E Shram Card Pension Yojana 3000: क्या सच में ई श्रमिक कार्ड धारियों को फ्री में मिलेगा 3000 रूपए जाने पूरी सच्चाई

E Shram Card Yojana 3000:- भारत सरकार द्वारा अधिक संगठित श्रमिकों के लिए श्रमिक कार्ड बनाए जा रहे हैं। अब तक पूरे देश में इस श्रमिक कार्ड धारकों की संख्या लाखों में है। ई श्रम कार्ड धारकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रखरखाव भत्ता के रूप में प्रति ई श्रम कार्ड धारक केवल 2000 दिया गया है। लेकिन अब एक और E Shram Card Pension Yojana 3000 सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सभी ई श्रम कार्ड धारकों को हर महीने 3000 रुपये की मुफ्त पेंशन मिलेगी.

E Shram Card 3000 Pension Yojana:- ऐसे में आज के लेख के माध्यम से हम आपको यह बताने की कोशिश करेंगे कि क्या श्रमिक कार्ड धारकों को वाकई में ₹3000 बिल्कुल मुफ्त दिए जा रहे हैं. अगर दिया जा रहा है तो यह पैसा किसे मिलेगा और किसे नहीं। इसका पूरा सच आपको इस लेख के माध्यम से नीचे बताया गया है। तो इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ें और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Aadhar Seva Kendra Kaise khole | आधार सेण्टर खोलने के लिय खुद UIDAI ने जारी किया लिस्ट, अब इन कंपनीयो से जुड़ खोले आधार सेवा केंद्र | Aadhar Card Center Registration

E Shram Card Pension Yojana 3000

E Shram Card Pension Yojana 3000 Overviews

Article NameE Shram Card Pension Yojana 3000: क्या सच में ई श्रमिक कार्ड धारियों को फ्री में मिलेगा 3000 रूपए जाने पूरी सच्चाई
Post Date20-12-2022
DepartmentsMinistry of labour & Employments
कार्ड का नामई-श्रम कार्ड (E Shram Card)
कार्ड जारी किसने कियाभारत सरकार
ई-श्रम कार्ड के तहत कितने रुपयो का बीमा मिलेगादुर्घटना मे, मृत्यु होने पर 2 लाख रुपयो का बीमा औरदुर्घटना मे,आंशिक तौर पर घायल होने पर 1 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता
Apply ModeOnline
ई-श्रम कार्ड हेतु कौन आवेदन कर सकता है15 से लेकर 59 वर्षीय देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक आवेदन कर सकते है
E Shram Card Pension Yojana 3000क्या सच में ई श्रमिक कार्ड धारियों को फ्री में मिलेगा 3000 रूपए जाने पूरी सच्चाई
Official WebsiteClick Here
Short Info..E Shram Card Yojana 3000:- Shramik cards are being made by the Government of India for more organized workers. Till now the number of this labor card holders in the whole country is in lakhs. E Shram Card holders have been given only 2000 per E Shram Card holder as Maintenance Allowance by the Government of Uttar Pradesh. But now another E Shram Card Pension Yojana 3000 has come out in which it is being claimed that all E Shram Card holders will get a free pension of 3000 rupees every month.

E Shram Card Pension Yojana 3000 जाने पूरी सचाई

भारत सरकार द्वारा अधिक संगठित श्रमिकों के लिए श्रमिक कार्ड बनाए जा रहे हैं। अब तक पूरे देश में इस श्रमिक कार्ड धारकों की संख्या लाखों में है। ई श्रम कार्ड धारकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रखरखाव भत्ता के रूप में प्रति ई श्रम कार्ड धारक केवल 2000 दिया गया है। लेकिन अब एक और E Shram Card Pension Yojana 3000 सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सभी ई श्रम कार्ड धारकों को हर महीने 3000 रुपये की मुफ्त पेंशन मिलेगी

