Chief Minister’s Vocational Course Guidance and Inspiration Scheme:- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के के द्वारा मुख्यमंत्री व्यावसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं प्रेरणा योजना चालू वित्त वर्ष में लागू की जा रही है. इस योजना के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बिहार पटना के दिशा निर्देशन में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना में प्रबंधन प्रवेश परीक्षा यथा CAT (कैट) MAT (मैट) आदि तथा प्रबंधन से संबंधित रोजगार परक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी (कोचिंग) हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. इस योजना का उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक पदों एवं अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं पर नियुक्ति में इन वर्गों की भागीदारी बढ़ाना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी.
Chief Minister’s Vocational Course Guidance and Inspiration Scheme Overviews
Post Name | Chief Minister’s Vocational Course Guidance and Inspiration Scheme | CAT, MAT तथा प्रबंधन से संबंधित रोजगार परक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी (कोचिंग) हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र |
Post Date | 16-07-2022 |
Post Type | Bihar Sarkari Yojana |
Scheme Name | Chief Minister’s Vocational Course Guidance and Inspiration Scheme (मुख्यमंत्री व्यावसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं प्रेरणा योजना) |
Departments | पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बिहार |
Benefit | पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना में प्रबंधन प्रवेश परीक्षा यथा CAT (कैट) MAT (मैट) आदि तथा प्रबंधन से संबंधित रोजगार परक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी (कोचिंग) |
Apply Mode | ऑनलाइन |
Years | 2022 |
Official Website | http://training.polytropicservices.com/ |
Short Info.. | Chief Minister’s Vocational Course Guidance and Inspiration Scheme:- Chief Minister’s Vocational Course Guidance and Inspiration Scheme is being implemented by the Backward Classes and Most Backward Classes Welfare Department in the current financial year. Under this scheme, under the direction of the Backward Classes and Most Backward Classes Welfare Department, Bihar Patna, students belonging to Backward Classes and Most Backward Classes are given management entrance examinations like CAT (CAT) MAT in Lalit Narayan Mishra Institute of Economic Development and Social Change, Patna. Online applications have been invited for the preparation (coaching) of competitive examination related to MAT) etc. and management. The objective of this scheme is to increase the participation of these sections in appointment to educational posts and other important services in higher educational institutions. To achieve this goal, free coaching will be provided to the students to prepare for competitive exams. |
Chief Minister’s Vocational Course Guidance and Inspiration Scheme क्या है?
मुख्यमंत्री व्यावसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं प्रेरणा योजना पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के के द्वारा चलाई गई योजना है . इस योजना के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बिहार पटना के दिशा निर्देशन में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना में प्रबंधन प्रवेश परीक्षा यथा CAT (कैट) MAT (मैट) आदि तथा प्रबंधन से संबंधित रोजगार परक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी (कोचिंग) फ्री कराइ जाती है. इस योजना का उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक पदों एवं अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं पर नियुक्ति में इन वर्गों की भागीदारी बढ़ाना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी.
Chief Minister’s Vocational Course Guidance and Inspiration Scheme योग्यता
Online Start Date:- 16-07-202
Online Close Date:- 30-07-2022
Chief Minister’s Vocational Course Guidance and Inspiration Scheme योग्यता
छात्र-छात्रा बिहार का स्थायी निवासी होने चाहिए
आवेदक पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वार्ड के सदस्य होना चाहिए
छात्र-छात्रा अथवा उनके अभिवावक के कुल सालाना आय 3 लाख होनी चाहिए
छात्र-छात्रा की न्यूतम आयु सीमा और शैक्षिण योग्यता सबंधित प्रतयोगिता परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूतमनेव्तम अर्हरता के अनुरूप होना चाहिए
Chief Minister’s Vocational Course Guidance and Inspiration Scheme कुल सीट
प्रशिक्षण केंद्र पर 60-60 कुल 120 छात्र-छात्राओं के 2 बैच होंगे. प्रशिक्षण की अवधि 6 माह का होगा. उपलब्ध सीटों में पिछड़ा वर्ग के लिए 40% और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 60% अनुमान्य होंगे. दोनों कोटि में छात्राओं के लिए 33 परसेंट आरक्षण अनुमान्य होंगे. किसी एक कोटि के छात्र-छात्राओं के अनु उपलब्धता की स्थिति में दूसरे कोटि के छात्रों का नामांकन किया जा सकेगा..
Chief Minister’s Vocational Course Guidance and Inspiration Scheme आवेदन प्रक्रिया
CAT/ MAT तथा Management Services के लिए ऑनलाइन आवेदन http://training.polytropicservices.com/ के ऑफिसियल वेबसाइट से किये जा सकेगे. नामांकन संबंधित विशेष जानकारी डॉक्टर प्रीटी सिंह निदेशक मुख्यमंत्री व्यावसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं प्रेरणा योजना (Career Guidance Sector) ललित नारायण आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना दूरभाष संख्या 0612-2505200 मोबाइल नंबर 9162615464 से प्राप्त की जा सकती है.
अधिक जानकारी हेतु बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम पटना के दूरभाष संख्या 0612-2226099 से संपर्क किया जा सकता है
Chief Minister’s Vocational Course Guidance and Inspiration Scheme Links
Apply online | Click Here |
Notification | Click Here |
Telegram | Follow us |
Follow us | |
Official Website | Click Here |
IS PAR VIDEO VANAYE KYA PROCESS HAI