Bihar Panchayat Ward Sachiv Bharti 2021| बिहार पंचायत के वार्ड में 1 लाख 13 हजार 891 वार्ड सचिव की होगी भर्ती | जाने काम,सैलरी और कैसे होगा सिलेक्शन सभी जानकारी एक साथ

Bihar Panchayat Ward Sachiv Bharti 2021:- नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बिहार में अभी फिलहाल में पंचायत चुनाव हो रहे थे. और सभी जिलों में पंचायत चुनाव पूरी तरह से संपूर्ण भी हो चुका है. ऐसे में पंचायत चुनाव के अंतर्गत हर पंचायत में कई सारे वार्ड होते हैं और वार्ड में आप सभी को पता ही है कि वार्ड मेंबर चुनाव से चुने जाते हैं. उसी वार्ड मेंबर के अंदर एक वार्ड सचिव का भी चुनाव किया जाता है. तो वार्ड सचिव की नियुक्ति को लेकर बिहार सरकार के तरफ से एक बहुत बड़ी अपडेट निकल कर आई है Bihar Ward Sachiv 2021 Latest News कि बिहार पंचायत के हर पंचायत के वार्ड में लगभग 113891 वार्ड सचिव की भर्ती ली जाएगी. तो आज किस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आखिर वार्ड सचिव क्या होते हैं? इनका काम क्या होता है?. वार्ड सचिव की भर्ती कैसे किया जाएगा और इन्हें सरकार के तरफ से क्या बेनिफिट मिलता है या फिर सैलरी क्या मिलता है. संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया जाएगा अच्छा लगे तो प्लीज इसे शेयर करें और आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताए..

Post NameBihar Panchayat Ward Sachiv Bharti 2021| बिहार पंचायत के वार्ड में 1 लाख 13 हजार 891 वार्ड सचिव की होगी भर्ती | जाने काम,सैलरी और कैसे होगा सिलेक्शन सभी जानकारी एक साथ
Post Date21-12-2021
Post Update Date
TypeVacancy (नियुक्ति)
Departmentपंचायती राज विभाग, बिहार सरकार (Panchayati Raj Department, Government of Bihar)
Official Websitehttp://sec.bihar.gov.in/
Total Post 113891
Selection Modeवार्ड सभा के द्वारा
Short Info… Hello friends, as you all know that Panchayat elections were being held in Bihar at present. And the Panchayat elections have been completely completed in all the districts. In such a situation, under Panchayat elections, there are many wards in every Panchayat and in the ward, you all know that the ward members are elected by election. A Ward Secretary is also elected within the same ward member. So a very big update has come out from the Bihar government regarding the appointment of Ward Secretary that in every ward of Bihar Panchayat, about 113891 Ward Secretaries will be recruited. So today through which article will we tell you what are ward secretaries? What is their job? How will the ward secretary be recruited and what benefits do they get from the government or what salary do they get. Complete information will be told to you through this post, if you like it, please share it and if you have any kind of question in your mind, then definitely tell us by commenting below.

Bihar Panchayat Ward Sachiv का पोस्ट क्या है?

Bihar Ward Sachiv 2021 Latest News पंचायत वार्ड सचिव के बारे में जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिर सचिव का मतलब क्या होता है. सचिव का मतलब यह होता है कि किसी भी विभाग में सचिव विकास कार्य से जुड़े सभी काम का मालिक होता है जैसे कि मान लीजिए किसी विभाग का जो अध्यक्ष होता है बिना सचिव के सहमती और हस्ताक्षर के बिना कोई भी विकास कार्य से जुडी काम नहीं करा सकता है. ठीक उसी प्रकार बिहार के सभी पंचायत के वार्ड में एक-एक सचिव की नियुक्ति की जाएगी. नियुक्ति कैसे होगा आगे जानेंगे I वार्ड में जो भी विकास कार्य किए जाएंगे वह वार्ड सचिव के सहमती और हस्ताक्षर से ही किए जाएंगे. ऐसे में बिहार सरकार के तरफ से एक अपडेट निकल कर आई हुई है कि लगभग बिहार में 113891 वार्ड सचिव की नियुक्ति की जाने वाली है तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया जाएगा कि नियुक्ति कैसे होगा किस तरह से किया जाएगा तो ज्यादा जानकारी के लिए पोस्ट को आगे बढ़ते रहें..

इन्हें भी पढ़े- Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृधि योजना 0 से 10 साल की बच्चियों को 1000 प्रतिमाह जमा करने पर मिलेगा लगभग 7 लाख रुपये. ऐसे करे आवेदन

Bihar Panchayat Ward Sachiv का काम क्या है?