देखें ई श्रम कार्ड पेंशन योजना 3000 सच की बात करें तो किसी भी तरह का कोई अपडेट नहीं है। सरकार में कहा है कि जो भी श्रमिक कार्ड धारक है। वह चाहें तो पीएम मानधन श्रम योगी योजना के तहत अपना पंजीकरण करा सकते हैं। और कुछ पैसे हर महीने जमा करने होंगे। उन्हें 60 साल बाद हर महीने ₹3,000 की पेंशन दी जाएगी। तो इतना समझ लीजिए कि आपको हर महीने 3000 फ्री में नही मिलेंगे। इसके लिए आपको उम्र के हिसाब से हर महीने अंशदान जमा करना होगा। उसके बाद आपको 60 साल बाद हर महीने 3 हजार पेंशन दिया जाता है। तो इस योजना का लाभ केवल उन्हीं श्रमिक कार्ड धारकों को मिलेगा जो PM Shram Yogi Mandhan Yojana के तहत अपना पंजीकरण करवाते हैं। ,

E Shram Card ka Paisa kaise check Kare Mobile Se | ई- श्रमिक कार्ड पैसा मोबाइल से अब ऐसे चेक कर आपको मिला या नही

PM Shram Yogi Mandhan Yojana Kya hai (पीएम मानधन श्रम योगी योजना क्या है?)

PM Shram Yogi Mandhan Yojana: प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना एक तरफ से श्रमिकों के लिए चलाया गया पेंशन स्कीम है. जिसके माध्यम से जो भी असंगठित क्षेत्र के मजदूर होते हैं, लेबर होते हैं उनको पेंशन योजना से जोड़ना ही इस योजना का उद्देश्य है. इसकी शुरुआत केंद्र सरकार ने की थी और इसमें 18 से लेकर 40 साल का कोई भी असंगठित क्षेत्र का मजदूर जिसका मासिक आय 15000 से कम है और वह एक आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति है तो अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.

Shram Yogi Mandhan Yojana Online Registration: जिसमें 60 साल के बाद उसको ₹3000 प्रति महीने के हिसाब से पेंशन के रूप में उसके खाते में दिए जाते हैं. हालांकि इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने से पहले कुछ जरूरी बातें हैं जो आपको पता होना चाहिए क्योंकि आपको पहले जो कुछ सालों तक इस में पैसे जमा करने होते हैं. उसके बाद आपका उम्र जैसे ही 60 साल हो जाता है तो आपको हर महीने ₹3000 की पेंशन प्रदान की जाती है.

PM Shram Yogi Mandhan Yojana के लिए पात्रता

  • भारत का निवासी होना चाहिए
  • असंगठित क्षेत्र के मजदूर होना जरुरी
  • मासिक आय 15 हजार या उससे कम होना चाहिए
  • आवेदक का उम्र 18 से 40 के बिच होना चाहिए
  • आवेदक EPFO/NPS/ESIC का मेम्बर नही होना चाहिए
  • आवेदक इनकम टैक्स payer नही होना चाहिए

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme 2023 | इन सभी स्टूडेंट्स को 12 हजार हर साल स्कालरशिप ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | NMMSS Scholarship 2023

PM Shram Yogi Mandhan Yojana का लाभ

  • असंगठित श्रमिक (UW) ज्यादातर घर पर काम करने वाले, स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, खुद के अकाउंट वर्कर के रूप में लगे हुए हैं। कृषि श्रमिक, निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, चमड़ा श्रमिक, दृश्य-श्रव्य श्रमिक या समान अन्य व्यवसायों में काम करने वाले श्रमिक। देश में ऐसे लगभग 42 करोड़ असंगठित कामगार हैं।
  • यह एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है जिसके तहत ग्राहक को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद 3000 रुपये प्रति माह की न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन प्राप्त होगी और यदि ग्राहक की मृत्यु हो जाती है, तो लाभार्थी का पति 50% प्राप्त करने का हकदार होगा। परिवार पेंशन के रूप में पेंशन। पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी पर लागू होती है।
  • योजना की परिपक्वता पर, एक व्यक्ति रुपये की मासिक पेंशन प्राप्त करने का हकदार होगा। 3000/-. पेंशन राशि पेंशन धारकों को उनकी वित्तीय आवश्यकताओं की सहायता करने में मदद करती है।
    यह योजना असंगठित क्षेत्रों के उन श्रमिकों के लिए एक श्रद्धांजलि है जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 50 प्रतिशत का योगदान करते हैं
  • 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के आवेदकों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक प्रति माह 55 रुपये से 200 रुपये के बीच मासिक योगदान देना होगा।
    एक बार जब आवेदक 60 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेता है, तो वह पेंशन राशि का दावा कर सकता है। प्रत्येक माह एक निश्चित पेंशन राशि संबंधित व्यक्ति के पेंशन खाते में जमा की जाती है।

