Voter card online apply से जुडी सभी जानकारी एक साथ एक ही जगह | अब वोटर id कार्ड फ्री में पोस्ट से घर आएगा

Voter card online apply से जुडी सभी जानकारी एक साथ एक ही जगह | Voter card download, print, apply, list and more | EazytoNet.com

Voter card online apply:- दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) एक बहुत अच्छा पहचान पत्र है, अगर आपके पास वोटर कार्ड (Voter Id Card) नहीं है तो आप पंचायत, लोकसभा और विधानसभा के चुनाव के दौरान अपना वोट नहीं डाल सकते हैं। वोटर लिस्ट मे ऑनलाइन नाम जोड़ना (voter list me name kaise jode), वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करें (voter card online download), वोटर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना (Voter card online apply), वोटर कार्ड ऑनलाइन प्रिंट करना (voter card online print), वोटर कार्ड आवेदन की स्थिति (voter card application status), वोटर कार्ड में सुधार (voter card correction online) और बहुत कुछ इस लेख के माध्यम से आपको बताया गया है.

Post NameVoter card online apply से जुडी सभी जानकारी एक साथ एक ही जगह | Voter card download, print, apply, list and more
Post Date18/07/2021 | 9: 30 AM
Short InfoOnline name addition in voter list (voter list my name kaise jode), download voter card online, apply voter card online , Voter Card List, print voter card online, Voters Card Application Status, Voters Card Correction Online and More.

Voter Card क्या है? (What Is Voter card Hindi)

भारतीय मतदाता पहचान पत्र (Indian Voter Card) भारत के वयस्क अधिवासियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग (The Election Commission) द्वारा जारी एक पहचान दस्तावेज है, जो 18 वर्ष की आयु पूरा किये ब्यक्तियो का बनाया जाता है , मुख्य रूप से भारतीय मतदाता पहचान पत्र (Voter Id Card) देश के नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय चुनाव में अपना मत डालते समय भारतीय नागरिकों के लिए एक पहचान प्रमाण (Identity Card) के रूप में कार्य करता है। यह अन्य उद्देश्यों जैसे Mobile Phone Sim Card खरीदने या Passport आवेदन करने के लिए सामान्य पहचान, पता और आयु प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है। यह भूमि या वायु द्वारा नेपाल और भूटान की यात्रा करने के लिए एक यात्रा दस्तावेज के रूप में भी कार्य करता है । इसे चुनावी फोटो पहचान पत्र (EPIC) के रूप में भी जाना जाता है। इसे मुख्य चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) टीएन शेषन (TN Seshan) के कार्यकाल के दौरान पहली बार सन्न 1993 में पेश किया गया था.

वोटर में नाम जोड़ने ले लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स (Documents Required for Voter card)
  • Proof of identity:- (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, etc.)
  • Proof of address:- (बैंक पासबुक, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, निवास प्रमाण पत्र, रेंट अग्रीमेंट्स, जमीन दस्वेज etc)
  • Passport Size Photograph
  • E-mail Id
  • Mobile Number
  • Guardian Voter Epic Number

वोटर कार्ड में सुधार हेतु डाक्यूमेंट्स (Voter Card Correction Documents)

  • Old Voter card Number (EPIC NUMBER)
  • Mobile Number
  • Email id
  • Proof of identity:- ( नाम, पिता नाम, सुधार हेतु)
  • Proof of address:- (पता में सुधार हेतु)
  • Passport Size Photograph:- (फोटो change हेतु)

Application fee

Servicesfee
Voter Card Online ApplyRs. / 00
Voter Card CorrectionRs. / 00
Voter Card Reprint (Replacements)Rs. / 30
Voter card DownloadRs. / 00
Voter card List CheckRs. / 00

वोटर कार्ड के लिए कैसे ऑनलाइन करे (Voter card Apply Online)

वोटर कार्ड के लिए आवेदन आप 3 तरीके से कर सकते है.
NVSP Portal (वोटर पोर्टल) से ऑनलाइन आवेदन:-
  • अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आप NVSP के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
  • सबसे पहले दिए गए रजिस्टर के बटन पर क्लीक कर मांगे गए सभी जानकारी को भर कर रजिस्टर कर ले
  • अब दिए गए यूजर नाम और पासवर्ड से लॉग इन करके मांगे गए सभी जानकरी को भरे और फॉर्म को सबमिट करे दे
  • अब कुछ दिनों तक वेट करे आपके नंबर पर एक सन्देश आएगा और आपको ERO ऑफिस डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा
  • उसके बाद आप नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दिया जायगा और आपके एड्रेस पर एक वोटर आईडी कार्ड सेंड कर दिया जायेगा
  • ज्याद जानकारी के लिए निचे लिंक सेक्शन में दिए गए विडियो को देखे
Voter Helpline App से ऑनलाइन आवेदन:-
  • अगर आपके पास कंप्यूटर नही है तो आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से Voter Helpline App को इंस्टाल करे और दिए गए New Voter Registration के बटन पर क्लीक करे
  • मांगे गए सभी जानकरी को भरे और फॉर्म को सबमिट करे दे
  • अब कुछ दिनों तक वेट करे आपके नंबर पर एक सन्देश आएगा और आपको ERO ऑफिस डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा
  • उसके बाद आप नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दिया जायगा और आपके एड्रेस पर एक वोटर आईडी कार्ड सेंड कर दिया जायेगा
  • ज्याद जानकारी के लिए निचे लिंक सेक्शन में दिए गए विडियो को देखे
Offline Form से आवेदन
  • सबसे पहले निचे लिंक सेक्शन में दिए गए फॉर्म 6 को डाउनलोड करे और मांगे गए सभी जानकारी को भरे
  • ऊपर बताये गए डाक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी फॉर्म के पीछे लगाये और फोटो चिपकाये
  • अब अपने एरिया के BLO के बारे में पता कर उनके पास फॉर्म को जमा कर दे
  • आपका वोटर लिस्ट में नाम जोड़ दिया जायेगा

वोटर कार्ड में सुधार कैसे करे (Voter card Correction online)

वोटर कार्ड में सुधार हेतु भी आप ऊपर दिए गए दिनों तरीके से सुधार कर सकते है.

  • जैसे के अगर आपके कंप्यूटर है तो आप NVSP Portal और मोबाइल है तो Voter Helpline App पर जाये और सबसे पहले दिए गए रजिस्टर के बटन पर क्लीक कर मांगे गए सभी जानकारी को भर कर रजिस्टर कर ले
  • अब दिए गए यूजर नाम और पासवर्ड से लॉग इन करे और अपने पुराने वोटर कार्ड नंबर को डाले
  • अब आपको क्या सुधर करना वो सेलेक्ट करे और फॉर्म को सबमिट करे
  • कुछ दिनों के बाद आपके वोटर आईडी कार्ड में सुधार हो जायेगा
  • आप चाहे तो समय समय पर अपने एप्लीकेशन का स्तिथि भी चेक कर सकते है जिसका लिंक निचे लिंक सेक्शन में दिया गया है
  • गर आपके आप मोबाइल और लेपटोप का साधन नही है तो निचे दिए फॉर्म 8 को डाउनलोड करके प्रिंट कर ले मांगे गए सभी जानकरी को भरे और डाक्यूमेंट्स अपने BLO के पास जमा कर दे. आपके वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन कर दिया जायेगा
वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड और प्रिंट करे (Voter list Download and print Online)
  • सबसे पहले NVSP Portal (वोटर पोर्टल) पर जाये दिए गए Download Electoral Roll Pdf के बटन पर क्लीक करे
  • अब अपने राज्य, जिला विधानसभा और बूथ संख्या को सलेक्ट करे और दिए गए प्रिंट के बटन पर क्लीक करके वोटर लिस्ट को डाउनलोड करे और उसको प्रिंट करे ले

वोटर कार्ड कैसे रीप्रिंट करे (Voter card Reprint Online Replacements)

  • सबसे पहले NVSP Portal (वोटर पोर्टल) पर जाये दिए गए Replacements वोटर कार्ड में बटन पर क्लीक करे और अपना वोटर आईडी कार्पूड नंबर डालकर पुरा एड्रेस भी भरे
  • अब दिए गए 30 रूपए का चालान अपने ERO ऑफिस में जमा करे उसके बाद आपके दिए गए पते पर वोटर आईडी कार्ड रीप्रिंट करके भेज दिया जायेगा

E-voter card (e-Epic) कैसे डाउनलोड करे

सबसे पहले NVSP Portal (वोटर पोर्टल) ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

दिए गए रजिस्टर के बटन पर क्लीक कर मांगे गए सभी जानकारी को भर कर रजिस्टर कर ले

अब दिए गए यूजर नाम और पासवर्ड से लॉग इन करे दिए गए Download (e-Epic) के बटन पर क्लीक करे और पूछे गए राज्य और अपना एपिक नंबर डाले और सबमिट करे आपके नंबर पर otp जायेगा उसको डाले आपका इ- वोटर कार्ड डाउनलोड हो जायेगा.

  • नोट- ई-एपिक के लिए कौन पात्र हैं?
  • सभी सामान्य मतदाता जिनके पास वैध एपिक है
  • 25 से 31 तारीख तक जनवरी 2021 : केवल नए मतदाता पंजीकृत
  • विशेष सारांश संशोधन 2021 के दौरान और होने during Enroll में यूनिक मोबाइल नंबर
  • 1 फरवरी 2021 से: सभी आम मतदाता
New Voter List Download Bihar 2022Click Here
Voter card List Download & Print VideoLINK1 | lINK2
Voter card Reprint (Replacement) VideoClick Here
Voter card Online Apply VideoNVSP | Mobile App
Voter Card Correction Video Click Here
Know Your BLO and Booth DetailsClick Here
Download E-epicClick Here
Voter card Apply Form 6 Correction Form 8 Click Here
Voter card Correction OnlineNVSP | Mobile App
Voter Card Reprint (Replacement)Click Here
Voter card List Download & PrintClick Here
Application StatusClick Here
Apply OnlineNVSP | Mobile App
Official WebsiteClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

1 thought on “Voter card online apply से जुडी सभी जानकारी एक साथ एक ही जगह | अब वोटर id कार्ड फ्री में पोस्ट से घर आएगा”

Leave a Comment