Bihar Ward Sachiv 2021 Latest News बिहार पंचायत वार्ड सचिव का वार्ड में काम यही होता है कि जो भी वार्ड में विकास कार्य किए जा रहे हैं उसका समीक्षा करना देखना और वार्ड में आये फंड्स को सहमति के साथ हस्ताक्षर करके काम को आगे बढ़ाना. अगर वार्ड सचिव चाहे तो वार्ड में हो रहे विकास कार्यों का उल्लंघन करने वाले वार्ड सदस्य के ऊपर ब्लेम भी कर सकता है या फिर काम करने से इनकार भी कर सकता है. लेकिन ध्यान रहे कि वार्ड सभा के पास ये भी अधिकार होता है कि अगर वह चाहे तो वार्ड सचिव को पद से हटा भी सकता है. ऐसे में वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव एक दूसरे से मिलजुल के काम करते हैं और विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हैं..

इन्हें भी पढ़े- Recording of Encumbrances on Land Portal Bihar हुआ लांच अब घर बैठे ऑनलाइन चेक करे जमीन लोन की सभी जानकारी

Bihar Panchayat Ward Sachiv 2021 बनने के लिए योग्यता

  • आवेदक बिहार का निवासी के साथ उसी वार्ड का होना चाहिए
  • आवेदक उम्र 18 से अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए
  • आवेदक दशवीं पास होना चाहिए

Bihar Ward Sachiv 2021 Latest News

Bihar Ward Sachiv 2021 Latest News जैसे कि आप सभी जानते हैं कि बिहार के पंचायत चुनाव 2016 जो भी चुनाव किया गया था और वार्ड में वार्ड मेंबर का चुनाव किया गया था तो पहले से ही लागू कर दिया गया था कि हर वार्ड में एक सचिव रहेगा तो ऐसे सचिव का चुनाव भी किया गया था. लेकिन अभी जो है गवर्नमेंट की तरफ से अपडेट निकल कर आई हुई है कि फिर से वार्ड सचिव का नियुक्ति अगर वार्ड सभा चाहे तो अपने हिसाब से कर सकती है. यानी कि वार्ड सचिव का नियुक्ति का पूरा अधिकार वार्ड सभा के पास है. अगर वार्ड सभा के बैठक में उपस्थित लोगो में से वार्ड के सात सदस्यीय वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन होता है जिसमे वार्ड अध्यक्ष होते है और ग्राम कचहरी के पंच सदस्य होंगे एवं वार्ड के निवासी में से पांच व्यक्तियो को सदस्य के रूप में चुना जाता है इस पांच सदस्य का चुनाव वार्ड सभा करेगी अगर सम्बंधित वार्ड में अनु० जाति – अनु० जनजाति परिवार निवास करते है तो पांच सदस्य में से एक सदस्य अनु० जाति – अनु० जनजाति परिवार से अनिवार्य रूप से चयनित किया जायेगा सात सदस्यीय वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति में कम से कम तीन महिला सदस्य होना चाहिए उसके बाद सात सदस्यीय वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति में से एक सदस्य को वार्ड सचिव के रूप में चुना जायेगा जो कम से कम दसवीं पास होना चाहिए जो स्वयं का लेखा जोखा करने की जिम्मेदारी सदस्य सचिव की होगी इसी को लेकर वार्ड सचिव के जो संघ के मेंबर है वह गर्दनीबाग पटना में कई दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि वार्ड सदस्य का को स्थायी रूप से किया जाये.लेकिन सरकार इस पर किसी भी तरह का प्रतिक्रिया नहीं लेते हुए फिर से वार्ड सचिव की नियुक्ति का सारा अधिकार वार्ड सभा या फिर वार्ड के सदस्य के हाथ में दे दिया है.. पंचायत वार्ड सभा के पास से अधिकार है कि वह चाहे तो पहले से नियुक्त वार्ड सचिव को अपना वार्ड सचिव नियुक्त कर सकता है नहीं तो योग्यता रखने वाले वार्ड के किसी अन्य व्यक्ति को वार्ड सचिव के रूप में नियुक्त कर सकता है..

इन्हें भी पढ़े- Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole | सहज जन सेवा केंद्र ऑनलाइन खोले और महीने के 20 से 30 हजार कमाए | Sahaj Jan Seva Registraion

Bihar Panchayat Ward Sachiv की नियुक्ति करने वाली वार्ड सभा क्या है?