India Post Payment Bank CSP Apply Online | IPPB CSP Online Apply | इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू | जल्द ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई

PM Shram Yogi Mandhan Yojana किसे कितनी करनी होगी पैसे जमा (Monthly Contribution)

Entry Age (Yrs)
(A)
Superannuation Age
(B)
Members monthly contribution (Rs)
(C)
Central Govts monthly contribution (Rs)
(D)
Total monthly contribution (Rs)
(Total = C + D)
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

PM Shram Yogi Mandhan Yojana जरुरी कागजात)

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नम्बर
  • ईमेल आईडी

PM Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online ऑनलाइन आवेदन प्रकिया

प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर आपको जाना है.

CSC:- अगर आपके पास ही CSC है तो CSC के माध्यम से लोगों का रजिस्टर कर कर सकते हैं. या फिर अपना खुद का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिसमें आपको कमीशन मिल जाता है. CSC के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले सीएससी से लॉग इन करना होगा. उसके बाद में मांगे गए सभी जानकारी को फील करके आपको फॉर्म को भरना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं

अगर आपके पास CSC नहीं है तो आप चाहे तो खुद से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपको Self Enrollment के बटन पर क्लिक करना होगा.

अब आप से मोबाइल नंबर मांगा जाएगा एक मोबाइल नंबर एंटर करना है उस मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा उसको डालकर वेरीफाई करना है.

अब आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा जिसमें आपके बैंक से जुड़ी सभी जानकारी मांगा जाएगा जिसको आपको सही ढंग से फील करना है और फॉर्म को फाइनल सबमिट करना है.

ज्जायादा जानकरी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं जिसमें संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएं गया है

Bihar Vishesh Sukhad Sahayata Yojana 2022 | बिहार विशेष सहायता सुखाड़ योजना पंचायत लिस्ट जारी जल्दी देखे | Bihar Apda Sahayata Yojana 2022

PM Shram Yogi Mandhan Yojana कब और कैसे मिलेगा 3000 पेंशन

जैसे ही आप प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना में रजिस्टर हो जाते हैं तो आपकी उम्र के हिसाब से आपको जो भी प्रीमियम देना होता है, जो महीने में देना होता है। वे प्रीमियम आपके खाते से स्वतः डेबिट हो जाएंगे। और जैसे ही आपकी उम्र 60 साल से ऊपर हो जाएगी तो आपको सरकार की तरफ से इसी खाते में हर महीने ₹3,000 हजार पेंशन दी जाएगी।

Get Online Expert Trader Certificate in Technical Analysis | ऑनलाइन तकनीकी विश्लेषण में प्रमाणन के साथ एक विशेषज्ञ व्यापारी बनें और पैसे कमाए

PM Shram Yogi Mandhan Yojana Links

श्रम कार्ड पैसा चेक Click Here
Apply Online Through CSC VLE RegistrationClick Here
Apply Online Through Self RegistrationClick Here
Know About SchemeClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Us TelegramClick Here
Join us TwiiterClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

2 thoughts on “E Shram Card Pension Yojana 3000: क्या सच में ई श्रमिक कार्ड धारियों को फ्री में मिलेगा 3000 रूपए जाने पूरी सच्चाई”

Leave a Comment