Vahan E-Nilami Bihar Online Portal: बिहार गाड़ी नीलामी ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Vahan E-Nilami Bihar Online Portal:- बिहार के थाने से नीलाम की गई गाड़ी को अगर आप ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी ही बढ़िया खुशखबरी है क्योंकि अभी जो है बिहार सरकार के तरफ से Vahan E-Nilami Portal की शुरूआत की गई है. जिसका URL है https://www.mstcindia.co.in/ जिसके माध्यम से अब घर बैठे ऑनलाइन थाने से नीलाम की गई गाड़ी को खरीदने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आज किस आर्टिकल के माध्यम से हम आप को समझाने की कोशिश करेंगे कि इ नीलामी क्या है. Vahan E-Nilami Bihar में आपको कैसे भाग लेना है और कैसे ऑनलाइन गाड़ी खरीदने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज इसे शेयर करें और आपके मन में कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं..

Vahan E-Nilami Bihar Online Portal Overviews

Article NameVahan E-Nilami Bihar Online Portal शुरू | अब बिहार में पुलिस थाने से नीलाम किए गए वाहनों को सस्ते दाम में खरीदने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे
Post TypeVahan E-Nilami Bihar Online Portal (वाहन नीलामी योजना बिहार)
Scheme NameVehicle Auction in Bihar 2022 (वाहन नीलामी योजना बिहार)
DepartmentsHome Department – Government of Bihar
Official Websitehttps://www.mstcindia.co.in/
Benefitsबिहार में पुलिस थाने से नीलाम किए गए वाहनों को सस्ते दाम में खरीद सकते है..
Apply ModeOnline

Vahan E-Nilami Bihar Online Portal क्या है?

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोई भी वाहन जो शराब की तस्करी या किसी अन्य माध्यम से वहान से अपराध करता है या उसे बढ़ावा देता है। तो उस वाहन को बिहार सरकार प्रशासन द्वारा थाने में जब्त कर लिया जाता है. अगर वाहन का मालिक कई वर्षों तक उस वाहन को थाने से छुड़ा कर नहीं ले जाता है, तो उस स्थिति में बिहार सरकार को अधिकार है. की उन वाहनों की नीलामी कर उन्हें बेच दे । ऐसे में बिहार सरकार द्वारा वाहनों की न्यूनतम कीमत रख नीलामी के लिए बोली लगाई जाती है. जिसमे पात्रता रखने वाले कोई भी व्यक्ति बिहार वाहन नीलामी में भाग लेकर लगाई गई बोली के अनुसार स्वीकार कर वाहन को बहुत ही कम कीमत पर खरीदता है। बोली के तहत जिसकी बोली सबसे ज्यादा होती है वाहन उस व्यक्ति को दिया जाता है. अगर आप भी नीलामी में कम दरों पर वाहन खरीदना चाहते हैं तो तो इसके लिए आप इस पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Vahan E-Nilami Bihar Online Eligibility

आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए

आवेदक के ऊपर कोई मुकदमा नही होना चाहिए

आवेदक का उम्र 18 से ज्यादा होनी चाहिए

आवेदक के पास पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र होना चाहिए

Vahan E-Nilami Bihar Online Documents Required

आवेदक का निवास प्रमाण पत्र

आवेदक का फोटो

आवेदक का चरित्र प्रमाण पत्र

आवेदक का वैक्सीन सर्टिफिकेट

आवेदक का मोबाइल नंबर

Vahan E-Nilami Bihar Online कैसे पता करे कौन गाडियों की हो रही नीलामी

गाड़ी की नीलामी योजना में भाग लेने से पहले आपको यह पता करना होगा कि आखिर कौन सा स्थान है या फिर जिले से गाड़ियों की नीलामी की जा रही है. इसको जानने के लिए सबसे पहले आपको https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/aucsearch/search.jsp पोर्टल पर जाना होगा.

अब दिए गए के आप्शन पर क्लिक कर नीलामी हो रही गाडियों की सभी जानकरी ऑनलाइन घर बैठे देखे सकते है. अब जो भी गाड़ी आपको पसंद आती है उस गाड़ी की नीलामी प्रकिया में सामिल होने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा

Vahan E-Nilami Bihar Online आवेदन प्रकिया

बिहार के थाने से नीलाम की गई गाड़ी को अगर आप ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले https://www.mstcindia.co.in/index_h.aspx के ऑफिसियल पोर्टल पर जाये दिए गए Search के लिंक पर क्लीक कर फिर Live Auctions/ Upcoming Auctions के आप्शन को सेलेक्ट कर बिहार राज्य को सेलेक्ट कर गाड़ी की पूरी जानकारी प्राप्त कर ले. गाड़ी पसंद आने पर दिए गए Click Here के आप्शन पर क्लिक करके Buyer Registration के आप्माशन पर क्लीक करे मांगे गए सभी जानकरी डालकर सबसे पहले Buyer रजिस्ट्रेशन कर ले

अब दिए गए यूजर आईडी पासवर्ड ले लॉग इन करके गाड़ी के नीलामी में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में मांगे गए सभी जानकारी को भर कर गाड़ी की नीलामी रेट का 20% पेमेंट करे और दिए गए तिथि को नीलामी में भाग लेकर गाड़ी को ख़रीदे

ज्यादा जानकारी के लिए ये विडियो देखे

Vahan E-Nilami Bihar Online जरुरी जानकारी

नीलामी की सूचना जारी किए गए सूचना में गाड़ियों का न्यूनतम कीमत रखा गया होगा. जिसका 20% आपको पेमेंट करना होगा. तभी आप नीलामी में भाग ले पाएंगे

अब जिस दिन नीलामी होगी। उस दिन आपको नीलामी में भाग लेना है। और जिस भी वाहन के लिए आपने नीलामी के लिए आवेदन किया है। इस पर और लोगों ने आवेदन किया होगा। जिसमें से सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को वाहन दी जाएगी।

यदि आप नीलामी में भाग लेते हैं और आप बोली लगाने में पिछड़ जाते हैं। कोई आपसे ज्यादा बोली लगाकर कार खरीदता है। उस स्थिति में, आपने अपने वाहन का न्यूनतम 20% जमा किया है। यह आपको वापस कर दिया जाएगा

ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने थाने में या फिर जिला परिषद भवन में संपर्क कर सकते हैं..

ज्यादा जानकारी के लिए आपके जिले के द्वारा जरी किया गए अधिसूचना को जरुर पढ़े…

ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर दिए अधिसूचना को जरुर पढ़े

Vahan E-Nilami Bihar Online Links

गाडियों की सूचि देखे Click Here
Online E Nilami LInkReg || Login
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment