Bihar Godam Yojana 2022 Online शुरू |इन सभी किसानो को 5 से 6 लाख रूपए अनुदान जल्द करे गोदाम निर्माण योजना 2022

बिहार सरकार द्वारा राज्य में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत गोदाम निर्माण पर अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, जो किसान और किसान समूह गोदाम बनवाकर कर गोदाम पर अनुदान राशी प्राप्त करना चाहते है वैसे किसान इस गोदाम निर्माण योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, यह आपको भी पता होगा. किसान कड़ी मेहनत करके फसल उगाते हैं, लेकिन किसान के पास उचित भंडारण की सुविधा नहीं होने के कारण, वे अपने अनाज को औने-पौने दामों पर बेचने या अपने पास रखने को भी मजबूर हैं, तो रखरखाव उचित नहीं है. इससे कीड़े और चूहे अनाज को नुकसान पहुंचाते हैं.

ऐसे में अगर आप अपने पंचायत में गोदाम बनाकर उससे अनुदान प्राप्त करना चाहते है इस आर्टिकल को शुरू से अंत जरुर पढ़े. इस आर्टिकल में माध्यम से हम सब जानेंगे की आखिर bihar godam yojana 2022 क्या है? गोदाम निर्माण योजना 2022 हेतु अनुदान प्राप्त करने के लिए गोदाम निर्माण पर सब्सिडी 2022 ऑनलाइन अप्लाई कैसे करेगे. पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज शेयर करे और आपके मन में कोई सवाल है तो हमें निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरुर बताए .

Bihar Godam Yojana 2022 Overviews

Post NameBihar Godam Yojana 2022 Online शुरू |इन सभी किसानो को 5 से 6 लाख रूपए अनुदान जल्द करे गोदाम निर्माण योजना 2022
Post TypeScheme (योजना)
Scheme NameBihar Godam Yojana 2022 (गोदाम निर्माण योजना 2022)
Benefits गोदाम निर्माण योजना 2022 हेतु किसानो को 5 से 6 लाख रूपए अनुदान
Official Websitehttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/
DepartmentsBihar Agriculture Department (कृषि विभाग, बिहार सरकार)
Apply ModeOnline
Short Info..Online applications have been sought by the Government of Bihar for grant on warehouse construction under the National Agricultural Development Scheme in the state, farmers and farmer groups who want to get the grant amount on the warehouse by building a warehouse, by the way, the farmers apply online for this warehouse construction scheme 2022. You can, you will also know this. Farmers grow crops by working hard, but due to lack of proper storage facilities with the farmer, they are also forced to sell or keep their grains at throwaway prices, so the maintenance is not proper. Due to this insects and rats damage the grain. In such a situation, if you want to get a grant by building a warehouse in your panchayat, read this article from beginning to end. Through this article, we will all know what is bihar godam yojana 2022? How to apply online subsidy on warehouse construction 2022 to get grant for warehouse construction scheme 2022. If you like the post then please share it and if you have any question in your mind then definitely tell us by commenting in the comment section below.

Bihar Godam Yojana 2022 क्या है?

फसलों के उत्पादन की उचित भंडारण के लिए संसाधनों का अभाव किसानों की समस्या को बढ़ाता है, उपयुक्त भंडारण के अभाव में अनाज की क्षति होती है जो कार्य को से होने वाली क्षति को आधुनिक तकनीक अपनाकर कम किया जा सकता है. ग्रामीण स्तर पर अनाजों के सुरक्षित भंडारण तथा कृषि आधारित उद्योग के विकास के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार एवं इसकी उपयोजना हरित क्रांति योजना अंतर्गत सहायता के लिए भंडारण की सुविधा हेतु गोदाम निर्माण की गई है. जिसकी क्षमता 200 टन होगी. बिहार सरकार भंडारण की व्यवस्था होने से किसान कृषि उत्पादकों का सुरक्षित भंडारण कर अधिक लाभकारी मूल्य प्राप्त कर सकते हैं. यदि राज्य सरकार को किसी भी योजना में गोदाम की आवश्यकता होगी तो गोदाम लाभ कृषकों द्वारा राज्य सरकार को उपलब्ध कराना होगा. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार एवं हरित क्रांति उप योजना अंतर्गत गोदाम निर्माण योजना से संबंधित जिला वार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य अनुसूची 1 2 और 3 के रूप में संगठन है. संबंधीत जिला के जिला कृषि पदाधिकारी का यह दायित्व होगा कि वह विभाग द्वारा निर्धारित भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य के अनुरूप गोदाम निर्माण कराएंगे..

Bihar Godam Yojana 2022 Import Date

Online Application Start:- 15-03-2022

Last date Of Application :- 21-03-2022

Bihar Godam Yojana 2022 योग्यता

आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए

कोई भी किसान अपने पंचायत में गोदाम का निर्माण करवा सकता है

किसान के पास गोदाम निर्माण हेतु जमीन होना अनिवार्य है

किसान समूह भी मिलकर गोदाम का निर्माण करवा सकते है

Bihar Godam Yojana 2022 Documents Required

  • भू-धारिता का विवरण (भूमि का दस्तावेज जिस पे गोदाम का निर्माण होना है
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का हस्ताक्षर/अंगूठे का निशान
  • आधार कार्ड
  • मूलनिवासी पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • एड्रेस प्रूफ
  • मोबाइल नंबर

Bihar Godam Yojana 2022 मिलने वाले लाभ

सामान्य श्रेणी:- 05 लाख रुपया प्रति इकाई अथवा लागत का 50% जो भी कम हो

सामान्य श्रेणी:- किसानों के लिए जांच पत्र पर सहायक निदेशक ( कृषि अभियंत्रिकी) की अनुशंसा के आलोक में जांच पत्र समर्पित होने के अधिकतम 15 दिनों के अंतर्गत लाभुक किसान को अनुदान का राशि भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति:- 09 लाख रुपया प्रति इकाई अथवा लागत का 75% जो भी कम हो. रुपया 06 लाख राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार हरित क्रांति उप योजना एवं रुपए 03 लाख प्रति इकाई राज्य योजना से अतिरिक्त सहायता

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति श्रेणी:- किसानों के लिए अनुदान की राशि का भुगतान दो किस्तों में किया जाएगा

प्रथम किस्त:- लिंटन कार्य के पश्चात माफी का 75 परसेंट राशि अथवा 4:50 लाख तक जो भी कम हो

द्वितीय किस्त:– कार्य पूरा होने के पश्चात पूरी माफी का 70% राशि अथवा पूर्व से भुगतान की गई राशि को जोड़कर 9 लाख तक जो भी कम हो

Bihar Godam Yojana 2022 Online Apply

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले के DBT Agriculture (https://dbtagriculture.bihar.gov.in/) ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

अब दिए गए ऑनलाइन आवेदन करे के आप्शन पर माउस कर कर्सर लेकर जाये. अब गोदाम निर्माण हेतु आवेदन 2021-22 के लिंक के बटन पर क्लीक करे

अब अपना किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर मांगे गए सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉर्म को भरे

अंत में फॉर्म को सबमिट कर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रख ले

ज्यादा जानकरी के लिए निचे दिए गए अधिसूचना को जरुर पढ़े:- क्लिक करे

Bihar Godam Yojana 2022 Links

Pan Card Apply OnlineClick Here
Application StatusClick Here
Apply OnlineClick Here
Download Notification Click Here
Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment