Rashtriya Pratibha Khoj Pariksha 2022:- शैक्षिक सत्र 2021-22 में राज्य के विद्यालय में कक्षा मैट्रिक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2022 में शामिल हो सकते हैं. अपने टैलेंट के आधार पर एग्जाम निकालकर आगे के पढ़ाई के लिए अच्छी खासी सरकार से Bihar SCERT & NTSE स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं. आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप भी एक कमजोर बच्चे हैं. आपका आर्थिक ठीक नहीं है लेकिन अगर आप पढ़ाई में अच्छे हैं तो प्रतिभा खोज परीक्षा 2022 में भाग लेकर अपने पढ़ाई के दम पर इस परीक्षा को निकाल कर आगे की पढ़ाई के लिए आप अच्छी खासी स्कॉलरशिप गवर्नमेंट की तरफ से ले सकते हैं. Bihar SCERT NTSE Online Form 2021 के बारे में संपूर्ण जानकारी बताया जाएगा जैसे की प्रतिमा खोज योजना (बिहार मेधा छात्रवृति योजना) क्या है? इसमें कौन लोग भाग लेंगे? कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया गया है. पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज इसे शेयर करें और आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.
Post Name | Rashtriya Pratibha Khoj Pariksha 2022 | बिहार मेधा छात्रवृति योजना 2021-Bihar SCERT NTSE Online Form 2021 |
Post Date | 18-11-2021 |
Post Update Date | |
Scheme Name | Rashtriya Pratibha Khoj Pariksha 2022 |
Official Website | https://scert.bihar.gov.in/ |
Type | Scholarship |
Under | State/ Central Government |
Short Info.. | In the academic session 2021-22, students studying in class matriculation in a state school can appear in the National Talent Search Examination 2022. By taking out the exam on the basis of your talent, you can take a good scholarship from the government for further studies. Today, through this article, we are going to tell you that if you are also a weak child. Your financial condition is not good, but if you are good in studies, then by participating in the talent search examination 2022, you can take out this examination on the basis of your studies and take a good scholarship from the government for further studies. Complete information will be told about Bihar SCERT NTSE Online Form 2021 such as what is Pratima Search Scheme (Bihar Medha Scholarship Scheme)? Who will participate in this? How to apply online, complete information has been told to you through this post. |
Rashtriya Pratibha Khoj Pariksha 2022 Important Dates & Application Fee
Important Dates | Application Fee |
Online Start:- 12-11-2021 Online Close Date:- 12-12-2021 Admit Card Available:- 06 to 16 January 2022 Exam Date:- 16-01-2022 | For NTSE General/ EWS/ BC: Rs.150/- SC/ ST/ PWD: Rs.75/- (Pay Fee Via Online) For NMMSS There Is No Any Application Fee Required For This Examination. |
Rashtriya Pratibha Khoj Pariksha क्या है?
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एनसीईआरटी नई दिल्ली की एक प्रमुख योजना है. इस योजना का उद्देश्य प्रतिभावान विद्यार्थियों का पता लगाना और उनकी प्रतिमा को पोषित करना है. वर्ष 2012 में यह परीक्षा केवल कक्षा मैट्रिक में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जा रही है. इस योजना के अंतर्गत कक्षा 11 से बेसिक साइंस,सामाजिक विज्ञान और वाणिज्य के पाठ्यक्रमों के लिए पीएचडी स्तर तक के साथ-साथ व्यवसायिक पाठ्यक्रम हो जैसे कि इंजीनियरिंग, चिकित्सा विज्ञान, प्रबंधन एवं विधि की स्नातकोत्तर तक की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति के रूप में सहायता राशि प्रदान की जाती है. इस प्रतिभा खोज परीक्षा में शैक्षिक सत्र 2021-22 में राज्य के विद्यालय में कक्षा मैट्रिक में अध्ययनरत छात्र-छात्रा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जिसकी सम्पूर्ण जानकरी निचे दिया गया है.
