IPPB CSP Registration Online: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी ऑनलाइन आवेदन शुरू, जल्द करे अप्लाई

IPPB CSP Registration Online: सीएसपी की सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) द्वारा प्रदान की जाती है। सीएसपी का मतलब है कि जिन जगहों पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक नहीं है वहां कोई भी व्यक्ति अपना मिनी बैंक खोल सकता है। जिससे आसपास के लोगों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़ी तमाम तरह की सुविधाओं के लिए कहीं नहीं जाना पड़ेगा। सीएसपी सेंटर खोलने वाले व्यक्ति को इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से मान्यता प्राप्त होती है, जिसके लिए वह ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़े सभी काम जैसे ग्राहक का खाता खोलना, पैसा निकालना, पैसा जमा करना और साथ ही आप अपने ग्राहक को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़ी सेवा का लाभ देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में विस्तार से दी गई है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Read Also–Instant e-Pan Card Apply Online: मात्र 5 मिनट में ऑनलाइन फ्री पैन कार्ड अप्लाई कर डाउनलोड करे

IPPB CSP Registration Online: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी ऑनलाइन आवेदन शुरू

Post NameIPPB CSP Registration Online: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी ऑनलाइन आवेदन शुरू, जल्द करे अप्लाई
Post Date11-05-2023
Post TypeCSPFranchise
DepartmentGovernment of India, Department of Post
Bank NameIndia Post Payment Bank (पोस्ट ऑफिस मिनी बैंक)
Official Websitehttps://www.ippbonline.com/
Available ServicesIndia Post Payment Bank Account Opening
Amount Withdraw
Amount Deposit
Stamp Sale
India Post Payment Insurance
Any Other Services जो India Post Payment Bank से दिया जा सकता है
Apply ModeOnline
Short Info.IPPB CSP Registration Online: सीएसपी की सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) द्वारा प्रदान की जाती है। सीएसपी का मतलब है कि जिन जगहों पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक नहीं है वहां कोई भी व्यक्ति अपना मिनी बैंक खोल सकता है। जिससे आसपास के लोगों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़ी तमाम तरह की सुविधाओं के लिए कहीं नहीं जाना पड़ेगा। सीएसपी सेंटर खोलने वाले व्यक्ति को इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से मान्यता प्राप्त होती है, जिसके लिए वह ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है।

Indian Post Payment Bank CSP क्या है?

सीएसपी का फुल फॉर्म कस्टमर सर्विस प्वाइंट यानी ग्राहक सेवा केंद्र है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ जुड़कर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी यानी मिनी ब्रांच चलाना और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाएं अपने ग्राहकों को उनकी मिनी ब्रांच पर उपलब्ध कराना।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी:- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा डिजिटल शॉप की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत बैंक लोगों को सीएसपी मुहैया कराएगा। ताकि सीएसपी संचालक अपने ग्राहकों को बैंक से जुड़ी सभी सुविधाएं मुहैया करा सके। जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलती है और उन्हें बार-बार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। इसके साथ ही सीएसपी संचालक अपने ग्राहकों को सुविधाएं देकर अच्छी खासी कमाई कर सकता है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी से कमाई कमीशन पर है। इसके लिए पोस्ट ऑफिस से मिलने वाले उत्पादों और सेवाओं की जानकारी दी जाती है। इन सभी सेवाओं पर कमीशन दिया जाता है।

Read Also–Bank Account Ko NPCI Se Link Kaise Kare: ऐसे करे अपनी बैंक खाते में आधार NPCI लिंक

Eligibility Criteria For IPPB CSP Registration Online

  • आवेदक की अपनी छोटी दुकान या साइबर कैफे होना चाहिए।
  • उनकी दुकान ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में होनी चाहिए
  • आवेदक को कम से कम (मैट्रिक/इंटर/स्नातक कक्षा) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए।
  • डाककर्मी की सहायता के लिए परिवार के सदस्य पात्र नहीं होंगे।

Read Also–Bihar Labour Tool Purchase Scheme: बिहार लेबर औजार क्रय योजना, बिहार सरकार दे रही 15000 रूपए , ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

IPPB CSP केंद्र खोलने के लिए कौन कर सकते है आवेदन

  • व्यक्ति सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी, सेवानिवृत्त शिक्षक, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी और पूर्व सैनिक।
  • इंडिविजुअल पब्लिक कॉल ऑफिस (पीसीओ) ऑपरेटर्स।
  • किराना स्टोर/मेडिकल/उचित मूल्य की दुकानों आदि के व्यक्तिगत मालिक।
  • भारत सरकार (भारत सरकार) / बीमा कंपनियों की लघु बचत योजनाओं के एजेंट,
  • व्यक्तिगत पेट्रोल पंप मालिक।
  • कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) संचालित करने वाले व्यक्ति।
  • ब्राउजिंग सेंटर/भोजनालय चलाने वाले व्यक्ति।
  • अच्छी तरह से संचालित स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के अधिकृत पदाधिकारी जो बैंकों से जुड़े हुए हैं।
  • इसी तरह की अन्य संस्थाएं

Indian Post Payment Bank CSP मिलने वाली सुविधा

  • India Post Payment Bank Account Opening
  • Amount Withdraw
  • Amount Deposit
  • Stamp Sale
  • Any Other Services जो India Post Payment Bank से दिया जा सकता है

Read Also–Bihar Labour Free Cycle Yojana: सभी लेबरो को साइकिल खरीदने के लिए बिहार सरकार दे रही 3500 रूपए , ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Documents Required For IPPB CSP Registration Online

  • Aadhar Card
  • Pan Card ( पैन कार्ड नही होने के स्थिति में फॉर्म 60 लगाया जा सकता है)
  • Individual Identity Proof
  • Education Certificate (Metric/ Inter /Graduation
  • CSC Certificate (Optional)
  • Passbook (Current/ Saving) 1st Copy /Account Statement/ Cancel Cheque
  • Electricity Bill
  • Shop Registration
  • Police Character Certificate
  • IIBF Business Correspondence Certificate
  • आपकी दुकान/संस्था की latitude and longitude नंबर
  • Passport Size Photo
  • Email ID
  • Mobile Number
  • नोट- Any Other Documents भी ब्रांच द्वारा मांगे जा सकते है

IPPB CSP Registration Online- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

अगर आपके पास भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने की सभी योग्यताएं हैं और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का सीएसपी खोलने के इच्छुक हैं तो सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा

दिए गए Service Request के ऑप्शन प्लीज करें उसके बाद दो विकल्प मिलेंगे जिसमे से Non-IPPB Customers के आप्शन पर क्लिक करे फिर से आपको तीन विकल्प मिलेंगे जिसमे से Partnership With US विकल्प पर क्लिक करना होगा

आपके सामने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के CSP ऑनलाइन अप्लाई का फॉर्म खुलेगा. जिसमे मांगे गए सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप भरे और फॉर्म को Final Submit कर दे इसके CSP देने का Process आगे बढ़ाए जाएगा

इसके बाद CSP केंद्र प्रदान करने के लिए बैंक के द्वारा आपसे संपर्क किया जायेगा. जिसके बाद आपको CSP केंद्र प्रदान किया जायेगा 

Read Also–Bihar Labour Card All Schemes Apply Online 2023- लेबर कार्ड धारकों को मिलने वाले सभी योजनाओं के लाभ, अब एक ही पोर्टल से ऑनलाइन करे

IPPB CSP Registration Online Links

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
IPPB Branch ListClick Here
IIBF Certificate RegistrationClick Here
Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment