-Reliant Fund Scheme? What is the eligibility for Pradhan Mantri Street Vendor Atmanirbhar Nidhi Yojana? How can apply online for Prime Minister Street Vendor Self-Reliant Nidhi Yojana and how to get a loan of Rs 10 thousand. Complete information will be told to you through this post, if you like the post, then share it with your friends and if you have any comment in your mind, definitely tell us by commenting below…

PM Street Vendor AtmaNirbhar Nidhi Yojana क्या है?

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना भारत सरकार के तरफ से चलाया गया योजना है. इस योजना के अंतर्गत नगर निकायों में शहरी फुटपाथ विक्रेताओं को कोविड-19 से उत्पन्न महामारी में जीविकोपार्जन को बढ़ावा देने के लिए इस योजना के तहत देश का कोई भी स्ट्रीट वेंडर ( ऐसे व्यक्ति को फुटपाथ पर अपना सामान बेचते है) 10,000/- हजार से लेकर 50,000/- हजार रूपये तक का ऋण बिना किसी सिक्योरिटी के प्रदान की जाती है . स्ट्रीट वेंडर शहरी अनौपचारिक अर्थव्यवस्था के एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटक का प्रतिनिधित्व करते हैं और शहर के निवासियों के दरवाजे पर सस्ती दरों पर वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे विभिन्न क्षेत्रों/संदर्भों में विक्रेता, फेरीवाले, थेलेवाला, रेहड़ीवाला, थेलीफड़वाला आदि के रूप में जाने जाते हैं। उनके द्वारा आपूर्ति किए गए सामानों में सब्जियां, फल, खाने के लिए तैयार स्ट्रीट फूड, चाय, पकौड़े, ब्रेड, अंडे, कपड़ा, परिधान, जूते, कारीगर उत्पाद, किताबें / स्टेशनरी आदि शामिल हैं। सेवाओं में नाई की दुकानें, मोची, पान की दुकानें शामिल हैं। , कपड़े धोने की सेवाएं आदि। COVID-19 महामारी और परिणामी लॉकडाउन ने रेहड़ी-पटरी वालों की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। वे आमतौर पर एक छोटे पूंजी आधार के साथ काम करते हैं और हो सकता है कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान उसी का उपभोग किया हो। इसलिए, स्ट्रीट वेंडरों को अपना व्यवसाय फिर से शुरू करने के लिए कार्यशील पूंजी के लिए ऋण प्रदान करने की तत्काल आवश्यकता है।

इन्हें भी पढ़े:- Bihar NMMSS Scholarship 2022 इन 8th पास स्टूडेंट को मिलेगा हर साल 12 हजार का स्कालरशिप, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

यह योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जो निम्नलिखित उद्देश्यों के साथ आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित है: (i) ₹10,000 तक के कार्यशील पूंजी ऋण की सुविधा के लिए; (ii) नियमित चुकौती को प्रोत्साहित करना; और (iii) डिजिटल लेनदेन को पुरस्कृत करने के लिए

यह योजना उपरोक्त उद्देश्यों के साथ रेहड़ी-पटरी वालों को औपचारिक रूप देने में मदद करेगी और इस क्षेत्र के लिए आर्थिक सीढ़ी को आगे बढ़ाने के नए अवसर खोलेगी।

PM Street Vendor AtmaNirbhar Nidhi Yojana हेतु योग्यता

  • ऐसे सभी फुटपाथ विक्रेता जैसे की फेरीवाले, थेलेवाला, रेहड़ीवाला, थेलीफड़वाला, सब्जियां, फल, खाने के लिए तैयार स्ट्रीट फूड, चाय, पकौड़े, ब्रेड, अंडे, कपड़ा, परिधान, जूते, कारीगर उत्पाद, किताबें / स्टेशनरी, नाई की दुकानें, मोची, पान की दुकानें, कपड़े धोने की सेवाएं आदि शहरी क्षेत्र में अपना सामान बेचते हो इस योजना का लाभ मिल सकता है.
  • फुटपाथ विक्रेता (जीविका संरक्षण एवं फुटपाथ विक्रय विनियम) अधिनियम,2014 के अनुपालन में शहरी क्षेत्रों में व्यापार/विक्रय करने हेतु फुटपाथ विक्रेताओं को सर्वेक्षण करकर नगर निकाय द्वारा जारी विक्रय प्रमाण पत्र (CoV) प्राप्त करना अनिवार्य है
  • ऐसे सभी फुटपाथ विक्रेता जिनका सर्वेक्षण नहीं हो पाया है अपने संबंधित नगर निगम/परिषद/पंचायत से संपर्क कर अपना सर्वेक्षण करवा कर विक्रय प्रमाण पत्र (CoV) पहचान पत्र प्राप्त कर सकते है
  • ऐसे सभी फुटपाथ विक्रेता जिनके द्वारा पूर्व में ऋण हेतु आवेदन किया गया है वो बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं नगर निकाय से निर्गत फुटपाथ विक्रेताका विक्रय प्रमाण पत्र (CoV) पहचान पत्र के साथ निर्धारित तिथि पर बैंक ब्रांच में जानकर अपने आवेदन का निस्तारण करा सकते है
  • र्वेक्षण एवं विक्रय प्रमाण पत्र हेतु किसी प्रकार का शुल्क या अन्य राशी देय नहीं है. यह सर्वथा निशुल्क है

इन्हें भी पढ़े:- Ayushman Bharat Yojana | अब इनलोगों का फ्री में बिना लिस्ट में नाम के ही बनेगा आयुष्मान कार्ड जल्दी जान ले link Activate

PM Street Vendor AtmaNirbhar Nidhi Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

PM Street Vendor AtmaNirbhar Nidhi Yojana में आप आवेदन दो प्रकार से कर सकते है.

नगर निकाय में निशुल्क हेल्प डेस्क:- ऐसे सभी फुटपाथ विक्रेता जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए नगर निकाय में निशुल्क हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है. जहाँ वे आवेदन कर सकते है.लेकिन फुटपाथ विक्रेता स्वयं भी चाहे तो घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जिसकी सम्पूर्ण जानकरी निचे दिया गया है.

PM SvaNidhi Portal से ऑनलाइन आवेदन:- ऐसे सभी फुटपाथ विक्रेता जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह चाहे तो के https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले PM Svanidhi के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है
  • इस वेबसाइट पर आने के बाद सबसे पहले अप्लाई लोन 10k बटन पर क्लिक करके मांगे गए सभी जानकारी को फील करके रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • अब रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें मांगे सभी जानकारी के साथ डॉक्यूमेंट आपको अपलोड करके फॉर्म को final submit करना होगा
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको वेट करना है आपके पास कॉल आएगा उसके हिसाब से आपको सारा इंफॉर्मेशन दिया
  • नोट- ज्यादा जांनकारी के लिए दिए गए अधिसुचन को जरुर पढ़े

इन्हें भी पढ़े:- Rail Kaushal Vikas Yojana 2021-22 मैट्रिक पास युवाओ / युवतीयो इन ट्रेड में मिलेगा फ्री प्रशिक्षण और जॉब्स, जल्द करे ऑनलाइन आवेदन

PM Street Vendor AtmaNirbhar Nidhi Yojana Documents Required

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • फुटपाथ विक्रेता (जीविका संरक्षण एवं फुटपाथ विक्रय विनियम) अधिनियम,2014 के अनुपालन में शहरी क्षेत्रों में व्यापार/विक्रय करने हेतु फुटपाथ विक्रेताओं को सर्वेक्षण करकर नगर निकाय द्वारा जारी विक्रय प्रमाण पत्र (CoV) प्राप्त करना अनिवार्य है
  • ऐसे सभी फुटपाथ विक्रेता जिनका सर्वेक्षण नहीं हो पाया है अपने संबंधित नगर निगम/परिषद/पंचायत से संपर्क कर अपना सर्वेक्षण करवा कर विक्रय प्रमाण पत्र (CoV) पहचान पत्र प्राप्त कर सकते है

PM Street Vendor AtmaNirbhar Nidhi Yojana मिलने वाले लोन

  • इस योजना के अंतर्गत नगर निकायों में शहरी फुटपाथ विक्रेताओं को कोविड-19 से उत्पन्न महामारी में जीविकोपार्जन को बढ़ावा देने के लिए इस योजना के तहत देश का कोई भी स्ट्रीट वेंडर ( ऐसे व्यक्ति को फुटपाथ पर अपना सामान बेचते है) 10,000/- हजार से लेकर 50,000/- हजार रूपये तक का ऋण बिना किसी सिक्योरिटी के प्रदान की जाती है.
  • पहली बार आवेदन करने पर 10 हजार तक ही लोन दी जाती है, जैसे ही ये लोन आप दिए गए समय में चूका देते है फिर आपको 20 हजार तक की लोन दी जाती है. ऐसे करके आप 50 हजार तक लोन बिना गरंटी के ले सकते है..

इन्हें भी पढ़े:- सामाजिक सुरक्षा पेंशन Elabharthi kyc क्या है? Elabharthi Bihar Jeevan Pramaan Patra Online अब इस दिन तक होगा ekyc डेट बढ़ गया?

PM Street Vendor AtmaNirbhar Nidhi Yojana ब्याज पर मिलने वाले अनुदान

अब हम बात कर लेते हैं कि पीएम सेवा निधि योजना के तहत अगर हम लोन लेते हैं तो हमें जो है कितना ब्याज पर कितना अनुदान मिलेगा. ब्याज सब्सिडी की दर नियमित भुगतान पर 7% होगी. सब्सिडी की राशि सीधे आपके खाते में जमा की जाएगी. समय से पूर्व भुगतान करने पर सब्सिडी की कार्य राशि एक बार में ही जमा कर दी जाएगी. यदि आप समय सभी EMI का भुगतान कर देते हैं तो आपको ब्याज सब्सिडी राशि के रूप में लगभग ₹400 प्राप्त होंगे..

PM Street Vendor AtmaNirbhar Nidhi Yojana जरुरी बाते

  • स योजना के तहत भारत सरकार के तरफ से सभी स्ट्रीट वेंडर को बिना किसी सिक्योरिटी का ऋण प्रदान किया जायेगा
  • इसके तहत पहली बार 10,000/- रूपये बिना किसी सिक्योरिटी का ऋण दिया जायेगा
  • नियमित ऋण भुगतान करने पर 7 % ब्याज सब्सिडी
  • ससमय भुगतान पर अगली बार 20,000/- रूपये एवं पुन: रूपये 50,000/- तक का ऋण
  • डिजिटली लेन-देन पर साल में रु0 12,000/- तक का कैशबैक
  • इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए नगर निगम/परिषद/पंचायत कार्यालय में संपर्क करे या इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे लिंक आपको निचे मिल जायेगा

PM Street Vendor AtmaNirbhar Nidhi Yojana Important Links

Video Links Click Here
Join us Twitter Click Here
Join us Telegram Click Here
Apply Online Click Here
Download FQA Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

Scroll to Top