जैसे कि आप कई बार सुने होंगे कि मैंने आपको बताया होगा कि जो भी पंचायत में वार्ड सचिव होते हैं उनका नियुक्ति का जो जिम्मेवारी होता है वार्ड सभा के पास होता है. अब ऐसे में आपके मन में जो जरूर सवाल आया होगा कि आखिर वार्ड सभा होते क्या है? और इसका गठन कैसे होता है. हम जानते हैं कि आखिर वार्ड सभा क्या है? और इसका गठन कैसे किया जाता है..

  • वार्ड सभा का गठन वार्ड के कुछ योग्यता रखने वाले लोगों से मिलकर बनाई जाती है जो नीचे निम्नलिखित हैं:-
  • वार्ड सभा वार्ड के सात सदस्यीय वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन करती है
  • वार्ड सभा के सात सदस्यीय वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति होते है
  • वार्ड सभा के सात सदस्यीय समिति का अध्यक्ष वार्ड सदस्य होता है
  • ग्राम कचहरी के पंच सदस्य होंगे
  • जिसमे के कम से कम 3 केवल महिलाये रहती है
  • वार्ड सभा का सात सदस्यीय समिति बनने के लिए आवेदक उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए
  • वार्ड सभा का सात सदस्यीय समिति बनने के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 18 से ज्यादा होना चाहिए
  • वार्ड सभा का सात सदस्यीय समिति बनने के लिए आवेदक का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए
  • वार्ड सभा के सात सदस्यीय वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का कार्यकल दो वर्षो का होता है
  • जैसे कि आपने देखा कि मैंने आपको बता दिया कि वार्ड सभा का गठन कैसे किया जाता है. इसमें 7 तरह के अस्थाई रूप से सदस्य होते हैं जिनके बारे में आपको संपूर्ण जानकारी दे दिया है. अब यहीं वार्ड सभा वार्ड सचिव का नियुक्ति करता है.

इन्हें भी पढ़े- Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 से जुडी बड़ी अपडेट अब इन सभी को करना होगा Ekyc लिंक जारी जल्दी करे

Bihar Panchayat Ward Sachiv 2021 की नियुक्ति कैसे होती है?

वार्ड सभा के बैठक में उपस्थित लोगो में से वार्ड के सात सदस्यीय वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन होता है जिसमे वार्ड अध्यक्ष होते है और ग्राम कचहरी के पंच सदस्य होंगे एवं वार्ड के निवासी में से पांच व्यक्तियो को सदस्य के रूप में चुना जाता है इस पांच सदस्य का चुनाव वार्ड सभा करेगी अगर सम्बंधित वार्ड में अनु० जाति – अनु० जनजाति परिवार निवास करते है तो पांच सदस्य में से एक सदस्य अनु० जाति – अनु० जनजाति परिवार से अनिवार्य रूप से चयनित किया जायेगा सात सदस्यीय वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति में कम से कम तीन महिला सदस्य होना चाहिए उसके बाद सात सदस्यीय वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति में से एक सदस्य को वार्ड सचिव के रूप में चुना जायेगा जो कम से कम दसवीं पास होना चाहिए जो स्वयं का लेखा जोखा करने की जिम्मेदारी सदस्य सचिव की होगी बिहार सरकार के तरफ से बताया गया है कि 113891 वार्ड सचिव की नियुक्ति की जाने वाली है. सभी नियुक्ति इसी प्रक्रिया को फॉलो करके किया जाएगा.

Bihar Panchayat Ward Sachiv 2021 Important Links

Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृधि योजना Click Here
Video Links Click Here
Join us Twitter Click Here
Join us Telegram Click Here
Official Website Click Here

13 thoughts on “Bihar Panchayat Ward Sachiv Bharti 2021| बिहार पंचायत के वार्ड में 1 लाख 13 हजार 891 वार्ड सचिव की होगी भर्ती | जाने काम,सैलरी और कैसे होगा सिलेक्शन सभी जानकारी एक साथ”

  1. क्या वार्ड के परिवार से कोई वार्ड सचिव बन सकता है रीप्ले जरूर दे सुक्रिया

    Reply
  2. पूरी दुनिया का चालाक बिहार सरकार है हमलोग 10th class Pass bhi denge aur jab chahega tab nikal bhi dega 4years free mai kaam kar diye hai aur abhi nikal dega itna sasta hai

    Reply
  3. वार्ड सचिव की नियुक्ति प्रक्रिया क्या है।कृपा विस्तार से बताएं।

    Reply
  4. मेरी चाची वार्ड सदस्य है और हम उनका भतीजा है तो क्या हम वार्ड सचिव बन सकते है

    Reply
  5. क्या वार्ड सदस्य के रिश्तेदार वार्ड सचिव हो सकते हैं?

    Reply

Leave a Comment