Post Office Internship Scheme 2024: भारतीय डाक विभाग में आई इंटर्नशिप की नई भर्ती, इस भर्ती को लेकर Government of India Department Of Posts के तरफ से Internship स्कीम के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू किया गया है, तो ऐसे विद्यार्थी जो इसके तहत लाभ लेना चाहता है, तो इसके लिए आवेदन कैसे करना है, इसके बारे में सभी जानकारी आपको निचे विस्तार से बताई गई है.
Post Office Internship Scheme 2024: तो अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते है, तो इसके बारे में सभी जानकारी आपको निचे विस्तार से बताई गई है, इसके लिए आवेदन आप कैसे कर सकते है,इसकी सभी जानकारी आपको निचे विस्तार से बताई गई है, इसके लिए आवेदन करने और इसके बारे में और आधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए लिंक का इस्तेमाल कर सकते है.
Post Office Internship Scheme 2024: Overviews
Article Name | Jobs Vacancy |
Post Type | Internship Scheme |
Duration Of Internship | 30 to 45 Days |
Department Name | भारतीय डाक विभाग |
Internship Name | India Post Internship Scheme |
Who can Apply? | स्नातक में पढने वाले विद्यार्थी |
Official Website | https://www.indiapost.gov.in |
Apply Mode | Online |
Post Office Internship Scheme 2024:
Post Office Internship Scheme 2024: डाक विभाग, अपने 1.65 लाख डाक के विशाल नेटवर्क के साथ, का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है और देश भर में मेल, रणनीति, लॉजिस्टिक्स, रणनीति और वित्तीय व्यावसायिक धारणा का व्यवसाय दुनिया में है। विभाग भारतीय डाक के पहलों का समर्थन करने के लिए विभिन्न विषयों में 45 दिनों तक की इंटर्नशिप के माध्यम से अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करने का इरादा रखता है.
Post Office Internship Scheme 2024: योजना का लक्ष्य
(i) डाकघरों के माध्यम से युवा शक्ति का उपयोग वित्तीय समावेशन, ई-कॉमर्स और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, लॉजिस्टिक्स, अंतरिक्ष डिजाइन आदि के क्षेत्रों में भारतीय डाक की पहलों का समर्थन करेगा.
(ii) युवा विद्वानों के साथ बातचीत से शिक्षा के क्षेत्र से नए विचार और शोध सहायता मिलेगी। साथ ही, यह युवा विद्वानों को इस क्षेत्र में योगदान करने और सरकार के कामकाज की जानकारी देने का अवसर प्रदान करेगा.
(iii) डाक निदेशालय और डाक मंडलों सहित डाक विभाग में प्रशिक्षु के रूप में कार्यरत युवाओं को सरकार के कामकाज, विशेष रूप से नागरिक केंद्रित सेवा वितरण और वित्तीय समावेशन के क्षेत्रों में अनुभव प्राप्त होगा.
(iv) प्रशिक्षुओं के लिए, सरकार के कामकाज के बारे में जानकारी उनके भविष्य के हितों/करियर को आगे बढ़ाने में मदद कर सकती है.
Post Office Internship Scheme 2024: minimum qualifications
इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को भारत का निवासी होना चाहिए, स्नातक छात्र जिन्होंने कॉलेज का कम से कम एक वर्ष पूरा कर लिया है.
यूजीसी से मान्यता प्राप्त कॉलेजों और संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
अनुभवात्मक शिक्षण अवसर के लिए MYभारत पोर्टल (ईएलओ) कार्यक्रम.
कॉलेज छोड़ने वाले वे छात्र हैं जिन्होंने कॉलेज का कम से कम एक वर्ष पूरा कर लिया है भी योग्य.
अन्य मानदंड/शर्तें MYभारत के पोर्टल दिशानिर्देशों के अनुसार होंगी, इसके तहत उम्मीदवारों के पास अच्छी शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले को प्राथमिकता दी जाएगी.
Post Office Internship Scheme 2024: Eligibility
भारतीय नागरिक.
यूजीसी-मान्यता प्राप्त कॉलेजों और संस्थानों में पढ़ने वाले स्नातक छात्र जिन्होंने कॉलेज में कम से कम एक वर्ष पूरा कर लिया है, वे MYBharat पोर्टल के माध्यम से अनुभवात्मक शिक्षण अवसर (ELO) कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कॉलेज छोड़ने वाले छात्र जिन्होंने कॉलेज में कम से कम एक वर्ष पूरा कर लिया है, वे भी पात्र हैं.
अन्य मानदंड/शर्तें MYBharat पोर्टल के दिशा-निर्देशों के अनुसार होंगी.
जिन उम्मीदवारों के पास इंटर्नशिप के क्षेत्र में अनुभव है और जिनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि अच्छी है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।.
Post Office Internship Scheme 2024: इंटर्नशिप की अवधि
Post Office Internship Scheme 2024: इंटर्नशिप की अवधि आवेदन आमंत्रित करने वाले नोटिस में निर्दिष्ट 30 दिनों से 45 दिनों तक भिन्न हो सकती है, लेकिन 8 घंटे प्रतिदिन की दर से अधिकतम 45 दिनों की अवधि के अधीन है, डाक निदेशालयों/डाक मंडलों के कार्यक्रम प्रभाग को प्रशिक्षण अवधि के दौरान आधे दिन के लिए भी प्रशिक्षुओं को नियुक्त करने की सुविधा है,यदि प्रशिक्षु इंटर्नशिप की आवश्यक अवधि संतोषजनक ढंग से पूरी नहीं करते हैं तो कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा.
How to Apply Post Office Internship Scheme 2024:
इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको My Bharat के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा.
जहा जाने के बाद आपको Experiential Learning के विकल्प पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
जहाँ आपको Postal Services के विकल्प पर क्लिक करना होगा, उस पर क्लिंक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
जहाँ से आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Post Office Internship Scheme 2024: Important Links
Home Page | Click Here |
For Online Apply | Click Here |
Check Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here |
इन्हें भी देखें:-
- Bihar Gram Parivahan Yojana 2024: इ- रिक्शा, एम्बुलेंस पर 2 लाख तक अनुदान, ऑनलाइन शुरू
- Ration card me naam kaise jode online: Mera Ration 2.0 App से नए सदस्यों का नाम ऑनलाइन कैसे जोड़े?
- Bihar Property Card Download: बिहार जमीन प्रॉपर्टी कार्ड बनना शुरू, जल्द देखे
- Bihar Jamin Survey 2024: बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण शुरू ये सब डॉक्यूमेंट देना होगा जल्दी देखे
- Mera Ration 2.0 New App लॉन्च, अब राशन कार्ड में नाम जोड़ना, हटाना और सुधार करना हुआ आसान
- Bihar Ration Dealer Kaise Bane: राशन डीलर बनने का सुनहरा मौका जाने पूरी जानकारी
- RBI Quiz Competition 2024: RBI quiz 90, जितने पर पाए 6 से 10 लाख नगद इनाम, ऐसे करें Participate
- Bihar Board NSP Cut Off List 2024: बिहार बोर्ड NSP CSS Cutoff List 2024 जारी, यहां से करे डाउनलोड
- Bihar Udyami Yojana Selection List 2024: Bihar उद्यमी योजना Selection जारी ऐसे करे चेक तथा डाउनलोड
- Bihar Beej Distributor Online Apply 2024: बिहार बीज डिस्ट्रीब्यूटर बनने का सुनहरा मौका, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन