Table of Contents
Bihar Online Wala Ration Card Kaise Download Kare:- हाल ही में बिहार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार से ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं, तो आप में से कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने Ration card online के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. ऐसे में आप सभी का बहुत सारा सवाल रहता है की हमारी Ration Card Download Bihar बन गया है लेकिन हम अपनी राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे । ऐसे में अगर आपका भी Ration Card Bihar बन गया है तो आज के इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या उसकी जानकारी निकाल सकते हैं. इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Bihar Online Wala Ration Card Kaise Download Kare Overviews
Article Name | Bihar Online Wala Ration Card Kaise Download Kare | बिहार ऑनलाइन वाला राशन कार्ड डाउनलोड होना हुआ शुर जल्द ऐसे करे डाउनलोड |
Post Date | 15-07-2022 |
Post Type | Online Wala Ration Card Kaise Download kare 2022 |
Card Name | Online Wala Ration card list & Download 2022 |
Official Webiste | http://epds.bihar.gov.in/ |
Departments | Ration Card – Government of Bihar |
Ration Card Online Apply | Click Here |
Ration Card Me Name Kaise Jode | Click Here |
Aadhar Card Link Ration Card | Click Here |
Short Info.. | How to Download Bihar Online Ration Card:- Recently, applications are being taken for online ration card from Food and Consumer Protection Department, Bihar in Bihar, so there are many of you who have applied online and whose ration The card is already created. In such a situation, if your ration card has also been made, then through this post today, we will tell you how you can download your ration card online or remove its information sitting at home. So you must read this post from beginning to end and if you have any question in your mind then you can ask us by commenting. |
Ration Card क्या है?
Ration Card Food & Consumer Departments के द्वारा जारी एक कार्ड होता है. इस कार्ड के माध्यम से सरकार आपको बहुत ही कम दरों पर राशन देती है. बेसिकली राशन कार्ड उन व्यक्तियों का जारी किया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और इस कार्ड से और भी कई सारे बेनिफिट आपको देखने को समय-समय पर मिल जाता है. राशन कार्ड Address Proof के रूप में भी काम करने के साथ साथ इंसान की Financial Condition को भी इंगित करता है. राशन कार्ड ऑनलाइन बनाने का प्रोसेस हम आपको नीचे बता रहे आर्टिकल शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें..
भारतीय नागरिकों के लिए यह बहुत ही उपयोगी Documents है. राशन कार्ड की मदद से लोग सब्सिडी दर पर अनिवार्य वस्तुएं खरीद कर पैसे की बचत कर सकते है. इसके साथ ही आजकल यह व्यक्ति की पहचान के लिए भी अनिवार्य साधन बन गया है. Ration card Use आप अन्य दस्तावेजों जैसे निवास स्थान का प्रमाणपत्र, अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने आदि के लिए आवेदन करते समय पहचान के प्रमाण के रूप में राशन कार्ड की फोटोकॉपी दर्शा सकते हैं..
Type of Ration card Bihar (राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है)
Antyodaya Anna Yojana (AAY) (अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई)
Antyodaya Anna Yojana (AAY) राशन कार्ड राज्य सरकारों द्वारा चिन्हित गरीब परिवारों को दिया जाता है. जिन व्यक्तियों की स्थिर आय नहीं होती है उन्हें यह कार्ड जारी किया जाता है. बेरोजगार लोग, महिलाएं और वृद्ध लोग इस श्रेणी में आते हैं. ये कार्डधारक प्रति परिवार प्रति माह 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त करने के पात्र हैं. उन्हें चावल के लिए 3 रुपये, गेहूं के लिए 2 रुपये और मोटे अनाज के लिए 1 रुपये की रियायती कीमत पर खाद्यान्न प्राप्त होता है.