Rashtriya Pratibha Khoj Pariksha Yojana Benefits
राष्ट्रीय प्रतिमा खोज परीक्षा:- एन, सी. ई. आर. टी.,नई दिल्ली की एक प्रमुख योजना है। इस योजना का उद्देश्य प्रतिभावानं विद्यार्थियों का पता लगाना और उनकी प्रतिभा को पोषित करना है। वर्ष 2012 से यह परीक्षा केवल कक्षा X में अध्ययनरत छात्र/ छात्राओं के लिए आयोजित की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत कक्षा-XI से बेसिक साईंस, सामाजिक विज्ञान और वाणिज्य के पाठ्यक्रमों के लिए पी. एच. डी. स्तर तक के साथ-साथ व्यवसायिक पाठ्यक्रमों जैसे-इंजिनियरिंग, चिकित्सा विज्ञान, प्रबंधन एवं विधि की स्नातकोत्तर स्तर तक की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति के रूप में सहायता प्रदान की जाती है।
राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना:- मानव संसाधन विकास मंत्रालय, मारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परन्तु मेधावी छात्र/ छात्राओं के लिए “राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना (National Means Cum Merit Scholarship Scheme) प्रारंभ किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत राज्य के केवल राजकीय / राजकीयकृत / राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों ,“ मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित होकर विधिवत अध्ययनरत छात्र /छात्राओं को कक्षा IX से कक्षा XII तक की पढ़ाई के लिए पूर्व में प्रति वर्ष 6000/- रुपये की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती थी। जिसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संशोधित कर प्रतिवर्ष 12000/- रूपये कर दिया गया है।
Rashtriya Pratibha Khoj Pariksha 2022 Educational Qualification
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) :-
बिहार सरकार / सी, बी. एस. ई./ आई. सी. एस. ई. / बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड/ बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड एवं दूरस्थ शिक्षा द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय / संस्था में शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा X में पढ़ने वाले सभी छात्र/ छात्रा इस परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र हैं।
राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना (NMMSS) :-
1. आवेदक शैक्षिक सत्र 2019-20 में राज्य के केवल राजकीय / राजकीयकृत / राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय (जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय एवं केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय एवं प्राइवेट विद्यालय को छोड़कर) / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में पढ़ते हुए 55 प्रतिशत (पचपन प्रतिशत) अंकों के साथ कक्षा VIII की परीक्षा उत्तीर्ण हों और वर्तमान शैक्षिक सत्र 2021-22 में ऊपर अंकित किसी भी प्रकार के विद्यालय में कक्षा VIII में नामांकित होकर विधिवत अध्ययनरत हों। जिनके माता-पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 1.5 लाख (एक लाख पचास हजार) रुपये से अधिक नहीं हो।
2. अनुसूचित जाति,/ अनुसूचित जनजाति एवं निःशक््त छात्र छात्राओं के लिए उत्तीर्णांक में 5 (पाँच) प्रतिशत की छूट होगी
Rashtriya Pratibha Khoj Pariksha 2022 में बैठेने के लिए योग्यता (अहर्ता)
बिहार सरकार सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई(ICSE), बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड एवं दूरस्थ शिक्षा द्वारा मान्यता प्राप्त विधालय/ संस्था से शैक्षिक सत्र 2021 22 में कक्षा मैट्रिक में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र हैं
दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से कक्षा मैट्रिक में अध्ययनरत वैसे छात्र-छात्राएं आवेदन हेतु अहर्ता धारण करते हैं जो पूर्व में कभी भी किसी बोर्ड या संस्था से कक्षा दसवीं की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए हो जो सरकारी नौकरी में नहीं हो एवं जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हो.
जिस विद्यालय या फिर संस्थान में विद्यार्थी अध्ययन कर रहा है उसे बिहार राज्य में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है
- अधिवासी (Domicile) का कोई प्रतिबंध नहीं है
- इसके लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं किया है. दूरस्थ शिक्षा से पंजीकृत छात्रों का अधिकतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित है
- राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे छात्र छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं
Rashtriya Pratibha Khoj Pariksha 2022 Syllabus
Rashtriya Pratibha Khoj Pariksha 2022 Selection Process
Rashtriya Pratibha Khoj Pariksha 2022 Online Apply
- Rashtriya Pratibha Khoj Pariksha 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले NCERT Patna के ऑफिसियल वेबसाइट https://scert.bihar.gov.in/ पर जाये
- अब दिए गए Online Application Portal for (NSTE) National Talent Search Examination 2022 पर क्लिक करे
- अब दिए गए (NSTE) Examination 2022 के बटन पर क्लीक करके मांगे गए सभी जानकरी को भरकर Registration करे
- उसके बाद दिए गए यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करके मांगे गए सभी जानकरी और फॉर्म को फाइनल सबमिट करे
- ज्यादा जानकरी के लिए निचे लिंक पर क्लीक करके विडियो जरुर देखे
Rashtriya Pratibha Khoj Pariksha 2022 Important Links
Join us Telegram | Click Here |
Video Link | Click Here |
Applicant Login | Click Here |
Apply Online (NMMSS) | Link Note Active |
Apply Online (NSTE) | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |