Recording of Encumbrances on Land Portal Bihar:- बिहार राजस्व एम भूमि सुधार विभाग (Department of Revenue and Land Reforms) के द्वारा Recording of Encumbrances on Land Portal Bihar लांच किया गया है. Loan Details Check Portal पोर्टल के माध्यम से पता लगा सकते हैं कि जो भी अब जमीन खरीदी/ बेच रहे हैं या फिर आप एक बैंक के ऑफिसर है और उस जमीन के ऊपर लोन देने के बारे में सोच रहे हैं तो उस जमीन का कंप्यूटराइज जमाबंदी नंबर डाल कर चेक कर सकते हैं कि उस जमीन पर किसी भी तरह का लोन है कि नहीं है और जमीन किसके नाम से है. Encumbrances on Your Land Portal से जुडी संपूर्ण जानकारी गया है. पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज शेयर कीजिएगा और आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके बता दीजिएगा.
Encumbrances on Your Land Portal क्या है?
Encumbrances on Your Land Portal हाल ही में बिहार सरकार के राजस्व एम भूमि सुधार विभाग (Department of Revenue and Land Reforms) के द्वारा 2021 में जारी किया गया है. जिसके मदद से आप घर बैठे जमीन का कंप्यूटराइज जमाबंदी नंबर डाल कर चेक कर सकते हैं कि वह जमीन किसके नाम है, और साथ ही साथ उस जमीन पर किसी बैंक का कर्ज यानी कि लोन है कि नहीं है. इससे सामने वालों को ही पता लगेगा कि जमीन के ऊपर कोई लोन तो नहीं है या फिर लेने से पहले लोग सतर्क हो जाएंगे. इस पोर्टल का शुरुआत धोखाधड़ी से निजात पाने के उदेश्य से किया गया है.
इन्हें भी देखे:- Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole | सहज जन सेवा केंद्र ऑनलाइन खोले और महीने के 20 से 30 हजार कमाए
Encumbrances on Your Land Portal के फायेदे
Encumbrances on Your Land Portal माध्यम से अब जमीन से जुड़े धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी. इसके माध्यम से अब ऑनलाइन के माध्यम से चेक कर सकते है की कौन से जमीन बैंक के पास बंधक रखी हुई है . बैंक में रखी गयी बंधक जमीन की बिक्री नही की जाती है. इससे आप ऑनलाइन ये चेक कर सकते है की जो जमीन आप खरीद या बेच रहे है. वो जमीन बैंक में बंधन तो नहीं रखा गया है. इससे बैंक में जमीन बंधक रखकर लोन देने की प्रक्रिया में भी तेजी आएगी. क्युकी अब ऑनलाइन के माध्यम से जमीन की जाँच कर बैंक जमीन लोन को जल्दी देगा..
इन्हें भी देखे:- Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2021-22 ऑनलाइन आवेदन शुरू जल्द ऐसे करे ऑनलाइन मिलेगे इतने पैसे
Encumbrances on Your Land Portal Land Loan Check कैसे करे
जमीन पर लोन है कि नहीं और किसके नाम से है चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार के द्वारा जारी किए गए पोर्टल Encumbrances on Your Land Portal पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे लिंक सेक्शन में दिया गया है.
अब यहां पर आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा जहां पर कंप्यूटराइज जमाबंदी नंबर (Computerized Jamabandi No of Your Land) आपसे मांगा जाएगा. अब कंप्यूटराइज जमाबंदी नंबर क्या है? उसको निकालने के लिए आपको हम जानकारी देते हैं.
कंप्यूटराइज जमाबंदी नंबर निकालने के लिए सबसे पहले आपको बिहार भूमि की ऑफिशियल वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ViewJamabandi पर जाना होगा. तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आएगा. जहां पर आपको जमाँबंदी देखे के बटन पर क्लिक करना होगा..
अब आप जो भी जमीन के कंप्यूटराइज जमाबंदी नंबर निकालना चाहते हैं उस जमीन से रिलेटेड सारी इनफार्मेशन आपको भरनी होगी जैसे कि डिस्ट्रिक्ट, अंचल, मौजा और जमीन का खाता/खेसरा नंबर डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा..
अब आपके सामने आपकी जमीन का कंप्यूटराइज जमाबंदी नंबर इस तरह से डिस्प्ले हो जाएगा जिसको आप कॉपी करके यहां पर डाल कर चेक कर सकते हैं..
अब आप अपने जमीन का कंप्यूटराइज्ड जमाबंदी नंबर डालकर जैसी सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे तो आप की जमीन की रिकॉर्डिंग सारी इनफार्मेशन निकल जाएगी और साथ ही साथ नीचे देख सकते हैं कि आपके जमीन पर किसी भी बैंक का लोन होगा वह भी यहां पर सो कर देगा अगर नहीं होगा तो यहां पर डाटा नोट रिकॉर्ड फाउंड बताएगा..
इन्हें भी देखे:- Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 से जुडी बड़ी अपडेट अब इन सभी को करना होगा Ekyc लिंक जारी जल्दी करे
Encumbrances on Your Land Portal Important Links
Video Link | Click Here |
Join us Twitter | Click Here |
Join us Telegram | Click Here |
कंप्यूटराइज जमाबंदी नंबर ऑनलाइन निकाले | Click Here |
Check Jamin Loan Status Online Here | Click Here |
Official Website | Click Here |