Priority Household (PHH) (प्राथमिकता घरेलू (पीएचएच)
Antyodaya Anna Yojana (AAY) के अंतर्गत नहीं आने वाले परिवार Priority Household (PHH) के अंतर्गत आते हैं. राज्य सरकारें अपने विशिष्ट, समावेशी दिशानिर्देशों के अनुसार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) के तहत प्राथमिकता वाले घरेलू परिवारों की पहचान करती हैं. PHH कार्डधारकों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त होता है. इन कार्डधारकों के लिए अनाज चावल के लिए 3 रुपये, गेहूं के लिए 2 रुपये और मोटे अनाज के लिए 1 रुपये की रियायती कीमत पर है.
Bihar Ration Card Rate & Benefits in KG ( रेट और कितने मिलते है राशन )
परिवारों / लाभुकों की श्रेणी | गेहूँ | चावल | कुल |
अन्त्योदय श्रेणी (AAY)/ प्रति परिवार | 14Kg. | 16Kg. | 35Kg |
पूर्विकताप्राप्त श्रेणी (PHH) / प्रति लाभार्थी | 2Kg | 3Kg | 5Kg |
दर प्रति Kg. | रू02/- | रू03/- |
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित सभी लाभुकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न (PMGKAY) योजनान्तर्गत माह सितम्बर, 2021 में प्रति माह प्रति लाभुक 5 किलो खाद्यान्न (2 किलोग्राम गेहूँ एवं 3 किलोग्राम चावल) मुफ्त वितरित किया जा रहा है
पोर्टेबिलिटी के तहत लाभुकों को यह स्वतंत्रता है कि वे अपनी सुविधा से किसी भी जन वितरण प्रणाली की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं.
यदि किसी उचित मूल्य विक्रेता द्वारा उक्त निर्णय के अनुसार मुफ्त खाद्यान्न नहीं दिया जाता है, तो निकटवर्ती अनुमंडल पदाधिकारी से या विभागीय टॉल फ्री सं0-1800- 3456-194 एवं 1967 पर शिकायत करें]
Bihar Online Wala Ration Card Kaise Download Kare ( ऑनलाइन वाला राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे? )
Bihar Online Wala Ration Card Kaise Download करने के सबसे पहले Epds Bihar के ऑफिसियल पोर्टल पर जाये
अब दिए गए Apply for Online RC लिंक पर क्लीक करे
अब जैसे ही Apply for Online RC बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने जो है लॉग इन करने के लिए कहा जायेगा. राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करते समय जो भी यूजरनेम पासवर्ड बनाया हुआ था या फिर आपको मिला हुआ था उस यूजर नेम पासवर्ड से आपको लॉगइन करना है.
अगर यूजरनेम पासवर्ड आपको याद नहीं है तो आप वहां पर Forget Password के बटन पर क्लिक करके पासवर्ड को Forget कर सकते हैं
लॉग इन करने के बाद आपको Apply के सेक्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद Application Status के बटन पर क्लिक करना है
अगर आपका राशन कार्ड बन गया होगा तो आपके सामने जो है राशन कार्ड आ जाएगा जिससे आप डाउनलोड कर सकते हैं और सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
लेकिन आपका राशन कार्ड नहीं बना होगा तो आपको वेट करना होगा राशन कार्ड बनने के बाद ही आप अपने राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं
अब राशन कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस राशन कार्ड में दिए गए डीलर आईडी के पास से जाकर आप जो है अपना राशन का उठाव कर सकते हैं और मिलने वाली बेनिफिट का लाभ ले सकते हैं
उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी मिल गई होगी, फिर भी अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इस वेबसाइट से जुड़ने के लिए Allow बटन पर क्लिक जरूर करें क्योंकि जब भी हम यहां कोई नया अपडेट लाएंगे तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा
Bihar Online Wala Ration Card Kaise Download Kare Links
Online wala Ration Card Download | Click Here |
राशन कार्ड पपत्र ख | Download Now |
Application Status | Check Here |
Ration Card list & Download | Click Here |
Ration Card New Online | Click Here |
Telegram | Follow us |
Follow us | |
Official Website | Click Here |